बुधवार, 27 मई 2020

सुप्रीम कोर्ट ने मांगी फ्री जमीन पर खड़े अस्पतालों की रिपोर्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के हर दिन सामने आ रहे नए मामलों के कारण सरकारी अस्पतालों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में निजी अस्पतालों से मदद लेने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों में इलाज बहुत महंगा होता है, जो हर किसी मरीज के बस की बात नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार से निजी अस्पतालों को लेकर जानकारी मांगी है। अदालत ने बुधवार को पूछा है कि अगर निजी अस्पताल मुफ्त में कोरोना मरीजों का इलाज नहीं कर सकते, तो सरकार ने इन अस्पतालों को मुफ्त में जमीन क्यों दी?


कोरोना से जिले में पहली मौत मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। डीपीआरओ ऑफिस में कार्यरत लिपिक की माँ की आज मौत हो गई। तीन दिन पहले 82 वर्षीय इस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस बीच पूरे विकास भवन को गत दिवस सेनिटाइज किया गया। तीन दिन पूर्व विकास भवन में डीपीआरओ ऑफिस में कार्यरत लिपिक की माँ को कोरोना पॉजिटिव आया था। उनकी माँ पिछले काफी दिनों से बीमार चली आ रही थी। लिपिक की मां को कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरे विकास भवन में हड़कंप मचा रहा।


ज्ञात रहे कि दिन पहले नगर  के वार्ड संख्या 49 के अंतर्गत मोहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी 83 वर्षीय महिला को कोरोना पाॅजिटिव घोषित किया गया था। इस महिला को उसके परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए लाया गया था। महिला को गुर्दे की समस्या बताई गई थी जिसके लिए उसका डायलिसिस कराया जा रहा था। पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के उपरांत महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय से मेरठ मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया था। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि मेरठ में उपचार के दौरान इस महिला ने दम तोड़ दिया है। उक्त महिला विकास भवन में कार्यरत है। इससे विकास भवन में भी शोक रहा। पूरे एहतियात के साथ उक्त महिला को सुपुर्दे खाक करा दिया गया।


पडौसी गांव की प्रेमिका को लेकर फरार, तनाव

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फर नगर। जानसठ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पड़ोसी गांव निवासी दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युवक ने पड़ोस के गांव की दूसरे समुदाय की युवती के साथ फरार हो गया। प्रेमी युगल दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं और दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।


बताया गया है कि युवक का युवती के परिजनों के साथ लकड़ी से संबंधित व्यापार चल रहा था जिसके चलते युवक का युवती के घर आना जाना थाद्य इसी दौरान युवक-युवती में प्रेम हो गया और 3 दिन पूर्व प्रेमी युगल गांव से फरार हो गए। पहले तो युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों से युवती की बरामदगी को लेकर दबाव बनायाद्य परंतु जब कोई सफलता नहीं मिली तो युवती के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए युवक के पिता एवं युवक के एक दोस्त को हिरासत में ले रखा है। प्रेमी युगल दोनों अलग-अलग समुदाय व दो अलग-अलग गांव के होने के कारण दो समुदायों में तनाव का माहौल बना हुआ है।


