शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी और नगर पालिका चेयरमैन ने किया शहीदों को नमन

टीआर ब्यूरो


 


 मुजफ्फरनगर l 74 वे स्वतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमर ज्योति जवान पर जाकर पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे राजन द्वारा देश के लिए शहीद हुए वीर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दीप जलाएं और भारत माता की जय के नारों से उपस्थित लोगों में जोश भरा और फिर बाद में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा देश के लिए कुर्बान होने का मौका हर किसी को नहीं मिलता सौभाग्यशाली हैं वह लोग जो देश के काम आते हैं हमें ऐसे वीर जवानों को हमेशा याद रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में बताना चाहिए बारी बारी एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय  अजय कुमार एवं अधिशासी अधिकारी  विनय कुमार मणि त्रिपाठी सभी  अतिथियों द्वारा वीर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद माननीय सभासदों एवं पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी दीप जलाकर एवं भारत माता के नारो के साथ वीर अमर जवानों को याद किया गया इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति  अभिषेक अग्रवाल सभासद प्रेमी छाबड़ा नौशाद कुरेशी संजय सक्सेना अब्दुल सत्तार मंसूरी अनु कुरैशी विकास गुप्ता परवीन पीटर हाजी इरफान अरविंद धनगर हनी पाल अमित बॉबी सचिन कुमार नरेश खटीक टी एस आर डी पौडवाल जेई शरद गुप्ता कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल लिपिक तनवीर आलम बिजेंदर सिंह स्टेनो अध्यक्ष  गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एव मीडिया के बंधु और पालिका से संबंधित लोग उपस्थित रहे...।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जातिगत टिप्पणी करने पर आप नेता संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर में आज नगर कोतवाली में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज हो गया है। नगर के प्लाईवुड व्यापारी गौरव अग्रवाल ने नगर कोतवाली में शिकायत पत्र देकर यह मुकदमा दर्ज कराया है।


गौरव अग्रवाल का आरोप है कि आप नेता संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जातिवादी का आरोप लगाते हुए टिप्पणी की है जबकि यह बिल्कुल गलत है, मुख्यमंत्री योगी जी सबको साथ लेकर चल रहे हैं, लॉकडाउन में मुख्यमंत्री जी ने सभी की मदद की है, चाहे वह किसी भी जाति का हो, किसी भी धर्म का हो, सबको मदद मिली है, आप नेता संजय सिंह की जातिवाद टिप्पणी से मैं आहत होकर यह मुकदमा दर्ज करा रहा हूं, हम चाहते हैं कि संजय सिंह पूरे देश से अपने इस बयान पर माफी मांगे।


जिले में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज जो 30 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एक कस्बा पुरकाजी, एक भंडूरा, 3 एकता विहार, 2 निरगाजनी, एक अस्थाई जेल कवाल, तीन थाना जानसठ, एक मंसूरपुर, एक आवास विकास कॉलोनी, एक टांडा माजरा बुढाना, 5 जनपद के गांव शोरम, एक पुरबालियान, एक रामलीला टिल्ला, एक नगरपालिका, एक नुमाइश कैंप, 2 वसंत विहार, 1 कृष्णापुरी, एक पुरानी आबकारी तथा दो योगेंद्र पुरी से हैं। आज स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से कोरोना के 35 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 270 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 894 मरीजों को उपचार किया जा चुका है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-263


(RtPcr)


आज पॉजिटिव- 30


13 Rtpcr 


17 Rapid antigen test =30


 


1 पुरकाजी


1 बंडूरा(bhandura)


3 एकता विहार


2 निर्जनी, मोरना


1 अस्थाई जेल कवाल


3 थाना जानसठ


1 मंसूरपुर


1 आवास विकास खतौली


1 टांडा मिर्जा, बुढ़ाना


5 सोरम


1 पुरबालियान


1 रामलीला टिल्ला


1 नगर पालिका, मुज़फ्फरनगर


1 नुमाइश कैम्प


1 सरवट


2 वसंत विहार


1 कृष्णापुरी


1 पुरानी आबकारी


2 योगेंद्रपुरी


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -33


टोटल डिस्चार्ज- 894


टोटल एक्टिव केस- 270


गिरफ्तार विधायक को अपने एनकाउंटर की आशंका


भदोही l ज्ञानपुर से चर्चित विधायक विजय मिश्रा को शुक्रवार को एमपी में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार उनके भदोही से एमपी की तरफ भागने की खबर मिली। इसके बाद एमपी के आगर मालवा जिले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। भदोही से पुलिस टीम विधायक को अपनी कस्टडी में लेने के लिए रवाना हो गई है। दो दिन पहले ही विधायक ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी। गुरुवार की रात से अचानक उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा भी लापता हो गई हैं। 


