रविवार, 13 दिसंबर 2020

मुजफ्फरनगर तक चलेगी दिल्ली से रैपिड ट्रेन

 मुजफ्फरनगर । दिल्ली से रैपिड ट्रेन मुजफ्फरनगर तक चलाने का आश्वासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। 

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज मेरठ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सामने मांग करते हुए कहा कि 2 साल से अधिक समय से गन्ने के भाव नहीं बढ़े हैं। अब गन्ने के भाव बढ़ने चाहिए। लोगों में चर्चा चल रही है कि डॉक्टर संजीव बालियान ने कम से कम ₹30 प्रति कुंतल बढ़ाने की मांग की है।

वही डॉक्टर संजीव बालियान की एक और मांग रैपिड रेल ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए भी मुख्यमंत्री ने भाषण में आश्वासन देते हुए कहा कि यह सेवा मुजफ्फरनगर तक ही चलेगी।


किसान नेता वीएम सिंह को संयोजक के पद से किया निष्कासित

 नई दिल्ली l एआईकेएससीसी के प्रवक्ताओं ने कहा है कि किसान नेता वीएम सिंह द्वारा कल दिया गया बयान उनका अपना निजी बयान है, एआईकेएससीसी द्वारा मीटिंग कर के वीएम सिंह को संयोजक के पद से हटा


दिया गया है। वीएम सिंह द्वारा दिये गए किसी भी बयान से संयुक्त किसान मोर्चा का कोई लेना देना नहीं है। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव

 नई दिल्ली l


बंगाल से लौटे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस के शुरुआती लक्ष्ण पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। हालांकि उनकी तबीयत ठीक है। इसके साथ ही नड्डा ने पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाने को कहा है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।"

चाचा प्रदेश में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भतीजे ने दिया सरकार के विरोध में दिया किसान आंदोलन को समर्थन

 मुजफ्फरनगर l जिले में भी भाजपा नेताओं का किसान आंदोलन को लेकर अपनी पार्टी से विद्रोह होना शुरू हो गया है l राज्य की भाजपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुदर्शन सिंह बेदी के भतीजे भाजपा नेता एवं श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी ने आज दिल्ली पहुंचकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है l


 मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता धनप्रीत चन्नी बेदी भी किसान आंदोलन के पक्ष में उतर गए हैं। चन्नी बेदी भाजपा नेता सुदर्शन बेदी राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य के भतीजे के साथ-साथ भाजपा नेता स्व जगदीश बेदी के बेटे हैं। वह सवेरे मुजफ्फरनगर गांधी कालौनी से श्री गुरू सिंह सभा के बैनर पर बस में समाज के अन्य लोगों के साथ दिल्ली बाॅर्डर पर पहुंच गए और भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से जाकर मुलाकात की तथा किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन को सहमति दी l


जिले में मिले 32 कोरोंना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना की रफ्तार धीमी रही और कुल 32 पॉजिटिव मिले हैं। 51 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना एक्टिव


केसों की संख्या घटकर 484 रह गई है।

मस्कट और कारतूस समेत बदमाश दबोचा

 मुज़फ्फरनगर । तितावी पुलिस को उस समय सफलता मिली जब उसने एक बदमाश को एक मस्कट दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। 

तितावी थाना प्रभारी कपिल देव ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान रजत पुत्र जनेश्वर निवासी बघरा को एक मस्कट 12 बोर दो जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार कर लिया। 

तितावी पुलिस ने किसी घटना को अंजाम देने से पहले ही रजत को गिरफ्तार किया है। तितावी थाना क्षेत्र के हैदर नगर पुलिया से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


कुछ लोग किसानों का विकास हजम नहीं कर पाए रहे :योगी

 मेरठ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को किसानों की तरक्‍की नहीं देख सकते हैं। उनको परेशानी है कि वे किसान विकास क्‍यों कर रहा है। उनके पास पैसे कैसे आ रहे हैं। ये वही लोग हैं जो किसानों को भ्रम में डालकर आंदोलन करवा रहे हैं।

