मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

शहीद को नम आँखों से दी अन्तिम विदाई






मुजफ्फरनगर l पचेंडा गांव निवासी शहीद जवान का पार्थिव शरीर शहर में पहुँचने शहर वासियों सहित ज़न प्रतिनिधियों ने भी उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की l 208 कोबरा बटालियन में डिप्टी कमांडर विकास छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे l शहीद जवान का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया l 2010 में शहीद जवान विकास सिंघल सेना में भर्ती हुए थे lशहीद की अंतिम यात्रा में मंत्री सुरेश राणा व कपिल देव विधायक उमेश मलिक व विक्रम सैनी अंतिम यात्रा में मौजूद रहे l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव भी मौजूद रहे ।

शहीद विकास सिंघल को पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  एवं इंजीनियर  अशोक अग्रवाल  प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल  ने मुजफ्फरनगर पहुंचने पर शहीद के काफिले पर फूल बरसाए और भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद विकास सिंघल जी आपका नाम रहेगा नारे लगाए। उसके बाद पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर कैबिनेट मंत्री  सुरेश राणा  से भेंट की मंत्री द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति का प्रस्ताव बोर्ड में पास कराने के लिए पालिका अध्यक्ष का बहुत-बहुत आभार जताया और उन्हें हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया।



एसएसपी ने फिर लगाई तबादलों की झड़ी, उप निरीक्षकों के हुए तबादले

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए देर रात बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए है



आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 दिसम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 07:06 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 09:31 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - गण्ड रात्रि 09:32 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:17 से शाम 04:38 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:09* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:58* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:33 से सूर्यास्त)*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षडशीति संक्रान्ति* 🌷

👉 *15 दिसम्बर 2020 मंगलवार को षडशीति संक्रान्ति है ।*

🙏 *पुण्यकाल : दोपहर 12:33 से सूर्यास्त तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!*

🙏 *इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।*

🙏 *षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *आर्थिक परेशानी रहती हो तो* 🌷

🏡 *जिनके घर में हमेशा पैसो का अभाव रहता है , गरीबी रहती है - वराह पुराण में बताया है कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (15 दिसम्बर 2020 मंगलवार को) सुबह जल्दी भगवान विष्णु के कुछ नाम जप करें .... दीप आदि जला कर और मानसिक पूजन करें :*

🌷 *ॐ वैश्वा नराय नमः*

🌷 *ॐ अग्नये नमः* 

🌷 *ॐ हवीर भुजे नमः* 

🌷 *ॐ द्रवीणोदाय नमः*

🌷 *ॐ समवरताय नमः*

🌷 *ॐ ज्वलनाय नमः* 

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *सर्दियों में ख़ास गोमूत्र पान* 🌷

💪🏻 *शरीर की पुष्टि के साथ शुद्धि भी आवश्यक है | गोमूत्र शरीर के सूक्ष्म-अतिसूक्ष्म स्त्रोतों में स्थित विकृत दोष को मल–मुत्रादि के द्वारा बाहर निकाल देता है | इसमें स्थित कार्बोलिक एसिड कीटाणुओं व हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है | इससे रोगों का समूल उच्चाटन करने में सहायता मिलती है | गोमूत्र में निहित स्वर्णक्षार रसायन का कार्य करते है | अत: गोमूत्र के द्वारा शरीर की शुद्धि व पुष्टि दोनों कार्य पूर्ण होते है |*

🍺 *सेवन विधि : प्रात: २५ से ४० मि.ली. (बच्चों को १०–१५ मि.ली.) गोमूत्र कपडे से सात बार छानकर पियें | इसके बाद २–३ घंटे तक कुछ न लें | ताम्रवर्णी गाय अथवा बछड़ी का मूत्र सर्वोत्तम माना गया है |*

💥 *विशेष : सुबह गोमूत्र में १०–१५ मि.ली. गिलोय का रस (अथवा २–३ ग्राम चूर्ण) मिलाकर पीना उत्कृष्ट रसायन है |*

🐄 *ताजा गोमूत्र न मिलने पर गोझरण अर्क का प्रयोग करें | १०–१२ मि.ली. (बच्चों को ५–१० मि.ली.) गोझरण अर्क में पानी मिलाकर लें |*🌺🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूल रहेगा। काम में सफलता मिलेगी। गुप्त तरीकों से आपके पास धन आने की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है। भोजन अच्छे से करें ताकि स्वास्थ्य बेहतर रह सके। प्रिय के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और दांपत्य जीवन में आपका जीवन साथी कार्यक्षेत्र में आपकी कोई बड़ी सहायता कर सकता है। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। आज अपनी मां जी से दिल की बात कहने का मौका मिलेगा