विधायक विजय मिश्रा पर पिछले दिनों गुंडा एक्ट लगा था। इसके बाद विधायक, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा पर पड़ोसी कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। तीनों पर मारपीट करने और मकान पर कब्जे का आरोप लगाया था। 8 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद से जांच और तीनों की तलाश हो रही थी। 


 


 


अपने ही आवंटित आवास पर कब्जा ना मिलने पर महिला ने खाया जहर

मुज़फ्फरनगर। अपने ही आवंटित आवास पर कब्जा ना मिलने से क्षुब्ध महिला ने जहर खा लिया , गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 काशीराम कॉलोनी नया गांव में शिखा नामक महिला को मकान आवंटित हुआ था, जिसे उसने अपने ही जानकारी में सुमन नामक महिला को आवश्यकता होने पर कुछ दिनों के लिए दे दिया था, परंतु अब उक्त महिला वह मकान खाली नहीं कर रही है । महिला शिखा जिसके नाम यह मकान आवंटित है उसने सभी जगह पर गुहार लगाने के बाद जब उसे मकान का कबजा नहीं मिला तो उसने आज काशीराम कॉलोनी में जहर खा लिया। जिसके बाद महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।


एसएसपी और एसपी सिटी होंगे सम्मानित

मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव 15 अगस्त को गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे। एसपी सिटी सतपाल अंतिल को भी सम्मानित किया जाएगा। 



जनपद में एक साल से अधिक का कार्यकाल पुरा कर चुके एसएसपी 15 अगस्त को जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव को डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। एसएसपी ने जनपद का कार्यभर सम्भालने के उपरांत नशीला पदार्थो की तस्करी व शराब माफियाओं को लेकर बडा अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत उनकी टीम ने दो बार लगभग डेढ करोड रुपये की अवैध शराब पकड़कर जनपद के शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी थी। शासन से जनपद पुलिस को एक लाख रुपये व डीजीपी की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क कराकर बडा अभियान छेडा। इस अभियान के दौरान करोडों रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी है। गैंगस्टर एक्ट में सम्पत्ति कुर्क जनपद में पिछले 12 साल बाद अभियान चलाया गया था। इसके अलावा एसएसपी ने कई बडे माफियाओं के गैंग को सूचीबृद्व कराते हुए उनके गुर्गो पर शिंकजा कसा। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री को लेकर एसएसपी का कड़ा रुख रहा। क्राइम ब्रांच ने अवैध शस्त्र बनाने वाले तीन दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए थे। कोरोना महामारी से लडने के लिए कई बार एसएसपी खुद शहर में चैकिंग कराते नजर आए। उन्होंने नियमों का पालन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर की होम डिलीवरी का अभियान चलाया था। इस अभियान से लॉकडाउन में नियम तोड़ने वाले लोगों में पुलिस का भय देखा गया। कई सराहनीय कार्यो के चलते 15 अगस्त को एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल को सम्मानित किया जाएगा।



 


मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसमें सभी बच्चो ने अपने देश के बारे में जाना। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी बच्चों व सभी पेरेंट्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने सब बच्चो को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के बारे मे बताया कि इस वर्ष भारत अपना 74वा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से पूरी तरह आज़ाद हुआ था। इस दिन अंग्रजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमारे देश को आज़ादी प्राप्त हुई थी। भारत को आज़ादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था।इस दिन को हम सभी भारतवासी बहुत ही उत्साह और गौरव के साथ मनाते हैं। आज़ादी मिलने के बाद हर वर्ष हम इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं।इसके साथ ही सभी स्कूल और ऑफिस में तिरंगा फहराया जाता है। इस साल कोरोना संकट के चलते हुए सभी ने स्वतंत्रता दिवस अपने घरों मे ही मनाया इस दिन सभी बच्चो ने तिरंगा बनाया तो वही कुछ बच्चो ने फ्रीडम फाइटर की पोशाक पहनकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने सहयोग किया।



अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और इस संबंध में खुद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। 


सचिन पायलट को मिली पीछे की सीट, गहलोत ने जीता विश्वासमत

जयपुर l राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद आज (शुक्रवार से) विधानसभा सत्र के पहले दिन बहस के बाद ध्वनिमत से गहलोत सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया। इसके साथ ही विधानसभा 21 अगस्त तक के लिए स्थगित हो गया है। बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तय कर रखा है कि राजस्थान की सरकार गिरा के रहेगी लेकिन मैं गिरने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को सपने में सरकारें दिख रही हैं। राजस्थान सीएम ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पढ़ो तो आपकी आंखें खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि आज जो दिल्ली में घमंड दिख रहा है, जनता कब उसे उल्टा कर दे पता नहीं।


जबकि, सचिन पायलट ने कहा कि बहस के दौरान चर्चा सरकार के गुण-अवगुण पर होनी चाहिए।पायलट ने कहा कि आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। मैं राजस्थान से आता है, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।


तो वहीं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गलती आप करो और दोष हम पर मढ़ो। उन्होंने कहा  सरकार को बचाने के लिए दुरुपयोग गया। उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा का क्या फोन टैपिंग अनुमति लेकर की गई?