यहां इन्‍होंने 325 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मेरठ को दी। इनके साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद थे। सीएम योगी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के बहाने कुछ लोग उपद्रवियों को के रिहाई की मांग कर रहे हैं, उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यहां गंग नहर के किनारे कांवड़ का एक अतिरिक्त लेन बनाने का निर्णय किया है और इसके लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक की सहमति दी है। भारत सरकार के सहयोग से हम 32,000 करोड़ की लागत से मेट्रो का एक नया विकल्प RTTTS के नाम से मेरठ को दिल्ली के साथ जोड़ रहे हैं। ये इतनी बड़ी दूरी से जोड़ने का देश का पहला ऐसा कार्य है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ गाजियाबाद से मेरठ हेलीकॉप्‍टर से आए हुए थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण आसमान से ही वापस गाजियाबाद चले गए। वहां से फिर से मेरठ के लिए सड़क मार्ग से सफर किया। करीब डेढ़ बजे सीएम मेरठ में पहुंचे। यहां इन्‍होंने सभा में मौजूद 2500 किसानों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। साथ ही किसानों से बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए सही कानून लागू किया है। इस कानून से किसानों की आया दोगूनी होगी।

सीएम योगी ने कहा कि मेरठ में मेट्रों की मांग उठ रही थी, जिसे केंद्र सरकार की मदद से लागू किया गया है। इसमें 32 हजार करोड़ की लागत से बन रही है। अब मेरठ से दिल्‍ली की राह आसान हो जाएगी। साथ ही उन्‍होंने कहा कि हरिद्वार से जोड़ने के लिए भी सड़क मार्ग को जोड़ा गया है। बनारस तक जाने के लिए गंगा एक्‍सप्रसवे का निर्माण किया जा रहा है।


सुहागरात से पहले ही गायब ग्राम प्रधान दूल्हे की लाश पेड़ से लटकी मिली


 पीलीभीत। शादी के बाद सुहाग रात से पहले ही गायब ग्राम प्रधान दूल्हे की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से कोहराम मच गया । पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव नहीं उतारने दिया। 

सूत्रों के अनुसार गांव जिले में सिसइया साहब के परमाल सिंह यादव का बिलसंडा रामनगर कॉलोनी में मकान है। नौ दिसम्बर को उनके छोटे बेटे लोकेन्द्र की शादी हुई। लोकेन्द्र ग्राम प्रधान थे। बारात शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर के महेन्द्र पाल की बेटी सरला से हुई। दस दिसंबर को लोकेन्द्र दुल्हन लेकर घर आ गये। इसी रात को करीब 11 बजे के आसपास फोन से बात करने के बाद प्रधान घर से बाहर निकले। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें देखा गया। उसके बाद से वह गायब थे।परिजन और गांववाले प्रधान को खोज रहे थे। शनिवार शाम को घर से करीब दो किमी. की दूरी पर बिहारीपुर गांव में एक खेत से प्रधान की लाश पेड़ से लटकी मिली।

किसान समर्थन के नाम पर खालिस्तान समर्थकों ने गांधी प्रतिमा तोड़ी


 वाशिंग्टन। अमेरिका में शनिवार को भारतीय संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के बहाने खालिस्तान समर्थकों ने उत्पात मचाया । इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। कथित प्रदर्शनकारी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में वहीं प्रदर्शन करने के लिए वहां पहुंचे थे और कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान के झंडे भी देखे गए। 

भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि खालिस्तानियों की इस हरकत के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है। दूतावास के एक बयान के अनुसार, "महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को 12 दिसंबर 2020 को खालिस्तानी तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। दूतावास गुंडों द्वारा की गई इस शरारती हरकत की कड़ी निंदा करता है।”

सूर्य ग्रहण सोमवार को : ये राशि वाले रहें सावधान


14 दिसंबर यानि कि सोमवार को इस का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. साल का आखिरी सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखेगा पर भारत में यह नजर नहीं आएगा. भारत में न दिखने के चलते इस सूर्यग्रहण का सूतककाल मान्‍य नहीं होगा.

