रविवार, 13 दिसंबर 2020

सूर्य ग्रहण सोमवार को : ये राशि वाले रहें सावधान


14 दिसंबर यानि कि सोमवार को इस का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. साल का आखिरी सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखेगा पर भारत में यह नजर नहीं आएगा. भारत में न दिखने के चलते इस सूर्यग्रहण का सूतककाल मान्‍य नहीं होगा.

सूतककाल का मतलब ऐसा समय, जब प्रकृति अधिक संवेदनशील होती है. एक तरह से इसे खराब समय के अर्थ में लिया जाना चाहिए. ऐसे समय में अनहोनी की आशंका अधिक होती है. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों के समय सूतक लगता है. सूतक काल में सावधान रहते हुए ईश्वर की आराधना करनी चाहिए. सूतककाल में हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. जैसे किसी बच्चे के जन्म के बाद घर के सदस्यों को सूतक की स्थिति में बिताने होते हैं. सूतक काल में कोई भी शुभ काम न करें. इस काल में मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. 

ग्रहण काल में खाना-पीना, शोर मचाना या किसी भी प्रकार का शुभ कार्य जैसे पूजा-पाठ आदि नहीं करना चाहिए.

आप इस दौरान गुरु मंत्र का जाप, किसी मंत्र की सिद्धी, रामायण, सुंदरकांड का पाठ, तंत्र सिद्धी आदि कर सकते हैं.

सूतक लगने के बाद से ही गर्भवती स्त्रियों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

सूर्य से निकलने वाली पराबैगनी किरणें गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक होती हैं.

ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर के शुद्धिकरण कर लेना चाहिए.

सूतक लगने से पहले ही घर में मौजूद खाने की सभी वस्तुओं में तुलसी के पत्ते डाल लेने चाहिए.

यदि आपके घर में मंदिर है तो सूतक लगते ही उसके कपाट बंद कर दें या फिर मंदिर को पर्दे से ढक दें.

मान्यता है कि ग्रहण के बाद मन की शुद्धि के लिए दान-पुण्य भी करना चाहिए.

सूर्य ग्रहण का समय-

तारीख- 14-15 दिसंबर

सूर्य ग्रहण प्रारंभ- 19:03:55 बजे

सूर्य ग्रहण समाप्त- 00:23:03 बजे तक

यह सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में लग रहा है, लेकिन इसका बुरा प्रभाव मेष राशि पर भी पड़ेगा। असल में सूर्य ग्रहण मिथुन लग्न में लग रहा है, इसलिए वृश्चिक, मेष और मिथुन राशि वालों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी।

वृश्चिक राशि में इस बार सूर्य ग्रहण के दौरान पांच ग्रह गोचर करेंगे। इसमें कुछ ग्रह राशि के लिए अच्छे नहीं हैं। ये ग्रह अशुभ योग का भी निर्माण करेंगे। ग्रहण के दौरान  वृश्चिक राशि में सूर्य के साथ चंद्रमा, बुध, शुक्र और केतु भी गोचर करेंगे और उस समय गुरु चंडाल योग का भी बन रहा है। इससे इस राशि के जातकों का बहुत बच के रहने की जरूरत है।

सूर्य ग्रहण के दौरान मेष, कर्क, मिथुन, कन्या, तुला और मकर राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी। इस दौरान इस राशि के जातकों को भोजन, यात्रा, नए कार्य आदि करने से बचना होगा। ग्रहण काल में गायत्री मंत्र का जाप करें और किसी भी गलत काम या किसी को कष्ट न पहुंचाएं।

चार माह के लिए फिर विवाह संस्कार पर ब्रेक

 मुजफ्फरनगर। विवाह शादी आदि मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर ब्रेक लगने जा रहा है। 16  दिसंबर के बाद से अगले चार महीने तक शादी-विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं होगा। इतने लंबे समय तक हिंदू विवाह पद्धति के अनुसार किसी की शादी नहीं हो सकेगी। जानकार बता रहे हैं कि ग्रहों के राजा सूर्यदेव मूल नक्षत्र एवं धनु राशि मे प्रवेश करेंगे। सूर्य का गोचर धनु एवं मीन राशि में होने पर उस माह को खरमास बोलते हैं। 16 दिसंबर, बुधवार की सुबह 6.15 बजे सूर्य मूल नक्षत्र एवं धनु राशि मे प्रवेश करेंगे। इसके बाद खरमास शुरू हो जाएगा और 14 जनवरी 2021 दिन गुरुवार को दिन में 2:03 बजे तक रहेगा। 

