शनिवार, 5 दिसंबर 2020

महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी की शरण में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

 हरिद्वार l  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने भारत भ्रमण के प्रवास के दौरान हरिद्वार स्थित दक्षिणी काली मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी से  शिष्टाचार भेंट की उसके बाद वह अपने काफिले के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज के आश्रम में पहुंचे।इससे पहले भी कई केंद्रीय मंत्री भाजपा राज्य सरकारों के मंत्री बड़े-बड़े नेता महाराज जी के आश्रम में आते रहते हैं।गुरुजी मुलायम सिंह यादव परिवार से नजदीकियां जगजाहिर है।

उनके साथ इस दौरान उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित कहीं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे


योगी मंत्रीमंडल में जल्द होगा बदलाव

 लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के जल्द विस्तार और फेरबदल की संभावना है।  इस दौरान छह से सात नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से चर्चा कर चुके हैं अब वह केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट देंगे। इसके बाद तय किया जाएगा कि मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान और कमला रानी वरुण का निधन हो गया है। इसके कारण कैबिनेट में दो जगह खाली है, जबकि अन्य नए चेहरों को भी कैबिनेट में मौका देने की तैयारी है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह अब मिशन 2022 की तैयारी में लग गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ मंत्रियों के परफार्मेंस के आधार पर उन्हें हटाया जा सकता है।  अब होने वाला योगी कैबिनेट का विस्तार अंतिम होगा। नए मंत्रिमंडल में छह से सात नए चेहरों को मौका मिल सकता है। आरोपों में घिरने वाले और खराब कामकाज वालों को बाहर किया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए जातीय व क्षेत्रीय समीकरण को महत्व दिए जाने की चर्चा की है, जिससे इसका फायदा मिल सके। जिन वर्गों को अभी तक प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में नहीं है उन्हें मौका दिया जा सकता है।

मीरापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों का हंगामा

 मीरापुर। कस्बे के खतौली रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक छ वर्षीय बालक की मौत हो गयी। वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। गुस्साये परिजनो ने खतौली रोड जाम करने की कोशिश की, तो पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर रोड खुलवाया। मीरापुर खतौली मार्ग पर शुक्रवार को शाम पांच बजे एक 6 वर्षीय बालक आहिल पुत्र शौकीन निवासी भूड खतौली रोड सडक पार कर रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने बालक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बालक सडक पर गिर गया और कार का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। कार चालक लापरवाही व तेज गति से कार चला रहा था, जिस कारण बालक उसकी चपेट में आ गया और लहुलूहान होकर सडक पर गिरा। घायल बालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दुर्घटना की सूचना पाकर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गये और जमकर हंगामा किया तथा खतौली रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची मां भी बालक की हालत देखकर बेहोश हो गयी जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने चिकित्सक के पास भर्ती कराया। उधर कार चालक दुर्घटना कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची गयी तथा परिजनो को समझा-बुझाकर रोड खोलने की मांग की। काफी देर चली गहमा गहमी के बाद परिजनो ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार त्यागी के आश्वासन पर रोड को खोल दिया।

जिले में आज 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से फैली सनसनी

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर कोरोना की रफ्तार कमी नजर आई l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 43 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

टीका लगाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हरियाणा के मंत्री

 नई दिल्ली। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह फिलहाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले अनिल विज ने अभी 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर कोवैक्सीन का टीका लगवाया था अनिल विज ने अपने सम्पर्क में आये लोगों से भी अपना अपना कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह करते हुए लोगों से अपील की है कि सभी  सतर्क रहें व दो गज की दूरी बनाए रखें।


नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित


 मुजफ्फरनगर। यूपी में बेशिक शिक्षा विभाग में 36590 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व मुजफ्फरनगर के भी 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के द्वारा मिला। 

जनपद मुजफ्फरनगर के डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी कार्यालय में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग में यूपी के अंदर 69000 शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत द्वितीय चरण में 36590 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 5 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें बच्चों को अच्छी व सुदृढ़ शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया वही चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नियुक्ति पत्र देने पर आभार प्रकट किया एन आई सी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान  खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर व सीडीओ आलोक यादव और बेशिक शिक्षा अधिकारी मायाराम और चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे कार्यक्रम में बीएससे मायाराम ने सीडीओ विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष को फूल देकर सम्मानित किया।