सूतककाल का मतलब ऐसा समय, जब प्रकृति अधिक संवेदनशील होती है. एक तरह से इसे खराब समय के अर्थ में लिया जाना चाहिए. ऐसे समय में अनहोनी की आशंका अधिक होती है. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों के समय सूतक लगता है. सूतक काल में सावधान रहते हुए ईश्वर की आराधना करनी चाहिए. सूतककाल में हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. जैसे किसी बच्चे के जन्म के बाद घर के सदस्यों को सूतक की स्थिति में बिताने होते हैं. सूतक काल में कोई भी शुभ काम न करें. इस काल में मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. 

ग्रहण काल में खाना-पीना, शोर मचाना या किसी भी प्रकार का शुभ कार्य जैसे पूजा-पाठ आदि नहीं करना चाहिए.

आप इस दौरान गुरु मंत्र का जाप, किसी मंत्र की सिद्धी, रामायण, सुंदरकांड का पाठ, तंत्र सिद्धी आदि कर सकते हैं.

सूतक लगने के बाद से ही गर्भवती स्त्रियों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

सूर्य से निकलने वाली पराबैगनी किरणें गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक होती हैं.

ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर के शुद्धिकरण कर लेना चाहिए.

सूतक लगने से पहले ही घर में मौजूद खाने की सभी वस्तुओं में तुलसी के पत्ते डाल लेने चाहिए.

यदि आपके घर में मंदिर है तो सूतक लगते ही उसके कपाट बंद कर दें या फिर मंदिर को पर्दे से ढक दें.

मान्यता है कि ग्रहण के बाद मन की शुद्धि के लिए दान-पुण्य भी करना चाहिए.

सूर्य ग्रहण का समय-

तारीख- 14-15 दिसंबर

सूर्य ग्रहण प्रारंभ- 19:03:55 बजे

सूर्य ग्रहण समाप्त- 00:23:03 बजे तक

यह सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में लग रहा है, लेकिन इसका बुरा प्रभाव मेष राशि पर भी पड़ेगा। असल में सूर्य ग्रहण मिथुन लग्न में लग रहा है, इसलिए वृश्चिक, मेष और मिथुन राशि वालों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी।

वृश्चिक राशि में इस बार सूर्य ग्रहण के दौरान पांच ग्रह गोचर करेंगे। इसमें कुछ ग्रह राशि के लिए अच्छे नहीं हैं। ये ग्रह अशुभ योग का भी निर्माण करेंगे। ग्रहण के दौरान  वृश्चिक राशि में सूर्य के साथ चंद्रमा, बुध, शुक्र और केतु भी गोचर करेंगे और उस समय गुरु चंडाल योग का भी बन रहा है। इससे इस राशि के जातकों का बहुत बच के रहने की जरूरत है।

सूर्य ग्रहण के दौरान मेष, कर्क, मिथुन, कन्या, तुला और मकर राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी। इस दौरान इस राशि के जातकों को भोजन, यात्रा, नए कार्य आदि करने से बचना होगा। ग्रहण काल में गायत्री मंत्र का जाप करें और किसी भी गलत काम या किसी को कष्ट न पहुंचाएं।

चार माह के लिए फिर विवाह संस्कार पर ब्रेक

 मुजफ्फरनगर। विवाह शादी आदि मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर ब्रेक लगने जा रहा है। 16  दिसंबर के बाद से अगले चार महीने तक शादी-विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं होगा। इतने लंबे समय तक हिंदू विवाह पद्धति के अनुसार किसी की शादी नहीं हो सकेगी। जानकार बता रहे हैं कि ग्रहों के राजा सूर्यदेव मूल नक्षत्र एवं धनु राशि मे प्रवेश करेंगे। सूर्य का गोचर धनु एवं मीन राशि में होने पर उस माह को खरमास बोलते हैं। 16 दिसंबर, बुधवार की सुबह 6.15 बजे सूर्य मूल नक्षत्र एवं धनु राशि मे प्रवेश करेंगे। इसके बाद खरमास शुरू हो जाएगा और 14 जनवरी 2021 दिन गुरुवार को दिन में 2:03 बजे तक रहेगा। 