वृष

आपके लिए आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी साफ नजर आएगी इसके लिए आपको अपने धन का भी सही प्रबन्धन करना होगा। दोनों के लिए आज का दिन कमजोर है। कार्यस्थल पर आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।  संतान की ओर से आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन प्रेम जीवन के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। प्रिय से आपको बातचीत करने से खुशी महसूस होगी लेकिन कुछ लोग आपके इस रिश्ते के विरुद्ध आवाज उठा सकते हैं।

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। आपके दांपत्य जीवन में तनाव के बीच प्यार की मीठी बातें भी होंगी। आपके रिश्ते में घनिष्ठता बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन काफी उत्तम है। कार्यक्षेत्र में भी आप कई लोगों के प्रयास से कुछ अच्छा काम करके दिखाएंगे जिससे आपकी तारीफ होगी। व्यापार के सिलसिले में आज का दिन काफी बेहतर है। आज मानसिक और शारीरिक रूप से सेहत कमजोर रहेगी। अपने विरोधियों को खुद पर हावी ना होने दें। इसके लिए जरूरी है कि पहले से तैयार रहें।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन साधारण है। आपके महत्वपूर्ण काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं क्योंकि आपका भाग्य कमजोर होगा। सभी से अच्छा बर्ताव करना जरूरी होगा नहीं तो स्थितियां हाथ से निकल सकती हैं। हर काम को सफल बनाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी। प्रेम जीवन के लिए दिन कमजोर है। स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर रह सकता है। काम से जी ना चुराएं और जहां आप काम करते हैं वहां सभी से मीठा बोलें।

सिंह 

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी इनकम में वृद्धि देखने को मिलेगी और आपके खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे। सुख सुविधा में दिन बिताएंगे। अपने प्रिय साथी के साथ वक्त बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा। परिवार में किसी बड़े का स्वास्थ्य बिगड़ेगा।आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। काम के सिलसिले में आपको अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। आज आपको किसी महत्वपूर्ण काम का जिम्मा दिया जा सकता है जिसे समय पर पूरा करके देना बॉस की आंखों का तारा बना सकता है।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन बहुत समझदारी से चलने का है। कार्यक्षेत्र में आज का दिन काफी अनुकूलता लेकर आएगा। आप काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे और कार्य में सफलता भी मिलेगी। अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने या फिरने या कोई मूवी देखने जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आप अच्छा काम दिखाएंगे लेकिन पारिवारिक जीवन में चुनौतियां बढ़ सकती हैं। परिवार में बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान रखना जरूरी होगा। घर में किसी तरह का वाद विवाद हो सकता है।

तुला 

आपके लिए आज का दिन आपके चेहरे पर मुस्कान लाने वाला होगा। आज आप ट्रेवलिंग पर जा सकते हैं और इससे आपको कुछ नए लोग मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी। आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा। अपने साथ काम करने वालो से अच्छा व्यवहार आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। प्यार के मामले में दिन मिलाजुला असर देगा और प्रिय का मूड कभी अच्छा होगा तो कभी बिगड़ जाएगा, जिससे आप परेशान होंगे। दांपत्य जीवन में खुशी भरा दिन रहेगा और जीवन साथी आपका कोई फायदा करा सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। कहीं से गया हुआ पैसा वापस आ सकता है, जिससे आपको बहुत हिम्मत मिलेगी और कुछ नया काम शुरू करने की सोचेंगे। ससुराल से भी कोई खुशखबरी मिलेगी जिससे आपका मन हर्षित होगा। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी और परिवार के छोटों से सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन में आज का दिन अनुकूल रहने वाला है और प्रेम जीवन में खुशी का समय होगा क्योंकि प्रिय के घरवाले आपसे मिलकर खुश हो सकते हैं।

धनु 

आपके लिए आज का दिन मानसिक तनाव लेकर आएगा। खर्चे बने रहेंगे लेकिन इनकम भी बढ़ेगी। स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, दुर्घटना होने की संभावना है। दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरेंगी और आप एक दूसरे के निकट आएंगे।पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा लेकिन प्रेम जीवन में कड़वाहट आ सकती है। आपका प्रिय ऐसा बर्ताव करेगा जो आपको पसंद नहीं आएगा और इससे आप दोनों के बीच दूरी आ सकती है।

