बुधवार, 12 अगस्त 2020

त्यौहारों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की नई गाइड लाइन जारी


लखनऊ । कोरोना संक्रमण के चलते अगस्त में पड़ने वाले त्योहारों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम में जुलूस, झांकी और भीड़ पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें भारत सरकार के गृह मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा गया है मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। अपर मुख्य सचिव गृह ने सभी धार्मिक स्थलों विशेष कर मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अयोध्या में राम जन्म भूमि पर असामाजिक तत्वों, आतंकवादियों एवं समाज में अस्थिरता फैलाने वालों पर नजर रखने को कहा है। सभी जिलों में धारा 144 लागू करते हुए सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।


जन्माष्टमी पर किसी भी तरह की झांकी या भीड़ की अनुमति नहीं दी गई है। गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल में कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी, न ही कोई शोभायात्रा निकाली जाएगी। मोहर्रम में भी जुलूस और ताजिया की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर और पीस कमेटी की बैठक कराकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा गया है।


भीड़ इकट्ठी करने व असलहों के प्रदर्शन पर पाबंदी


- किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने दिया जाए। संवेदनशील, सांप्रदायिक व कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।


- अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया की 24 घंटे मॉनिटरिंग हो। आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आते ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें।


- डीएम-एसएसपी सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। कानून-व्यवस्था की दिक्कत न हो।


- सार्वजनिक स्थानों पर शस्त्रों का प्रदर्शन न हो। अवैध शस्त्र लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए।


शुकदेव आश्रम में मनाई जन्माष्टमी


मुजफ्फरनगर। भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा व भक्ति से मनाया गया। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि भारत की दैवीय संस्कृति है, जहां भगवान राम और कृष्ण का अवतरण हुआ।


अक्षय वट और शुकदेव मंदिर में पूजन के बाद बांके बिहारी का आचार्यो, पुरोहितों ने जन्मोत्सव मनाया। मंत्रोच्चार और भजनों के द्वारा गोविंद की महिमा सुनाई गई। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का अवतरण विश्व की सबसे अनोखी घटना है। पूर्ण कलाओं के साथ श्री कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते है। बंशीधर 64 विधाओं तथा 16 कलाओं में परिपूर्ण है, जो परिपूर्णता के अवतार और जीवंत आराध्य है। वह भारतीय जीवन और संस्कृति के प्राण है। कन्हैया जन-मानस में किसी न किसी रुप में रचे-बसे है। श्री कृष्ण के उपदेश सम्पूर्ण मानव जाति के मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते है। उनका ज्ञान मानव कल्याण के लिए एक वरदान और अमृत तत्व है, जो जीवन के सत्य का बोध कराता है। योगेश्वर मानवता के सच्चे पथ प्रदर्शक है। जिस रुप में मनुष्य उनकी आराधना करता है। उसी रुप में आकर भक्त की मदद करते है। महाभारत में द्रोपदी इसका उदाहरण है। जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। आचार्य ज्ञान प्रसाद, गिरीश चंद उप्रेती, भागवत प्रवक्ता राम स्नेही आदि मौजूद रहे।


इंटर की टाॅपर शुभांजलि को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। श्रावणी पर्व पर आर्य समाज का वेद प्रचार सप्ताह वेद की ज्योति जलती रहे, ओंम का झंडा ऊंचा रहे के जयघोष से सम्पन्न हो गया। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि सद्गुणों को धारण करने से जीवन सुखी, समृद्ध और सफल बनेगा।