एक महीने तक खरमास के काल में शादी-विवाद का कोई प्रश्‍न ही नहीं उठता। 14 जनवरी, गुरुवार को दिन में 2:03 बजे सूर्यदेव धनु राशि छोड़ शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। इसके बाद खरमास समाप्त हो जाएगा। मकर राशि में प्रवेश के साथ ही सूर्य देव उत्तरायण हो जाते हैं और यह समय शादी-विवाह और अन्‍य शुभ कार्यों के लिए अति विशिष्‍ट होता है। हालांकि इस बार 14 जनवरी के बाद भी कुछ अलग योग बनने से शादी-विवाह का योग नहीं बन पा रहा है। 16 जनवरी को सूर्य देव गुरु के पश्चिम दिशा में अस्त होकर 12 फरवरी को उदित होंगे। वहीं सुख-संपन्नता के कारक ग्रह शुक्र 17 फरवरी 2021 को पूर्व दिशा में अस्त हो जाएंगे, जो 19 अप्रैल को पश्चिम दिशा में उदित होंगे। 

सूर्य देव के 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन राशि में होने के चलते खरमास लगा रहेगा। सूर्य, बृहस्पति एवं शुक्र की स्थिति अच्छी नहीं होने से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं मिलेगा। यही कारण है कि 16 दिसम्बर 2020 से 22 अप्रैल 2021 तक वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। वैवाहिक कार्यक्रम 22 अप्रैल 2021 के बाद ही शुरू हो पाएंगे।


आज का पंचांग और राशिफल 13 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 12:44 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 14 दिसम्बर रात्रि 01:40 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 08:18 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:37 से शाम 05:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या, रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 

👉🏻 *14 दिसम्बर 2020 सोमवार को सूर्योदय से रात्रि 09:47 तक सोमवती अमावस्या है ।*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*

☺ *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*

🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*

🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*

🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

🏡  *घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  💐🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष - पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेंगी। इसलिए बेहतर है कि दिन की शुरुआत में ही अपने कार्य संबंधी रूपरेखा बना लें। विद्यार्थियों को भी अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सक्रिय और गंभीर रहेंगे।

नेगेटिव- आज किसी मित्र के साथ कहासुनी हो सकती है। इस समय धैर्य और संयम से काम लें। वाहन या किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा। कोई भी यात्रा करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। आपका काम करने का जुनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल करवाएगा। इंश्योरेंस व कमिशन संबंधी बिजनेस करने वाले लोग ज्यादा सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा परंतु धीमी गति से।

 विवाहित जीवन तथा प्रेम संबंध, दोनों ही सौहार्दपूर्ण रहेंगे। तथा भावनात्मक नजदीकियां भी बढ़ेगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर रखें।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


वृष - पॉजिटिव- कुछ समय से चल रहे तनाव से आज कुछ राहत मिलेगी तथा आप पुनः अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास और ऊर्जा महसूस करेंगे। घर की सुख-सुविधाओं संबंधी जरूरतें पूरी करने का आपका पूर्ण प्रयास रहेगा। आय के भी नए स्रोत बनने की संभावना है।

नेगेटिव- अधिकतम व्यस्तता के कारण आप घर पर आराम नहीं कर पाएंगे। संतान की वजह से भी कोई चिंता रह सकती है। परंतु गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालेंगे तो ज्यादा उचित रहेगा। नकारात्मक विचारों को हावी ना होने दें।

व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी। सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होते जाएंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को आज के दिन भी किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए ऑफिस जाना पड़ सकता है।

