गुरुवार, 16 जुलाई 2020

नवाजुद्दीन की पत्नी को भाभी ने भेजा नोटिस

मुजफ्फरनगर । बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दकी के बीच चल रहे विवाद में एक और मोड़ आ गया है। नवाजुद्दीन के छोटे भाई की पत्नी सबा सिद्दकी ने आलिया सिद्दकी को अपने वकील के माध्यम से ई-मेल से नोटिस भेजा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आलिया ने मिथ्या आरोप लगाकर उनके परिवार की छवि खराब की है। मीडिया में छाने के लिए वह गलत बयानी कर रही है।


इससे पहले आलिया सिद्दीकी ने सात मई को नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नोटिस भेजा था। अब उनके छोटे भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी सबा सिद्दीकी ने अपनी जेठानी (नवाजुद्दीन की पत्नी) अंजना पांडेय उर्फ जैनब सिद्दीकी उर्फ आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजली किशोर पांडेय निवासी अंधेरी वेस्ट मुंबई, महाराष्ट्र को अपने वकील के माध्यम से नोटिस दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी जेठानी ने उसकी ससुराल के सभी सदस्यों व महिलाओं के साथ हमेशा दुर्व्यवहार किया है। वह परिवार की महिलाओं को परिवार के पुरुषों के खिलाफ भड़काने का काम करती है और उन्हें महिलाओं का शारीरिक शोषण करने वाला व औरतों की इज्जत न करने वाला बताती है।


जिले में आज मिले 6कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आज 24 को डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में आज कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं।


जनपद में आज कोरोना के 24 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 132 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 438 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें जनपद के कस्बा मंसूरपुर से एक, शहर के मोहल्ला गौशाला नदी रोड से एक, पुलिस लाइन से एक तथा मोहल्ला कृष्णापुरी से एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा जनपद के कस्बा बुढाना में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई है। जिला प्रशासन के अनुसार जनपद में आज कोरोना के 24 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिन्हें बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 132 रह गई है।


नयी मंडी में चलाया गया अभियान

मुजफ्फरनगर । मुख्य मंत्री योगी जी के निर्देशन में प्रदेश के हर जनपद को इस महामारी से बचने के लिए विशेष उपाय करने के लिए एक व्रहद अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में ज़िलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नगर को कई सेक्टर में बाँटा है उसमें से एक सेक्टर के वार्ड 32 व 34 का निरीक्षण आज ए॰डी॰एम॰ वित्त श्री आलोक कुमार व एस॰डी॰एम॰ सादर श्री दीपक कुमार के नेतृत्व में किया गया सभासद विपुल भटनागर ने वार्ड का निरीक्षण करते हुए वार्ड में आ रही कुछ समस्याओं से अधिकारीगण को अवगत कराया जिसमें कि पेय जल गंदा आने की समस्या मुख्य रूप से बतायी l अधिकारीगण ने कुछ स्थानो पर लोगों द्वारा निर्माण का कूडा डाले जाने पर सम्बंधित मकान मालिक के चालान भी काटे l वार्ड 32 व 34 की सफ़ाई व्यवस्था से वार्ड के निवासी व अधिकारीगण संतुष्ट दिखे कुछ छोटी छोटी समस्याओं को सुधारने के निर्देश सफ़ाई नायक अनूप व रवि को दिए व इस महामारी में किए जा रहे उनके कार्यों की सराहना की निरीक्षण में नगरपालिका जे॰ई॰ व सेक्टर प्रभारी श्री मूलचंद व श्री शरद गुप्ता जे॰ई॰ जलकल ने जनता से मिले सुझावों को शीघ्र लागू करने को कहा l सफ़ाई नायक अनूप व रवि भी मौजूद रहे


272 जमातियों को पूरे एक दिन कोर्ट रूम में खड़े रहने की सजा सुनाई 


नई दिल्ली. निजामुद्दीन स्थित मरकज़  मामले में करीब 275 से ज्यादा विदेशी जमातियों  को टिल राइजिंग कोर्ट की एक दिन की सजा सुनाई गयी है. यानी कि एक दिन कोर्ट रूम में खड़ा रहने की सजा दी जाएगी. वहीं सभी विदेशी जमातियों पर 5 से 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक सभी विदेशी जमातियों ने कोर्ट के सामने अपनी गलती मान ली है और कबूल किया की उनसे कोरोना महामारी नियमों की अवहेलना हुई है. इस मुताबिक इस मामले में फॉरेन एक्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, और IPS की कई धाराओं की अवहेलना हुई है. बता दें कि ये सभी विदेशी जमाती, चाइना, नेपाल, इंडोनेशिया, विजी, आस्ट्रेलिया और बाकी अन्य देशों से मरकज़ में शामिल होने भारत आए थे. पुलिस ने जून महीने में इस मामले में 36 देशों के 956 विदेशियों के खिलाफ 59 आरोपपत्र दाखिल किए थे. विदेशी नागरिकों की ओर से पेश एक वकील ने कहा कि मलेशियाई नागरिकों ने आरोपों को स्वीकार करके सजा कम करने की अपील की, जिसके बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ मलिक ने आदेश दिया. इस मामले में याचिकाकर्ता लाजपत नगर के एसडीएम, लाजपत नगर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और निजामुद्दीन के निरीक्षक ने कहा कि उन्हें याचिकाओं पर कोई आपत्ति नहीं है, जिसके बाद उन्हें रिहा करने की अनुमति दे गई.