अंजू अग्रवाल ने किया नलकूप रिबोरिंग का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। यह पंक्तियां श्रीमती अंजू अग्रवाल  पालिका अध्यक्षा के द्वारा आज गांधीनगर पार्क वार्ड संख्या 19 में अंकन 17.50 लाख रुपए की लागत से होने वाले नलकूप रिबोरिंग के शुभारंभ अवसर पर कही गई।  पालिका अध्यक्षा के द्वारा क्षेत्रीय  सभासद  प्रियांशु जैन  के साथ नलकूप रिबोरिंग का मंत्रोच्चारण के साथ मशीन के माध्यम से कार्य प्रारंभ कराया गया। इस नलकूप के शीघ्र रिबोरिंग कार्य पूर्ण होने से पूरे गांधीनगर मोहल्ले के साथ-साथ नई मंडी क्षेत्र में सम्मानित जनता को समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी तथा महत्वपूर्ण जल संकट समस्या का निदान हो सकेगा। पालिका अध्यक्षा द्वारा कहा गया  कि यह नलकूप 560 फीट गहराई के साथ साथ इसका रिबोर 12 इंच गोलाई का होगा  स इस अवसर पर  विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, श्री शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता,  विकास कुमार लिपिक गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष, एसके बिट्टू संबंधित ठेकेदार अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।
बाद में पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा ईदगाह से शामली रोड की हो रही नाला सफाई का डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्री उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ निरीक्षण किया गया तथा कार्य पर पालिका अध्यक्षा द्वारा संतोष प्रकट किया गया एवं निर्देशित किया गया कि कि साफ किए गए नाले और नालियों में एंटी लारवा दवाई का स्प्रे प्राथमिकता के आधार पर करें जिससे मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम हो सके।


दिल्ली में प्रधान आयुक्त आयकर ने की आत्महत्या


नई दिल्ली। दिल्ली में 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा आईआरएस के सीनियर अधिकारी ने कथित तौर पर बुधवार को चाणक्यपुरी के बापू धाम स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त 57 वर्षीय केशव सक्सेना   के रूप में हुई है।   
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि केशव सक्सेना ने कथित तौर पर अपने कमरे के स्टडी रूम की छत के पंखे में बेडशीट के सहारे फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शरीर पर कुछ निशान मौजूद हैं। सक्सेना को सुबह 7 बजे के आसपास उनकी पत्नी ने अपने कमरे में फांसी पर लटका देखा। इसके बाद उन्हें तुरंत चाणक्यपुरी के प्राइमस अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने ही घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी थी।  मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। फिलहाल उसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में पूरी जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल पुलिस उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
 नई दिल्ली जिला के डीसीपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक आईआरएस अधिकारी ने बुधवार को बापू धाम स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली। परिवार की ओर से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद है।  


एलपीजीः व्हाट्सएप के जरिए बुकिंग, ऑनलाइन होगा भुगतान


नई दिल्ली।  आप व्हाट्सएप के जरिए भी कहीं से भी आसानी से रसोई गैस की बुकिंग कर सकते हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए तमाम कंपनियां टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा और बेहतर इस्तेमाल कर रही हैं। इसी के मद्देनजर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने इस सुविधा की शुरुआत की है।
देश की यह दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम वितरण कंपनी विनिवेश सूची में रखी गई है। कंपनी के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं। बीपीसीएल ने एक वक्तव्य में कहा कि, श्आज से (मंगलवार से) भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सएप के जरिए खाना पकाने का गैस सिलिंडर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि उसने सिलिंडर बुकिंग के लिए एक नया व्हाट्सएप बिजनेस चैनल की शुरुआत की है। कंपनी ने वक्तव्य में कहा है कि व्हाट्सएप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर - 1800224344 पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से हो सकती है। 
बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने कहा, श्व्हाट्सएप के जरिए एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी। व्हाट्सएप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है। चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे।श् 
कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभारी टी पीतांबरम ने कहा कि व्हाट्सएप के जरिए बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का संदेश प्राप्त होगा। इसके साथ ही एक लिंक भी उसे प्राप्त होगा जिस पर वह डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे अन्य भुगतान एप के जरिए भुगतान भी कर सकते हैं। 
जल्द और सुविधाएं प्रदान करेगी कंपनी
उन्होंने कहा कि कंपनी इसके साथ ही एलपीजी डिलीवरी पर नजर रखने और ग्राहकों से उसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेने जैसे नए कदमों पर भी गौर कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा जागरुकता के साथ ही और सुविधाएं भी प्रदान करेगी। 


