शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

शनिवार को इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मुजफ्फरनगर । नगर क्षेत्र के कई बिजली फीडर बन्द रहने से शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

220के वी नरा ट्रांसमिशन द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार कल दिनांक 05/12/2020 को 220 के वी नारा ट्रांसमिशन से निर्गत 33 के वी महावीर चौक लाइन पर मेंटिनेंस का कार्य किया जायेगा| नरा ट्रांसमिशन पर ही काम होगा। जिसके कारण 33/11के वी उपकेंद्र पर समय दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके चलते महावीर चौक बिजलीघर से निर्गत 11 के वी फीडर महावीर चौक, सर्कुलर रोड, आर्य समाज रोड, रेलवे रोड फीडर, प्रकाश रोड फीडर(साकेत, कचहरी, गंगल वाली गली ), और फक्कर शाह चौक खालापार सुजड़ू फीडर कार्य के चलते बंद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बालाजी महाराज की कृपा से होगा कल्याण : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 29 जुलाई 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...