सोमवार, 20 जुलाई 2020

ब्रेकिंग न्यूज जिला बार एसोसिएशन ने की दो दिन कचहरी ना आने की अपील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सभी सम्मानित अधिवक्ता बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि किसी एक डी जे कोर्ट के कोर्ट मोहरिर को करोना पोजिटिव होने की सूचना है इस कारण माननीय जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर ने सभी न्यायालयों ओर कार्यालयों को दो दिन 21व-22-07-2020 के लिए सील कर बंद करने का आदेश किया है इस कारण सभी सम्मानित अधिवक्ता 21व22 जौलाई 2020 को कचहरी परिसर में न आकर अपने घरों पर रहे ताकि महामारी से बचें रह सके आप सभी का स्वास्थ हमारे लिए अमूल्य है 


भवदीय


नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष


प्रदीप कुमार मलिक महासचिव


जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हरिद्वार किसानों पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुई लाठी चार्ज का चौधरी नरेश टिकैत ने की लाठीचार्ज की निंदा

 सिसौली। देहरादून जा रहे किसानों पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुई लाठी चार्ज के संबंध में व आगामी 24 तारीख को डिप्टी चीफ मिनिस्टर जम्मू कश्मीर...