सरवट रोड़ स्थित मोहल्ला जसवंत पुरी में वैदिक प्रचारक आर.पी.शर्मा के आवास पर वेद प्रचार सप्ताह के समापन पर आयोजित यज्ञ में राष्ट्र कल्याण और कोरोना आपदा से जीवन की रक्षा हेतु आहुतियां दी गई। ब्रह्मा मंगत सिंह आर्य एवं यज्ञमान स्वस्ति वशिष्ठ तथा शुभांजलि शर्मा रही। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि संस्कृति और संस्कारों से पुत्र-पुत्रियों को जोड़े। सदाचरण धर्म की कसौटी है। सद्गुणों से जीवन सफल बनता है। स्वामी योगानंद सरस्वती ने कहा कि मन, वचन, कर्म से श्रेष्ठ बनिये। संस्कारित बेटियां अमूल्य निधि है। सतीश चौधरी, गजेंद्र सिंह राणा ने प्रेरक भजन सुनाए। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में जिला टॉपर रही भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर की मेधावी छात्रा शुभांजलि शर्मा और उनकी माता ममता शर्मा को सम्मानित किया गया। आर्य समाज की ओर से उन्हें शाल, 5100 रुपये तथा सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया गया। आंनद पाल सिंह आर्य, ईश्वर सिंह, सोमपाल आर्य, यशपाल सिंह आर्य, डॉ. राजपाल सिंह, उर्मिला शर्मा, अनन्या दत्त, रिद्धिमा आदि मौजूद रही। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।


---------------------------------


पुलिस कप्तान ने किए कई सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

टीआर ब्यूरो l



मुजफ्फरनगर l जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव द्वारा अपने कार्य में अनियमितता बरतने के कारण कई थानों के सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर कर दिया हैl इनमेें उप निरीक्षक रहीस खान, उपनिरीक्षक क्षितिज कुमार, उप निरीक्षक विनोद तेवतिया, उप निरीक्षक लाल सिंह, उप निरीक्षक हरपाल शामिल हैं l


संजय खोकर के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

बागपत l भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या में नामजद मयंक डांगर और अंकुश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार साल 2018 में हुए झगड़े की रंजिश में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया गया कि संजय खोखर ने अपने बेटे अक्षय को मुकदमे में क्लीन चिट दिला दी थी।


थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा मार्ग की चकरोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज वारदात से लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। इसके बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने छपरौली इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। संजय खोखर के बेटे ने चार नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।


छपरौली के पट्टी धंधान निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर (52 वर्ष) ककौर कलां के जूनियर हाईस्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक थे। मंगलवार सुबह छह बजे वह अपने बेटे अक्षय खोखर के साथ तिलवाड़ा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। मुर्गी फार्म के पास चकरोड पर अक्षय अपने पिता से आगे निकल गया। तभी ईख के खेत में छिपे बैठे हमलावर निकले और संजय खोखर की पीठ पर गोली मारी। वह गिर पड़े तो हमलावरों ने कनपटी से सटाकर दूसरी गोली मारी। मौके पर ही संजय खोखर की मौत हो गई। फायरिंग होते ही अक्षय किसी तरह जान बचाकर कस्बे की ओर दौड़ पड़ा


एसएसपी अभिषेक यादव 15 अगस्त को होंगे सम्मानित


मुजफ्फरनगर । एक साल से अधिक का कार्यकाल पुरा कर चुके एसएसपी 15 अगस्त को जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव को डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया जाएगा। एसएसपी ने जनपद का कार्यभर सम्भालने के उपरांत नशीला पदार्थो की तस्करी व शराब माफियाओं को लेकर बडा अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत उनकी टीम ने दो बार लगभग डेढ करोड रुपये की अवैध शराब पकड़कर जनपद के शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी थी। शासन से जनपद पुलिस को एक लाख रुपये व डीजीपी की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क कराकर बडा अभियान छेडा। इस अभियान के दौरान करोडों रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी है। गैंगस्टर एक्ट में सम्पत्ति कुर्क जनपद में पिछले 12 साल बाद अभियान चलाया गया था। इसके अलावा एसएसपी ने कई बडे माफियाओं के गैंग को सूचीबृद्व कराते हुए उनके गुर्गो पर शिंकजा कसा। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री को लेकर एसएसपी का कड़ा रुख रहा। क्राइम ब्रांच ने अवैध शस्त्र बनाने वाले तीन दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए थे। कोरोना महामारी से लडने के लिए कई बार एसएसपी खुद शहर में चैकिंग कराते नजर आए। उन्होंने नियमों का पालन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर की होम डिलीवरी का अभियान चलाया था। इस अभियान से लॉकडाउन में नियम तोड़ने वाले लोगों में पुलिस का भय देखा गया। कई सराहनीय कार्यो के चलते 15 अगस्त को एसएसपी को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड सम्मान के रुप में मिलेगा।


संजय दत्त को लंग कैंसर, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका

मुम्बई l बॉलीवुड स्टार संजय दत्त स्टेज 4 लंग कैंसर से पीड़ित हैं। वह इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे। सोमवार को संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। हाल ही में संजय दत्त ने एक पोस्ट के जरिए से फैन्स को जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा। बताते चलें कि संजय दत्त की मां नरगिस और पहली पत्नी ऋचा शर्मा भी कैंसर से पीड़ित थीं, जिसके चलते दोनों का निधन हुआ था।


अस्पताल के सोर्स ने बताया कि जब संजय दत्त को अस्पताल लाया गया था तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। ऑक्सीजन सैचूरेशन लेवल काफी कम था। लेकिन जब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें कैंसर संबंधित जांच के लिए लेकर जाया गया। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संजय दत्त के डॉक्टर जलील पारकर से जब कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इसपर कुछ भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। 


बस में आग लगने से पांच लोग जिंदा जले

बेंगलुरु l कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार सुबह विजयपुरा से बेंगलुरु जा रही निजी कंपनी की बस में आग लगने की वजह से 5 यात्री जिंदा जल गए। यह घटना चित्रदुर्ग जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।


शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस में 32 यात्री सवार थे और जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर केआर हल्ली के पास आग लगी। मृतकों में दो बच्चों के साथ एक महिला भी शामिल है। 


बस के इंजन में कोई खराबी आने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर एसपी राधिका ने पहुंची हैं। घायलों को नजदीक के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।


अरे ये क्या, मुख्यमंत्री द्वारा मेगा ब्रिज के उद्घाटन से पहले ही टूट गया अप्रोच रोड

टीआर ब्यूरो l


गोपालगंज l बिहार में एक बार फिर से एक पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही टूट गया है. मामला गोपालगंज से जुड़ा है, जहां बंगरा घाट महासेतु का सीएम नीतीश कुमार बुधवार को उदघाटन करने वाले हैं. इस महासेतु का अप्रोच पथ करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया है. ध्वस्त अप्रोच पथ को उद्घाटन से पहले दोबारा दुरुस्‍त करने की कवायद की जा रही है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला पदाधिकारी से लेकर संवेदक मौके पर मौजूद हैं.


सैकड़ों की संख्या में मजदूर लगाये गए हैं और दो-दो जीएसबी लगाकर इसे दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है. जहां यह अप्रोच पथ टूटा है वो इलाका सारण के पानापुर के सतजोड़ा बाजार के समीप पड़ता है. यह इलाका छपरा के पानापुर में पड़ता है. बताया जाता है की गोपालगंज के बैकुंठपुर में 7 जगहों पर सारण बांध टूटा था. इसी बांध के टूटने के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब 5 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गया.


सबसे बड़ी बात है की यह अप्रोच पथ 12 दिन पहले टूटा था. इस टूटे अप्रोच पथ को दोबारा मोटरेबल करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में जब बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के डिप्टी चीफ इंजिनियर शाकिर अली से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे एक सामान्य घटना बताया. उन्होंने कहा कि महासेतु के निर्माण और इसके साथ अप्रोच पथ के निर्माण में किसी भी तरह का घटिया काम नहीं किया गया है. सभी कार्य गुणवत्ता के मानक के अनुरूप किए गए हैं और सीएम के उद्घाटन समारोह से पहले इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा.