मकर 

आपके लिए आज का दिन परेशानी से भरा रहेगा। आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहेंगे। आपके खर्चे भी अधिक होंगे और इनकम उनकी अपेक्षा में थोड़ी कम होगी। जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा, आप की स्थिति सुधारने लगेगी। स्वास्थ्य के प्रति नजरअंदाज ना रहें और अपनी विशेष देखभाल रखें। जमीन जायदाद के मामले में लाभ मिलेगा। कामकाज की स्थिति अच्छी रहेगी। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में अपने प्रिय का साथ पाकर प्रफुल्लित रहेंगे।


कुंभ 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है आप अपने काम में मजबूत रहेंगे और आप के अधिकारीगण आपसे खुश रहेंगे। आपको अच्छी इनकम भी होगी। व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देंगी और आपको इनकम का फायदा मिलेगा। प्यार के मामले में आप लकी रहेंगे और जी भर कर प्यार मिलेगा। पारिवारिक जीवन में थोड़ी समस्या होगी। किसी से कहासुनी हो सकती है। नए बिजनेस के बारे में डिस्कशन कर सकते हैं।

मीन 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपकी बुद्धिमानी आपके काम आएगी और आप अपनी चुनौतियों पर जीत हासिल करेंगे। धन के मामले में दिन बढ़िया रहेगा। पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है लेकिन आपका स्वास्थ्य सुधरने लगेगा। पारिवारिक जीवन में अनुकूल समय रहेगा। प्रेम जीवन में प्यार भरा दिन रहेगा और आपको अपने प्रिय का पूरा साथ मिलेगा। दांपत्य जीवन में दिन तनाव से भरा रह सकता है। जीवनसाथी का बर्ताव आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगा

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है।


आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 




 

शुभ दिनांक : 6, 15, 1 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

अन्ना हज़ारे भी कुदे किसान आन्दोलन के समर्थन में


 नई दिल्ली l किसान आंदोलन को समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एम. एस. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने में 'नाकाम' रही केंद्र सरकार के खिलाफ 'अनशन' शुरू करने की चेतावनी दी। हजारे की अन्य मांगों में कृषि लागत एवं दाम आयोग को स्वायत्ता प्रदान करना शामिल है। हजारे ने कहा है कि कब और कहां आंदोलन होगा, इसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले हजारे फरवरी 2019 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में उपवास पर बैठ गए थे। तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने हजारे लिखित आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों तथा अन्य कृषि संबंधी मांगों पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी, जिसके बाद उन्होंने अपना उपवास खत्म कर दिया था।

सीएए बवाल का आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । करीब एक साल बाद पुलिस ने सीएए बवाल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


20 दिसम्बर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर में जबरदस्त बवाल हुआ था। उपद्रवियों ने शहर के मिनाक्षी चौक , मदीना चौक पर जबरदस्त बवाल करते हुए पुलिस व अन्य लोगो के वाहनों में आगजनी करते हुए फायरिंग की थी। बवाल को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पडी। लगभग 5 घंटे शहर में जबरदस्त बवाल होता रहा। बवाल को थाना सिविल लाइन व शहर कोतवाली में उपद्रवियों के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए गए थे। शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि बवाल के आरोपी मुज्जिमल राणा निवासी जहागीर पट्टी सुजडू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पुलिस की जांच में प्रकाश में आया था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया है।

आज मिले बीस कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।


सोमवार को आरटीपीसीआर की 582 रिपोर्ट मिली जिसमें से केवल सात ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि 555 रिपोर्ट निगेटिव आई है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में केवल आठ ही कोरोना पॉजिटिव मिले हबककि पांच कोरोना संक्रमित प्राइवेट लैब की रिपोर्ट से सामने आए हैं। जनपद में जो कोरोना के 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। आरटीपीसीआर से 7, एंटीजन टेस्ट से 8 व प्राइवेट लैब से 5 केस पॉजीटिव मिले है। रिकार्ड के अनुसार मोहल्ला सुरज विहार में 1, राजेन्द्रपुरी में 1, मुजफ्फरनगर में 1, ब्रह्मपुरी में 1, आवास विकास कालोनी में 1, उत्तरी सिविल लाइन में 1, पीठ बाजार नई मंडी में 1, गांधी कालोनी में 1, रामपुरी में 1, गऊशाला में 1, भरतिया कालोनी में 3, पचैंडा रोड पर 1, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 1, हरिवृंदावन सिटी में 1, भंडूर में 1, कवाल जेल में 2 व चिकरा में 1 केस पॉजिटिव मिला है।

