सोमवार, 20 जुलाई 2020

पुलिस की गोलियों से जंगल दहला, 25 हजारी, दरोगा और सिपाही घायल

मुजफ्फरनगर। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश भगतपाल गोली लगने से घायल हो गया। 


सब इस्पेक्टर राकेश शर्मा व कांस्टेबल कौशल भी घायल हुआ है। पूर्व में बदमाश 2 लाख का इनाम भी रह चुका है। 


बदमाश पर लूट हत्या डकैती के 36 मुकदमे दर्ज हैं। सुपारी लेकर दर्जनों हत्या कर चुके बदमाश का नाम भगतपाल बताया गया है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अटाली रोड पर यह मुठभेड़ आज हुई। घायल बदमाश बागपत का निवासी है और सुशील मूंछ गिरोह का शार्पशूटर रह चुका है। ई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हरिद्वार किसानों पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुई लाठी चार्ज का चौधरी नरेश टिकैत ने की लाठीचार्ज की निंदा

 सिसौली। देहरादून जा रहे किसानों पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुई लाठी चार्ज के संबंध में व आगामी 24 तारीख को डिप्टी चीफ मिनिस्टर जम्मू कश्मीर...