 कभी-कभी आपका उत्तेजित स्वभाव आपके दांपत्य जीवन में तनाव उत्पन्न कर देता है। भावनात्मकता पूर्ण व्यवहार रखने से घर का माहौल सुमधुर हो जाएगा।

स्वास्थ्य- असंतुलित दिनचर्या तथा खान-पान की वजह से पेट खराब रहेगा। इस वातावरण में अपने स्वास्थ्य का अत्यधिक ध्यान रखना आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- नीला , भाग्यशाली अंक- 5


मिथुन - पॉजिटिव- अगर प्रॉपर्टी के सेल-परचेज संबंधी कोई योजना बन रही है तो तुरंत उस पर अमल करें। इस समय ग्रह स्थितियां आप के पक्ष में है। आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति रुझान आपका आत्मिक उत्थान करेगा।

नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। संतान की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। मामा पक्ष के साथ अपने संबंधों को मधुर बनाकर रखें। इस समय अनावश्यक यात्रा को स्थगित ही रखना ठीक है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में व्यापारिक मंदी की वजह से चिंता रहेगी। इस समय काम करने की प्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई अनचाहा कार्य मिलने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

पति-पत्नी के मध्य उपज रहे तनाव का असर घर-परिवार पर भी पड़ सकता है। हालांकि आप परिस्थितियों को संभालने में सक्षम रहेंगे।

स्वास्थ्य- गले तथा छाती में कफ संबंधी इंफेक्शन हो सकता है। लापरवाही ना बरतें और तुरंत इलाज लें।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


कर्क - पॉजिटिव- आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को सुदृढ़ महसूस करेंगे। इस समय आपके लक्ष्य व कार्य प्राथमिकता में रहेंगे। कोई भूमि संपत्ति की खरीदारी संबंधी रूपरेखा भी बनेगी। रिश्तांे की मजबूती को बढ़ाने में आपका विशेष योगदान रहेगा।

नेगेटिव- संतान संबंधी किसी नकारात्मक बात को लेकर घर के वातावरण में कुछ उदासी छाई रहेगी। परंतु अपने सहयोग द्वारा समस्या को सुलझाने की कोशिश करें। जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें। भाइयों को भौतिक व भावनात्मक रूप से आपकी मदद की जरूरत पड़ सकती है।

व्यवसाय- आज व्यवसाय में किसी भी तरह की साझेदारी के लिए समय उत्तम है। दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थितियां अति अनुकूल हो जाएंगी। परंतु कार्यस्थल की आंतरिक स्थिति में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। कर्मचारियों के साथ भी उचित सामंजस्य बना रहेगा।

 पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर परिवार के वातावरण को सुखद और मधुर बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों को भी जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे।

स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्याएं रह सकती है। व्यायाम अवश्य करें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


सिंह - पॉजिटिव- आज आप पूरे मनोयोग द्वारा घर के सभी सदस्यों की जरूरतें पूरी करने में समय व्यतीत करेंगे। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। आपके मस्तिष्क में नई-नई योजनाएं बनेंगी। जो कि घर और व्यवसाय दोनों के लिए उचित साबित होंगी।

नेगेटिव- बहुत अधिक मेहनत व थकान की वजह से कभी-कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। जिसकी वजह से बिना बात के गुस्सा हावी होगा। इस समय संतान की गतिविधियों को भी नजरअंदाज करना ठीक नहीं है, कड़ी नजर रखें।

व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। पिता या पिता समान व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से आज भी समय देना पड़ सकता है।

पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे। परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट करना उचित नहीं है।

स्वास्थ्य- अनुचित खानपान की वजह से पाचन संबंधी समस्या रहेगी। इस समय स्वास्थ्य के प्रति बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3


कन्या - पॉजिटिव- इस समय कन्या राशि के लोगों के लिए बेहतरीन ग्रह स्थितियां बनी हुई है। आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। घर का वातावरण बहुत ही आनंददायक व खुशनुमा बना रहेगा।

