शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

शहीद रामचंद्र विद्यार्थी को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर के कार्यालय पर शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी की शहादत पर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर कार्यालय पर शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी के शहादत दिवस 14 अगस्त 1942 पर नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति सन 1942 की स्वतंत्रता क्रांति में जिला देवरिया के जिला कलेक्ट्रेट के ऑफिस के ऊपर लगा अंग्रेजी झंडा स्वतंत्रता के मतवाले हजारों की भीड़ के साथ पहुंचकर उतारकर भारत का तिरंगा झंडा लगाए जाने पर अंग्रेजी पुलिस ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी उस समय रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी की आयु 13 वर्ष 4 महीने थे और 7वी कक्षा के छात्र थे अपने प्रधानाचार्य के साथ बच्चों के साथ जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस गए और पैरामेड बनाकर ऊपर चढ अंग्रेजी झंडा उतारे और भारत का झंडा लगाने पर उन्हें गोली मारकर शहीद कर दिया था। हम शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी की भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन करते हैं। इस अवसर पर सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट प्रमोद प्रजापति जिला अध्यक्ष सचिन प्रजापति अंकित प्रजापति रवि प्रजापति महेश प्रजापति भारतवीर प्रजापति मनीष कश्यप प्रभात प्रजापति घनश्याम प्रजापति आदि उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...