टोल प्लाजा पर नहीं चलेगा एक जनवरी से कैश


 नई दिल्ली। एक जनवरी से राष्ट्रीय राजमार्गों से फास्टैग के बगैर कोई भी वाहन नहीं निकल सकेंगे। टोल प्लाजा पर चल रहे कैश लेन पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया जा चुका है। वहीं कार्ड बनाने और वहीं रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध होगी। 

अब फास्टैग लेन से दोगुना टैक्स देने पर भी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने में जुटा है। कैश लेन से गुजरने वालों को पैम्फलेट देकर यह जानकारी दी जा रही है।  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने एक जनवरी से कैशलेन बंद कर देने की अधिसूचना छह नवंबर को ही जारी कर दी थी। अब यह तिथि करीब आ गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

गैंगस्टर को पांच वर्ष का कारावास


मुजफ्फरनगर । न्यायालय ने 01 गैंगेस्टर अभियुक्त को 05 के कारावास व आर्थिक दण्ड से दण्डित किया गया है। 

थाना तितावी क्षेत्र में संगीन अपराधों में लिप्त होने पर वर्ष 2015 में 01 अभियुक्त राहुल के विरुद्ध थाना तितावी पर गैंगेस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त राहुल को गैंगेस्टर एक्ट में दोषी पाए जाने पर व मॉनिटरिंग सेल द्वारा  न्यायालय में की गई प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप आज दिनांक-14.12.2020 को ADJ-5 (गैंगस्टर कोर्ट ) द्वारा अभियुक्त राहुल  को 05 वर्ष के कारावास व 05 हज़ार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित  किया गया। दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम राहुल पुत्र जसवीर निवासी ग्राम भसाना थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर है। 

किसानों से छेड़छाड़ महंगी पडेगी :राकेश टिकैत

 गाजीपुर बॉर्डर उत्तर प्रदेश। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अनशन समाप्त करने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस किसानों का उत्पीड़न कर रही है। किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में किसानों की ट्राली बंद की जा रही है। उत्तराखंड के किसानों को रोके हुए है। भाकियू उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगी। अगर किसानों को रोका तो हम गाजीपुर बॉर्डर रोक देंगे । जिस थाने में किसानो को रोका जाएगा हमारे स्थानीय कार्यकर्ता वही पशुओं को बांधने का काम करेंगे।

हमारी लड़ाई लंबी है। राज्य सरकार इसमें दखल न दे। किसानों से आप जीत नही सकते। हम किसान है किसानों का मकसद उनकी मांगे है न कि सरकार को अस्थिर करना । हम राजनैतिक दल नही है।सरकार हमारी मांगो का निस्तारण करे। सर्दी के मौसम में खुले आसमान में कोई ऐसे ही नही रुकता है । यह खेती व पेट का सवाल है।

सरकार को समय रहते चेतना चाहिए अन्यथा नुकसान होगा। सरकार को किसान बनाना भी जानता है गिराना भी जनता है।

आज उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत मे सभी जिला मुख्यलयो पर किसानो ने प्रदर्शन किए है। यह अब जनांदोलन का रूप है। सरकार को देरी महंगी पड़ेगी।


राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म में पूर्व प्रधान समेत चार नामजद


 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ बलात्कार धोखाधड़ी आदि के मुकदमे में सरवट के पूर्व प्रधान इंतजार त्यागी सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। 

युवती ने उक्त चारों पर संगीन आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन में एफ आई आर दर्ज कराई है। सूत्रों की माने तो यह मुकदमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेश पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दाल मंडी में छापे के दौरान प्रतिबिंबित दवाएं बरामद


 मुजफ्फरनगर। छापे की कार्रवाई में 300 से ज्यादा प्रतिबंधित इंजेक्शन ड्रग्स विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट ने बरामद किए हैं। 

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने की नशीली दवाइयों को लेकर बड़ी कार्रवाई की। इसके चलते  हडकम्प मचा रहा। शासन के दिशा निर्देशों अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने जनपद की थोक मंडी दालमंडी के अंदर जानवरों में दूध बढ़ाने वाली प्रतिबंधित दवाई ऑक्सीटॉसीन  बेच रहे दुकानदार को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा दवाइयों को सीज कर लिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने सहारनपुर ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर यह  कार्रवाई की।

पालिका के गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन काटने के अंजू अग्रवाल ने दिए निर्देश


