शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

अपने ही आवंटित आवास पर कब्जा ना मिलने पर महिला ने खाया जहर

मुज़फ्फरनगर। अपने ही आवंटित आवास पर कब्जा ना मिलने से क्षुब्ध महिला ने जहर खा लिया , गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 काशीराम कॉलोनी नया गांव में शिखा नामक महिला को मकान आवंटित हुआ था, जिसे उसने अपने ही जानकारी में सुमन नामक महिला को आवश्यकता होने पर कुछ दिनों के लिए दे दिया था, परंतु अब उक्त महिला वह मकान खाली नहीं कर रही है । महिला शिखा जिसके नाम यह मकान आवंटित है उसने सभी जगह पर गुहार लगाने के बाद जब उसे मकान का कबजा नहीं मिला तो उसने आज काशीराम कॉलोनी में जहर खा लिया। जिसके बाद महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...