गुरुवार, 16 जुलाई 2020

 एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाला गिरोह दबोचा


 मुजफ्फरनगर। छपार पुलिस एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी से पैसे निकालने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेश पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम चांदपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 10 एटीएम कार्ड व 4510 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बदल-बदलकर अपने साथियों को लाता था तथा एटीएम के बाहर खडा रहता था, कम पढे-लिखे, बुजुर्ग व महिलाएं जब पैसे निकालने आते थे तो उनकी मदद करने के बहाने पासवर्ड पूछकर धोखे से एटीएम कार्ड को हूबहू कार्ड से बदल देते थे तथा बाद में उसी कार्ड से पैसे निकाल कर खर्च करते थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...