सोमवार, 20 जुलाई 2020

सौ मर्ज की एक दवा है ये मुफ्त की बेल


गिलोय एक ही ऐसी बेल है, जिसे आप सौ मर्ज की एक दवा कह सकते हैं। इसलिए इसे संस्कृत में अमृता नाम दिया गया है। कहते हैं कि देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला और इस अमृत की बूंदें जहां-जहां छलकीं, वहां-वहां गिलोय की उत्पत्ति हुई।


 


इसका वानस्पिक नाम( Botanical name) टीनोस्पोरा कॉर्डीफोलिया (tinospora cordifolia है। इसके पत्ते पान के पत्ते जैसे दिखाई देते हैं और जिस पौधे पर यह चढ़ जाती है, उसे मरने नहीं देती। इसके बहुत सारे लाभ आयुर्वेद में बताए गए हैं, जो न केवल आपको सेहतमंद रखते हैं, बल्कि आपकी सुंदरता को भी निखारते हैं। आइए जानते हैं गिलोय के फायदे…


 


गिलोय बढ़ाती है रोग प्रतिरोधक क्षमता


 


गिलोय एक ऐसी बेल है, जो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर उसे बीमारियों से दूर रखती है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं। यह खून को साफ करती है, बैक्टीरिया से लड़ती है। लिवर और किडनी की अच्छी देखभाल भी गिलोय के बहुत सारे कामों में से एक है। ये दोनों ही अंग खून को साफ करने का काम करते हैं।


 


ठीक करती है बुखार


 


अगर किसी को बार-बार बुखार आता है तो उसे गिलोय का सेवन करना चाहिए। गिलोय हर तरह के बुखार से लडऩे में मदद करती है। इसलिए डेंगू के मरीजों को भी गिलोय के सेवन की सलाह दी जाती है। डेंगू के अलावा मलेरिया, स्वाइन फ्लू में आने वाले बुखार से भी गिलोय छुटकारा दिलाती है।


 


*गिलोय के फायदे – डायबिटीज के रोगियों के लिए*


 


गिलोय एक हाइपोग्लाइसेमिक एजेंट है यानी यह खून में शर्करा की मात्रा को कम करती है। इसलिए इसके सेवन से खून में शर्करा की मात्रा कम हो जाती है, जिसका फायदा टाइप टू डायबिटीज के मरीजों को होता है।


 


*पाचन शक्ति बढ़ाती है*


 


यह बेल पाचन तंत्र के सारे कामों को भली-भांति संचालित करती है और भोजन के पचने की प्रक्रिया में मदद कती है। इससे व्यक्ति कब्ज और पेट की दूसरी गड़बडिय़ों से बचा रहता है।


 


*कम करती है स्ट्रेस*


 


गलाकाट प्रतिस्पर्धा के इस दौर में तनाव या स्ट्रेस एक बड़ी समस्या बन चुका है। गिलोय एडप्टोजन की तरह काम करती है और मानसिक तनाव और चिंता (एंजायटी) के स्तर को कम करती है। इसकी मदद से न केवल याददाश्त बेहतर होती है बल्कि मस्तिष्क की कार्यप्रणाली भी दुरूस्त रहती है और एकाग्रता बढ़ती है।


 


*बढ़ाती है आंखों की रोशनी*


 


गिलोय को पलकों के ऊपर लगाने पर आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके लिए आपको गिलोय पाउडर को पानी में गर्म करना होगा। जब पानी अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे पलकों के ऊपर लगाएं।


 


*अस्थमा में भी फायदेमंद*


 


मौसम के परिवर्तन पर खासकर सर्दियों में अस्थमा को मरीजों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में अस्थमा के मरीजों को नियमित रूप से गिलोय की मोटी डंडी चबानी चाहिए या उसका जूस पीना चाहिए। इससे उन्हें काफी आराम मिलेगा।


 


*गठिया में मिलेगा आराम*


 