शुक्र ग्रह हो रहा अस्त क्या होगा प्रभाव


शुक्र अस्त आरंभ काल (वृषभ राशि) :मई 28, 2020, गुरुवार 13:25:15 बजेशुक्र अस्त समाप्ति काल (वृषभ राशि) :जून 10, 2020, बुधवार 08:01:01 बजे
शुक्र ग्रह का अस्त अवस्था में होना वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि शुक्र ग्रह सभी सुख-सुविधाओं का मुख्य कारक है। इसके अतिरिक्त यह नैसर्गिक रूप से भी शुभ ग्रह है और यही कारण है कि सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों में शुक्र ग्रह का अस्त होना त्याज्य माना गया है।  


शुक्र तारा डूबना से तात्पर्य है शुक्र ग्रह का अस्त होना। इसे शुक्र का लोप होना भी कहा जाता है। सभी प्रकार के शुभ एवं मांगलिक कार्यों में और मुख्य रूप से विवाह संस्कार जैसे अत्यंत शुभ कार्य के लिए शुक्र का लोप होना अच्छा नहीं माना जाता और इसी वजह से जब शुक्र अस्त होता है तो उस समयावधि के दौरान विवाह जैसा पवित्र कार्य भी वर्जित माना जाता है और शुक्र के पुनः उदय होने पर ही इस प्रकार के कार्य पूर्ण किये जाते हैं।


शुक्र मुख्य रूप से तो एक शुभ ग्रह है लेकिन हर कुंडली के लिए ये शुभ नहीं होता। इसलिए देखना आवश्यक हो जाता है कि यह अस्त होकर कुंडली में किस स्थिति में विराजमान है। यदि यह किसी कुंडली विशेष के लिए शुभ फल देने वाला ग्रह है तो इसके अस्त होने की स्थिति में इसके रत्न हीरा, ओपल अथवा जरकन को धारण करना उचित चाहिए, लेकिन इसके विपरीत स्थिति होने पर रत्न धारण करने से बचना चाहिए और शुक्र के बीज मंत्र “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से न केवल शुक्र के अस्त प्रभावों में कमी आएगी बल्कि वह आपको और अधिक अनुकूल परिणाम देगा। 
शुक्र ग्रह का जीवन में बहुत महत्व है. शुक्र को विष्णु, तुलसी, धन और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है.  वक्री चल रहे शुक्र 31 मई, रविवार के दिन अस्त होने वाले हैं.  जब शुक्र अस्त होता है तो ना ही विवाह संबंधी कोई प्रस्ताव दिया जाता है ना ही इससे संबंधित कोई कार्य किया जाता है. हालांकि 28 मई को शुक्र अस्त होने से पहले वारर्धक योग लगाएंगे, जिससे कई राशियों को लाभ भी होगा. 


