मेरठ । बीती रात जिले का टॉप-3 अपराधियों में शामिल 50 हजार इनामी दीपक सिद्धू रोहटा में मुठभेड़ में मारा गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। लेकिन फरार बदमाश हाथ नहीं आया।
पुलिस टीम को कुछ बदमाशों की लोकेशन रोहटा इलाके में मिली थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए लाहौरगढ़ रजवाहे के पास बदमाशों को घेर लिया। यहां पुलिस और बदमाशों में गोलीबारी हुई। एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। इस दौरान दरोगा अनुज कुमार को भी गोली लगी। घटना के दौरान घायल बदमाश को सीएचसी लाया गया, जहां से उसे मेरठ जिला अस्पताल रेफर किया गया। बदमाश को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
बदमाश की पहचान दीपक सिद्दू पुत्र महीपाल निवासी गांव छबड़िया थाना सरधना के रूप में हुई है। सिद्दू ने जून में ही पुरानी रंजिश में सरधना के महाराणा प्रताप नगर की अमन कॉलोनी निवासी अंकुर की हत्या कर दी थी। इस हत्या में दीपक फरार चल रहा था। इसके अलावा भी दीपक के खिलाफ दर्जनों केस हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें