बुधवार, 29 जुलाई 2020

धू धू कर जलने लगा टैंकर

मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के एटूजेड रोड पर सहावली गाव में एक टैंकर में आज आग लग गई। 


 टैंकर में भीषण आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गयी।नई मंडी थाना क्षेत्र में एटूजेड कॉलोनी के पास गांव सहावली के क्षेत्र में आज सुबह सडक पर खड़े तेल के एक टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि वहां एक नमकीन फैक्टरी के पास यह टैंकर खड़ा था। इस दौरान टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर किसका है और कहां से आया है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस बीच क्षेत्र में काले तेल के अवैध कारोबार की चर्चाएं भी सामने आ रही है। आग में टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया।



अंबाला पहुंचे राफेल विमान, जोरदार स्वागत

अंबाला। चीन के साथ विवाद के बीच भारत की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाले राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप में पांच राफेल विमान बुधवार दोपहर बाद 3.15 बजेको अंबाला एयरबेस पहुंचे। वायुसेना अध्यक्ष भी वहां मौजूद रहे। दो सुखोई विमान उन्हें एस्कार्ट् करते हुए आए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 


 इसके मद्देनजर चार गांवों में धारा 144 लागू की गई। तस्वीरें और वीडियो बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था । वहीं दूसरी ओर अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही थीं। पहली खेप कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन हरकिरत सिंह के नेतृत्व में अंबाला एयरबेस पर उतरी। भारत पहुंचने से पहले विमानों ने संयुक्त अरब अमीरात में हवा से हवा में ईंधन भरा।


जब ये विमान अरब सागर से निकले तो INS कोलकाता कंट्रोल रूम से ही उनका स्वागत किया गया। इस दौरान INS कोलकाता कंट्रोल रूम की ओर से कहा गया, ‘वेलकम टू द इंडियन ऑशियन.. इंडियन नेवल वॉर शिप, डेल्टा 63 ऐरो लीडर. मे यू टच द स्काई विद ग्लोरी, हैप्पी हंटिंग. हैप्पी लैंडिंग। भारतीय समुद्र क्षेत्र में आपका स्वागत है, आशा है कि आप आसमान की ऊंचाईयों को छुएं, आपकी लैंडिंग सफल हो। 


जवाब में राफेल विमान में मौजूद पायलट की ओर से भी शुक्रिया अदा किया गया। साथ ही कहा गया कि भारतीय नौसेना का जहाज सीमा की रक्षा के लिए यहां पर मौजूद है, ये संतुष्टि करने वाला आज है।



घर में नहीं घुसने दिया तो दरवाजे पर धरना देकर बैठी बहू

मुजफ्फरनगर। 4 महीने से गायब पति से मिलने ससुराल पहुंची बहु को ससुराल वालों ने घर मे नही घुसने दिया तो वो भरतिया कालोनी गणेशधाम के पीछे नई मंडी में ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठ गयी। 


महिला का ससुर बिजली विभाग से रिटायर है। पति  नोयडा स्थित कम्पनी में कार्यरत है। पति 4 महीने पहले वसुंधरा गाजियाबाद से बिना बताए मुजफ्फरनगर आ गया था।



नई शिक्षा नीति मंजूर, एच आर डी का नाम होगा शिक्षा मंत्रालय

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है. साथ ही नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी मिल गई है. यह फैसले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट बैठक में लिए गए. शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार इन दोनों फैसलों की जानकारी देगी.


मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने सिफारिश की थी कि उसका नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाए. जिसे बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में स्वीकार कर लिया गया. इस साल फरवरी में बजट के दौरान घोषित की गई नई शिक्षा नीति को भी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने स्वीकृति दी. बजट 2020 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का ऐलान किया था. इसे स्वीकृति मिलने के बाद करीब 34 साल बाद फिर से देश को नई एजुकेशन पॉलिसी मिली है.