एक महीने तक खरमास के काल में शादी-विवाद का कोई प्रश्‍न ही नहीं उठता। 14 जनवरी, गुरुवार को दिन में 2:03 बजे सूर्यदेव धनु राशि छोड़ शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। इसके बाद खरमास समाप्त हो जाएगा। मकर राशि में प्रवेश के साथ ही सूर्य देव उत्तरायण हो जाते हैं और यह समय शादी-विवाह और अन्‍य शुभ कार्यों के लिए अति विशिष्‍ट होता है। हालांकि इस बार 14 जनवरी के बाद भी कुछ अलग योग बनने से शादी-विवाह का योग नहीं बन पा रहा है। 16 जनवरी को सूर्य देव गुरु के पश्चिम दिशा में अस्त होकर 12 फरवरी को उदित होंगे। वहीं सुख-संपन्नता के कारक ग्रह शुक्र 17 फरवरी 2021 को पूर्व दिशा में अस्त हो जाएंगे, जो 19 अप्रैल को पश्चिम दिशा में उदित होंगे। 

सूर्य देव के 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन राशि में होने के चलते खरमास लगा रहेगा। सूर्य, बृहस्पति एवं शुक्र की स्थिति अच्छी नहीं होने से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं मिलेगा। यही कारण है कि 16 दिसम्बर 2020 से 22 अप्रैल 2021 तक वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। वैवाहिक कार्यक्रम 22 अप्रैल 2021 के बाद ही शुरू हो पाएंगे।


आज का पंचांग और राशिफल 13 दिसंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 12:44 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 14 दिसम्बर रात्रि 01:40 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 08:18 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:37 से शाम 05:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या, रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 

👉🏻 *14 दिसम्बर 2020 सोमवार को सूर्योदय से रात्रि 09:47 तक सोमवती अमावस्या है ।*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*

☺ *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*

🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*

🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*

🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

🏡  *घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  💐🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष - पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेंगी। इसलिए बेहतर है कि दिन की शुरुआत में ही अपने कार्य संबंधी रूपरेखा बना लें। विद्यार्थियों को भी अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सक्रिय और गंभीर रहेंगे।

नेगेटिव- आज किसी मित्र के साथ कहासुनी हो सकती है। इस समय धैर्य और संयम से काम लें। वाहन या किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा। कोई भी यात्रा करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। आपका काम करने का जुनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल करवाएगा। इंश्योरेंस व कमिशन संबंधी बिजनेस करने वाले लोग ज्यादा सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा परंतु धीमी गति से।

 विवाहित जीवन तथा प्रेम संबंध, दोनों ही सौहार्दपूर्ण रहेंगे। तथा भावनात्मक नजदीकियां भी बढ़ेगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर रखें।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


वृष - पॉजिटिव- कुछ समय से चल रहे तनाव से आज कुछ राहत मिलेगी तथा आप पुनः अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास और ऊर्जा महसूस करेंगे। घर की सुख-सुविधाओं संबंधी जरूरतें पूरी करने का आपका पूर्ण प्रयास रहेगा। आय के भी नए स्रोत बनने की संभावना है।

नेगेटिव- अधिकतम व्यस्तता के कारण आप घर पर आराम नहीं कर पाएंगे। संतान की वजह से भी कोई चिंता रह सकती है। परंतु गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालेंगे तो ज्यादा उचित रहेगा। नकारात्मक विचारों को हावी ना होने दें।

व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी। सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होते जाएंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को आज के दिन भी किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए ऑफिस जाना पड़ सकता है।

 कभी-कभी आपका उत्तेजित स्वभाव आपके दांपत्य जीवन में तनाव उत्पन्न कर देता है। भावनात्मकता पूर्ण व्यवहार रखने से घर का माहौल सुमधुर हो जाएगा।

स्वास्थ्य- असंतुलित दिनचर्या तथा खान-पान की वजह से पेट खराब रहेगा। इस वातावरण में अपने स्वास्थ्य का अत्यधिक ध्यान रखना आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- नीला , भाग्यशाली अंक- 5


मिथुन - पॉजिटिव- अगर प्रॉपर्टी के सेल-परचेज संबंधी कोई योजना बन रही है तो तुरंत उस पर अमल करें। इस समय ग्रह स्थितियां आप के पक्ष में है। आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति रुझान आपका आत्मिक उत्थान करेगा।

नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। संतान की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। मामा पक्ष के साथ अपने संबंधों को मधुर बनाकर रखें। इस समय अनावश्यक यात्रा को स्थगित ही रखना ठीक है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में व्यापारिक मंदी की वजह से चिंता रहेगी। इस समय काम करने की प्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई अनचाहा कार्य मिलने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