शुक्र अस्त के दौरान सारे मांगलिक कार्य रोक दिए जाते हैं. इसके अलावा इस दौरान ना तो व्यापार में धन नहीं लगाना चाहिए और ना ही नौकरी बदलनी चाहिए. सारे शुभ कार्य 31 मई से 9 जून तक वर्जित रहेंगे. 9 जून को दोपहर 2 बजे के बाद शुक्र उदय हो जाएगा जिसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र आ जाएगा. ये शुक्ष नक्षत्र होता है और इसमें सारे रुके हुए काम फिर से शुरू किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र के अस्त होने का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 
मेष- धन लाभ कम होगा, खर्चे बढ़ेंगे और परेशानियां आएंगी. सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. आपको चावल का दान करना चाहिए. 
वृषभ- वृषभ राशि वालों का स्वामी शुक्र है और इस समय वक्री स्थिति में शुक्र में ही बैठे हैं. आपको मान-सम्मान का ध्यान रखना पड़ेगा.  किसी भी प्रकार के वित्तीय निवेश के लिए बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ें. दूध का दान करना आपके लिए फायदेमंद होगा.
मिथुन- शुक्र के अस्त होने का असर आपके निजी संबंधों पर पड़ सकता है. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. आपको नौकरी बदलने से काफी लाभ मिल सकता है. आपके करियर के लिए यह परिवर्तन काफी अच्छा रहेगा. आपको दूध का दान करना चाहिए. 
कर्क- नौकरी में अड़चन या किसी से झगड़ा हो सकता है लेकिन भविष्य के लिए बनाई गई आपकी योजनाएं सफल होंगी. करियर के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी. आपको पेठा का दान करना चाहिए. 
सिंह- सिंह राशि वालों को गुस्सा बहुत आएगा और इनकी खूब लड़ाइयां होंगी. धन-आगमन रुक जाएगा लेकिन आपके कई अटके हुए काम पूरे होंगे जिससे आपका मनोबल भी बढ़ेगा. चावल का दान अवश्य करें. 
कन्या- कन्या राशि वालों के लिए ये बहुत ही अच्छा रहेगा लेकिन कुछ बुरे लोगों से आपकी लड़ाई हो सकती है. बुरे लोगों की संगत में पड़ सकते हैं. शर्बत का दान करें. 
तुला- तुला राशि का स्वामी शुक्र है. शुक्र के अस्त होने का असर आपके काम धंधे पर पड़ेगा. शादी की बाद नहीं बन पाएगी. बताशे का दान जरूर करें.
वृश्चिक- सेहत खराब होगी और लोगों से लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी अचानक से ट्रांसफर होने की सम्भावना रहेगी जिसके कारण वे थोड़े विचलित हो सकते हैं. आलू की सब्जी और पूड़ी दान करें. 
धनु- धनु राशि वालों के लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा लेकिन आपके छोटे भाई-बहनों पर परेशानी आएगी. आपके खर्चे बढ़ेंगे. चांदी का कोई जेवर अपने पास रखें.
मकर- मकर राशि वालों के लिए शुक्र अस्त बहुत परेशानियां लेकर आने वाला है. प्यार में बाधा आएगी. गुस्सा बहुत आएगा. दूध में बताशे डालकर दान करें. 
कुंभ- किसी मुकदमें में फंस सकते हैं. कुछ अच्छे कार्यो विशेषकर धर्म-कर्म और पुण्य कार्यों पर धन खर्च करेंगे. आर्थिक तौर पर आप को मजबूती मिलेगी. पेठे का दान करें. 
मीन- आपके काम नहीं बनेंगे और फंसे हुए पैसे भी वापस नहीं आएंगे लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके कार्य को सराहना प्राप्त होगी. जल में गंगाजल डालकर स्नान करें.   


जिले में मिले 10 नए कोरोंना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l कोरोंना का बम आज सुबह की फट गया जिले में आज 10 नए कोरोंना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जिले में पॉजिटिवो की संख्या 35 हो गई है


ककरौली स्थित किसान इण्टर कॉलिज में बने क्वारन्टीन सेन्टर में ठहरे बाहर से आये व्यक्तियों में दस की रिपोर्ट पॉज़िटिव


अधिकतर जानसठ क्षेत्र के कवाल गाँव के निवासीहै आज जनपद में 10 प्रवासियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जो ककरौली के किसान इंटर कॉलेज में कवारेंटन हैं यह सभी तमिलनाडु से मुजफ्फरनगर आए थे जिनकी सेम्पलिंग करके रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी वही आज सेम्पलिंग की जांच रिपोर्ट आई है और 10 सेम्पल कोरोना पॉजिटिव निकले है सभी कोरोना पोजेटिव मरीजो को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में इंसुलेट किया जा रहा है  


जिला बदर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमलाl आरोपी सहित 30 गिरफ्तार

 


टीआर ब्यूरों l 


शामली l जिला बदर गोकश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया l


सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया l


हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे टूटे गए हैं l


सूचना पाकर मौके पर पहुंची भारी फोर्स ने जिला बदर गोकश समेत 30 लोगों को लिया हिरासत में लिया है 


45 नामजद तथा 90 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l


बीती रात भी इसी आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव हुआ था l


पुलिस की लागातार दबिश जारी है l


झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टपराना का मामला बताया जा रहा है l