नेगेटिव- इस समय अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। कभी-कभी आपकी अत्यधिक रोक-टोक की वजह से घर के सदस्य परेशान हो सकते हैं। कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार पुनर्विचार करना अति आवश्यक है।

व्यवसाय- मशीनरी और कारखानों संबंधित बिजनेस के लिए फायदेमंद परिस्थितियां बनी हुई हैं। ध्यान रखें कि कोई करीबी व्यक्ति ही कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के बीच फूट डाल सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सभी गतिविधियों पर अपनी नजर रखें।

परिवार की देखरेख में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा। पति-पत्नी के आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे।

स्वास्थ्य- इस समय खांसी जुकाम व बुखार की समस्या रह सकती है। लापरवाही ना बरतें और वर्तमान मौसम से अपना बचाव अवश्य रखें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


तुला - पॉजिटिव- आज का दिन अपने मन मुताबिक गतिविधियों में व्यतीत होगा। प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होंगे, जो कि आगे चलकर आपके लिए लाभदायक रहेंगे। अपने परिजनों की मदद करना आपको सुखकर लगेगा। विद्यार्थी वर्ग भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरा ध्यान देंगे।

नेगेटिव- दोपहर बाद कोई चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से किसी नजदीकी मित्र के साथ कहासुनी होना भी संभव है। युवाओं को मौजमस्ती की अपेक्षा अपने कैरियर और भविष्य संबंधी योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है।

व्यवसाय- कैरियर तथा कार्यक्षेत्र में बेहतरी के लिए आप अथक प्रयास करेंगे। और आपको अपने इन प्रयासों का उचित लाभ भी प्राप्त होगा। शेयर्स, सट्टा आदि से जुड़े कार्यों में बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय इन कार्यों में नुकसानदायक स्थितियां बनी हुई है।

 पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। घर के सदस्यों के साथ मौज मस्ती और मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।

स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से कुछ कमजोरी महसूस होगी। काम की अधिकता की वजह से तनाव भी हावी हो सकता है।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज आप अधिक से अधिक समय अपने परिजनों के साथ व्यतीत करने का प्रयास करेंगे। घर में किसी धार्मिक आयोजन संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। नेतृत्व करने की आपकी क्षमता द्वारा कई कार्य सुचारू रूप से पूरे भी होंगे।

नेगेटिव- इस समय खर्चों की अधिकता रहेगी। जिसकी वजह से कुछ तनाव रह सकता है। किसी भी वाद-विवाद संबंधी स्थिति में शांत बने रहना ही उचित है, उत्तेजित होने से समस्या और अधिक बढ़ सकती हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय उत्तम चल रहा है। आपको अपनी मेहनत व योजनाओं में उचित सफलता हासिल होगी। तथा भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने की भी कोशिश करेंगे। इस समय कोर्ट केस संबंधी मामलों में ज्यादा ना उलझें।

पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। तथा प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे।

स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। अपने खान-पान के प्रति लापरवाही ना बरतें। तथा उचित आराम भी लें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


धनु - पॉजिटिव- आज अधिकतर समय व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में व्यतीत होगा। साथ ही सफलता मिलने से मानसिक शांति भी मिलेगी। आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदायक है। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन भी रहेगा।

नेगेटिव- परंतु इस बात का ध्यान रखें कि प्रत्येक गतिविधि में स्वयं की कार्य क्षमता पर विश्वास रखना आवश्यक है। दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। अपने नजदीकी मित्रों व संपर्क सूत्रों के साथ संबंधों को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें।

व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से दिन अति उत्तम है। कार्यक्षेत्र में आपकी छवि और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कुछ नए अनुबंध भी प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साझेदारी संबंधी कार्यों में धैर्य और संयम रखने की आवश्यकता है।

घर के सभी सदस्यों का आपस में बेहतरीन तालमेल होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।

स्वास्थ्य- इस समय वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करने के लिए भरपूर प्रयास करें।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