पति-पत्नी के मध्य उपज रहे तनाव का असर घर-परिवार पर भी पड़ सकता है। हालांकि आप परिस्थितियों को संभालने में सक्षम रहेंगे।

स्वास्थ्य- गले तथा छाती में कफ संबंधी इंफेक्शन हो सकता है। लापरवाही ना बरतें और तुरंत इलाज लें।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


कर्क - पॉजिटिव- आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को सुदृढ़ महसूस करेंगे। इस समय आपके लक्ष्य व कार्य प्राथमिकता में रहेंगे। कोई भूमि संपत्ति की खरीदारी संबंधी रूपरेखा भी बनेगी। रिश्तांे की मजबूती को बढ़ाने में आपका विशेष योगदान रहेगा।

नेगेटिव- संतान संबंधी किसी नकारात्मक बात को लेकर घर के वातावरण में कुछ उदासी छाई रहेगी। परंतु अपने सहयोग द्वारा समस्या को सुलझाने की कोशिश करें। जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें। भाइयों को भौतिक व भावनात्मक रूप से आपकी मदद की जरूरत पड़ सकती है।

व्यवसाय- आज व्यवसाय में किसी भी तरह की साझेदारी के लिए समय उत्तम है। दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थितियां अति अनुकूल हो जाएंगी। परंतु कार्यस्थल की आंतरिक स्थिति में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। कर्मचारियों के साथ भी उचित सामंजस्य बना रहेगा।

 पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर परिवार के वातावरण को सुखद और मधुर बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों को भी जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे।

स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्याएं रह सकती है। व्यायाम अवश्य करें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


सिंह - पॉजिटिव- आज आप पूरे मनोयोग द्वारा घर के सभी सदस्यों की जरूरतें पूरी करने में समय व्यतीत करेंगे। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। आपके मस्तिष्क में नई-नई योजनाएं बनेंगी। जो कि घर और व्यवसाय दोनों के लिए उचित साबित होंगी।

नेगेटिव- बहुत अधिक मेहनत व थकान की वजह से कभी-कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। जिसकी वजह से बिना बात के गुस्सा हावी होगा। इस समय संतान की गतिविधियों को भी नजरअंदाज करना ठीक नहीं है, कड़ी नजर रखें।

व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। पिता या पिता समान व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से आज भी समय देना पड़ सकता है।

पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे। परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट करना उचित नहीं है।

स्वास्थ्य- अनुचित खानपान की वजह से पाचन संबंधी समस्या रहेगी। इस समय स्वास्थ्य के प्रति बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3


कन्या - पॉजिटिव- इस समय कन्या राशि के लोगों के लिए बेहतरीन ग्रह स्थितियां बनी हुई है। आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। घर का वातावरण बहुत ही आनंददायक व खुशनुमा बना रहेगा।

नेगेटिव- इस समय अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। कभी-कभी आपकी अत्यधिक रोक-टोक की वजह से घर के सदस्य परेशान हो सकते हैं। कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार पुनर्विचार करना अति आवश्यक है।

व्यवसाय- मशीनरी और कारखानों संबंधित बिजनेस के लिए फायदेमंद परिस्थितियां बनी हुई हैं। ध्यान रखें कि कोई करीबी व्यक्ति ही कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के बीच फूट डाल सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सभी गतिविधियों पर अपनी नजर रखें।

परिवार की देखरेख में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा। पति-पत्नी के आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे।

स्वास्थ्य- इस समय खांसी जुकाम व बुखार की समस्या रह सकती है। लापरवाही ना बरतें और वर्तमान मौसम से अपना बचाव अवश्य रखें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


तुला - पॉजिटिव- आज का दिन अपने मन मुताबिक गतिविधियों में व्यतीत होगा। प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होंगे, जो कि आगे चलकर आपके लिए लाभदायक रहेंगे। अपने परिजनों की मदद करना आपको सुखकर लगेगा। विद्यार्थी वर्ग भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरा ध्यान देंगे।

नेगेटिव- दोपहर बाद कोई चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से किसी नजदीकी मित्र के साथ कहासुनी होना भी संभव है। युवाओं को मौजमस्ती की अपेक्षा अपने कैरियर और भविष्य संबंधी योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है।

व्यवसाय- कैरियर तथा कार्यक्षेत्र में बेहतरी के लिए आप अथक प्रयास करेंगे। और आपको अपने इन प्रयासों का उचित लाभ भी प्राप्त होगा। शेयर्स, सट्टा आदि से जुड़े कार्यों में बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय इन कार्यों में नुकसानदायक स्थितियां बनी हुई है।

 पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। घर के सदस्यों के साथ मौज मस्ती और मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।

स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से कुछ कमजोरी महसूस होगी। काम की अधिकता की वजह से तनाव भी हावी हो सकता है।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज आप अधिक से अधिक समय अपने परिजनों के साथ व्यतीत करने का प्रयास करेंगे। घर में किसी धार्मिक आयोजन संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। नेतृत्व करने की आपकी क्षमता द्वारा कई कार्य सुचारू रूप से पूरे भी होंगे।

नेगेटिव- इस समय खर्चों की अधिकता रहेगी। जिसकी वजह से कुछ तनाव रह सकता है। किसी भी वाद-विवाद संबंधी स्थिति में शांत बने रहना ही उचित है, उत्तेजित होने से समस्या और अधिक बढ़ सकती हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय उत्तम चल रहा है। आपको अपनी मेहनत व योजनाओं में उचित सफलता हासिल होगी। तथा भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने की भी कोशिश करेंगे। इस समय कोर्ट केस संबंधी मामलों में ज्यादा ना उलझें।

पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। तथा प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे।

स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। अपने खान-पान के प्रति लापरवाही ना बरतें। तथा उचित आराम भी लें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


धनु - पॉजिटिव- आज अधिकतर समय व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में व्यतीत होगा। साथ ही सफलता मिलने से मानसिक शांति भी मिलेगी। आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदायक है। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन भी रहेगा।

नेगेटिव- परंतु इस बात का ध्यान रखें कि प्रत्येक गतिविधि में स्वयं की कार्य क्षमता पर विश्वास रखना आवश्यक है। दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। अपने नजदीकी मित्रों व संपर्क सूत्रों के साथ संबंधों को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें।

व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से दिन अति उत्तम है। कार्यक्षेत्र में आपकी छवि और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कुछ नए अनुबंध भी प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साझेदारी संबंधी कार्यों में धैर्य और संयम रखने की आवश्यकता है।

घर के सभी सदस्यों का आपस में बेहतरीन तालमेल होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।

स्वास्थ्य- इस समय वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करने के लिए भरपूर प्रयास करें।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


मकर - पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखने के लिए अपना आत्म अवलोकन अवश्य करें। इससे आपके अंदर मानसिक शांति व ऊर्जा का संचार होगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बहुत ही उत्तम है। दृढ़ निश्चय होकर काम करने से आपकी योजनाएं अवश्य सफल होंगी।

नेगेटिव- दूसरों की बातों में ध्यान देने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व आत्मबल पर विश्वास रखकर आगे बढ़ें। किसी भी प्रकार की यात्रा करने के लिए आज का दिन उत्तम नहीं है। किसी नजदीकी व्यक्ति की समस्या में आपको उसकी सहायता भी करनी पड़ सकती हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपका दबदबा बना रहेगा। कर्मचारियों के साथ आपका उचित तालमेल रहने से कार्य सुचारू रूप से होते जाएंगे। इसमें मार्केटिंग संबंधी कार्य पर भी ध्यान दें। रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है।

पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी। घर के सदस्यों में भी आपसी तालमेल प्रेम पूर्ण रहेगा।

स्वास्थ्य- गैस व कब्ज की शिकायत रह सकती है। अपना खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


कुंभ - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ कार्य संपन्न हो सकते हैं। घर के बदलाव संबंधी विषयों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा होगी। दिन का कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में भी व्यतीत होगा।

नेगेटिव- किसी पुराने मुद्दे पर भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद होने जैसी आशंका बन रही है। इस समय सावधानी और समझदारी से काम लेंगे तो परिस्थितियां आसानी से संभल सकती है। बेहतर होगा कि दूसरों के झमेले में हस्तक्षेप ही ना करें।

व्यवसाय- कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिलने से धन संबंधी दिक्कतें दूर होगी। क्षेत्र में भी रुके हुए काम अब गति पकड़ेंगे। व्यवसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करें। क्योंकि यह संबंध आपके लिए भविष्य में लाभदायक साबित होंगे।

 घर में अधिक हस्तक्षेप तथा रोक-टोक करना पारिवारिक सदस्यों को नाराज कर सकता है। सबको अपने तरीके से काम करने की स्वतंत्रता मिलना जरूरी है।

स्वास्थ्य- पालतू जानवरों के साथ छेड़छाड़ ना करें। उनके द्वारा आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी नुकसान हो सकता है।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7


