गुरुवार, 16 जुलाई 2020

जिले में आज मिले 6कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आज 24 को डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में आज कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं।


जनपद में आज कोरोना के 24 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 132 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 438 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें जनपद के कस्बा मंसूरपुर से एक, शहर के मोहल्ला गौशाला नदी रोड से एक, पुलिस लाइन से एक तथा मोहल्ला कृष्णापुरी से एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा जनपद के कस्बा बुढाना में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई है। जिला प्रशासन के अनुसार जनपद में आज कोरोना के 24 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिन्हें बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 132 रह गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...