शनिवार, 5 दिसंबर 2020

टीका लगाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हरियाणा के मंत्री

 नई दिल्ली। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह फिलहाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले अनिल विज ने अभी 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर कोवैक्सीन का टीका लगवाया था अनिल विज ने अपने सम्पर्क में आये लोगों से भी अपना अपना कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह करते हुए लोगों से अपील की है कि सभी  सतर्क रहें व दो गज की दूरी बनाए रखें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...