दो उड़ानों में कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप

नई दिल्ली। देश में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद विमानों में कोरोना संक्रमितों की यात्रा की खबरों ने हड़कंप मच गया है। एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक कोरोना मरीज की यात्रा करने के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स (सदस्य) को क्वारंटीन कर दिया गया है। उधर, इंडिगो ने मंगलवार को चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान के क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया। इस उड़ान में यात्रा करने वाले एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विमान कंपनी ने यह फैसला किया।


क्या आप जानते हैं तुलसी का महत्व

*‼️तुलसी के विषय मे महत्त्वपूर्ण बातें! ‼️*


पुरानी परंपरा है कि घर में तुलसी जरूर होना


चाहिए। शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी का स्वरूप बताया गया है। यदि आपके घर में भी तुलसी हो तो यहां बताई जा रही 10 बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए। यदि ये बातें ध्यान रखी जाती हैं तो सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा हमारे घर पर बनी रहती है। घर में सकारात्मक और सुखद वातावरण रहता है। पैसों की कमी नहीं आती है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। यहां जानिए शास्त्रों के अनुसार बताई गई तुलसी की खास बातें...


 


1 : - तुलसी के पत्ते चबाना नहीं चाहिए


तुलसी का सेवन करते समय ध्यान रखें कि इन पत्तों को चबाए नहीं, बल्कि निगल लेना चाहिए। इस तरह तुलसी का सेवन करने से कई रोगों में लाभ मिलता है। तुलसी के पत्तों में पारा धातु के तत्व होते हैं। पत्तों को चबाते समय ये तत्व हमारे दांतों पर लग जाते हैं जो कि दांतों के लिए फायदेमंद नहीं है। इसीलिए तुलसी के पत्तों को बिना चबाए ही निगलना चाहिए।


2 : - शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए


शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाना चाहिए। इस संबंध में एक कथा बताई गई है। कथा के अनुसार, पुराने समय दैत्यों के राजा शंखचूड़ की पत्नी का नाम तुलसी था। तुलसी के पतिव्रत धर्म की शक्ति के कारण सभी देवता भी शंखचूड़ को हराने में असमर्थ थे। तब भगवान विष्णु ने छल से तुलसी का पतिव्रत भंग कर दिया। इसके बाद शिवजी ने शंखचूड़ का वध कर दिया। जब ये बात तुलसी को पता चली तो उसने भगवान विष्णु को पत्थर बन जाने का श्राप दिया। विष्णुजी ने तुलसी का श्राप स्वीकार कर लिया और कहा कि तुम धरती पर गंडकी नदी तथा तुलसी के पौधे के रूप में हमेशा रहोगी। इसके बाद से ही अधिकांश पूजन कर्म में तुलसी का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है, लेकिन शंखचूड़ की पत्नी होने के कारण तुलसी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती है।


3 : - तुलसी के पत्ते कुछ खास दिनों में नहीं तोड़ना चाहिए। ये दिन हैं एकादशी, रविवार और सूर्य या चंद्र ग्रहण समय। इन दिनों में और रात के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए। बिना वजह तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करने पर दोष लगता है। अनावश्यक रूप से तुलसी के पत्ते तोड़ना, तुलसी को नष्ट करने के समान माना गया है।


4 : - रोज करें तुलसी का पूजन हर रोज तुलसी पूजन करना चाहिए। साथ ही, तुलसी के संबंध में यहां बताई गई सभी बातों का भी ध्यान


रखना चाहिए। हर शाम तुलसी के पास दीपक


जलाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जो लोग


शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते हैं, उनके घर में महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।


5 : - तुलसी से दूर होते हैं वास्तु दोष घर-आंगन में तुलसी होने से कई प्रकार के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी इसका शुभ असर होता है।


6 : - तुलसी घर में हो तो नहीं लगती है बुरी नजर मान्यता है कि तुलसी से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती है। साथ ही, घर के आसपास की किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा पनप नहीं पाती है। सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।