मकर - पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखने के लिए अपना आत्म अवलोकन अवश्य करें। इससे आपके अंदर मानसिक शांति व ऊर्जा का संचार होगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बहुत ही उत्तम है। दृढ़ निश्चय होकर काम करने से आपकी योजनाएं अवश्य सफल होंगी।

नेगेटिव- दूसरों की बातों में ध्यान देने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व आत्मबल पर विश्वास रखकर आगे बढ़ें। किसी भी प्रकार की यात्रा करने के लिए आज का दिन उत्तम नहीं है। किसी नजदीकी व्यक्ति की समस्या में आपको उसकी सहायता भी करनी पड़ सकती हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपका दबदबा बना रहेगा। कर्मचारियों के साथ आपका उचित तालमेल रहने से कार्य सुचारू रूप से होते जाएंगे। इसमें मार्केटिंग संबंधी कार्य पर भी ध्यान दें। रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है।

पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी। घर के सदस्यों में भी आपसी तालमेल प्रेम पूर्ण रहेगा।

स्वास्थ्य- गैस व कब्ज की शिकायत रह सकती है। अपना खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


कुंभ - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ कार्य संपन्न हो सकते हैं। घर के बदलाव संबंधी विषयों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा होगी। दिन का कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में भी व्यतीत होगा।

नेगेटिव- किसी पुराने मुद्दे पर भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद होने जैसी आशंका बन रही है। इस समय सावधानी और समझदारी से काम लेंगे तो परिस्थितियां आसानी से संभल सकती है। बेहतर होगा कि दूसरों के झमेले में हस्तक्षेप ही ना करें।

व्यवसाय- कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिलने से धन संबंधी दिक्कतें दूर होगी। क्षेत्र में भी रुके हुए काम अब गति पकड़ेंगे। व्यवसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करें। क्योंकि यह संबंध आपके लिए भविष्य में लाभदायक साबित होंगे।

 घर में अधिक हस्तक्षेप तथा रोक-टोक करना पारिवारिक सदस्यों को नाराज कर सकता है। सबको अपने तरीके से काम करने की स्वतंत्रता मिलना जरूरी है।

स्वास्थ्य- पालतू जानवरों के साथ छेड़छाड़ ना करें। उनके द्वारा आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी नुकसान हो सकता है।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7


मीन - पॉजिटिव- यह समय निवेश करने के लिए बहुत ही उत्तम है। घर के बुजुर्गों का भी स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा। बच्चों को आपके मार्गदर्शन में कोई विशेष सफलता हासिल हो सकती है।

नेगेटिव- किसी-किसी समय आप आलस की वजह से कुछ काम नजरअंदाज कर देंगे। जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। इस समय अपना आत्मविश्वास व कार्य क्षमता को मजबूत बनाकर रखना अति आवश्यक है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ेगा। और इसके आपको उचित परिणाम भी हासिल होंगे। हालांकि कुछ व्यापारी लोग अपने निजी कार्यों की वजह से कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।

वातावरण सुखद रहेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से मेल मुलाकात करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।

स्वास्थ्य- जोड़ों व मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है। व्यायाम और योगा के लिए समय अवश्य निकालें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 




  

शुभ वर्ष : 2020, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

शिक्षिका ने दो मासूम बेटियों समेत ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली


 वाराणसी । देर शाम एक शिक्षिका ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। हालांकि देर शाम तक इस हृदयविदारक घटना की वजह तो स्पष्ट नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही पति राहुल सिंह भी मौके पर पहुंच गया। 

पुलिस ने बताया कि अनुदेशक स्मृति सिंह उर्फ सोनी (32) निवासी गोरापट्टी थाना रामपुर जनपद जौनपुर कपसेठी में किराए के मकान में रहती थी और भदोही के चैरी थाना क्षेत्र के हरदोपट्टी रघुपुर जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थी। शनिवार को देर शाम घर से अपनी दो पुत्रियों वैष्णवी (7) व अदिति (3) को लेकर निकल गई। कुछ देर बाद कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के सामने ट्रेन से कटकर शिक्षिका सहित दोनों मासूम बेटियों की मौत हो गई।