गठिया यानी आर्थराइटिस में न केवल जोड़ों में दर्द होता है, बल्कि चलने-फिरने में भी परेशानी होती है। गिलोय में एंटी आर्थराइटिक गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह जोड़ों के दर्द सहित इसके कई लक्षणों में फायदा पहुंचाती है।


 


*अगर हो गया हो एनीमिया, तो करिए गिलोय का सेवन*


 


भारतीय महिलाएं अक्सर एनीमिया यानी खून की कमी से पीडि़त रहती हैं। इससे उन्हें हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस होती है। गिलोय के सेवन से शरीर में लाल रक्त कणिकाओं की संख्या बढ़ जाती है और एनीमिया से छुटकारा मिलता है।


 


*बाहर निकलेगा कान का मैल*


 


कान का जिद्दी मैल बाहर नहीं आ रहा है तो थोड़ी सी गिलोय को पानी में पीस कर उबाल लें। ठंडा करके छान के कुछ बूंदें कान में डालें। एक-दो दिन में सारा मैल अपने आप बाहर जाएगा।


 


*कम होगी पेट की चर्बी*


 


गिलोय शरीर के उपापचय (मेटाबॉलिजम) को ठीक करती है, सूजन कम करती है और पाचन शक्ति बढ़ाती है। ऐसा होने से पेट के आस-पास चर्बी जमा नहीं हो पाती और आपका वजन कम होता है।


 


*यौनेच्छा बढ़ाती है गिलोय*


 


आप बगैर किसी दवा के यौनेच्छा बढ़ाना चाहते हैं तो गिलोय का सेवन कर सकते हैं। गिलोय में यौनेच्छा बढ़ाने वाले गुण पाए जाते हैं, जिससे यौन संबंध बेहतर होते हैं।


 


*खूबसूरती बढ़ाती है गिलोय*


 


गिलोय न केवल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, बल्कि यह त्वचा और बालों पर भी चमत्कारी रूप से असर करती है….


 


*जवां रखती है गिलोय*


 


गिलोय में एंटी एजिंग गुण होते हैं, जिसकी मदद से चेहरे से काले धब्बे, मुंहासे, बारीक लकीरें और झुर्रियां दूर की जा सकती हैं। इसके सेवन से आप ऐसी निखरी और दमकती त्वचा पा सकते हैं, जिसकी कामना हर किसी को होती है। अगर आप इसे त्वचा पर लगाते हैं तो घाव बहुत जल्दी भरते हैं। त्वचा पर लगाने के लिए गिलोय की पत्तियों को पीस कर पेस्ट बनाएं। अब एक बरतन में थोड़ा सा नीम या अरंडी का तेल उबालें। गर्म तेल में पत्तियों का पेस्ट मिलाएं। ठंडा करके घाव पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से त्वचा में कसावट भी आती है।


 


*बालों की समस्या भी होगी दूर*


 


अगर आप बालों में ड्रेंडफ, बाल झडऩे या सिर की त्वचा की अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं तो गिलोय के सेवन से आपकी ये समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।


 


*गिलोय का प्रयोग ऐसे करें:*


 


अब आपने गिलोय के फायदे जान लिए हैं, तो यह भी जानिए कि गिलोय को इस्तेमाल कैसे करना है…


 


गिलोय जूस


 


गिलोय की डंडियों को छील लें और इसमें पानी मिलाकर मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें। छान कर सुबह-सुबह खाली पेट पीएं। अलग-अलग ब्रांड का गिलोय जूस भी बाजार में उपलब्ध है।


 


काढ़ा


 


चार इंच लंबी गिलोय की डंडी को छोटा-छोटा काट लें। इन्हें कूट कर एक कप पानी में उबाल लें। पानी आधा होने पर इसे छान कर पीएं। अधिक फायदे के लिए आप इसमें लौंग, अदरक, तुलसी भी डाल सकते हैं।


 


पाउडर


 


यूं तो गिलोय पाउडर बाजार में उपलब्ध है। आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। इसके लिए गिलोय की डंडियों को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। सूख जाने पर मिक्सी में पीस कर पाउडर बनाकर रख लें।


 


गिलोय वटी


 


