शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

ट्रक की टक्कर से स्कार्पियो के परखच्चे उड़े, महिला की मौत

मुजफ्फरनगर। भीषण दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। 


हाईवे पर स्कॉर्पियो कार और ट्रक की टक्कर से स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में महिला की मौत व 5 व्यक्ति घायल हुए हैं। हादसे में स्कॉर्पियो कार के परखच्चे उड गए। 4 व्यक्ति गंभीर हालत में मेरठ रेफर किए गए हैं। 


फुगाना इलाके के मेरठ करनाल हाईवे पर दोपहर के समय यह दुर्घटना हुई।


भाकियू नगर अध्यक्षों की सूची जारी

मुजफ्फरनगर । जनपद मुज़फ्फरनगर में भाकियू नगर अध्यक्षों की नवीनतम सूची जारी कर दी गई है। 


1 मुज़फ्फरनगर शाहिद आलम


2 पुरकाजी मो सुलेमान


3भोकरहेड़ी उदयवीर


4 मीरपुर आलोक गोयल(कार्यवाहक)


5 चरथावल अभिषेक बंसल


6 खतौली मनोज सहरावत


7 बुढ़ाना मो नदीम


8 जानसठ- सहंसरपाल 


यह सूची वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से जारी की गयी है।


इसमें कोई बदलाव व विचार करने की 


स्थिति नही है। 


मंडल अध्यक्ष राजू अहलावत व जिला जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान ने यह जानकारी दी।


एक लाख ग्यारह हजार लड्डुओं से होगी राम लला की पूजा

अयोध्या । रामनगरी में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। एक ओर जहां पूरे अयोध्या को सजाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर राम लला के कपड़े और उस दिन भोग लगने वाले प्रसाद की भी तैयारियां अंतिम चरण में है। अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी में भूमि पूजन के लिए 1 लाख 11 हजार लड्डू बनने का काम शुरू हाे गया है। इन्हें स्टील के डिब्बे में पैक किया जा रहा है। यह प्रसाद देवराहा बाबा स्थल से जुड़े अनुयाई बनवा रहे हैं।


इन लड्डूओं को भूमि पूजन के दिन अयोध्या धाम व कई तीर्थ क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे। भूमि पूजन के दिन 111 थाल में सजे लड्डू को रामलला के दरबार में भजा जाएगा। इससे पहले आज अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एडीजी जोन एसएन साबत व एडीजी कानून व्यवस्था अयोध्या पहुंचे। अधिकारियों ने श्री हनुमानगढ़ी मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी दोपहर तीन बजे अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे बैठक। बताया जा रहा है कि 5 अगस्त के भूमि पूजन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस रखा जा रहा है। अधिकारियों के पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी मणिराम छावनी में नृत्य गोपाल दास व कमल नयन दास से मुलाकात करने कारसेवक पुरम पहुंचे थे।


फार्महाउस पर खतौली पालिका बोर्ड की बैठक विरोध के बाद स्थगित

मुजफ्फरनगर। आज नगर पालिका परिषद खतौली अध्यक्षा के आदेशानुसार असवैंधानिक रूप से पालिका की बोर्ड बैठक उनके बुढाना रोड स्थित फार्म हाऊस (काजी गार्डन) पर 3 बजे रखी गयी जिसे नियम विरुद्ध बताते हुए सभासदों ने कहा कि पालिका की बोर्ड मीटिंग पालिका के सभागार में ही होनी चाहिए फार्म हाउस पर बोर्ड मीटिंग आयोजित किए जाने का सभासद वैभन जैन व विकास कौशिक द्वारा विरोध किया गया....EO से इस बारे में बात की गई ।


 सभासदों ने इस कार्य की शिकायत जिलाधिकारी महोदया व सांसद महोदय से करते हुए अपने लैटर पैड पर लिख कर अपनी असहमति दर्ज कराई जिसके फलस्वरूप फार्म हाउस पर होने वाली बोर्ड मीटिंग निरस्त कर दी गयी औऱ भविष्य के लिए हिदायत दी कि कोई भी कार्य संविधान के विरुद्ध न हो


मस्त अगस्त: शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए होगा बहुत शुभ


सितारों की बदलती अवस्था के बीच शुक्र ग्रह एक अगस्त को सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। शुक्र ग्रह पिछले चार माह से वृषभ राशि में चल रहे थे। अब वह राशि बदल कर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र के मिथुन राशि में आने से इनका समसप्तक योग निर्मित हो रहा है। इस समय देवगुरु बृहस्पति धनु राशि में हैं। शुक्र के मिथुन राशि में प्रवेश करते ही उनके साथ ही राहु व बुध ग्रह भी होंगे। वहीं धनु राशि में गुरु के साथ केतु भी मौजूद रहेंगे। इन ग्रहों की एक दूसरे के सातवें घर में नजर रहेगी। शुक्र ग्रह पूरे एक माह तक मिथुन राशि में रहेंगे। शुक्र के परिवर्तन एवं समसप्तक योग से पांच राशियों को विशेष लाभ मिलेगा। जबकि कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सावधानी से रहने की जरूरत है।


ज्योतिषाचार्य पंडित अतुलेश मिश्र के अनुसार शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के मालिक हैं। मीन राशि में यह उच्च का और कन्या राशि में यह नीच अवस्था में रहते हैं। जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह प्रबल होता है उन व्यक्तियों को शुक्र आकर्षक बनाता है। प्रबल शुक्र के जातक धन व वैभव से सम्पन्न होते हैं। 
इन राशियों पर यह रहेगा शुक्र का प्रभाव
मेष: इस राशि के लिए शुभ संकेत हैं। मानसिक और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होगी।
वृषभः राशिवालों के लिए लाभकारी समय है। अचानक धन का बड़ा लाभ मिल सकता है।
मिथुन: राशि वालांे को कला व सांस्कृतिक क्षेत्र में उन्नाति के अवसर मिलेंगे।
कर्कः राशि वालों के दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी।
सिंह: राशि वालों को नौकरी व पद प्रतिष्ठा में वृद्धि मिलेगी।
कन्याः शुभ यम है। काम में परिवर्तन शुभ रहेगा।
तुलाः  इस राशि के जातकों के लबें समय से अटके काम होंगे पूरे
वृश्चिक: सावधानी बरतें  क्योंकि कोध में आकर धन का नुकसान करेंगे।
धनु: शुभ समय है। सात्विकता व आधुनिकता में वृद्धि के अवसर मिलेंगे।
मकरः इस राशि के जातक शत्रुओं से सावधान रहें।
कुंभ: विद्यार्थियों को अच्छे परिणा मिलेंगे।
मीनः शुभ फल प्राप्त होंगे तथाः वाहन, भवन खरीदने का योग है।


नकली शराब पीने से 26 लोगों की मौत 


चंडीगढ। पंजाब के अमृतसर शहर और तरनतारन में नकली शराब पीने से 26 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जान गंवाने वाले सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से ताल्लुक रखते थे। मृतकों में से एक की पहचान कुलदीप सिंह   के रूप में हुई है। इस बीच, मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक की निगरानी में चार सदस्यीय विशेष जांच दल  का गठन किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया  कि पहली पांच मौतें 29 जून की रात को अमृतसर ग्रामीण के थाना तरसिक्क में मुच्छल और तंग्रा से हुई थीं। 30 जुलाई की शाम को मुच्छल में संदिग्ध परिस्थितियों में दो और लोगों की मौत हो गई थी,  इसके बाद दो और मौतें गांव मुच्छल में हुईं, जबकि दो लोगों की मौत बटाला शहर में हुई। आज फिर बटाला में पांच लोगों की मौत हुई है। यानी अब तक बटाला में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तरनतारन में चार लोगों की मौत हुई है। 


कांस्टेबल के कंधों पर रायफल की जगह मिलेगी पिस्टल

देहरादून । उत्तराखंड के शहरों में जल्द सिपाहियों के कंधे से भारी भरकम रायफल का बोझ हटने वाला है। इसके स्थान पर उन्हें नाइन एमएम पिस्टल दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय में इस योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए जिलों से विवरण लिया जा रहा है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों के पास एसएलआर, इंसास और एके-47 जैसी घातक रायफल ही रहेगी। 


पुलिस मुख्यालय काफी दिनों से स्मार्ट वेपन योजना पर काम कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक शहरों में लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की आवश्यकता नहीं होती। उन्हें छोटी दूरी तक मार करने वाले और हल्के हथियारों की ज्यादा जरूरत होती है।


अभी तक पुलिस में पुरानी 303 रायफल भी चलन में है। इसके साथ ही सेल्फ लोडिंग रायफल और एके-47 जैसे हथियार भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। लेकिन, अब जल्द इनके स्थान पर सिपाहियों को हल्की नाइन एमएम पिस्टल दी जाएगी।


चीनी फाइटर प्लेन ने चीन सागर में कई बमबारी

पेइचिंग। दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी युद्धाभ्‍यास के बाद अब चीन के बमवर्षक विमानों ने इस विवादित इलाके में गुरुवार को जोरदार युद्धाभ्‍यास किया है। इस अभ्‍यास में चीन के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले H-6G और H-6J विमानों ने हिस्‍सा लिया। इन चीनी विमानों ने रात में भी साउथ चाइना सी में युद्धाभ्‍यास करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। ऐसा पहली बार है कि चीन के नए नवेले H-6J बमवर्षक विमानों ने किसी सैन्‍य अभ्यास में हिस्‍सा लिया है। 


चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि एच-6 व‍िमानों ने लंबी दूरी तक हमला करने और समुद्र में स्थित टारगेट को तबाह करने का परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता रेन गुआकिआंग ने कहा कि यह चीन की सेना की तैयारियों को और मजबूत करने के प्रयासों का हिस्‍सा है। मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि ठीक-ठीक किस जगह पर ये अभ्‍यास किए गए। चीन की एयरफोर्स के साथ नौसेना भी दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्‍यास कर रही है। चीन ने इसी इलाके में स्थित अपने कृत्रिम विवादित द्वीपों पर फाइटर जेट तैनात कर रखे हैं। 


माना जा रहा है कि चीन ने एच-6 बमवर्षक विमानों के जरिए दक्षिण चीन सागर में तैनात अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने का अभ्‍यास किया है। इससे पहले ताइवान के आसपास उड़ान भर रहे एक अमेरिकी जासूसी प्लेन को चीन ने धमकी देकर दूर खदेड़ दिया था। इसके बाद तमतमाए अमेरिका ने इस इलाके में अपनी स्ट्रैटजिक बॉम्बर एयरक्राफ्ट की गश्त बढ़ा दी है। अमेरिका ने प्रशांत महासागर के गुआम नेवल बेस पर तैनात बी-1 स्ट्रैटजिक बॉम्बर को इस इलाके में गश्त के लिए भेज दिया। इस विमान ने यूएसएस रोनाल्ड रीगन एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ मिलकर चीन के नजदीक फिलीपीन सागर और साउथ चाइना सी में गश्त लगाई। इस विमान के साथ अमेरिका के जंगी जहाजों का पूरा काफिला उड़ा रहा था। माना जा रहा है कि चीन के चेतावनी के जवाब में अमेरिका ने यह शक्ति प्रदर्शन किया है।


सर्राफ से मांगी साढ़े तीन सौ करोड़ की रंगदारी


आगरा। चांदी कारोबारी से 350 करोड़ की रंगदारी मांगने और रुपये न देने पर धमकी देने का मामला सामने आया है।


मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी बबलू कुमार जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई थी। इस आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान पर किया रॉकेट हमला, 9 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल

 
कंधार. अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना ने उसके आबादी वाले इलाकों में रॉकेट से हमला किया है जिसमें 9 आम नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 50 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए अफगान बलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी  के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने कंधार के स्पिन बोल्डक जिले के आबादी वाले इलाके में रॉकेट दागे हैं. इस हमले में मारे गए लोगों में महिलाऐं और बच्चे भी बताए जा रहे हैं. इससे कुछ ही घंटो पहले अफगानिस्तान में गुरुवार देर शाम हुए एक कार बम धमाके में 8 लोग मारे गए हैं जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए हैं. ये बम धमाका अफगानिस्तान के मध्य लोगार प्रांत में एक कार के जरिए अंजाम दिया गया था. इस बम धमाके के पीछे तालिबान का हाथ बताया जा रहा है हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.


सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक 


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान मार्च महीने में बड़ी संख्या में इन गाड़ियों की बिक्री पर नाराजगी जाहिर की है। गाड़ियो की बिक्री पर शक जताते हुए सुप्रीम कोर्ट लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में इन वाहनों की बिक्री की गई है। इस मामले की सुनवाई 13 अगस्त को होगी। बता दें कि कोर्ट ने 31 मार्च तक ही बीएस-4 गाड़ियों की बिक्री का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10 दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के शेष हिस्सों में बीएस- 4 मानक वाले वाहनों की बिक्र की अनुमति देने सबंधी अपने 27 मार्च के आदेश को 8 जुलाई को वापस ले लिया छा। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऑटो मोबाइल विक्रेताओं ने उसके निर्देशों का उल्लंघन किया है और लॉकडाउन के दौरान मार्च के अंतिम सप्ताह और 31 मार्च के बाद भी बीएस-IV मानक वाले वाहनों की बिक्री की गई। 
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस साल 31 मार्च के बाद बेचे गए बीएस IV मानक वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। पीठ ने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के दौरान बीएस-IV मानक वाले वाहनों की बिक्री बढ़ी थी और यहां तक कि इनकी ऑन लाइन भी बिक्री की गई थी।