नगर में चलाया सघन चैकिंग अभियान

टीआर ब्यूरो


  मुजफ्फरनगर l नगर में अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा आगामी त्यौहार(ईद, रक्षाबन्धन) को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में सघन चैकिंग अभियान* चलाया जा रहा है जिसमें *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल/ एसपी देहात नेपाल सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में फ़ोर्स को ब्रीफ व सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।


मेरठ में छापा डालने गई टीम पर हमला गाड़ी तोड़ी लाखों की नकली दवा बरामद


मेरठ l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह मेरठ में कई जगहों पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में नकली औषधियां बरामद की है। इस दौरान एक जगह टीम पर हमला कर दिया गया। इसमें टीम के दो सदस्यों चोटिल हो गए और टीम की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। एफएसडीए की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


मुखबिर की सूचना के बाद एफएसडीए की टीम ने बुधवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी के सामने अफसर अली पुत्र असलम के घर पर छापा मारा। इस दौरान अफसर के घर से तीन प्रकार की नकली औषधियां बरामद की गई। वहीं अफसर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम मुस्तकीम के घर पहुंची। टीम ने यहां से करीब पांच लाख की नकली दवाइयां बरामद की। इस दौरान मुस्तकीम ने तीसरे व्यक्ति के बारे में भी जानकारी दी। 


इसके बाद टीम ने आदिल के घर छापा मारा। आदिल के घर से 12 लाख की नकली औषधियां बरामद की गई है। यह सभी पांच प्रकार की औषधियां हैं। टीम ने सभी औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। वहीं आदिल ने विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया। हमले में टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए। इसके अलावा टीम की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एफएसडीए टीम की ओर से आरोपी के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में रिपोर्ट कराई गई है। 



मोहर्रम की मिले अनुमति, सौंपा ज्ञापन


मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर शिया समाज के धर्मगुरुओ ने आगामी पर्व मोहर्रम को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और कहा कि आगामी 20 अगस्त को मोहर्रम शुरू होने वाले हैं, ऐसे में प्रशासन मोहर्रम का त्यौहार मनाने की इजाजत शिया समाज के लोगों को दें। शिया समाज के लोग मोहर्रम के त्यौहार को सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करते हुए मनाना चाहते हैंl उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि आगामी 20 अगस्त को मोहर्रम के त्यौहार की परमिशन देने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में शिया समाज के कई लोग मौजूद रहे l


 


 


कुछ ही देर में अंबाला एयरबेस पहुँचेंगे राफेल, होगा भव्य स्वागत

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l भारतीय वायुसेना की ताकत आज कई गुना बढ़ने वाली है. काफी लंबे वक्त से जिस लड़ाकू विमान का इंतजार था, वो राफेल विमान आज भारत पहुंच रहा है. भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप आज भारत के अंबाला में पहुंचेगी. पहली खेप में कुल पांच लड़ाकू विमान होंगे, जिन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे.


लॉक डाउन में पूरा बाजार शनि और रविवार को खोलने की मांग

मुजफ्फरनगर । रक्षा बंधन को देखते हुए शनिवार व रविवार के लोक डाउन को खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम फाइनेंस आलोक यादव को ज्ञापन दिया। 


कचहरी प्रांगण में डीएम कार्यालय पर आज बताया जैसा कि विदित है कि शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के कारण बाजार में सभी मार्केट बंद होते हैं लेकिन राखी का त्यौहार होने कारण व बकरा ईद होने कारण सभी बाजारों को खोलने कि आपसे अपील करते हैं क्योंकि रक्षाबंधन का त्यौहार व बकरा ईद का त्यौहार होने के कारण सभी को मिठाई बर्तन कपड़ा जरूरी सामान खरीदना पड़ता है। इसलिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड आपसे अपील करता है कि शनिवार व रविवार के लोक डाउन को खोल कर जनता को अपना त्यौहार मनाने के लिए राहत देने का प्रयास करें और इस संदर्भ में हमें यह भी कहना है कि इस शनिवार व रविवार के लोक डाउन के बदले आप और कोई से दिन लाक डाउन भी कर सकते हैं। व्यापार मंडल उसे स्वीकार करता है जैसा की विदित हुआ है कि इन्हीं कारणों को देखते हुए इस बार कानपुर में भी शनिवार रविवार को बाजार खोलने का निर्णय हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई कि उपरोक्त समस्या का आप शीघ्र निवारण करने का कष्ट करेंगे ज्ञापन देने वालो में प्रदेश मंत्री सजंय मित्तल, जिलाध्यक्ष महेश चौहान, जिला महामंत्री राजेन्द्र काटी,नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा, नगर महामंत्री नीरज बंसल आदि व्यापारी मौजूद रहे।