7 : - तुलसी से वातावरण होता है पवित्र तुलसी से घर का वातावरण पूरी तरह पवित्र और


हानिकारक सूक्ष्म कीटाणुओं से मुक्त रहता है। इसी पवित्रता के कारण घर में लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।


8 : - तुलसी का सूखा पौधा नहीं रखना चाहिए घर में यदि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे किसी पवित्र नदी में, तालाब में या कुएं में प्रवाहित कर देना चाहिए। तुलसी का सूखा पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है। एक पौधा सूख जाने के बाद तुरंत ही दूसरा पौधा लगा लेना चाहिए। घर में हमेशा स्वस्थ तुलसी का पौधा ही लगाना चाहिए।


9 : - तुलसी है औषधि भी आयुर्वेद में तुलसी को संजीवनी बूटी के समान माना जाता है। तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं जो बहुत-सी बीमारियों को दूर करने में और उनकी रोकथाम करने में सहायक होते हैं। तुलसी का पौधा घर में रहने से


उसकी महक हवा में मौजूद बीमारी फैलाने वाले कई सूक्ष्म कीटाणुओं को नष्ट करती है।


10 : - रोज तुलसी की एक पत्ती सेवन करने से मिलते हैं ये फायदे तुलसी की महक से सांस से संबंधित कई रोगों में लाभ मिलता है। साथ ही, तुलसी का एक पत्ता रोज सेवन करने से हम सामान्य बुखार से बचे रहते हैं। मौसम परिवर्तन के समय होने वाली बीमारियों से बचाव हो जाता है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, लेकिन हमें नियमित रूप से तुलसी का सेवन करते रहना चाहिए।


एक और बात तुलसी कृष्ण को बेहद प्यारी हैं,इसलिये प्रतिदिन कान्हा के चरणों में तुलसीदल यानि तुलसी का पत्ता ज़रूर अर्पण करना चाहिये..


कृष्णसेवा के प्रत्येक भोग में तुलसी दल रखकर अर्पण करना चाहिये।


*‼️“तुलसी कृष्ण प्रेयसी नमो: नमो:‼️*


पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण व मतपत्रों की छपाई की तैयारी

लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार आयोग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया।


इससे पूर्व 21 मई को आयोग प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों की छपाई के लिए सफेद, हरे, गुलाबी व नीले रंग के 2350 मीट्रिक टन कागज की आपूर्ति और अनुमानित 47.5 करोड़ मतपत्रों की 4,6,9,12,18,27,36,45 और 54 चुनाव चिन्हों के साथ छपाई की आनलाइन निविदा आमंत्रित कर चुका है। यह सफेद, हरे, गुलाबी व नीले रंग के कागज पर छापी जाएगी। निविदा जमा करने की आखिरी तारीख 17 जून रखी गई है। 


गत दिनों पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र के बयान के बाद गांव में अपनी सरकार बनाने को जोड़तोड़ शुरू हो गई है। इसी के साथ ग्राम पंचायत से लेकर क्षेत्र व जिला पंचायतों में निकट भविष्य में नए सिरे से होने वाले सीटों के आरक्षण पर चर्चाएं भी तेज हो चली हैं।


देखिये विडियो : शहर से गांव टिड्डी दल का खौफ


मुजफ्फरनगर । जनपद में टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है। यूपी में प्रवेश कर चुके टिड्डी दल से बचने को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। भारत सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। अब अगले दल से बचने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।


जिला कृषि अधिकारी सूत्रों ने बताया कि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल से बचने को रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने डीएचओ, दमकल विभाग, डीएफओ आदि को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा है कि किसानों को जागरूक किया जाए। उनको टिड्डी दल से बचने की जानकारियां दी जाएं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पहला दल इधर नहीं आ सका। कुछ टिड्डी दल मारे भी गए हैं। अब कौन दल किधर और कब आ जाए, इसको लेकर सतर्कता बरतनी जरूरी है।


 *हाई अलर्ट* 


आगरा के बॉर्डर से 30 किलोमीटर की दूरी पर रुके हैं दो टिड्डी दल


हवा का रुख आगरा की तरफ है, आगरा में तातपुर, खैरागढ़ ,फतेहपुर सीकरी किरावली, पिनाहट, जैतपुर कला या बाह के रास्ते प्रवेश कर सकता है टिड्डी दल


 टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो ढाई इंच लंबे कीट होते हैं जो फसलों को कुछ ही घंटों में चट कर जाते हैं.