मीन - पॉजिटिव- यह समय निवेश करने के लिए बहुत ही उत्तम है। घर के बुजुर्गों का भी स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा। बच्चों को आपके मार्गदर्शन में कोई विशेष सफलता हासिल हो सकती है।

नेगेटिव- किसी-किसी समय आप आलस की वजह से कुछ काम नजरअंदाज कर देंगे। जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। इस समय अपना आत्मविश्वास व कार्य क्षमता को मजबूत बनाकर रखना अति आवश्यक है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ेगा। और इसके आपको उचित परिणाम भी हासिल होंगे। हालांकि कुछ व्यापारी लोग अपने निजी कार्यों की वजह से कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।

वातावरण सुखद रहेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से मेल मुलाकात करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।

स्वास्थ्य- जोड़ों व मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है। व्यायाम और योगा के लिए समय अवश्य निकालें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 




  

शुभ वर्ष : 2020, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

शिक्षिका ने दो मासूम बेटियों समेत ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली


 वाराणसी । देर शाम एक शिक्षिका ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। हालांकि देर शाम तक इस हृदयविदारक घटना की वजह तो स्पष्ट नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही पति राहुल सिंह भी मौके पर पहुंच गया। 

पुलिस ने बताया कि अनुदेशक स्मृति सिंह उर्फ सोनी (32) निवासी गोरापट्टी थाना रामपुर जनपद जौनपुर कपसेठी में किराए के मकान में रहती थी और भदोही के चैरी थाना क्षेत्र के हरदोपट्टी रघुपुर जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थी। शनिवार को देर शाम घर से अपनी दो पुत्रियों वैष्णवी (7) व अदिति (3) को लेकर निकल गई। कुछ देर बाद कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के सामने ट्रेन से कटकर शिक्षिका सहित दोनों मासूम बेटियों की मौत हो गई।

गुड का वायदा कारोबार 15 दिसंबर से फिर शुरू होगा


 मुजफ्फरनगर । जिले के के गुड़ को देशभर में फिर से नई पहचान मिलने वाली है। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिवस एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) एक बार फिर गुड़ का वायदा कारोबार शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 15 दिसंबर से सौदे शुरू हो जाएंगे। गुड़ वायदा कारोबार शुरू होने का लाभ गुड़ उत्पादकों को मिलेगा। उन्हें आने वाले दिनों में गुड़ के भावों का अनुमान रहेगा। देश विदेश में होने वाले ऑन लाइन गुड़ वायदा कारोबार की विशेषता यह होगी कि यह मुजफ्फरनगर के गुड़ चाकू के हाजिर भावों के आधार पर होगा। गुड़ का डिलीवरी सैंटर भी मुजफ्फरनगर ही बनाया गया है।

मुजफ्फरनगर में पहले गुड़ का वायदा कारोबार करने के लिए विजय ब्यौपार चैंबर्स लि. हुआ करता था। इसके बाद वर्ष 2005 में एनसीडीईएक्स ने गुड़ का वायदा कारोबार शुरू किया था। इसमें मुजफ्फरनगर को डिलीवरी सैंटर बनाया गया था। हालांकि उस समय एनसीडीईएक्स ने डिलीवरी के लिए गुड़ के मानक तय किए थे, उसमें तैयार गुड में सल्फर डाई आक्साइड को 70 पीपीएम अधिकतम मात्रा तय की गई थी। इसके अलावा नमी की मात्रा भी अधिकतम दस प्रतिशत रखी गई थी। उस समय 70 पीपीएम मात्रा वाला गुड़ उपलब्ध नही होता था और गुड़ की डिलीवरी पास नही होती थी जिसका फायदा गुड़ की फ्यूचर्स ट्रेडिंग करने वाले उठाते थे। इस बार जो डिलीवरी गुड़ की तय की गई है उसमें गुड में सल्फरडाई आक्साइड की मात्रा 150 पीपीएम तय की गई है। इस तरह के गुड़ की मंडी में पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। 2016 में गुड़ वायदा कारोबार पर रोक लग गई थी। 


एनसीडीईएक्स के अधिकारी अरूण यादव ने बताया कि 15 दिसंबर से जनवरी 2021, फरवरी, मार्च, अप्रैल एवं जून 2021 के गुड़ वायदा कारोबार के सौदे शुरू हो जाएंगे। एक यूनिट में दस मिट्रिक टन गुड़ की मात्रा तय की गई है जबकि इसका सौदा गुड़ के एक मन (40 किलो) के भाव के आधार पर रहेगा। जून से सितंबर तक के सौदे कटने पर गुड़ की डिलीवरी कोल्ड स्टोर के गुड़ के आधार पर रहेगी। युवा व्यापारी नेता अचिंत मित्तल ने भी गुड़ के वायदा कारोबार के एक बार फिर शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इससे गुड़ के हाजिर कारोबार को भी गति मिलेगी। पूरे देश में वायदा कारोबार करने वाले कारोबारियों की मुजफ्फरनगर के गुड़ चाकू में रुचि रहेगी।