बाजार में गिलोय की गोलियां यानी टेबलेट्स भी आती हैं। अगर आपके घर पर या आस-पास ताजा गिलोय उपलब्ध नहीं है तो आप इनका सेवन करें।


 


साथ में अलग-अलग बीमारियों में आएगी काम


 


अरंडी यानी कैस्टर के तेल के साथ गिलोय मिलाकर लगाने से गाउट(जोड़ों का गठिया) की समस्या में आराम मिलता है।इसे अदरक के साथ मिला कर लेने से रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या से लड़ा जा सकता है।चीनी के साथ इसे लेने से त्वचा और लिवर संबंधी बीमारियां दूर होती हैं।आर्थराइटिस से आराम के लिए इसे घी के साथ इस्तेमाल करें।कब्ज होने पर गिलोय में गुड़ मिलाकर खाएं।


 


*साइड इफेक्ट्स का रखें ध्यान*


 


वैसे तो गिलोय को नियमित रूप से इस्तेमाल करने के कोई गंभीर दुष्परिणाम अभी तक सामने नहीं आए हैं लेकिन चूंकि यह खून में शर्करा की मात्रा कम करती है। इसलिए इस बात पर नजर रखें कि ब्लड शुगर जरूरत से ज्यादा कम न हो जाए। *गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को गिलोय के सेवन से बचना चाहिए।पांच साल से छोटे बच्चों को गिलोय न दे* 🙏


*_एक निवेदन :---अभी वर्षाऋतु का काल है अपने घर में बड़े गमले या आंगन में जंहा भी उचित स्थान हो गिलोय की बेल अवश्य लगायें यह बहु उपयोगी वनस्पति ही नही बल्कि आयुर्वेद का अमृत और ईश्वरीय अवदान है । योगाचार्य आदर्श मिश्र पतञ्जलि योगपीठ हरिद्वार।


होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइंस जारी 



लखनऊ। कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा योगी सरकार ने शुरू कर दी है। इसके लिए एक गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। सरकार एक निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति देने जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी।


1-पात्रता
-इलाज करने वाले डाक्टर ने ऐसे व्यक्ति को लक्षणरहित रोगी के रूप में चिह्नित किया हो।
-ऐसे रोगी के निवास पर खुद को आइसोलेट करने और परिजनों को क्वारंटीन करने की सुविधा हो।
-घर में कम से कम दो शौचालय हों।
-एचआईवी, अंग प्रत्योरोपित, कैंसर का उपचार प्राप्त करने वाले कमजोर मरीज होम आईसोलेशन के पात्र नहीं होंगे।
-24 घंटे रोगी देखभाल करने के लिए एक व्यक्ति उपलब्ध हो।


2- क्या करना होगा
-सम्पूर्ण आईसोलेशन अवधि के दौरान देखभाल करने वाले व्यक्ति और सम्बंधित अस्पताल के बीच सम्पर्क बनाए रखना
 होम आईसोलेशन के लिए प्रमुख अनिवार्यता है।
-देखभाल करने वाले व्यक्ति और रोगी के नजदीकी  सम्पर्क में रहने वाले को प्रोटोकाल और उपचार देने वाले डाक्टर 
  की सलाह के अनुसार हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन प्रोफाइलेक्सिस लेनी होगी।
-लिंक www.mygov.in/aarogy.setu.app/ पर उपलब्ध आरोग्य सेतु मोबाइल एप को मोबाईल फोन परर डाउनलोड करना होगा।
-इस एप को ब्लू टूथ एवं वाई फाई के जरिये हमेशा सक्रिय रखना होगा।
-स्मार्ट फोन न होने की सूरत में रोगी की ओर से कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी  होगी।


3-अस्पताल में इलाज की जरूरत कब महसूस होगी
-ऐसे गम्भीर लक्षण विकसित होने लगे तो अस्पताल ले जाना होगा
-सांस लेने में कठिनाई
-शरीर में आक्सीजन की कमी
-सीने में लगातार दर्द या भारीपन
-बोलने में दिक्कत
-चेहरे या किसी अंग में कमजोरी
-होठों या चेहरे पर नीलापन