बसपा की भाईचारा कमेटियां भंग

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस सिलसिले में उन्‍होंने संगठनात्‍मक स्‍तर पर कई फेरबदल किया है. उन्‍होंने बड़ा प्रयोग करते हुए पार्टी के मूल संगठनों में ब्राह्मण और अपर कास्‍ट की अन्‍य जातियों से जुड़े लोगों को मूल संगठन में बड़ी जिम्‍मेदारी देने का फैसला किया है. इसके साथ ही बसपा की सभी भाईचारा कमेटियों को भी भंग कर दिया गया है. मायावती ने ब्राह्मण, क्षत्रिय पिछड़ी जाति भाईचारा कमेटी को भंग कर दिया है. भाईचारा कमेटी में शामिल रहे ब्राह्मण, क्षत्रिय, पिछड़ा और मुस्लिम नेताओं को मूल संगठन में जिम्‍मेदारी दी गई है.


दिलचस्‍प है कि बसपा के मूल संगठन में इससे पहले दलित नेताओं को ही जिम्‍मेदारी मिलती थी. ऐसे में मायावती पर अन्‍य जातियों को तरजीह न देने का आरोप भी लग रहा था. इसे देखते हुए मायावती विधानसभा चुनावों में किसी भी जाति को नाराज न करने की नीति के तहत यह कदम उठाया है.


सत्तर बच्चों को दवा पिलाने वाली निकली कोरोना पॉजिटिव

खरगौन। मध्य-प्रदेश के खरगोन में करीब 70 बच्चों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिन 5 साल के 70 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई. उस टीम में शामिल आशा सहयोगी कोरोना संक्रमित निकली है. ये सूचना फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया है. आयुष डॉक्टर ने इस मामले की पुष्टि की है.


जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर बरुड़ में एक 50 वर्षीय एक आशा सहयोगी महिला कोरोना संक्रमित निकली. वह शिवाजी चौक की रहने वाली है. दरअसल, महिला सहयोगी के नेतृत्व में शुक्रवार को आगनवाड़ी क्रमांक 10 पर महाकाल मंदिर के सामने लगभग 70 छोटे बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई थी. इस अभियान में कोरोना संक्रमित महिला सहयोगी रही है. स्वास्थ विभाग का कहना है कि महिला के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद महिला के कान्टैक्ट में आए करीब 36 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है.


सुशांत आत्महत्या मामले में महेश भट्ट भी संदेह में, खाते से गायब हैं 15 करोड

नयी दिल्ली। सुशांत आत्महत्या मामले में रिया के साथ महेश भट्ट की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। 


कंगना रनौत की टीम ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा, 'रिया पिछले 6 महीने से सुशांत के साथ थीं, उन्होंने महेश भट्ट को उनके मनोचिकित्सक के रूप में नियुक्त कर रखा था और उसकी मौत से दो दिन पहले ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थीं। खुशी है कि अब इस पूरी बात की जांच की जाएगी।' एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'सुशांत के खाते से 15 करोड़ गायब और महेश भट्ट ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि रिया उन्हें अपना गुरु मानती हैं, कोई आश्चर्य नहीं कि फ्रॉडगिरी को सीखा नहीं गया है, बल्कि यह हस्तांतरित है।'


इस बीच रिया वकील से सलाह मशविरा कर रही है।


भारत आ रहे राफेल के ठिकाने के पास ईरान ने दागी मिसाइल

दुबई. अमेरिका और ईरान में जारी तनाव मंगलवार को तब और बढ़ गया जब पहले ईरानी सेना ने अमेरिकी युद्ध पोत की एक डमी को मिसाइल से उड़ाया और फिर संयुक्त अरब अमीरात स्थित फ्रांस के अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास समुद्र में कई मिसाइलें दागीं. ये वही बेस हैं जहां आज भारत पहुंचने वाले 5 राफेल फाइटर जेट भी खड़े थे. इस ईरानी मिसाइल परीक्षण के बाद पूरे फ्रांसीसी बेस को हाई अलर्ट कर दिया गया और भारतीय पायलट भी पूरी रात अलर्ट पर रहे.


इससे कुछ ही देर पहले ईरान ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें समुद्र में अमेरिकी युद्धपोत जैसी दिखने वाली एक डमी को मिसाइल से निशाना बनाया गया था. इस वीडियो को अमेरिकी सेनाओं ने ईरान की चेतावनी की तरह लिया है और फिलहाल मिडिल ईस्ट के सभी रीजनल बेस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरानी मिसाइल टेस्ट की पुष्टि की और बताया कि मंगलवार को ईरान ने स्ट्रेट ऑफ़ हरमुज के पास कई मिसाइलें दागी थीं. मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले एक ईरानी पैसेंजर प्लेन को अमेरिकी जेट विमानों ने इराक की एयरस्पेस में घेर लिया था, ईरान की ये प्रतिक्रिया उसी का नतीजा मानी जा रही है. ईरान ने ताकत के प्रदर्शन के लिए ही अमेरिकी और फ्रांसीसी सैन्य ठिकानों के इतना पास मिसाइल परीक्षण किया है.


क्या रिया चक्रवर्ती बनी सुशांत की मौत का कारण?

मुम्बई l बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का आरोप है किया रिया चक्रवर्ती सुशांत को धमकी देकर गयी थी कि वह जल्दी ही मीडिया में उसकी की मेडिकल रिपोर्ट बताएगी, ताकि लोग उन्हें पागल समझे और बॉलीवुड उसको कोई काम नहीं देगा।


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को करीब डेढ़ महीना बीत चुका है। इस बीच अब तक मामले को लेकर उनके परिवार की तरफ से कोई बड़ी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। लेकिन सुशांत के परिवार ने अब इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुशांत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। 


उन्होंने रिया के अलावा उनके परिजनों इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ भी शिकायत दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रिया और उसके परिजनों ने कामयाबी की बुलंदियों को छू रहे सुशांत से नजदीकियां बढ़ाई ताकि उसके पैसों को हथिया सके। सुशांत सिंह राजपूत के मरने से पहले तक रिया चक्रवर्ती उनकी गर्लफ्रेंड थी। इसके बाद ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाने के बाद रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुए है कि रिया ने उनके बेटे ब्लैकमेल किया था। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने बयान में कहा, 'मेरा बेटा फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कही पर नहीं जाओगे और अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो।'सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने बयान में आगे कहा, 'जब रिया ने देखा कि सुशांत उसकी बात नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम होता जा रहा है तो रिया को लगा कि अब सुशांत उसके किसी काम का नहीं है। बयान में दावा किया गया है कि आठ जून तक रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत के साथ रह रही थी। इसके बाद वह घर से सारा सामान नकदी, जेवरात, लैपटॉप, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नबंर, सुशांत के जरूरी दस्तावेज और इलाज के सारे कागज लेकर चली गई।'सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बयान में कहा, 'आठ जून को दिशा जिसे रिया चक्रवर्ती ने ही सुशांत के पास अस्थाई तौर पर सेकेट्री रखा हुआ था, उसने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद मीडिया में काफी खबरें चलने लगीं और मेरे बेटे को काफी घबराहट होने लगी। मेरे बेटे ने रिया से संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन रिया ने मेरे बेटे का नबंर ब्लॉक कर दिया था। मेरे बेटे को अंदर ही अंदर बहुत डर था कि कहीं रिया दिशा की आत्महत्या के लिए उसे जिम्मेदार न बता दे।'


राम मंदिर के शिलान्यास के पूर्व हाई अलर्ट पर अयोध्या

लखनऊ । ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सभी जिलों मे अलर्ट जारी कर सुरक्षा कड़ी करने को कहा गया है। खासतौर से अयोध्या के आसपास के जिलों में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए इसके मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के आसपास के जिलों अंबेडकरनगर, गोण्डा, बहराइच, सुलतानपुर, अमेठी, बस्ती, बाराबंकी, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में नौ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भेजा है।


प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि भूमि पूजन के मद्देनज़र पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों की ओर से कोई पुख्ता सूचना नहीं है। फिर भी कहीं कोई चूक न हो और कानून-व्यवस्था संबंधी अथवा अन्य प्रकार की अप्रिय स्थिति न पैदा हो इसलिए अयोध्या के आसपास के नौ जिलों में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अमेठी में एडीजी अभियोजन आशुतोष पाण्डेय, गोण्डा में एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह, बहराइच में एडीजी पीएसी रामकुमार, सुलतानपुर में आईजी फायर विजय प्रकाश, अंबेडकरनगर में आईजी प्रतीक्षारत पीयूष मोर्डिया, बस्ती में आईजी बस्ती रेंज एके राय, बाराबंकी में आईजी भर्ती बोर्ड विजय भूषण, महाराजगंज में डीआईजी चंद्रप्रकाश द्वितीय और सिद्धार्थनगर में डीआईजी प्रशासन आरके भारद्वाज की तैनाती की गई है।


Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...