शुक्रवार, 20 नवंबर 2020
डीएम के नाम पर बना लिया फर्जी फेसबुक अकाउंट, रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर । शातिरों ने डीएम को भी नहीं बख्शा और उनके नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना डाला। अब मामले का भंडाफोड़ होने पर नाजिर संजय कुमार ने सिविल लाइन थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी है। अकाउंट ब्लाक कराने के साथ इसे बनाने वाले का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार, 19 नवंबर 2020
बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभु दयाल के निधन पर शोक व्यक्त किया
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभु दयाल के निधन पर मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। उनका बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायावती के पिता प्रभु दयाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मायावती से फोन पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मायावती तथा उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
विद्युत विभाग में मृतक कर्मचारी सहित 2 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर l पावर कारपोरेशन के तृतीय डिवीजन में बिजली बिल को लेकर करीब 32 लाख का गबन हुआ है। इस मामले में पिछले कई दिनों से जांच चल रही थी। 32 लाख के गबन में नई मंडी कोतवाली में कर्मचारी समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
नई मंडी क्षेत्र में स्थित बिजली विभाग के तृतीय डिवीजन में कुछ दिन पूर्व बिजली बिल घोटाला प्रकाश में आया था। इस घोटाले में एक्सईएन समेत कई कर्मचारियों की आईडी का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है। विभाग में कार्यरत कुछ सविंदा कर्मचारियों ने इस घोटाले को अंजाम दिया है। मामला उस समय प्रकाश में आया जब कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा किया गया, लेकिन उनका बिल अगले माह के बिल में जुड़ कर आया। उपभोक्ता उपभोक्ता बिल जमा करने वाली रसीद लेकर कार्यालय में पहुंचे तो पता चला कि उसकी रसीद फर्जी है। इस मामले में कई दिन तक गंभीरता से जांच की गई। जाँच में तो संविदा कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए। जिसमें से एक संविदा कर्मचारी तरुण की पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं दूसरा संविदा कर्मचारी हिमांशु का नाम प्रकाश में आया है। विभाग की जांच में करीब 32 लाख रुपए का गबन सामने आया है। इस मामले में नई मंडी थाने में मृतक तरुण और हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नये वोटर बनने और त्रुटि सुधार के लिए मौका
मुजफ्फरनगर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर दिनाकं 22-11-2020 रविवार, 28-11-2020 शनिवार,05-12-2020 शनिवार व 13-12-2020 रविवार
तक 10 बजे से 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे।
वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें। वोटर कार्ड से। सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।
जिले में कोरोना से एक की मौत
मुजफ्फरनगर l जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मेरठ के सुभारती नर्सिंग में उपचार के दौरान बुधवार देर रात मौत हो गयी।
सीएमओ प्रवीण चोपडा ने बताया कि साउथ सिविल लाइन निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की 14 नवम्बर को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आयी थी। उन्हें उपचार के लिए मेरठ के सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
सलमान की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
मुंबई। सलमान खान के घर के स्टॉफ में कोरोना वायरस को पॉजिटिव पाया गया। सलमान के ड्राइवर सहित दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सलमान खान और उनका परिवार परेशान हो गया कि उन्हें भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। इस बीच सलमान खान और उनके परिवार की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है।
जैसे ही स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला, पिंकविला ने बताया कि सलमान और उनका परिवार आइसोलेट हो गया था। स्टाफ के संक्रमित सदस्यों को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस बारे में सलमान के परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच, अब तक की रिपोर्टों के अनुसार सलमान खान और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसलिए यह सलमान अब बिग बॉस-14 की शूटिंग करेंगे।
कैराना कोतवाल लाइन हाजिर, शिकायतकर्ता को भी हटाया
कैराना। महिला दरोगा से अभद्रता के मामले में कैराना कोतवाल प्रेमवीर राणा को हटा दिया गया है, वहीं शिकायतकर्ता महिला दरोगा को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है। शामली के एसपी नित्यानंद राय और जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज इस मामले में दोनों पक्षों की बात सुनी और महिला दरोगा अंजू गुर्जर को बुलाकर उनका पक्ष जाना, जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक शामली को सौंप दी है। जिला अधिकारी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक की जांच के बाद इस मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि जांच निष्पक्ष हो इसके लिए कैराना कोतवाल प्रेम वीर राणा को प्रभारी निरीक्षक के पद से हटा दिया गया है और महिला दरोगा को महिला थाने में अटैच कर दिया गया है और अवकाश पर भेज दिया गया है। आपको बता दें कि कैराना थाने में तैनात और रोमियो स्क्वायड की प्रभारी दरोगा अंजू