 मुजफ्फरनगर । सोमवार को नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा सुबह 10 बजे नगर पालिका परिषद अपने कार्यालय पहुंचकर विभागीय प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों की उपस्थिति को परखने के लिए उपस्थिति पंजिकाओं को मंगाकर अवलोकन किया और 10.15 बजे तक जो कर्मचारी एवं अधिकारी की अटेंडेंस नहीं लगी हुई थी और वह अनुपस्थित थे। उन लोगों की 1 दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुधर जाने की चेतावनी दी। तत्पश्चात अधिशासी अधिकारी आईएएस सुश्री अमृत पाल कौर के साथ समस्त अनुभागों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कड़े निर्देश दिए गए की राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। सिकमी प्रकरण में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द फाइलें तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरे कहने के निर्देश दिए गए, निर्माण विभाग के संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया। 14वे वित्त के कार्य जल्द से जल्द कराए जाएं, ताकि पैसा लैप्स ना हो जाए बचे हुए टेंडर आज ही करने के निर्देश दिए गए। संबंधित जे ई को मौके पर जाकर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के आदेश दिए गए। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि शहर की जनता को हमसे बहुत आशाएं हैं और हम उनको पूरा करने का प्रयास भी कर रहे हैं, उसमें मुझे आप लोगों का सहयोग भी चाहिए जिससे हम मिलजुल कर शहर का और अच्छा विकास कर सकें।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ अधिशासी अधिकारी सुश्री अमृत पाल कौर, टीएस आरडी पौडवाल, अवर अभियंता कपिल कुमार, ओ एस पूरन चंद पाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी के अलावा पालिका परिषद के लिपिक एवं अन्य कर्मचारी व एसके बिट्टू भी उपस्थित रहे।

ऊर्जा संरक्षण में श्रीराम काॅलेज को मिला सम्मान

मुजफ्फरनगर ।


ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ को ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में श्रेष्ठ संस्थान के रूप में सम्मान प्रदान किया गया। 

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) मुख्यालय लखनऊ में वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर आधारित “ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उत्तरप्रदेश सरकार श्रीकांत शर्मा एवं विशिष्ट मा0 राज्यमंत्री अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग उ0प्र0 सरकार रामा शंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा चलाए जा रहे ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ को महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में श्रेष्ठ संस्थान घोषित कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की सभी इकाईयों में सौर ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के तहत 160 किलोवाॅट का रूफटाॅप सोलर प्लांट संचालित है जिससे संस्थान में प्रतिदिन 700 यूनिट बिजली की बचत हो रही है। संस्थान को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ संस्थान के रूप में मिले सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए डा0 गुप्ता ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार निरंतर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में आमजन एवं शैक्षणिक संस्थाओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। इसी प्रेरणास्वरूप श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ राष्ट्र एवं समाज हित में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है जिसके फलस्वरूप आज संस्थान को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान होने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस का मूल उद्देश्य लोगों को ग्लोबल वाॅर्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने और संसाधनों को बचाने की दिशा में प्रयासों को बढ़ावा देता है।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के पाॅलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य डा0 रविंद्र कुमार सैनी ने महाविद्यालय की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत संस्थान में संचालित सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

शहर की खस्ताहाल सडकों पर कपिल कुपित

 मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों के निर्माण के निर्देश दिये और कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर उसे एक अनूठी पहचान दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर होती सडकों की हालत पर चिंता जताई और विश्वकर्मा चैक भोपा रोड़ से जानसठ रोड पेट्रोल पंप तक, चुंगी नं 2 से मिमलाना रोड़ नगर पालिका क्षेत्र की सीमा तक, साकेत कॉलोनी मुख्य मार्ग अंसारी रोड़ से सरवट फाटक तक, नावल्टी चौक से हनुमान मंदिर भगत सिंह रोड़ तक व भोपा रोड़ से गऊशाला मुख्य मार्ग पर एक लेयर एचडीबीसी निर्माण के निर्देश दिये हैं।


शहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,परिजनों का हंगामा

 मुजफ्फरनगर l गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया l जिसकी सूचना शहर कोतवाली को दी गई l 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पीनना बस स्टैंड पर तेज गति से आ रही इंडिका गाड़ी द्वारा पीनना निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी l जिसके बाद दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई l युवकों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जमकर हंगामा शुरू किया तथा भारी भीड़ पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर एकत्रित हो गई l ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की l परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे पर शवों को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया l पुलिस के आला अधिकारी परिजनों के ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं l


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...