श्रावण पूर्णिमा पर राम जन्मभूमि का शिलान्यास संभव


अयोध्या.  राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रावण मास की पूर्णिमा पर राम जन्मभूमि का शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो सकता है. इन सभी बातों पर अंतिम निर्णय 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक में ही तारीखें तय करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को न्‍योता भेजा जा सकता है. तारीख तय करने में पीएम के कार्यक्रमों से संतुलन बिठाने की कोशिश की जा रही है.
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को सर्किट हाउस में ट्रस्ट के लोगों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नृपेंद्र मिश्र के साथ राम जन्मभूमि सुरक्षा सलाहकार व बीएसएफ के पूर्व डीजी केके शर्मा, आईजी रेंज डॉ संजीव गुप्ता, कमिश्नर एमपी अग्रवाल, डीएम अनुज झा, एसएसपी आशीष तिवारी और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय भी शामिल हुए. सर्किट हाउस में बैठक के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि आज की बैठक केवल शिष्टाचार बैठक थी. राम मंदिर की भूमि पूजन पर अंतिम निर्णय ट्रस्ट की 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली बैठक में लिया जाएगा. राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ आज की बैठक केवल शिष्टाचार बैठक हुई. इस दौरान 18 जुलाई के ट्रस्ट की बैठक के एजेंडे पर चर्चा हुई.


बदलें ये सेटिंग नहीं होगा वॉट्सऐप हैक 


नई दिल्ली। साइबर अपराधियों के नजर में मेल से से लेकर वाॅटसऐप तक सब कुछ है। अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप सिक्योर रहे और कोई उसे हैक ना कर सके तो तुरंत इस सेटिंग को बदलें. 
1 वॉट्सऐप हैक होने की खबरों के बीच सिक्योरिटी  को लेकर डर रहता है. तो अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप सिक्योर रहे और कोई उसे हैक ना कर सके तो आपको उसकी सेटिंग में कुछ खास बदलाव करने की जरूरत है. वॉट्सऐप हैक  होने की खबरों के बीच सिक्योरिटी  को लेकर डर रहता है. तो अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप सिक्योर रहे और कोई उसे हैक ना कर सके तो आपको उसकी सेटिंग में कुछ खास बदलाव करने की जरूरत है.
वॉट्सऐप हैक होने की खबरों के बीच सिक्योरिटी  को लेकर डर रहता है. तो अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप सिक्योर रहे और कोई उसे हैक ना कर सके तो आपको उसकी सेटिंग में कुछ खास बदलाव करने की जरूरत है.


2 सबसे पहले आप अपने फोन का वॉट्सऐप ओपन करें. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें, इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें. अब आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करके इसे एनेबल करना होगा. सबसे पहले आप अपने फोन का वॉट्सऐप ओपन करें. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें, इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें. अब आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करके इसे एनेबल करना होगा.
सबसे पहले आप अपने फोन का वॉट्सऐप ओपन करें. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें, इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें. अब आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन  का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करके इसे एनेबल  करना होगा.


3  इससे आप 6 अंकों का एक पिन क्रिएट कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि किसी भी नए फोन में वॉट्सऐप की सेटिंग करते हुए इस पिन की जरूरत होगी. इससे आप 6 अंकों का एक पिन क्रिएट कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि किसी भी नए फोन में वॉट्सऐप की सेटिंग करते हुए इस पिन की जरूरत होगी.
इससे आप 6 अंकों का एक पिन क्रिएट कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि किसी भी नए फोन में वॉट्सऐप की सेटिंग करते हुए इस पिन की जरूरत होगी.


4  टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड के जरिए पिन क्रिएट करने के बाद आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन होगा. अगर आप कभी अपना पिन भूल जाते हैं तो वॉट्सऐप आपके मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है. टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड के जरिए पिन क्रिएट करने के बाद आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन होगा. अगर आप कभी अपना पिन भूल जाते हैं तो वॉट्सऐप आपके मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड के जरिए पिन क्रिएट करने के बाद आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन होगा. अगर आप कभी अपना पिन भूल जाते हैं तो वॉट्सऐप आपके मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है.