भूमि अधिग्रहण को लेकर डीएम ने दिए दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगरl कचहरी स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एनएचएआई की डीएफसीसी भूमि अधिग्रहण को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली और दिशा निर्देश दिए! मीटिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एडीएम प्रसासन अमित कुमार ,एमडीए सचिव महेंद्र सिंह ,फॉरेस्ट ऑफिसर सूरज कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार ,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार सहित रेलवे विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


चोरी की बकरियों समेत आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । गत दिनों अज्ञात लोगों के खिलाफ पीड़ित ने करीब एक दर्जन से ज्यादा बकरे बकरियों की चोरी का सिखेड़ा थाने में मुक़दमा दर्ज कराया था। 


थानाध्यक्ष सिखेड़ा वीरेंद्र कसाना व उनकी टीम ने एक को गिरफ्तार कर उससे चोरी हुई बकरियां भी की बरामद की हैं। 


विदित हो कि मुकदमा अपराध संख्या 123 /20 धारा 379 /411 IPC से संबंधित अभियुक्त सररू उर्फ सरफराज पुत्र अकबर निवासी कस्बा बुढ़ाना थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर के साथ आठ चोरी की गई बकरियों को बरामद किया गया जो आशिक पुत्र बलेदीन निवासी कटका के घर से गिरफ्तार/ बरामदगी की गयी है


शहीद रामचंद्र विद्यार्थी को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर के कार्यालय पर शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी की शहादत पर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर कार्यालय पर शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी के शहादत दिवस 14 अगस्त 1942 पर नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति सन 1942 की स्वतंत्रता क्रांति में जिला देवरिया के जिला कलेक्ट्रेट के ऑफिस के ऊपर लगा अंग्रेजी झंडा स्वतंत्रता के मतवाले हजारों की भीड़ के साथ पहुंचकर उतारकर भारत का तिरंगा झंडा लगाए जाने पर अंग्रेजी पुलिस ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी उस समय रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी की आयु 13 वर्ष 4 महीने थे और 7वी कक्षा के छात्र थे अपने प्रधानाचार्य के साथ बच्चों के साथ जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस गए और पैरामेड बनाकर ऊपर चढ अंग्रेजी झंडा उतारे और भारत का झंडा लगाने पर उन्हें गोली मारकर शहीद कर दिया था। हम शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी की भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन करते हैं। इस अवसर पर सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट प्रमोद प्रजापति जिला अध्यक्ष सचिन प्रजापति अंकित प्रजापति रवि प्रजापति महेश प्रजापति भारतवीर प्रजापति मनीष कश्यप प्रभात प्रजापति घनश्याम प्रजापति आदि उपस्थित रहे। 


तीन दिन लॉक डाउन के साथ सहारनपुर में दुकाने खुलने का समय बदला

सहारनपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केसों को नियंत्रण करने के लिए जनपद में अब तीन दिन (शनिवार, रविवार और सोमवार) का पूर्ण लाॅकडाउन रखा जायेंगा। शेष दिनों में शहरी बाजार प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार प्रातः 8.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक खुलेंगे। मास्क न लगनाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाएगा। बाजारों में सैनेटाइजर न रखने वाले तथा गाइड लाईन का पालन न करने वालो दुकानदारों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाही की जायेंगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति गाइड लाईन के अनुरूप होगी। जिलाधिकारी श्री आखिलेश सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अब कोरोना वायरस संक्रमण का उल्लघंन किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जायेंगा। उन्होंने व्यापारियों को आगाह किया कि मास्क न लगाने वाले उपभोक्ता को हतोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अब बिना मास्क के पाया जायेंगा तो 500 रूपये का जुर्माना वूसला जायेंगा। शहर के सभी चैराहों व रास्तों पर पुलिस की गश्त बढ़ेगी तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर दण्ड़ित भी करेंगी। उन्होंने व्यापारियों का भी आह्वान किया कि वे बाजारों में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था रखे तथा उपभोक्ताओं को मास्क लगाने के लिए प्ररेरित करें। जांच के दौरान जिन दुकानों पर सैनेटाइजर नहीं मिलंेगा उन दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्रवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मेन चैराहों पर पुलिस की तैनाती बढाई जायेंगीं। 