बेंगलुरु में हिंसा, विधायक आवास और थाने पर पथराव, दो मरे , विधायक का पुत्र गिरफ्तार

बेंगलुरु l शहर के कुछ इलाकों में मंगलवार देर रात साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई। दरअसल एक युवक ने कथित तौर पर पैगंबर को लेकर अपमानजनक पोस्ट किया था, जिसकी प्रतिक्रिया में यह हिंसा हुई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है और 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विधायक के घर के बाहर अतिरिक्त बल तैनात कर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इधर, दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। सौ की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य एक जगह जमा हुए और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर पर पत्थर फेंके। इतना ही नहीं, डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया गया। मूर्ति उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं।पुलिस ने खुद को विधायक का भतीजा बताने वाले नवीन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक ने दावा किया है कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उसने आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया, जिसमें कथित तौर पर पैगंबर के अपमान की बात कही जा रही है।


शिव सेना अध्यक्ष ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई जन्माष्टमी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बिट्टू सिखेड़ा जिला प्रमुख शिवसेना ने अपने साथियों के साथ कृष्ण जन्माष्टमी अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़े धूमधाम से मनाई


मंगलवार, 11 अगस्त 2020

गणपति धाम में राज्य मंत्री कपिल देव का सम्मान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l श्री गणपति धाम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेट करते जनपद के प्रमुख उद्यमी भीमसेन कंसल, वही कार्यक्रम में अशोक गर्ग, अनिल कुमार ,कुलदीप आदि गणपति धाम मन्दिर के सेवक मौजूद रहेl


 


 


 


मिठाई के डिब्बे में पचास हजार रुपए रखकर पहुंचा लेखपाल तो...

आगरा । उस समय कमाल हो गया जब एक लेखपाल ने भाजपा नेता के साथ भाजपा सांसद राजवीर दिलेर के निवास पर जाकर मिठाई के डिब्बे में पचास हजार रुपये बतौर रिश्वत देने की कोशिश की। उसका मकसद अपना तबादला रुकवाना था। सांसद ने न केवल इस लेखपाल को लताड़ कर अपने घर से बाहर निकाल दिया, बल्कि उसके साथ गए भाजपा नेता को भी जमकर फटकारा। सांसद ने इस लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र सौंपा है। 


इसका सनसनीखेज खुलासा खुद सांसद राजवीर दिलेर ने यहां लोनिवि के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब वह सिकंदराराऊ में जन सुनवाई कर रहे थे तो वहां यह बात सामने आई कि रोडवेज बस स्टैंड के लिए आवंटित भूमि के पट्टे कर दिए गए हैं। यह बात भी निकल कर आ रही थी कि इसके एवज में कुछ अधिकारियों व लेखपाल ने मोटी धनराशि वसूल की है।  


इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा था कि किसी भी भूमि का गलत तरीके से पट्टा आवंटित नहीं होना चाहिए और इसमें जो भी लिप्त हों, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले की शिकायत उन्होंने डीएम से भी की। ऐसे में इस भूमि का गलत आवंटन नहीं हो पाया। इस मामले में लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने कहा था तो लेखपाल वीरेंद्र वारसौल का तबादला भी सिकंदराराऊ से सादाबाद के लिए करने के आदेश दे दिए गए। 


सांसद ने बताया कि दो दिन पहले जब वह अपने निवास अलीगढ़ पर जनसुनवाई कर रहे थे तो यह लेखपाल भाजपा जिला कमेटी के एक पदाधिकारी को लेकर पहुंच गया और उनसे तबादला रुकवाने का अनुनय करने लगा। लेखपाल और भाजपा नेता मिठाई का डिब्बा भी लेकर आए थे। 


सांसद ने बताया कि उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने इस मिठाई के डिब्बे को सबके सामने खुलवाया। इस डिब्बे में पचास हजार रुपये का लिफाफा रखा था। इस पर उन्होंने लेखपाल को जमकर खरी खोटी सुनाई और उसके साथ आए भाजपा नेता को भी काफी फटकारा। सांसद दिलेर ने अब इस लेखपाल के खिलाफ प्रशासनिक व विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि वह इस भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपने आला नेताओं के बात करेंगे। बताते हैं कि इस लेखपाल ने इससे पहले जिला स्तर के एक अधिकारी के माध्यम से भी मोटी रकम का ऑफर सांसद दिलेर तक पहुंचाया था, लेकिन सांसद के तीखे तेवर देख अधिकारी आगे बात नहीं बढ़ा सका था। सांसद ने बताया कि एक अधिकारी ने भी भी लेखपाल की जमकर पैरवी की थी।


चार करोड़ की स्कॉलरशिप पाने वाली सुदीक्षा भाटी की दर्दनाक मौत

बुलंदशहर। अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से 3.83 करोड रुपये की स्कॉलरशिप हासिल करने वाली वाली सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सुदीक्षा सोमवार को अपने चाचा के साथ सिकंदराबाद (बुलंदशहर) मामा से मिलने जा रही थी। रास्ते में इनकी स्कूटी को बुलेट सवार ने टक्कर मार दी।


सुदीक्षा भाटी के परिजनों ने बताया कि उसे 20 अगस्त को अमेरिका वापस लौटना था। कोरोना संक्रमण के चलते वह जून के पहले सप्ताह में अमेरिका से आई थी। वह सोमवार की सुबह अपने मामा से मिलने चाचा सतेंद्र भाटी के साथ सिकंदराबाद जा रही थी। नेशनल हाईवे पर औरंगाबाद गांव के पास बुलेट सवार युवक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। सुदीक्षा और सतेंद्र सड़क पर जाकर गिरे। इस हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई है। सतेंद्र भाटी को गंभीर चोट आई हैं।


सुदीक्षा भाटी ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई डेरी स्टनर गांव में प्राइमरी स्कूल से की थी। कक्षा 6 में सुदीक्षा का चयन साल 2011 में विद्या ज्ञान लीडरशिप एकेडमी स्कूल में हुआ। सुदीक्षा एक गरीब परिवार से आई थीं। उनके पिता चाय बेचने का काम करते हैंडेरी स्कनर गांव के रहने वाले जितेंद्र भाटी की बेटी सुदीक्षा भाटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की थी। वर्ष 2018 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सुदीक्षा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उसने अंग्रेजी विषय में 95, इतिहास में 100, राजनीति विज्ञान में 96, भूगोल में 99 और अर्थशास्त्र में 100 अंक हासिल किए थे। अच्छे अंक आने के बाद सुदीक्षा को अमेरिका से 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। उसने अगस्त 2018 में बॉबसन कॉलेज ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप में दाखिला लिया था।



सहारनपुर में 87 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर। मंगलवार को 87 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनके साथ ही जनपद में अभी तक सामने आए संक्रमितों की संख्या 1737 पहुंच गई है। उधर, मंगलवार को 39 लोगों की कोविड सेंटरों से छुट्टी भी की गई।  


87 संक्रमितों में ताजपुर के नौ, रेलवे कॉलोनी के तीन, मलकपुर के पांच, आवास विकास के दो, बुड्ढाखेड़ा का एक, शिवपुरी का एक, पिलखनतला का एक, पटेलनगर के दो, मातागढ़ के दो, राधास्वामी कॉलोनी का एक, शारदानगर के दो, तोता चौक के तीन, रामनगर के दो, गीता कॉलोनी का एक, कोतवाली सदर बाजार का एक पुलिसकर्मी, नुमाइश कैंप के दो, ब्रिजविहार के दो, कुराली का एक, सम्राट विक्रम कॉलोनी का एक, विजय टाकिज क्षेत्र का एक, गोपालनगर के दो, शाकुंभरी विहार का एक, नवीन नगर के दो, चंद्रोली के तीन, बीदपुर का एक, शिवाजी नगर के तीन शामिल हैं।


चंद्रलॉक कॉलोनी का एक, मोहल्ला मुंशीपुरा के दो, रानी बाजार का एक, नकुड़ के दो, माधोनगर के दो, मोहल्ला बंजारान का एक, गांव मुकरबा के तीन, रामबाग गंगोह का एक, न्यू माधोनगर के दो, विशाल विहार के दो, गुनारसा का एक, छत्ता गंगोह के दो, सिरयेवाली गली देवबंद के दो, नूरपुर का एक, मीना बाजार देेवबंद के दो, गंगोह का एक, खानआलमपुरा का एक, गांव पटना का एक व्यक्ति शामिल है।


इनमें एक, तीन और आठ वर्ष तक के बच्चे भी शामिल हैं। इनके साथ ही जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 1737 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 953 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 26 की मौत हुई है। वर्तमान में 758 एक्टिव मरीज हैं।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...