योगी आदित्यनाथ नाथ रविवार को मेरठ आएंगे

 मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के दौरे पर सुबह लगभग ग्यारह बजे मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। योगी एक घंटा कृषि वि.वि परिसर में रहेंगे जहां वो सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पौधारोपण करेंगे। साथ ही वो कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन, केंद्रीय पुस्तकालय का लोकार्पण और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी यहां किसानों की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस पर सभी की निगाहें हैं कि आखिर मुख्यमंत्री अन्नदाताओं से क्या कहते हैं क्योंकि पश्चिमी यूपी के किसान आजकल कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है।


एसपी सिटी विजय वर्गीय ने परखी पुलिस की चुस्ती


 मुजफ्फरनगर । एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुरकाजी थाने पहुंच दरोगाओं की बैठक लेकर विवेचनाओं की जानकारी ली गई। एसपी सिटी ने देर सांय बाजार में घूम दुकानदारों से पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। नए आए एसपी सिटी ने देर सांय पुरकाजी थाने पहुंच दरोगाओं की बैठक कर विवेचनाओं के निस्तारण को निर्देशित किया। उन्होने कोतवाल जितेन्द्र यादव से थाना क्षेत्र की जानकारी लेकर किसान आंदोलन को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने को निर्देशित किया। एसपी सिटी कोतवाल के संग कस्बे के बाजार में पैदल गश्त को पहुंचे। उन्होने सर्राफा दुकानदारों से मिलकर समस्या जानी। दुकानदारों ने इस दौरान थाना पुलिस की गश्त व्यवस्था की तारिफ की। एसपी सिटी ने पुलिस को सर्दी के मौसम में अलर्ट रहने एवं मास्क जांच अभियान लगातार चलाने को निर्देशित किया।

करोड़ों का कर्जदार फाइनेंसर लापता


मुजफ्फरनगर । 
नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक करीब तीन दिन पूर्व घर से लापता हो गया। वह फाइनेंस का काम कर्ता था। इसके साथ ही लाटरी के करोड़ों रुपये भी उसके पास बताए गए हैं। 

काफी तलाश के बाद परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली में गुमशुगदी दर्ज कराने को तहरीर दी।तहरीर के बाद पुलिस ने लापता युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो हैरान हो गए। पता चला कि जो युवक लापता हुआ है उसने नगर के लोगों को एक करोड़ से अधिक का चूना लगाया हुआ है। पिछले कई सालों से युवक लाटरी डालने का काम करता था। उधर युवक के लापता होने से नगर के उन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है जिनके रूपये बकाया है। एक ओर तो उन्हे अपने रूपये डूबे होने की चिंता सता रही है वही दूसरी ओर युवक के सकुशल वापस न लौटने पर पुलिस की कार्रवाई से डर लगा हुआ है। नगर के कुछ लोग रूपयों को भूलकर फाइनेंसर के सकुशल वापस लौटने की दुआ कर रहे है। चार दिन बाद भी युवक का पता न चलने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस जांच पडताल में जुट गई है।

उद्यमिता और रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए वेबीनार संपन्न


 मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज की इकाई श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग में कोविड़-19 के दौर में नवाचार को सफल बनाने एवं उद्यमिता तथा रोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता मेसाच्यूसेटस् इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलोजी यू0एस0ए0 के प्रोफेसर रहे प्रो0 राजेश नायर रहे। 