शिव चौक पर मना जीत का जश्न



 मुजफ्फरनगर l


ह्र्दयस्थली शिव चोक पर भारतीय  जनता पार्टी के विधान परिषद (MLC) चुनाव मे स्नातक,शिक्षक उम्मीदवार दिनेश गोयल,श्री चन्द शर्मा के भारी मतों से विजयी होने के अवसर पर भाजपा के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व कुश पुरी कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे और भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाई वही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को फूलमालाओं से लाध दिया और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया वही जमकर वंदेमातरम व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के जिंदाबाद के नारे लगे वही जीत का जश्न मनाने में दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, विजय वर्मा आदि कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने भी इस विजय पर हर्ष जताया। 







किसान आंदोलन में हिंसा की आशंका के मद्देनजर अलर्ट


 नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच जहां भाकियू ने यमुना एक्सप्रेस वे जाम करने की चेतावनी दी है वहीं आंदोलन के दौरान हिंसा की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। 

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने कई जगहों पर दिल्ली-यूपी मार्ग जाम कर दिया है। इसको लेकर खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया गया है। वहीं, विभाग ने उच्चाधिकारियों को पिछले दो दिनों में तराई व पूर्वांचल के किसानों के भी आंदोलन में जुड़ने का इनपुट दिया है। 

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में प्रवेश को लेकर संघर्ष में स्थिति आ सकती है इसलिए खास सतर्कता बरते जाने की सलाह दी गई है। डीजीपी मुख्यालय से एनसीआर परिक्षेत्र व पश्चिम यूपी के कई अन्य जिलों में पीएसी तैनात कर दी गई है।  जोन व रेंज स्तर के पुलिस अफसरों के साथ ही जिलों के पुलिस कप्तानों को इस दिशा में सतर्क रहने को कहा गया है। रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर भी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति सामान्य है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। 

किसान आंदोलन से यूपी और दिल्ली के बीच बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार यूपी से दिल्ली आने वाली बसें सिर्फ कौशांबी बस अड्डे तक आ रही हैं।

27 हजार वोटों से दिनेश गोयल विजयी



 मेरठ। मेरठ सहारनपुर स्नातक सीट के चुनाव की काउंटिंग के फाइनल राउंड पूरे होने पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल 27150 से विजयी हो गये हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल व विजय कश्यप एवं सभी विधायकों पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 05 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 08:10 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य दोपहर 02:28 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 09:34 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:46 से सुबह 11:08 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *C~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞ऋ‍ण उतारने के लिए : एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।


शनिवार के दिन सुबह नित्य कर्म व स्नान आदि करने के बाद अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें। इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

भौम प्रदोष करें : हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष की महिमा अलग-अलग होती है। सोमवार का प्रदोष, मंगलवार को आने वाला प्रदोष और अन्य वार को आने वाला प्रदोष सभी का महत्व और लाभ अलग अलग है।

🌷 *दीया जलायें, अश्वमेध यज्ञफल पायें* 🌷

🔥 *मार्गशीर्ष मास में कपूर का दीपक जला के भगवान को अर्पण करनेवाला अश्वमेध यज्ञ का फल पाता है और कुल का उद्धार कर देता है | (स्कंद पुराण, वैष्णव खंड, मार्गशीर्ष मास माहात्म्य : ८.३८)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷

👉🏻 *गतांग से आगे....*

🙏🏻 *5. कालभैरव अष्टमी पर 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही, एकमुखी रुद्राक्ष भी अर्पण करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*

🙏🏻 *6. कालभैरव अष्टमी को एक रोटी लें। इस रोटी पर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली से तेल में डुबोकर लाइन खींचें। यह रोटी किसी भी दो रंग वाले कुत्ते को खाने को दीजिए। इस क्रम को जारी रखें, लेकिन सिर्फ हफ्ते के तीन दिन (रविवार, बुधवार व गुरुवार)। यही तीन दिन भैरवनाथ के माने गए हैं।*

🙏🏻 *7. अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो कालभैरव अष्टमी की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। उन्हें बिल्व पत्र अर्पित करें। भगवान शिव के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला लेकर इस मंत्र का जप करें।*

🌷 *मंत्र- ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नम:*

🙏🏻 *8. कालभैरव अष्टमी के एक दिन पहले उड़द की दाल के पकौड़े सरसों के तेल में बनाएं और रात भर उन्हें ढककर रखें। सुबह जल्दी उठकर सुबह 6 से 7 बजे के बीच बिना किसी से कुछ बोलें घर से निकलें और कुत्तों को खिला दें।*

🙏🏻 *9. सवा किलो जलेबी भगवान भैरवनाथ को चढ़ाएं और बाद में गरीबों को प्रसाद के रूप में बांट दें। पांच नींबू भैरवजी को चढ़ाएं। किसी कोढ़ी, भिखारी को काला कंबल दान करें।*

🙏🏻 *10. कालभैरव अष्टमी पर सरसो के तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे पकवान तलें और गरीब बस्ती में जाकर बांट दें। घर के पास स्थित किसी भैरव मंदिर में गुलाब, चंदन और गूगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं।*

🙏🏻 *11. सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरवनाथ के मंदिर में कालभैरव अष्टमी पर चढ़ाएं।*

🙏🏻 *12. कालभैरव अष्टमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान कालभैरव के मंदिर जाएं और इमरती का भोग लगाएं। बाद में यह इमरती दान कर दें। ऐसा करने से भगवान कालभैरव प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *13. कालभैरव अष्टमी को समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।*🙏

मेष राशि

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति में प्रगति हो सकती है। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे। ऑफिस में आज आपकी ड्रेस की तारीफ हो सकती है। अपने कुछ खास काम निपटाने के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी हील स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। किसी तरह का निवेश करने से पहले आपको अच्छी तरह से सबकुछ चेक कर लेना चाहिए। रिशते बेहतर बने रहेंगे।


वृष राशि

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिलेगी। आपसी समझ और प्यार आपके दाम्पत्य संबंधों को और भी बेहतर बनायेंगे। सामाजिक जीवन भी आज हर तरह से बेहतर बना रहेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिये वाहवाही मिलेगी। आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। किसी काम को सुलझाने के लिए आपको कोई नया आइडिया सूझेगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।


मिथुन राशि

आज जीवनसाथी के साथ आपको बातचीत में थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए। धैर्य रखने पर आपके रिश्ते मधुर होंगे। नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। आज कुछ कामों में आपको अधिक समय लग सकता है। आपको टेंशन लेने से बचना चाहिए। आज किसी की राय आपके लिये कारगर साबित हो सकती है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे। आमदनी बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान आपके दिमाग में आ सकता है। कुल मिलाकर आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। सफलता आपके कदम चूमेगी।


कर्क राशि

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। आगे चलकर ये प्रोजेक्ट आपको फायदा दिलायेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। मेहनत के बल पर उन्हें अपने करियर में सफलता हासिल होगी। ऑफिस में एक साथ कई तरह के काम हाथ में लेने से आपको तनाव महसूस हो सकता है। कुछ कामों में ओवर कॉन्फिडेंस के कारण आपको नुकसान भी हो सकता है।


सिंह राशि

आज आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिल सकते हैं। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना सकती है। आज आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन बढ़िया है। आप कुछ नये विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है।


कन्या राशि

आज आपका दिन शानदार रहेगा। कोई दोस्त आपसे घर पर मिलने आ सकता है। साथ में कोई मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। आपके अधूरे काम पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल हो सकती है। आज आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप किसी नए कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं। आपको माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।


तुला राशि

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस में रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। आपको किसी विशेष काम में दूसरे लोगों की मदद मिल सकती है। साथ ही परिवार के लोग आपके हर फैसले के साथ होंगे। जीवनसाथी के साथ भी बेहतर तालमेल बना रहेगा। लेकिन ऑफिस में माहौल थोड़ा खराब हो सकता है। आपकी किसी सहकर्मी के साथ अनबन की स्थिति बन सकती है। माता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। आपको उनका ख्याल रखना चाहिए। सिनियर्स का स्पॉर्ट रहेगा।


वृश्चिक राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। समाज में आपको उचित आदर-सम्मान मिलेगा। ऑफिस का काम समय पर पूरा हो सकता है। किसी दोस्त की मदद से आपके कुछ निजी काम पूरे होंगे। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कुछ मामलों में आपको अधिकारियों से मदद मिल सकती है। धन में वृद्धि होगी।


धनु राशि

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे। आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आपके काम में नयापन आयेगा। अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा। आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कामकाज की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ने के योग हैं। लवमेट एक-दूसरे के साथ ख़ुशी के पल व्यतीत करेंगे। सभी रूके काम पूरे होंगे।


मकर राशि

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। थोड़ी-सी मेहनत से ही आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आप जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं। आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी बच्चे दोस्तों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं। आपको करियर से जुड़ा कोई सुनहरा मौका मिलेगा। आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। जो छात्र विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार हो सकते हैं। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी


कुंभ राशि

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। साथ ही आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आपको आनंद की अनुभूति होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आप किसी खास विषय पर उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। आप बच्चों को कहीं घूमाने ले जायेंगे। आज कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिये फायदेमंद साबित होगी। आज कुछ नयी सफलताएं आपकी डायरी में जुड़ेगी। साथ ही अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे। सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा।


मीन राशि

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। ऑफिस में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसमें आप अपनी मेहनत से सफल भी हो सकते हैं। परिवार से जुड़े किसी काम के लिए थोड़ी भागदौड़ हो सकती है। स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा। कोर्ट-संबंधी किसी काम के लिये आपको अपने सीनियर्स की मदद लेनी पड़ सकती है। आज आप किसी दोस्त के घर जा सकते हैं। धन संपत्ति के मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए। लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23 

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50



 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052 

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे। 


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

कंगना को खाप पंचायत ने दी चुनौती


 जींद। हरियाणा की खाप पंचायतों ने कंगना को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो हरियाणा आकर दिखाएं। अखिल भारतीय सर्वजातीय पुनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं खाप नेता जितेंद्र छातर ने कहा कि कंगना में हिम्मत है तो आएं हरियाणा, उनको अपनी औकात का पता चल जाएगा। 

खाप नेता जितेंद्र छातर का कहना है कि पूरे देश की खापें कंगना रनौत के शर्मनाक बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है और उनको यह चेतावनी देती है कि यह बयान देने के बाद उनमें अगर हिम्मत है तो हरियाणा व आसपास के राज्यों पश्चिमी उतर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में घुस कर दिखाए। उनको अपनी औकात का पता चल जाएगा।

बेसिक शिक्षकों के स्थानांतरण को हरी झंडी


 प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को राहत देते हुए सत्र के बीच में उनके स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने यह मंजूरी दिव्या गोस्वामी केस में अपने निर्णय में संशोधन करते हुए सिर्फ वर्तमान सत्र के लिए दी है। साथ ही चिकित्सकीय आधार पर कभी भी स्थानांतरण की मांग करने की छूट भी प्रदान की है। इसे राज्य सरकार अपनी नीति के अनुसार मंजूरी दे सकेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा की विभाग की ओर से आदेश में संशोधन के लिए दाखिल अर्जी पर दिया है।

इससे पूर्व कोर्ट ने गत तीन नंवबर के आदेश में अंत‌रजनदीय स्थानांतरण पर जारी सरकार की गाइड लाइन को मंजूरी दे दी थी। कोर्ट ने सत्र के बीच में किसी भी अध्यापक का स्थानांतरण करने पर रोक लगा दी थी। संशोधन अर्जी पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि स्थानांतरण सूची तैयार कर ली गई है। कोर्ट के आदेश के कारण इसे लागू नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं इसलिए सत्र के बीच में स्थानांतरण से शिक्षण कार्य में बाधा नहीं आएगी। दूसरी तरफ इसका लाभ उन स्कूलों को मिलेगा, जहां पद रिक्त हैं। ऐसे स्कूलों में अध्यापक न होने से प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल करने में परेशानी आ रही है। कोरोना काल में सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के परिणाम उन स्कूलों में बेहतर मिले हैं जहां अध्यापकों की पर्याप्त संख्या है। कोर्ट ने इस तर्क को मंजूर करते हुए सिर्फ मौजूदा सत्र के लिए सत्र के बीच में स्थानांतरण की मंजूरी दे दी।

पुलिस की गोली से बदमाश लंगड़ा, सिपाही घायल


 मुजफ्फरनगर l मीरापुर बाईपास के जंगल मे वांछित बदमाशो व पुलिस के बीच जमकर हुई मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की पैर में गोली लगने से एक बदमाश भी घायल कर दिया। इस दौरान बदमाश का साथी पुलिस की पकड़ से बच निकला। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद की है।

थाना प्रभारी संजीव कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मीरापुर बाईपास के जंगल मे बदमाश बाइक द्वारा कच्चे रास्ते से जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी ने मीरापुर चोरी इंजार्ज को दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम के साथ मीरापुर बाईपास के जंगल मे पहुचे जहाँ पुलिस को देख एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जबकि उसके साथी ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग करते हुए बदमाश के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाश द्वारा फायरिंग में सिपाही मनोज कुमार घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो बदमाश ने अपना नाम शानू पुत्र इदरीस निवासी खरखोदा जिला मेरठ बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद करते हुए बदमाश व घायल सिपाही को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया।