गुर्जर ने 2 दिन पहले एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया था कि कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेम वीर राणा उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। महिला दरोगा ने कहा था कि वह पूरी ड्यूटी करती है उसके बावजूद भी कोतवाल उसे निकम्मी कह कर प्रताड़ित करते थे। आपको यह भी बता दें कि प्रेम वीर राणा पिछले महीने ही कैराना के विधायक नाहिद हसन के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में आए थे जिसको लेकर नाहिद हसन ने जेल भरो आंदोलन की घोषणा की थी। आपको बता दे कि महिला दरोगा अंजू गुर्जर की शिकायत के बाद कैराना में राजनीति भी रंग लेने लगी थी और कल ही गुर्जर समाज के दर्जनों युवकों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान के नेतृत्व में थाने पर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की थी जिसके बाद आज अधिकारियों ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस मामले को फ़िलहाल ठंडा कर दिया है।
फैक्ट्री में विस्फोट से पांच मरे
मालदा। एक प्लास्टिक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इसे अवैध बम निर्माण से जोड़ा, हालांकि, राज्य सरकार ने इससे इनकार किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह साढ़े 11 बजे सुजापुर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। इस विस्फोट में 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कारखाने के अंदर एक भारी मशीन में तकनीकी खराबी के कारण उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ
।
बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
देहरादून। आठवें भू - बैकुण्ठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट के देव मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये हैं और इसी के साथ उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा का सफल समापन भी हो गया। आज प्रात:कालीन चार बजे अभिषेक पूजा की गई। दोपहर डेढ़ बजे से कपाट बन्द होने की प्रक्रियायें प्रारम्भ हुई साथ ही सांयकालीन पूजा भी सम्पन्न हुई। इसके बाद अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर श्री धाम के कपाट बंद कर दिए गए।इस दौरान गढ़वाल एस्कॉऊट की बैंड वादकों की मधुर धुनों पर तीर्थयात्री मंदिर परिसर के बाहर दी भर बोल बदरी विशाल ज़ी की जय के उद्घोष के साथ थिरकते नजर आये।अब शुक्रवार 20 नवम्बर को उद्धव जी और कुबेर जी की उत्सव मूर्ति योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी। आज इस तरह से बदरीनाथ मंदिर के कपाट बन्द होने क़ी प्रक्रिया संपन्न हुई।
कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत 18 नवम्बर को मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने माता लक्ष्मी की विशेष पूजा करने के बाद लक्ष्मी जी का आह्वान किया। आज कपाट बंद होने से पहले माता लक्ष्मी को भगवान बदरीनाथ के मंदिर में विराजमान किया गया जहाँ सैकड़ों श्रद्धालु बुधवार को ही बदरीनाथ धाम पहुंच गए। इस दौरान कड़ाई भोग का आयोजन किया गया। कपाट बंद होने के दौरान 3 हजार तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम में मौजूद रहे। वही आज भगवान बदरीविशाल के कपाट दिनभर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहे। मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर । नगर में आज जबरदस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान से हड़कम्प मच गया।
मुजफ्फरनगर में रुड़की रोड व जिला अस्पताल पर चला जबरदस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व ईओ विनयमणि त्रिपाठी ने संभाली अतिक्रमण हटाओ अभियान की कमान दुकानदारों में मचा हड़कंप यह अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर चलेगा और जहा जहाँ जिस जगह नगर के अंदर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है उसे हटवा कर कार्रवाई की जाएगी भारी पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व ईओ नगरपालिका विन्यमणि त्रिपाठी ने अवैध अतिक्रमण हटवाया।
सपा एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा के खंड स्नातक विधान परिषद प्रत्याशी शमशाद अली एडवोकेट ने आज अनेक सपा नेताओ व अधिवक्ताओं के साथ कचहरी में प्रत्येक चैम्बर पर जाकर अधिवक्ताओं से वोट देने की अपील की।
सपा प्रत्याशी शमशाद अली ने सभी अधिवक्ताओं से सम्पर्क करते हुए कहा कि ग्रेजुएट मतदाताओं की अनेक समस्याओं की पूर्व नेताओ द्वारा विधान परिषद मेंअनदेखी कर उनके सम्मान व अधिकारों की आवाज को विधान परिषद में नही रखा गया तथा न ही उनके हितों के लिए कोई सटीक योजना को लागू कराया गया सभी मतदाता उनको सहयोग समर्थन देकर कामयाब बनाएंगे तो वह स्नातक वोटरों के हित व सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़कर सम्म्मनित ग्रेजुएट वोटरों के लिए अनेक योजनाएं लागू करने हेतु सँघर्ष को आगे बढ़ाएंगे। सभी अधिवक्ताओं द्वारा शमशाद अली को वोट व पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया गया।
जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,पूर्व महानगर अध्यक्ष सपा वसी अंसारी एडवोकेट,सपा नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,सपा नेता हनीफ अंसारी एडवोकेट,संदीप डबास एडवोकेट, काजी मौ नईम एड,रविअहलावत एड,फैजयाब खान एडवोकेट,अमित गुप्ता एडवोकेट,नाहिदा परवीन एडवोकेट,वसीम अहमद एड,राव आबिद एड,मौ इस्लाम एड,अनिल कुमार एड,राव मेराजूदीन एड, शिवम त्यागी एड,शाहीम हसन एड,शाहवेज क़ुरैशी एडवोकेट,आयशा त्यागी एड,नितिन कुमार एड,अभिषेक एड,अकलीम अहमद एड,ताहिर अली एड,मौ मारूफ एडवोकेट व सपा नेता सजिद हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी, युवा सपा नेता वसीम राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता मौजूद रहे।