4-होम आइसोलेशन कब खत्म होगा
-होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों का होम-आइसोलेशन कोविड  पाजिटिव होने के दस दिनों के बाद और पिछले तीन दिनों बुखार न आने की सूरत में समाप्त माना जाएगा।
-इसके बाद  अगले सात दिनों तक घर पर ही रह कर अपने स्वास्थ्य की मानीटरिंग करनी होगी। होम आइसोलेशन की समाप्ति पर टेस्टिंग की जरूरत नहीं है।


5- जिला स्तरीय स्वास्थ्य प्राधिकारियों की भूमिका
-होम आइसोलेशन में रखे गए सभी कोविड संक्रमित रोगियों की मानीटरिंग की जाएगी।
-होम आइसोलेशन में रखे गए कोविड संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य की स्थिति की मानीटरिंग फील्ड स्टाफ/सर्विलांस टीम के साथ-साथ एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के द्वारा किया जाएगा।
-शरीर का तापमान, पल्स रेट और आक्सीजन संतृप्तता को रिकार्ड किया जाएगा।
-होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का उल्लंघन करने या अस्पताल में इलाज की जरूरत पड़ने पर रोगी को शिफ्ट करने के बाबत जिला प्रशासन द्वारा तत्काल निर्णय लिया जाएगा।


तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर का सहारनपुर में निधन


सहारनपुर। इस्लामिक संस्था जामिया मज़ाहिर उलूम सहारनपुर के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना सलमान का सोमवार को निधन हो गया। वह करीब 75 साल के थे। जानकारी के अनुसार मौलाना सलमान 25 साल से मदरसा मजाहिर उलूम जदीद के नाजिम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सोमवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। परिवार के लोग उन्हें चिकित्सक के पास ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वह सहारनपुर शहर के मोहल्ला मुफ्ती में रहते थे। उनका निधन होने पर दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम सहित तमाम लोगों ने दुख जताया है।


मेरठ में जहरीली शराब का तांडव, एक की मौत, दर्जन भर गम्भीर

टीआर ब्यूरो l


मेरठ । रोहटा थानाक्षेत्र में सोमवार शाम डूंगर गांव में जहरीली शराब से सोमवार को एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोगों की हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चर्चा है कि रविवार रात कुछ लोगों ने गांव में मुफ्त शराब बांटी थी।  


डूंगर गांव में पंचायत चुनाव के चलते एक प्रधान प्रत्याशी द्वारा अवैध रूप से शराब बांटी जा रही थी। मुफ्त बांटी जा रही शराब को ग्रामीण काफी दिनों से पी रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह भी ग्रामीणों ने प्रत्याशी द्वारा बांटी गई मुफ्त शराब का सेवन किया। जिसके बाद एक दर्जन लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी।


यह भी पढ़ें: मेरठ के सरधना में सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश


उन्हें उल्टी-दस्त के साथ कम दिखाई देने लगा। इसे लेकर हड़कंप मच गया। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इनमें से एक ग्रामीण तेजपाल की जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि सतीश, जोगेंद्र, उदयवीर, लाला, अनिल, सचिन, मुकेश, दिनेश की हालत गंभीर बताई गई।


इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. अमर सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहीं, सीओ सरधना जितेंद्र सरगम ने मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। जबकि एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि शराब पीने का मामला सामने आया है, जिसमें जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अपडेट : दिन में 39 कोरोना पॉजिटिव के के बाद शाम को फिर मिले 15नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर  जिले में आज कोरोना पॉजिटिव होने अपना पचासा पूरा किया दिन में 39 के बाद रात में आई रिपोर्ट में 15 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 214 हो गई है। अभी 194 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिनमें से 15 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। जिनमें 10 संक्रमित खालापार 1 नगर पालिका, 1 सिद्धार्थ कॉलोनी, 1 मंसूरपुर, 1 पी एन बी ए सर्कुलर रोड, 1 प्रेमपुरी से है। नवीनतम रिपोर्ट में 89 जांच रिपोर्ट मिली हैं जिसमें 5 संक्रमित मिले हैं। इनमें पंजाब नेशनल बैंक सर्कुलर रोड के प्रबंधक समेत एक संक्रमित सिद्धार्थ कॉलोनी, एक नगर पालिका, एक प्रेमपुरी और एक मंसूरपुर में मिला है। इससे पहली रिपोर्ट में 104 सैंपल की रिपोर्ट मिली थी जिसमें 10 पॉजिटिव आई थी। दूसरी रिपोर्ट में मिले 10 संक्रमित खालापार निवासी हैं। आज सबसे पहली रिपोर्ट में 39 पॉजिटिव मिले थे जिनमे सुजडू, बुढ़ाना, इंदिरा कॉलोनी, बघरा, लद्दावाला, हनुमान चौक, नयी मंडी, निराना, शामली से एक-एक मरीज मिला थे। गाँधी कॉलोनी से दो मरीज मिले थे जबकि मोरना से 5 पॉजिटिव आये थे। साथ ही जानसठ की गांव कवाल स्थित अस्थाई जेल में  मिले 6 संक्रमितो समेत 8 संक्रमित मिले थे । चरथावल से भी 2 पॉजिटिव मिले थे। इसी के साथ शहर की कृष्णापुरी से 4 और राम लीला टिल्ला से 6 पॉजिटिव मिले थे। 
इनमें से जो शामली का निवासी था उसने मुज़फ्फरनगर में टेस्ट कराया था। प्रशासन ने उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसको शामली भेज दिया है। इसलिए आज जिले में कुल 53 नए कोरोना मामले आये हैं जो कि एक दिन में मिले कोरोना मामलों में सबसे ज़्यादा हैं।



कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद न्यायालय परिसर दो दिन के लिए सील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lजनपद न्यायालय कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके चलते न्यायालय परिसर को दो दिन के लिए सील करने के साथ वहां सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। जिला बार अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि किसी एक डी जे कोर्ट के कोर्ट मोहरिर को करोना पोजिटिव होने की सूचना है इस कारण माननीय जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर ने सभी न्यायालयों ओर कार्यालयों को दो दिन 21व-22-07-2020 के लिए सील कर बंद करने का आदेश किया है इस कारण सभी सम्मानित अधिवक्ता 21व22 जौलाई 2020 को कचहरी परिसर में न आकर अपने घरों पर रहे ताकि महामारी से बचें रह सके आप सभी का स्वास्थ हमारे लिए अमूल्य है 


भवदीय


नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष


प्रदीप कुमार मलिक महासचिव


जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फर


नगर सोमवार को आयी कोरोना रिपोटज़् में ट्रैफिक कायाज़्लय में तैनात एक होमगाडज़् की रिपोटज़् पॉजीटिव आयी है। पिछले दिनों ट्रैफिक का एक सिपाही कोरोना पॉजीटिव मिला था। उसके बाद ट्रैफिक कायाज़्लय के सभी पुलिसकमिज़्यों व होमगाडज़् के सैम्पल लिए गए थे। इसके अलावा पुलिस लाइन में रह रहे दो सिपाहियों की रिपोटज़् पॉजीटिव आयी है। संक्रमित एक सिपाही की तैनाती एसपीओ कायाज़्लय में है। वहीं दूसरा सिपाही पिछले काफी समय से जानसठ में बनायी गयी अस्थाई जेल में ड्यूटी कर रहा था। दोनों संक्रमित सिपाहियों व होमगाडज़् को उपचार के लिए कोविड एल-1 अस्पताल भेज दिया गया है। एसपीओ कायाज़्लय के सिपाही के संक्रमित होने पर अन्य पुलिसकमिज़्यों के कोरोना टेस्ट कराए जाएगे। अस्थाई जेल के छह बंदी मिले कोरोना पॉजीटिव जानसठ स्थित अस्थाई जेल के बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। सोमवार को आयी रिपोटज़् में छह बंदी पॉजीटिव मिले है। सभी बंदियों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य बंदियों के सैम्पल कराए जाएगे।