गुड का वायदा कारोबार 15 दिसंबर से फिर शुरू होगा


 मुजफ्फरनगर । जिले के के गुड़ को देशभर में फिर से नई पहचान मिलने वाली है। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिवस एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) एक बार फिर गुड़ का वायदा कारोबार शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 15 दिसंबर से सौदे शुरू हो जाएंगे। गुड़ वायदा कारोबार शुरू होने का लाभ गुड़ उत्पादकों को मिलेगा। उन्हें आने वाले दिनों में गुड़ के भावों का अनुमान रहेगा। देश विदेश में होने वाले ऑन लाइन गुड़ वायदा कारोबार की विशेषता यह होगी कि यह मुजफ्फरनगर के गुड़ चाकू के हाजिर भावों के आधार पर होगा। गुड़ का डिलीवरी सैंटर भी मुजफ्फरनगर ही बनाया गया है।

मुजफ्फरनगर में पहले गुड़ का वायदा कारोबार करने के लिए विजय ब्यौपार चैंबर्स लि. हुआ करता था। इसके बाद वर्ष 2005 में एनसीडीईएक्स ने गुड़ का वायदा कारोबार शुरू किया था। इसमें मुजफ्फरनगर को डिलीवरी सैंटर बनाया गया था। हालांकि उस समय एनसीडीईएक्स ने डिलीवरी के लिए गुड़ के मानक तय किए थे, उसमें तैयार गुड में सल्फर डाई आक्साइड को 70 पीपीएम अधिकतम मात्रा तय की गई थी। इसके अलावा नमी की मात्रा भी अधिकतम दस प्रतिशत रखी गई थी। उस समय 70 पीपीएम मात्रा वाला गुड़ उपलब्ध नही होता था और गुड़ की डिलीवरी पास नही होती थी जिसका फायदा गुड़ की फ्यूचर्स ट्रेडिंग करने वाले उठाते थे। इस बार जो डिलीवरी गुड़ की तय की गई है उसमें गुड में सल्फरडाई आक्साइड की मात्रा 150 पीपीएम तय की गई है। इस तरह के गुड़ की मंडी में पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। 2016 में गुड़ वायदा कारोबार पर रोक लग गई थी। 


एनसीडीईएक्स के अधिकारी अरूण यादव ने बताया कि 15 दिसंबर से जनवरी 2021, फरवरी, मार्च, अप्रैल एवं जून 2021 के गुड़ वायदा कारोबार के सौदे शुरू हो जाएंगे। एक यूनिट में दस मिट्रिक टन गुड़ की मात्रा तय की गई है जबकि इसका सौदा गुड़ के एक मन (40 किलो) के भाव के आधार पर रहेगा। जून से सितंबर तक के सौदे कटने पर गुड़ की डिलीवरी कोल्ड स्टोर के गुड़ के आधार पर रहेगी। युवा व्यापारी नेता अचिंत मित्तल ने भी गुड़ के वायदा कारोबार के एक बार फिर शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इससे गुड़ के हाजिर कारोबार को भी गति मिलेगी। पूरे देश में वायदा कारोबार करने वाले कारोबारियों की मुजफ्फरनगर के गुड़ चाकू में रुचि रहेगी।

योगी आदित्यनाथ नाथ रविवार को मेरठ आएंगे

 मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के दौरे पर सुबह लगभग ग्यारह बजे मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। योगी एक घंटा कृषि वि.वि परिसर में रहेंगे जहां वो सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पौधारोपण करेंगे। साथ ही वो कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन, केंद्रीय पुस्तकालय का लोकार्पण और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी यहां किसानों की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस पर सभी की निगाहें हैं कि आखिर मुख्यमंत्री अन्नदाताओं से क्या कहते हैं क्योंकि पश्चिमी यूपी के किसान आजकल कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है।


Featured Post

श्री गणेश चतुर्थी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 27 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - बुधवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र ...