शुक्रवार, 28 मई 2021

इलाज के नाम पर मची लूट, मौतें छुपा रहा प्रशासन : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस से जनता को बचाने व आवश्यक  चिकित्सा सुविधाएं देने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है तथा पंचायत चुनाव में शिक्षक व शिक्षक कर्मचारियों की मौत व जनपद में जनता की मौत के आंकड़ो को छुपाया जा रहा है भाजपा सरकार पर यह आरोप सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आज सपा कार्यालय महावीर चौक पर प्रेस वार्ता में लगाए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कोविड 19 से संक्रमित जनता को इलाज व आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं देने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।प्रमोद त्यागी ने भाजपा सरकार पर मौत के आंकड़े भी छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव ड्यूटी में सरकार पूरे प्रदेश में सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत बता रही है जबकि जनपद मुजफ्फरनगर में ही माध्यमिक शिक्षा के 11 व प्राइमरी शिक्षा के 5 शिक्षक व कर्मचारियों की मौत चुनाव ड्यूटी में हुई है। समाजवादी पार्टी प्रत्येक मृतक परिजनों  को 50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नॉकरी की मांग करती है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि कोरोना से जनता के मौत के आंकड़ो को भी सरकार जनपद में 500 से भी कम बता रही है लेकिन कोरोना के कारण सम्भावित मौत का आंकड़ा 2500 से भी ज्यादा है उन्होंने कहा कि शहर में 600 कस्बा बुढ़ाना में 150 कस्बा खतौली में 375 कस्बा जानसठ में 25 व बरला गांव में ही 30 से ज्यादा सम्भावित मौत हुई है तथा अन्य गांवों में भी चिकित्सा सुविधाओं की विफलता व इलाज के अभाव में  लगातार मौत हो रही है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए कोविड सेंटरो में इलाज के नाम पर खुली लूट की गई। पर्याप्त ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था नही हो पाई। कोरोना वैक्सीन के नाम पर भाजपा सरकार जनता के साथ छल कर रही है लोगो को वैक्सीन नही मिल पा रही है जनता में अफरा तफरी का माहौल है लेकिन योगी सरकार ऐसे दुखद समय मे भी राजनीति चमका रही है।

प्रेस वार्ता में सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,युवा सपा नेता संदीप पाल,तन्नू कुरेशी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सपा नेता नियाज हैदर की भाभी जरीन वार्ड 41सलीम अहमद वार्ड 25 शौकीन वार्ड 30 व विकास कुमार वार्ड 31 ने कहा कि वह पूरी तरह समाजवादी पार्टी में आस्था रखते है तथा सपा जिलाध्यक्ष जो भी चुनाव में निर्णय लेंगे वह उसी निर्णय के साथ रहकर आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...