ब्रेकिंग न्यूज जिला बार एसोसिएशन ने की दो दिन कचहरी ना आने की अपील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सभी सम्मानित अधिवक्ता बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि किसी एक डी जे कोर्ट के कोर्ट मोहरिर को करोना पोजिटिव होने की सूचना है इस कारण माननीय जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर ने सभी न्यायालयों ओर कार्यालयों को दो दिन 21व-22-07-2020 के लिए सील कर बंद करने का आदेश किया है इस कारण सभी सम्मानित अधिवक्ता 21व22 जौलाई 2020 को कचहरी परिसर में न आकर अपने घरों पर रहे ताकि महामारी से बचें रह सके आप सभी का स्वास्थ हमारे लिए अमूल्य है 


भवदीय


नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष


प्रदीप कुमार मलिक महासचिव


जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर


भाजपा की सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं से भिड़ गए मंडी कोतवाल, कार्यवाही के लिए अड़े कार्यकर्ता

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। भाजपा कार्यकर्ताओं में मंडी पुलिस को लेकर रोष है l एक मामले में मण्डी कोतवाली गए भाजपा के आधा दर्जन जिलास्तरीय प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भी कोतवाली प्रभारी ने अभद्रता की और उन्हें अपने कमरे से बाहर चले जाने को कह दिया। इसी बात को लेकर कोतवाल व भाजपा नेताओं में जमकर गरमा-गरमी हुई, जिस कारण कोतवाली में हंगामे की स्थिति खडी हो गयी। काफी देर तक हंगामा होने के पश्चात भाजपाई कोतवाल को लाईन हाजिर कराने की धमकी देते हुए वहाँ से चले आए और इस मामले की शिकायत केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से की, जिस पर कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसएसपी अभिषेक यादव से वार्ता की गयी है और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन मिला है, इसे लेकर बी जे पी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है l


पालिका बोर्ड की बैठक 24 को

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका द्वारा आज प्रस्ताव संख्या 310 से लेकर 336 तक के प्रस्ताव बोर्ड एजेंडे में सम्मिलित करते हुए एजेंडा जारी किया गया है l बोर्ड बैठक का एजेंडा अधिशासी अधिकारी महोदय के दिनांक 19 जुलाई से 23 जुलाई तक चिकित्सा अवकाश पर जाने के कारण तथा उनके द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को अधिशासी अधिकारी का चार्ज देने के कारण डॉ राठी एवं माननीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती अंजू अग्रवाल के संयुक्त हस्ताक्षर से मान्य सभासद गण को भेज दिया गया है, जिसमें दिनांक 24 जुलाई 2020 को प्रातः 11:00 पालिका सभाकक्ष में बोर्ड बैठक आहूत की गई है l बोर्ड बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर जिस प्रकार 27 जून 2020 को बोर्ड बैठक संपन्न हुई थी उसी अनुसार 24 जुलाई 2020 को होने वाली बोर्ड बैठक आहूत होगी lबोर्ड बैठक की कार्यवाही पारदर्शिता को देखने हेतु माननीय महिला सभासद गण के पति के बैठने की व्यवस्था माननीय अध्यक्ष महोदया के कक्ष में तथा सम्मानित मीडिया के बैठने की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी महोदय के कक्ष में व्यवस्था कराने के आदेश माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा दिए गए हैं l दोनों कक्ष में एलइडी स्क्रीन लगाए जाने के साथ-साथ स्पीकर लगाने के आदेश भी दिए गए हैं, जिससे पारदर्शिता पूर्ण बोर्ड की कार्यवाही को देखा और सुना जा सके lपूरी बोर्ड बैठक की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराए जाने के भी अध्यक्ष महोदया के द्वारा निर्देश दिए गए हैं l अध्यक्ष महोदया के निर्देशानुसार सभा कक्ष में बोर्ड बैठक की कार्रवाई को देखने हेतु कोई पास जारी नहीं किया जाएगा l