टिड्डी दल का आकार लगभग 2 x 4 किलोमीटर है


यह सभी प्रकार के हरे पत्तों पर आक्रमण करते हैं


*अतः किसान भाई टिड्डी दल के आक्रमण के समय निम्न उपाय करें*


1) अपने खेतों में आग जलाकर, पटाखे फोड़ कर, थाली - चम्मच बजाकर , ढोल-नगाड़े बजाकर आवाज करें , 


टिड्डी दल के पीछे पीछे डीजे या उच्च ध्वनि वाले यंत्र बजाने से भी टिड्डी दल भागता है


2) कीटनाशक रसायनों जैसे क्लोरपीरिफॉस 20 % EC की 2.5 Ml मात्रा प्रति लीटर पानी, lambda-cyhalothrin, 4.9% EC की 1Ml मात्रा प्रति लीटर पानी , डेल्टामथ्रीन 2.8 % EC की 1Ml मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर टिड्डी दल के ऊपर छिड़काव करें


 


3) यह टिड्डी दल शाम को 7 से 8 बजे के आसपास जमीन पर बैठ जाता है और फिर सुबह 8 -9 बजे के करीब उड़ान भरता है अतः इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके इनको, मारा जा सकता है


यदि आपके क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई देता है तो उपरोक्त उपाय को अपनाते हुए तत्काल अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी से संपर्क करें


*कृपया इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें*


निवेदक कृषि विभाग मुज्फ्फरनगर 



आज का पंचांग तथा राशिफल

🌞 ~ *आज का पंचांग 


⛅ *दिनांक 27 मई 2020*


⛅ *दिन - बुधवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 12:32 तक तत्पश्चात षष्ठी*


⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 07:28 तक तत्पश्चात पुष्य*


⛅ *योग - वृद्धि 28 मई प्रातः 02:21 तक तत्पश्चात ध्रुव*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से दोपहर 02:04 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:58*


⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷


➡ *28 मई 2020 गुरुवार को सूर्योदय से सुबह 07:27 तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*


🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*


*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*


🙏🏻 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷


🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*


🙏🏻 *


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷


🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*


🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


 


📖🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष - पॉजिटिव - अपने व्यापारिक कामों को और गति देने में तल्लीन रहेंगे। क्योंकि इस समय आपको अपने कैरियर एवं व्यापार के क्षत्रों से अनूठा लाभ मिलता हुआ रहेगा। परिवार के कुछ झगड़ो को निपटाने में आप पहले से कहीं अधिक कामयाब रहेंगे।


नेगेटिव - आपके जीवन में एक सलाहकार, शायद आपके पिता या पिता के जैसा कोई व्यक्ति आपको जीवन में सही मार्ग दिखाने में मदद करेगा। आज अधिक सुने और सोचें किंतु कम बोले। नए सम्बन्ध बनाते हुए ध्यान रखें। अतीत की कुछ बातें परेशान कर सकती है।


लव - ज़रूरी नहीं कि प्यार कीमती उपहारों से बढ़े, प्यार भरी एक नज़र भी संबंध में कमाल कर सकती है। किसी प्रिय की बीमारी या नुकसान की स्थितियों से आप असहाय महसूस कर सकते हैं।


व्यवसाय - मंगल स्थान दोष के कारण निष्प्रभावी बने हुये रहेंगे। जिससे आपको कड़ी मेहनत के दौर से गुजरना पड़ सकता है। शुभ एवं लाभ देने वाले ग्रह गुरू एवं बुध भी आपके व्यापार के लिये सतत् लाभकारी एवं फायदेमंद बने हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - खान-पान में बदलाव की आवश्यकता है अन्यथा गैस और बदहज़मी हो सकती है|