यूपी बोर्ड में पाठ्यक्रम हुआ 30 प्रतिशत कम 


लखनऊ। यूपी बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम शासन ने 30 फीसदी कम कर बचा हुआ 70 फीसदी पाठ्यक्रम तीन भाग में पढ़ाया जाएगा। नियमित कक्षाएं न शुरू हो पाने की समस्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शासन के पास पाठ्यक्रम कम करने का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव पर शासन ने अपनी मुहर लगा दी है। कोरोना महामारी की वजह से शैक्षिक सत्र 2020-21 में अभी तक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। शासन ने 15 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश दे रखा हैं। लेकिन कॉलेज के साथ काफी विद्यार्थी ऐसे हैं जो संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई की हालत में नहीं हैं। इसको देखते हुए पाठ्यक्रम कम करने पर मंथन किया जा रहा था। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि शेष 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम को तीन भागों में बांटकर पूरा कराया जाएगा। पहले भाग में पाठ्यक्रम का वह भाग लिया जाएगा जिसे कक्षावार, विषयवार और अध्यायवार वीडियो बनाकर ऑनलाइन पढ़ाया गया है। उनको स्वयंप्रभा चैनल व डीडी यूपी से भी प्रसारित किया गया है।
दूसरे भाग में वह पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा जिसे विद्यार्थी स्वयं पढ़कर पूरा कर सकते हैं। तीसरे भाग में पाठ्यक्रम का वह होगा जिसे प्रोजेक्ट के जरिये पूरा कराया जा सकता है। पाठ्यक्रम कम होने से 1 करोड़ 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।  
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा शैक्षिक पंचांग के अनुसार माहवार वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर बनाया जाएगा। इसके अनुसार पढ़ाई व मूल्यांकन की विद्यालय, जिला, मंडल और राज्यवार मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर भी तैयार किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों से कक्षावार, अध्यायवार और विषयवार प्रश्न बैंक तैयार कराकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उसका मासिक, त्रैमासिक व वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा।  


 एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाला गिरोह दबोचा


 मुजफ्फरनगर। छपार पुलिस एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी से पैसे निकालने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेश पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम चांदपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 10 एटीएम कार्ड व 4510 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बदल-बदलकर अपने साथियों को लाता था तथा एटीएम के बाहर खडा रहता था, कम पढे-लिखे, बुजुर्ग व महिलाएं जब पैसे निकालने आते थे तो उनकी मदद करने के बहाने पासवर्ड पूछकर धोखे से एटीएम कार्ड को हूबहू कार्ड से बदल देते थे तथा बाद में उसी कार्ड से पैसे निकाल कर खर्च करते थे।


कोरोना के यह 11 लक्षण हो सकते हैं संकट की दस्तक

नई दिल्ली। देश और दुनिया भर में कोरोना की रफ्तार बढने के साथ अभी तक भी इसके लक्षण चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए चुनौती बने हुए हैं। कोविड 19 को रोकने में सबसे बड़ी चुनौती इसकी पहचान और जांच करना है। डब्ल्यूएचओ समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक, शोधकर्ता और चिकित्सक कोरोना वायरस के अन्य लक्षणों की पहचान और अध्ययन करने में जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस का म्यूटेशन यानी रूप बदलना भी वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के लिए चुनौती बना हुआ है।देश के सभी नागरिकों की जांच संभव नहीं है। ऐसे में लक्षणों के आधार पर तय किया जा रहा है कि किन लोगों की जांच की जाए।  
भारत में भी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के 11 लक्षणों की सूची जारी की है।  कोरोना संक्रमण की शुरूआत में इसके चार ही लक्षण सामने आए थे। ये चार लक्षण थे तेज बुखार, सूखी खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ होना। अब इसके लक्षणों की संख्या   बढ़ने के बाद  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के 11 लक्षणों को आधिकारिक तौर पर शामिल किया है। पूर्व के चार लक्षणों के अलावा  बदन दर्द, सिर दर्द, थकान, ठंड लगना या ठिठुरना, उल्टी आना, दस्त, बलगम में खून आना आदि भी इसमें शामिल किए गए हैं। हालांकि  विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने गंध या स्वाद महसूस न होने को भी कोरोना के प्रमुख लक्षणों में शामिल किया है। 
 


शराब पीकर रेस्टोरेंट में नाचना पडा महंगा, सात महिलाओं समेत 31 पकडे़


नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार के एक रेस्टोरेंट में भीड़ जुटाकर शराब पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने 31 लोगों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मंगलवार को पश्चिम विहार के प्लेग रेस्टोरेंट में  लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन कर एक पार्टी आयोजित की गई थी। पुलिस ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापेमारी कर सात महिलाओं सहित कुल 31 लोगों को शराब पीने, हुक्का पीकर नाचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब और बीयर परोसी जा रही थी। रेस्टोरेंट के मालिक, उसके भाई और अन्य पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अन्य कृत्यों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ से बचाने के लिए बिना इजाजत किसी भी तरह की पार्टी आयोजित करने पर रोक लगा रखी है। सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजेशन का ध्यान रखने और मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील की है। 


शिवरात्रि पर मिले जलाभिषेक करने की छूट-बिट्टू सिखेड़ा


मुजफ्फरनगर। आज शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में शिवसेना द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को माननीय मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया उक्त ज्ञापन मे मांग की गई कि शिवरात्रि पर शिवभक्त श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने की छूट दी जायें ।
जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि वीकेंड पर लगने वाले मिनी लॉकडाउन के चलते रविवार को महापर्व शिवरात्रि पर शिवभक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए शिवरात्रि पर सुबह 4 बजे से दोपहर तक जलाभिषेक करने की छूट दी जाये । ज्ञापन सौंपने वालो मे मुख्य रूप से जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, आईटी सेना प्रमुख गौरव सिंह आजाद,जिला महासचिव विनय बिंदल,जिला महासचिव मनीष बालियान,जिला सचिव तेजपाल राणा,जिला मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा, युवा जिला प्रमुख विशाल डहारिया,नगर प्रमुख बंटी शर्मा, युवा उप-प्रमुख रितिक भट्ट,नगर सचिव छात्रसेना माधव भाटिया,सुमित गुर्जर,रामू वाल्मिकी आदि उपस्थित रहे ।


भूकंप से हिले तीन राज्य

नई दिल्ली l तीन राज्यों में आज भूकंप से धरती दहल उठी l हिमाचल प्रदेश के ऊना में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह तड़के 4.47 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.3 आंकी गई। 


गुजरात में सुबह 7:40 महसूस किए गए भूकंप के झटके


इसके बाद गुजरात में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 7:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 आंकी है


कोरोना तोड़े अब तक के रिकॉर्ड 24 घंटे में 32695 नए मामले

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में *32,695* नए मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 हो गई है। जिनमें से 3,31,146 सक्रिय मामले हैं, 6,12,815 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है।


एक साल बाद भी कार्यकारिणी नहीं बना पाए स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ. भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को बने एक साल हो गया, लेकिन वह अभी तक अपनी टीम नहीं खड़ा कर पाए. प्रदेश अध्यक्ष को 16 जुलाई 2019 को अध्यक्ष नामित किया गया था. उसके बाद उनका जनवरी 2020 में निर्वाचन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष का उनका एक साल का कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा. क्योंकि माना जा रहा है कि कोरोना काल में उन्होंने संगठन का काम को अनवरत जारी रखना किसी चुनौती से कम नहीं था.  लेकिन इस एकसाल के भीतर वे अपनी टीम नहीं बना पाए. नई टीम के लिए उन्हें अब भी केन्द्रीय नेतृत्व की ​हरी झंडी का इंतजार है.


स्वतंत्र देव सिंह जब अध्यक्ष बने थे तो वे यूपी सरकार में परिवहन मंत्री थे. बाद में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर काम करते हुए परिवहन मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया था. संगठन में काम के अनुभव और जातीय समीकरण में फिट बैठने के कारण स्वतंत्रदेव सिंह को अध्यक्ष बनाया गया था. स्वतंत्रदेव सिंह लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे हैं. नब्बे के दशक में विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री बनाए गए थे. उसके बाद 2001 में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने.


पचास हजार का ईनामी मुठभेड़ में मार गिराया

मेरठ । बीती रात जिले का टॉप-3 अपराधियों में शामिल 50 हजार इनामी दीपक सिद्धू रोहटा में  मुठभेड़ में मारा गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। लेकिन फरार बदमाश हाथ नहीं आया।


पुलिस टीम को कुछ बदमाशों की लोकेशन रोहटा इलाके में मिली थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए लाहौरगढ़ रजवाहे के पास बदमाशों को घेर लिया। यहां पुलिस और बदमाशों में गोलीबारी हुई। एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। इस दौरान दरोगा अनुज कुमार को भी गोली लगी। घटना के दौरान घायल बदमाश को सीएचसी लाया गया, जहां से उसे मेरठ जिला अस्पताल रेफर किया गया। बदमाश को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।


बदमाश की पहचान दीपक सिद्दू पुत्र महीपाल निवासी गांव छबड़िया थाना सरधना के रूप में हुई है। सिद्दू ने जून में ही पुरानी रंजिश में सरधना के महाराणा प्रताप नगर की अमन कॉलोनी निवासी अंकुर की हत्या कर दी थी। इस हत्या में दीपक फरार चल रहा था। इसके अलावा भी दीपक के खिलाफ दर्जनों केस हैं।


Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...