आंशिक संशोधन एजेंडे का लास्ट प्रस्ताव 330 नहीं 336 है


पुलिस की गोलियों से जंगल दहला, 25 हजारी, दरोगा और सिपाही घायल

मुजफ्फरनगर। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश भगतपाल गोली लगने से घायल हो गया। 


सब इस्पेक्टर राकेश शर्मा व कांस्टेबल कौशल भी घायल हुआ है। पूर्व में बदमाश 2 लाख का इनाम भी रह चुका है। 


बदमाश पर लूट हत्या डकैती के 36 मुकदमे दर्ज हैं। सुपारी लेकर दर्जनों हत्या कर चुके बदमाश का नाम भगतपाल बताया गया है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अटाली रोड पर यह मुठभेड़ आज हुई। घायल बदमाश बागपत का निवासी है और सुशील मूंछ गिरोह का शार्पशूटर रह चुका है। ई।


गूर्जर समाज ने 121 यूनिट रक्त दान किया

मुजफ्फरनगर । गुर्जर सम्राट मिहिरकुल हूण की जयन्ती के अवसर पर "गुर्जर सद्भावना सभा के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद के गुर्जर समाज के 101 गाँवो की ओर से 121 यूनिट रक्त दान किया गया। मुज़फ्फरनगर के इतिहास में रक्तदान का यह एक नवीन कीर्तिमान है । और पूरे प्रदेश स्तर पर यह रक्तदान द्वितीय स्थानपर आता है ।


             कार्यक्रम का उद्घाटन एस पी सिटी श्री सतपाल अंतिल व सिटी मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार ने संयुंक्त रूप से किया व कार्यक्रम का शुभारंभ थानाध्यक्ष सिखेड़ा श्री रविन्द्र कसाना जी ने रक्तदान करके किया ।


             कार्यक्रम के समन्वयक राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा कि गुर्जर जाति सदैव देश और समाज के लिए बलिदान के लिए तैयार रही है,और देश के लिए इसी भावना को आज का यह कार्यक्रम दर्शाता भी है ।  


              गुर्जर सद्भावना सभा की ओर से पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि महान सम्राट मिहिरकुल हूण 445 ई. में सत्तासीन हुए थे और लंबे समय तक भारत के विशाल भूभाग पर राज्य करते रहे । महासचिव श्री ओमपाल सिंह चौहान ने बताया कि मिहिरकुल हूण ने *गुर्जर प्रतिहार* वंश की परंपरा को आगे बढ़ाया और विशाल राज्य की नींव रखी । हिन्दू क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र पंवार जी ने बताया कि भारतवर्ष में शिव की पूजा की शुरुआत मिहिरकुल हूण ने ही की थी । अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष देशराज चौहान ने कहा कि मिहिरकुल हूण की जयंती पर रक्तदान करना यह दर्शाता है कि यह समाज आज भी देश-समाज के लिए अपना रक्त समर्पित कर सकता है । डॉ संदीप गुर्जर ने रक्त दान को किसी व्यक्ति की जान बचाने के साथ साथ अपनी बहुत सी बीमारियों जैसे बड़े कोलेस्ट्रॉल आदि का उपाय भी बताया । कार्यक्रम में शिक्षाविद श्री रणवीर सिंह ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिसे कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में चार बार कर सकता है । रक्त दान एक ऐसा दान है जिसमे आप एक अनजान व्यक्ति की जान बचाते हैं । यह गुप्त दान की उच्च श्रेणी का दान है ।


        कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कंवरपाल मुखिया , दौलत प्रधान , अंकित नागर , मा. महकार सिंह, वेदपाल सिंह गुर्जर, अर्जुन सिंह,अंकित नागर,मदनपाल सिंह,दारा सिंह,प्रदीप तोमर,विनय सरोहा,राजेन्द्र सिंह,सचिन कुमार,प्रशांत पंवार,कुलदीप भुम्मा,मोहित नागर, सुंदर प्रधान ,सचिन पटेल,अजय कुमार,निखिल सरोहा,सोहनवीर सिंह जीवणा, ब्रिजेश प्रधान शाहपुर,सोनू प्रधान ग्राम पाल आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा ।


