शनिवार, 12 दिसंबर 2020

योगी आदित्यनाथ नाथ रविवार को मेरठ आएंगे

 मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के दौरे पर सुबह लगभग ग्यारह बजे मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। योगी एक घंटा कृषि वि.वि परिसर में रहेंगे जहां वो सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पौधारोपण करेंगे। साथ ही वो कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन, केंद्रीय पुस्तकालय का लोकार्पण और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी यहां किसानों की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस पर सभी की निगाहें हैं कि आखिर मुख्यमंत्री अन्नदाताओं से क्या कहते हैं क्योंकि पश्चिमी यूपी के किसान आजकल कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...