शराबनहीं मिली,हैंड सैनिटाइज़र पीने से नौ लोगों की मौत 


हैदराबाद । आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एल्कोहल हैंड सैनिटाइज़र पीने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। यह घटना कुरिचेदु शहर में हुई थी। जहां बुधवार देर रात एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोगों ने गुरुवार देर रात दारसी सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया और छह अन्य लोगों ने शुक्रवार सुबह को दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन लोग भीख मांगने का काम करते थे और बाकी झुग्गीवासी थे। पिछले दो दिनों में 20 लोगों के सैनिटाइज़र पीने का मामला सामने आया है। 
मृतकों की पहचान अनुगोंडा श्रीनू (25), भोगेम तिरुपतैया (35), गुंटाका रामी रेड्डी (60), कदम रामानैया (28), राजा रेड्डी (65), रामानैया (65), बाबू (40), चार्ल्स (45) और ऑगस्टीन (45) के रूप में की गई है। प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने हिंदुस्तान को बताया  "शराब न मिलने की वजह से पीड़ितो ने एल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइज़र का सेवन किया। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगाया दिया गया है" इसकी शुरुआत स्थानीय देवी दुर्गा मंदिर में एक भिखारी से हुई जिसने पेट में गंभीर जलन की शिकायत थी और बुधवार रात अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार की सुबह पेट दर्द के कारण दो अन्य की भी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें डारसी शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। इसी तरह की शिकायत के साथ छह अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई। सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि सभी स्थानीय दुकानों से सैनिटाइज़र जब्त कर लिए गए हैं और टेस्ट के लिए भिजवा दिए गए हैं। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पीड़ितों ने सिर्फ सैनेटाइज़र का सेवन किया या इसे नकली शराब के साथ मिलाकर पीया। कुरिचेदु और आसपास के क्षेत्र में कोविड 19 के मामले बढ़ने के कारण वहां पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन है और शराब की दुकाने भी बंद हैं।


जिला न्यायालय आज बंद रहेंगे

मुजफ्फरनगर । जिला न्यायालय के एक पेशकार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज जिला न्यायालय बंद रहेंगे। 


जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर के निर्देशानुसार सूचित किया गया है कि आज दिनांक 31-7- 2020 को मुख्यालय पर स्थित न्यायालय / कार्यालय बंद रहेंगे I


मंगल ग्रह के रहस्य जानने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान रवाना

केप कैरनेवल। मंगल ग्रह के रहस्य को जानने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बृहस्पतिवार को मंगल मिशन ‘मार्स 2020’ लॉन्च किया। शक्तिशाली एटलस वी रॉकेट सुबह 7:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) केप कनेरवल अंतरिक्ष स्टेशन से अब तक के सबसे बड़े कार के आकार वाले रोवर को लेकर लाल गृह के लिए रवाना हुआ।


इस रोवर में 25 कैमरे, माइक, ड्रिल और लेजर लाइटें लगी हैं। यह करीब 30 करोड़ मील की दूरी तय कर सात महीने बाद अगले साल फरवरी में मंगल पर पहुंचेगा और वहां से पत्थर और मिट्टी लेकर धरती पर आएगा, जिससे वैज्ञानिक मंगल पर प्राचीन जीवन के साक्ष्य तलाशेंगे।


नासा का यह मिशन इस साल दुनिया का तीसरा मंगल मिशन है। चीन और यूएई ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को रवाना किया है। तीनों के अगले साल फरवरी में पहुंचने की उम्मीद है। नासा का रोवर लाल गृह की सतह में छेद कर अंदर से सूक्ष्म भूवैज्ञानिक नमूनों को इकट्ठा करेगा और 2031 तक इन्हें लेकर वापस लौटेगा।


नासा ने रोवर के साथ इनजिन्युटी नाम का एक छोटा हेलिकॉप्टर भी मंगल पर भेजा। रोवर इसे मंगल की सतह पर छोड़ेगा। यह हेलिकॉप्टर मंगल की सतह पर अकेले उड़ान भरने का प्रयास करेगा। मंगल के बेहद विरल वातावरण के बीच उड़ान भरने के दौरान यह हेलिकॉप्टर सतह से 10 फीट ऊंचा उठेगा और एक बार में 6 फीट आगे तक जाएगा। हर प्रयास के साथ यह और आगे बढ़ने की कोशिश करेगा।


मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार


टीआर ब्यूरो l




मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर में करीब 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदे युवक ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी । पुलिस ने मात्र 8 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया ।देर रात मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल,सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल में काफी देर तक छानबीन के बाद मासूम बच्ची का शव ईंख के खेत से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मासूम बच्ची के पिता ने आरोपी युवक सुनील उर्फ तोता पुत्र किरणपाल निवासी मुबारिकपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वह बच्ची को बाइक पर बैठा कर जंगल में ईंख के खेत में ले गया था। परिजनों ने कई घंटों तलाश की मगर कोई सुराग ना मिलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने संदेह होने पर आरोपी युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बताया। एतिहात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।


थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में घटना के बाद गांव में रोष है। 


Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...