भाजपा को हराने के लिए सपा से गठबंधन करेंगे शिवपाल
लखनऊ l प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हर हाल में भाजपा को हराना चाहते हैं। इसके लिए वह समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन 75 ज़िलों में पूरी तरह से तैयार है। हम भाजपा को रोकने के लिए तैयार है। इससे पहले दीपावली पर अपने पैतृक आवास सैफई पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) समेत सभी छोटे दलों के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने प्रसपा को गठबंधन में शामिल करने की भी बात कही थी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो चाचा शिवपाल को कैबिनेट मंत्री बनाएंगे।अखिलेश ने कहा था कि समाजवादी पार्टी सभी दलों के साथ एडजस्टमेंट को तैयार है। कहा कि किसी भी बड़े राजनीतिक दल के साथ सपा गठबंधन नहीं करेगी। जसवंतनगर विधानसभा सीट प्रसपा के नेता के लिए छोड़ दी गई है, और पार्टी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए भी तैयार है। शनिवार को इटावा स्थित सिविल लाइन स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने प्रसपा प्रमुख व चाचा शिवपाल सिंह यादव को इशारों- इशारों में चुनाव में गठबंधन के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान बसपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के दो दर्जन से अधिक पार्टी नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
श्रीराम कालेज में बेसिक साइंस विभाग का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत
मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी गणित वर्ग व जीव विज्ञान वर्ग के अन्तिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्रीराम काॅलेज के बेसिक साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं ने बी0एस0सी0 अन्तिम वर्ष में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया।
महाविद्यालय में आज बी0एस0सी0 अन्तिम वर्ष की परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। इस मेरिट सूची में अन्तिम वर्ष के गणित वर्ग मे महविश रोशन ने प्रथम स्थान, रितिका ने द्वितीय तथा अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान वर्ग में आयुषी शर्मा ने प्रथम स्थान, बिन्ते अली ने द्वितीय स्थान व गीता राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
सभी विद्यार्थियों ने बताया कि इस सफलता को पाने के लिये भगवान तथा माता-पिता और गुरूजनो का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और विद्यार्थियों ने अध्यापकगणों के कठोर परिश्रम, काॅलेज की सुविधाओं, उत्तम वातावरण तथा शिक्षण प्रणाली को ही अपनी सफलता का कारण बताया।
निदेशक डा0 आदित्य गौतम, डीन डॉ0 विनित कुमार शर्मा व विभागाध्यक्षा डॉ0 पूजा तोमर ने सभी छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित कर बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके अथक परिश्रम और सतत प्रयास के लिये धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।
इस मौके पर विभाग के प्रवक्ता डॉ0 मनोज मित्तल, डॉ0 राहुल आर्य, डॉ0 रितु पुण्डीर, ऋषभ भारद्वाज, लक्ष्मी गौड, राजदीप, विवेक, तनिषा गर्ग, राहुल व आशीष आदि उपस्थित रहे।
इंदिरा जी की जयंती पर पदाधिकारी सम्मानित
मुजफ्फरनगर । टीआर न्यूज वर्मा पार्क पर ब्राह्मण मार्ग पर ब्राह्मण समाज के बैनर तले पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई। गई जिसमें ब्राह्मण समाज द्वारा कांग्रेस के, नवनियुक्त पदाधिकारियों, को, इंदिरा जी, की जयंती पर सम्मानित किया गया, राहुल भारद्वाज, को, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष बनाये जाने और नीलम गौतम को शहर महिला का अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत व नसम्मान किया गया। आज के कार्यक्रम में सुबोध शर्मा उमा दत्त शर्मा कालूराम शर्मा उपेंद्र कोशिका देवदत्त शर्मा मास्टर महिपाल शर्मा कपिल मिश्रा रविंद्र बालियान नीलम गौतम रंजना शर्मा राहुल भारद्वाज और पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चिल्लागाह का अवैध कब्जा ध्वस्त, तीन के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरनगर । बिहारगढ़ स्थित चिल्लाहगाह से अवैध कब्जा हटाने के साथ ही वन विभाग द्वारा तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। पिछले छह दिनों से जिला प्रशासन द्वारा चिल्लाहगाह में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इस कारण मौके पर भारी फोर्स के साथ कार्रवाई की गयी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ स्थित ख्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को वन विभाग के सुनील कुमार की ओर से भोपा थाने पर दी गई तहरीर के आधार पर चिल्लाहगाह के सज्जादा नशीन सूफी जव्वाद व स्व.सूफी खुशहाल मियां की पत्नी नाज़िया आफरीदी व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों पर वन भूमि पर कब्जा करने व सरकारी कार्यों में बाधा उपन्न करने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भोपा थाने में दर्ज किए मुकदमे को पुलिस अभी गोपनीय रखे हुए है। जिला प्रशासन छह दिनों से चिल्लाहगाह के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है।
Featured Post
मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि
मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...