आज आयोजित हुआ ये वेबिनार इंस्टीटूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के द्वारा संचालित कुछ अधिवेशनों में से एक था। इस वेबिनार का उद्देश्य युवा इंजीनियरस् को नवाचार की प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ साथ उनमें उद्यमिता विकसित कर रोजगारपरक कौशल विकसित करना रहा। आॅनलाईन आयोजित हुये इस वेबिनार में श्री राम गु्रप आॅफ कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं काॅलेज निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता एवं संस्थान के प्रवक्ताओं के साथ साथ इंजीनियरिंग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता देवेश मलिक ने वेबिनार के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (नवाचार संस्थान परिषद्) शिक्षा मंत्रालय से संचालित एक संस्थान है, जो तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एंव मैंम्बर्स आफ इनोवेशन कांउसिल स्टार्टअप की नीतियों एवं संस्कृति को बढावा दे रही है। अतः इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की जाने वाली फलदायी पहल है। उन्होंने बताया कि श्री राम ग्रुप आफ कालेज आईआईसी का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है और इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को नवोन्मेष और उद्यमिता की नीतियों वं संस्कृति तथा कार्यशैली के उद्देश्यों से अवगत कराया जाता है। साथ ही पेटेंट प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होने बताया कि वेबिनार आई.आई.सी. द्वारा संचालित गतिविधियों में से एक था। यह वेबनार मेसाच्यूसेटस् इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलोजी यू0एस0ए0 के प्रोफेसर रहे प्रोफेसर राजेश नायर द्वारा लिया गया। प्रोफेसर राजेश नायर एक प्रोडक्ट डिजायनर और संक्षेप में कहे तो भारतीय मूल के एक प्रतिष्ठित उद्यमी है। उनके Boston area  में कई Start Up भी है। अपने Start up के साथ वें एशिया के विभिन्न यूनिवर्सिटीज एवं काॅलेज में नवोन्मेष पर कार्यक्रम कराते है। उनका उद्देश्य युवा वर्ग में नवाचार की क्रिया जन्म देना एवं उन्हें बनाये रखना है। 

मुख्य वक्ता प्रो0 राजेश नायर ने बतया कि किस प्रकार युवा वर्ग में नवाचार की प्रक्रिया को उजागर किया जा सकता है और किस प्रकार नवाचार द्वारा उद्यमी बनने का रास्ता तैयार किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को छोटे छोटे विचारों को प्रारुप देने से शुरु करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न गाॅवों में कराये गये कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उद्यमि बनने से हम दो कार्य सिद्ध करते है। अपने नवाचार को उत्पाद बनाते है और स्वयं का व्यवसाय एवं अन्य कई लोंगो को रोजगार दे पाते है। उन्होंने इंजिनियरिंग के विभिन्न वर्गाें को एकत्रित होकर छात्रों को अपने विचारों का प्रारुप देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि किस प्रकार स्वयं के नवोन्मेष से उद्यमि बनने के मार्ग में आयी बाधाओं को दूर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सफलता पाने के लिए हार भी बहुत आवश्यक है। क्योंकि हार के परिणामों से व्यक्ति अनुभवशाली एवं काबिल बनता है। और कामयाबी काबिल के द्वार पर हमेशा आती है। अन्त में उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया। 

श्री राम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा प्रो0 राजेश नायर को धन्यवाद दिया गया एवं भविष्य में उनसे श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज से जुड़े रहने और अपने अनुभवों द्वारा संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन करने को कहा गया। 

श्री राम काॅलेज आॅफ इंजिनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता द्वारा प्रोफेसर राजेश नायर का आभार प्रकट किया गया और शिक्षकगणों से प्रोफेसर से जुड़े रहने का आग्रह किया गया। डीन मिस. साक्षी श्रीवास्तव ने छात्रों को उन्हें प्रेरणा के रुप में लेने और उनके विचारों को प्रारुप देने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर इंजिनियरिंग के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं नवाचार संस्थान परिषद श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में मुख्य सदस्य देवेश मलिक, विवेक अहलावत, कन्नूप्रिया शर्मा, पारुल जैन, पियूष चैहान, फिरोज आदि मौजूद रहे।

भाजपा 16 दिसंबर को किसान सम्मेलन में बताएगी कृषि विधेयक की खूबियां

 नई मंडी। गांधी नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विजय सैनी के द्वारा किया गया।

मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि शनिवार को आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि 16 दिसंबर को पार्टी के निर्देशानुसार किसानों के जनजागरण अभियान के तहत जिले में 3 जिलों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली में किसान सम्मेलन सम्पन्न होगा। जिसमें विपक्ष द्वारा कृषि बिल पर फैलाई जा रही प्रांतीयों को दूर कर केन्द्र सरकार द्वारा कृषि बिल के फायदे बताये जायेंगे । इस जनजागरण अभियान से किसानों को सही जानकारी दी जायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि जिनकी आयु दिनांक 1. जनवरी 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो जाएगी तथा अभी तक वोट नहीं बना हो अथवा किसी कारण से कट गया हो, वह 13 दिसंबर, दिन रविवार को अपने पोलिंग बूथ पर दस्तावेजों के साथ जाकर अपना वोट बनवा सकते है। इस दौरान दस्तावेजों में 2 पासपोर्ट साइज फोटों, हाईस्कूल की मार्कशीट, जन्म-प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, परिवार के किसी अन्य सदस्य का वोटर कार्ड आदि लेकर पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यकर्ता वोट बनवाने में अधिक से अधिक अपनी भागीदारी रखें यह वोट बनवाने का अंतिम अवसर है । हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम मजबूत होंगे। वोट बनवाने का कार्य बूथ को मजबूती प्रदान करता है। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी, विनीत कात्यायन, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अजंलि चौधरी, जिलाध्यक्ष पिछडा मोर्चा हरेन्द्र पाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवेन्द्र तोमर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