श्री अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि लाॅकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करायें। दुकानों का खोलने का जो समय निर्धारित हो उसका उल्लघंन न होने पाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित गश्त करें तथा मास्क व सैनेटाइजर की भी बाजारों में जांच करें। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तीन दिन के लाॅकडाउन किये जाने पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए गाइड लाईन के नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया। डीएम ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि आप यह सुनिशिचत करें कि दुकानों पी भीड़ न लगने पाये, दुकानों के सभी कर्मचारी मास्क लगाये हुए हो तथा दुकानों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था भी हो। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को मास्क व सैनेटाइजर के उपयोग के बिना बिक्री न करें। भीड़ वाले बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार सोनी, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जैन, व्यापार मंडल के अशोक छाबडा, रविन्द्र मिगलानी, प्रमोद, हरप्रीत सिंह, शीतल टंडन, सुनील ठाकुर व अमित जैन सहित अन्य पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।


स्वतंत्रता दिवस पर अलर्ट के बीच चला चैकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस को लेकर तमाम तैयारियांे के बीच नगर में जहां तिरंगे झंडे और गुब्बारे नजर आने लगे हैं। वहीं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में एंटी सेबोटाज चेक टीम व डाॅग स्क्वाड द्वारा जनपदीय पुलिस व एलआईयू टीम के साथ मिलकर सम्पूर्ण जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के मुख्य व भीड-भाड वाले चैराहों, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, बाजारों, पार्किंग एरिया, धार्मिक स्थलों व अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से चैकिंग की गयी। 


अभियान के दौरान मेटल डिटेक्टर और डाॅग स्क्वाड के जरिये संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/सामान की चैकिंग की गयी तथा अनावश्यक खडे व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। इस दौरान बस स्टैंड में बाहर से आने वाली सभी बसों की सघन तलाशी ली तथा सुरक्षा की दृदृष्टि से बसों में मौजूद सवारियों के सामान को भी चेक किया गया। साथ ही वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। थाना सिविल लाइंस प्रभारी डीके त्यागी ने रोडवेज अड़े महावीर चैक आदि पर हम रहा फोर्स के साथ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अनेक लोगों को रोककर उनके वाहन व सामान की तलाशी भी ली गई।


एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के परिपेक्ष्य में जनपद में कानून व्यवस्था को सुद्रढ रखने व सुरक्षा के दृष्टिगत थानाक्षेत्र खतौली में फुट पेट्रोलिंग व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की गयी तथा फुट पेट्रोलिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर संदिग्ध वस्तु/असमाजिक/अराजक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की गयी। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये। 


एसएसपी के निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा डॉग स्क्वाड व एंटी सेबोटाज चेक टीम द्वारा भी सम्पूर्ण जनपद में सुरक्षा के दृष्टिगत चैकिंग की जा रही है


कांग्रेस एक डूबता जहाज-रामकुमार वालिया

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यमंत्री व किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत के किसी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान हो या फिर चीन सबको स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि आप भारत को तोड़ने या छेड़ने का प्रयास करोगे तो आपको मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इससे भारत ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में निवास कर रहा प्रत्येक हिंदुस्तानी अपने प्रधान मंत्री पर गौरव महसूस कर रहा है।


आज दिल्ली से देहरादून जाते समय अपने परिवारिक मित्र सुनील वर्मा के स्थानीय होली चौक स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री वालिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जिस प्रकार देश का कुशल नेतृत्त्व कर रहे है वह अन्य देशों के प्रधानमंत्रियों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि अपने विजन के कारण ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन गयी है। एक सवाल के जवाब में पूर्व कांग्रेसी नेता रामकुमार वालिया ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, जो भी इस पर सवार होगा, उसका भी डूबना निश्चित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। वहां वरिष्ठ नेताओं को सरेआम अपमानित किया जा रहा है काम करने वालो की कोई पूछ नहीं है। उन्होंने कहा कि वे 35 वर्षों से कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन लम्बे समय से उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा था, जिस कारण मजबूर होकर मुझे कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा।


बता दें कि पूर्व कांग्रेसी नेता रामकुमार वालिया 7 अगस्त को दिल्ली में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।  वालिया ने स्वयं को सम्मान देने के लिए पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, उत्तराखण्ड़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने मेरे दर्द को समझा और भाजपा में शामिल किया। रामकुमार वालिया उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार में तीन बार राज्य मंत्री रह चुके है। श्री वालिया को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तराखण्ड-दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू तथा दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पार्टी सदस्यता ग्रहण करायी थी।  वालिया ने बताया कि मैंने कांग्रेस पार्टी से कुछ दिन पूर्व ही त्याग पत्र दे दिया था और भाजपा में बिना किसी डिमांड के शामिल हो हुआ हूँ। जब उनसे पूछा गया कि सचिन पायलेट की तर्ज पर अगर उन्हें दोबारा कांग्रेस मे आने का न्यौता मिलता है तो क्या वे पुनः कांग्रेस में वापसी पर विचार करेगें तो वालिया ने कहा कि अब मैं किसी भी कीमत पर कांग्रेस में जाने वाला नहीं हूँ।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...