शनिवार, 5 दिसंबर 2020

नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित


 मुजफ्फरनगर। यूपी में बेशिक शिक्षा विभाग में 36590 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व मुजफ्फरनगर के भी 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के द्वारा मिला। 

जनपद मुजफ्फरनगर के डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी कार्यालय में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग में यूपी के अंदर 69000 शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत द्वितीय चरण में 36590 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 5 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें बच्चों को अच्छी व सुदृढ़ शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया वही चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नियुक्ति पत्र देने पर आभार प्रकट किया एन आई सी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान  खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर व सीडीओ आलोक यादव और बेशिक शिक्षा अधिकारी मायाराम और चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे कार्यक्रम में बीएससे मायाराम ने सीडीओ विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष को फूल देकर सम्मानित किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...