लालू यादव को लेकर एक बुरी खबर


 रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। डॉक्टर का कहना है कि लालू की तबियत कभी भी बिगड़ सकती है। राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टर से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टर ने दावा किया है कि राजद सुप्रीमो की तबियत कभी भी बिगड़ सकती है। 

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉ. उमेश प्रसाद ने दावा किया है कि लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है। डॉक्टर का कहना है कि यह बेहद खतरनाक है। मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दिया है।

उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में मैडिकल कालेज को मंजूरी

 लखनऊ। प्रदेश के 13 जिलों में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में शुक्रवार को योगी सरकार की कैबिनेट ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। यूपी के लखीमपुर खीरी, बुलन्दशहर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, सोनभद्र (एडी), ललितपुर, कुशीनगर, पीलीभीत, कौशाम्बी, चन्दौली, गोण्डा, बिजनौर और औरैया में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खाले जाएंगे।

योगी सरकार की कैबिनेट का यह फैसला प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के तहत लिया गया है। इन राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना केंद्र सरकार की सहयाता से किए जाएंगे। केंद्र सहायतित योजना के तहत मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।


रेशु एडवरटाइजिंग के रामनारायण का निधन


 मुजफ्फरनगर । रामनारायण  (रेशु एडवरटाइजिंग) का आज आकस्मिक निधन हो गया। 

उन्हें कुछ समय पहले कोरोना हुआ था लेकिन इसके बाद वे स्वस्थ थे। कोरोना ठीक होने के बाद हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। वे सत्य प्रकाश रेशु के बड़े भाई थे। टीआर न्यूज उनके निधन पर दुख व्यक्त करता है। उनकी अंतिम यात्रा प्रातः 10ः00 बजे निज निवास रेशू विहार से नई मण्डी स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

कुछ थमी रफ्तार, आज मिले 26 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना की रफ्तार धीमी रही और कुल 26 पॉजिटिव मिले हैं। 43 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या घटकर 503 रह गई है। 

शहर में आज मिले संक्रमितों में अग्रसेन विहार से एक, कच्ची सड़क से एक, सिविल लाइन से एक, शिवपुरी से एक, देव पुरम से एक, द्वारिकापुरी से एक, बचन सिंह कॉलोनी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, प्रेमपुरी से एक, गांधी कॉलोनी से एक. त्यागी कॉलोनी से एक, नुमाइश कैंप से दो, पुलिस लाइन से एक पॉजिटिव मिला है। इ


नके अलावा ग्राम पचेंडा कला से एक, शेर नगर से एक, चांदपुर से भी एक संक्रमित मिला है। मोरना के ग्राम धीराहेड़ी से एक,मंसूरपुर मिल से दो, बहापुर से एक और खतौली में शिवपुरी से एक, चरथावल के ग्राम कुल्हड़ी से एक बुढ़ाना के छोटा बाजार से एक बघरा के सालाखेड़ी से दो संक्रमित मिले।

कृषि बिलों को तुरंत निरस्त कर पुरानी व्यवस्था हो लागू : निधिश राज गर्ग


मुजफ्फरनगर। पिछले कुछ दिनों से चल रहे किसान आंदोलन पर जिला महासचिव सपा व्यापार सभा निधिषराज गर्ग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को अतिशीघ्र मान लेना चाहिए ताकि किसान अपने घरों की ओर वापस लौट सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाये गये किसान बिल आम किसानों के हित में नहीं है तथा उसका लाभ पूंजीपतियों, उद्यमियों व बड़े सैक्टर को मिलेगा। आने वाले समय में किसान के लिए यह कानून बहुत ही गम्भीर स्थिति पैदा करने वाला हे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कृषि बिलों को तुरंत निरस्त कर पुरानी व्यवस्था को लागू किया जाये। सपा नेता निधिषराज गर्ग ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के सभी लोग किसान आंदोलन में बढ चढकर हिस्सा ले रहे है और लोकतांत्रित तरीके से इस बिल का विरोध कर रहे है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...