'निकम्मा, नकारा है सचिन, लोगों को लड़वाता है'-अशोक गहलोत


 जयपुर । राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि पायलट का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। कांग्रेस ने हमेशा सचिन पायलट का साथ दिया। लेकिन उन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया।
गहलोत ने कहा, 'पायलट को कम उम्र में सुबकुछ मिल गया। पायलट ने बहुत गंदा खेला। पायलट लोगों को लड़वाने का काम करते थे, हमने साजिश का पर्दाफाश किया। वे (सचिन पायलट) भाजपा के समर्थन से पिछले छह महीनों से साजिश रच रहे थे। किसी ने भी मुझ पर तब विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। कोई नहीं जानता था कि इतने निर्दोष चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा। मैं यहां सब्जी बेचने के लिए नहीं आया हूं, मैं मुख्यमंत्री हूं।' 


इस बीच राजस्थान में ऑडियो क्लिप को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। सरकार गिराने को लेकर बीजेपी नेताओं की बातचीत के कथित ऑडियो को लेकर एक तरफ मोदी सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस भेजा गया है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इसे फेक बताते हुए कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने राज्य के डीजीपी को खत लिखकर कहा है कि बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज की शिकायत पर कांग्रेस नेता महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला और अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और इन नेताओं ने फर्जी ऑडियो क्लिप तैयार कराया है।


 


बरवाला गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार 


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने अजय बरवाला गैंग के दो शार्पशूटरों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो देसी कट्टे और चार गोलियां बरामद की गईं हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान उन्हें पता चला है कि दोनों शार्पशूटर विजय विहार थाना क्षेत्र में एक हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस को यह सूचना मिली तो उसने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इन दोनों से पूछताछ कर रही है। 


विकास दुबे मुठभेड की जांच में सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल होंगे


नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे और उसके उसके साथियों की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की अदालत की निगरानी में जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सोमवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार दोबारा जांच समिति गठित किए जाने पर राजी हो गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में अदालत ने यूपी सरकार को शीर्ष अदालत के एक पूर्व न्यायाधीश और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को जांच समिति में शामिल करने का आदेश दिया।
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि हम जांच समिति का हिस्सा बनने के लिए शीर्ष अदालत के किसी सिटिंग जज (आसीन न्यायाधीश) को नहीं दे सकते हैं। अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि आपको एक राज्य के रूप में कानून का शासन बरकरार रखना होगा। ऐसा करना आपका कर्तव्य है। सर्वोच्च न्यायालय ने यूपी सरकार को जांच समिति में शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश और एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को शामिल करने पर विचार करने को कहा। 
यूपी सरकार की तरफ से अदालत में पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने जांच समिति का गठन किया है। मुख्य न्यायाधीश बोबडे ने सॉलिसिटर जनरल से पूछा कि यह हैदराबाद एनकाउंटर से अलग कैसे है? उनके पास हथियार नहीं थे। लेकिन आपके ऊपर (यूपी) राज्य सरकार के तौर पर कानून का शासन बनाए रखने की जिम्मेदारी है। इसके लिए गिरफ्तारी, ट्रायल और सजा सुनाई जानी चाहिए। वहीं यूपी डीजीपी की तरफ से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने अदालत में कहा कि यह मामला तेलंगाना से गुणात्मक रूप से अलग है। यहां तक कि पुलिसकर्मियों के भी मौलिक अधिकार हैं। क्या तब पुलिस पर अत्यधिक बल प्रयोग का आरोप लगाया जा सकता है जब वह एक खूंखार अपराधी के साथ मुठभेड़ कर रही हो?  


कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति 


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसलिये राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकाॅल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा।


Featured Post

मुजफ्फरनगर से फरार प्रेमी युगल ने की चंडीगढ़ में आत्महत्या

  चंडीगढ़ के होटल में युवक-युवती ने छोड़ा सुसाइड नोट  मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव से फरार हुए प्रेमी युगल ने चंडीगढ...