शनिवार को इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मुजफ्फरनगर । नगर क्षेत्र के कई बिजली फीडर बन्द रहने से शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

220के वी नरा ट्रांसमिशन द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार कल दिनांक 05/12/2020 को 220 के वी नारा ट्रांसमिशन से निर्गत 33 के वी महावीर चौक लाइन पर मेंटिनेंस का कार्य किया जायेगा| नरा ट्रांसमिशन पर ही काम होगा। जिसके कारण 33/11के वी उपकेंद्र पर समय दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके चलते महावीर चौक बिजलीघर से निर्गत 11 के वी फीडर महावीर चौक, सर्कुलर रोड, आर्य समाज रोड, रेलवे रोड फीडर, प्रकाश रोड फीडर(साकेत, कचहरी, गंगल वाली गली ), और फक्कर शाह चौक खालापार सुजड़ू फीडर कार्य के चलते बंद रहेंगे।

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर सेमिनार आयोजित

 मुजफ्फरनगर । विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया। 

जनपद के प्रमुख एवं अग्रणीय उच्च शैक्षिक संस्थान श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया।  

 क्वीज प्रतियोगिता में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज के सभी संस्थानों एवं विभिन्न स्कूलो व संस्थानों के छात्र/छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सूनिश्चित की। सभी छात्र/छात्राओं ने आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों द्वारा 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये गये उन्हे इ-प्रमाणपत्र प्रदान कर समानित किया गया एवं आनलाइन सेमीनार का शीर्षक कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग में नयी प्रवृत्तियां रहा।

 आनलाइन सेमीनार में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संचालन आनलाइन जूम प्लेटफार्म पर किया गया तथा छात्र/छात्राओं ने पावर पावंइट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की नवीनतक प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला। जैसे- क्लाउड कम्प्यूटिंग, इंटरनेट आफ थींग्स, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, ग्रीड कम्प्यूटिंग, डीप लर्निंग, बीग डाटा, साॅफ्ट कम्प्यूटिंग आदि विषयों पर अपना प्रस्तुतिकरण किया। आनलाइन सेमीनार में द्वितीय वर्ष से छात्र अंगद प्रीत सिंह प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर मौ0 शादाब सिद्दीकी, वंशिका अग्रवाल और तृतीय स्थान पर इशिता जिंदल रहे। तृतीय वर्ष से मौ0 शाहबाज और सुरभी जैन ने बाजी मारी। चतुर्थ वर्ष से विक्रांत सौनकर, शिवांस भारद्ववाज, अभय कुमार शुक्ला ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

 ज्ञात रहे कि श्रीराम ग्रुप आफ काॅजेजेज के चेयरमैन डाॅ एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने जीवन प्रयत्न द्वारा अर्जित तकनीकी ज्ञान एवं अनुभवों को संस्थान की कार्यप्रणाली में समायोजित कर संस्थान को नये आयाम तक पहुंचाने के लिये दृढ संकल्पित है। उनके द्वारा इस तरह के आयोजन से ही छात्र/छात्राओं एवं युवा जगत का सर्वांगीकरण विकास संभव है उन्होने कहा दुनिया कम्प्यूटर और डिजिटल गैजेट पर काम करती है कम्प्यूटर और इलेक्ट्रिनक उपकरणों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस लोगो को प्राथमिक उपयोग से प्रोग्रामिंग स्तर पर उन्नत समस्या समाधान से लेकर कौशल की एक श्रृख्ला के साथ कुशलता से उनका उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करता है। 

 इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन अकेडमीक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के तकनीकी ज्ञान में निश्चत रूप से वृद्धि होगी एवं आॅनलाइन क्वीज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षको को बधाई दी।

इस अवसर पर चीफ प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर एवंम कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल ने छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा छात्र/छात्राओं से आॅनलाइन सेमीनार के विषयों पर प्रश्नोत्तर भी किया एवं सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं के व्यवहारिक ज्ञान, कार्यक्षेत्र मंे उपयोग का ज्ञान, संचार कौशल, व्यक्तित्व कौशल, पारस्परिक कौशल, समस्या का समाधान करने की क्षमता, मूल्य और शिष्टाचार एवं नेत्रतत्व कौशल की क्षमतायें विकसित होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने मंे श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल, रूचि राॅय, देवेश मलिक, रवि कुमार आदि प्रवक्तागण का सह


योग रहा।

Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...