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृषभ - पॉजिटिव - संतान पक्ष आपकी बातों को सुन कर उन पर अमल करते हुये होगे। निजी संबंध मधुरता की ओर होगे। किसी भी विकट स्थिति को संभालने के लिये तत्पर रहेंगे। जिससे आप सामान्य तौर पर अपने कामों को करते हुये रहेंगे। मंगल गुरू एवं शनि का गोचर वांछित परिणामों को देने वाला रहेगा। जिससे इस समय ताकत से युक्त रहेंगे।


नेगेटिव - पूरा दिन मशगूल रहने की संभावना है। आधे रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होता। क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं। आपको पारिवारिक जीवन में मशक्कत करनी पड़ सकती है।


लव - अगर आप सिंगल हैं तो अब आपका किसी खास का साथ पाने का ख्वाब पूरा होने वाला है। अगर आप विवाहित है, तो अपने हमसफ़र से कोई भी बात सोच समझ कर करें।


व्यवसाय - चन्द्रमा का गोचर आय भाव में होगा। जो धन लाभ के प्रयासों को और मजबूती देगा। जिससे आपको आज अच्छा धन लाभ प्राप्त होगा। कानूनी मामलों में परेशानी होगी।


स्वास्थ्य - पेट रोग और एलर्जी आपको परेशान कर सकते हैं|


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 1


 


मिथुन - पॉजिटिव - गुरू का गोचर आपके लिये लाभ एवं प्रतिष्ठा देने वाला रहेगा। जिससे सामाजिक एवं व्यापारिक जीवन में आपका कद बढ़ा हुआ रहेगा। सूर्य एवं बुध का गोचर आपको वैचारिक दृढ़ता को गढ़ने वाला रहेगा। जो कार्य सिद्ध करने में उपयोगी रहेगा।


नेगेटिव - केतू का गोचर आपके अध्ययन एवं अध्यापन के कामों में बाधाओं की स्थिति को देने वाला रहेगा। यदि आप कारोबारी एवं चिकित्सक या फिर प्रशासनिक अधिकारी है, तो कामों को लेकर आपकी फजीहत हो सकती है। सावधानी की जरूरत बनी हुई रहेगी।


लव - आपका प्रेमीजन के लिए कुछ खास करना तो बनता है। आज आपका या आपके प्यार का अतीत आपको परेशान कर सकता है। बस ध्यान रखें कि किसी भी गलतफहमी को अपने बीच में न आने दें।


व्यवसाय - बुध का योग आपके विवेक को और प्रखर करने वाला रहेगा। जिससे व्यापारिक लाभ में इजाफा रहेगा। इसी प्रकार साथी में ही धन लाभ के अवसर बनेंगे।


स्वास्थ्य - संतान के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है|


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 5


 


कर्क - पॉजिटिव - परिवार के माध्यम से आर्थिक लाभ भी हो होगा| ज्ञान इस समय और प्रखर होता रहेगा। क्योंकि विद्या भाव से बुध का शुभ संबंध होना आपके लिये ख्याति कारक रहेगा। जिससे आप अपने अध्ययन के क्षेत्रों में निरन्तर आगे बढ़ते हुये रहेंगे।


नेगेटिव - बच्चों को लेकर भी संकट में पड़ सकते हैं। धन खर्च समय सावधान रहें। सूझबूझ से चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। पुत्र एवं परिवार को लेकर इस समय आपको चिंताये रहेगी। मंगल, शनि एवं गुरू का गोचर आपको मिश्रित परिणामों को देने वाला रहेगा।


लव - याद रखें महान प्रेमी पैदा नहीं होते बल्कि सीख कर ही इस कला में निपुण बना जा सकता है। आपकी चाहत आपके जीवन में ऑक्सीजन की तरह हैं जिसके बिना जीवन संभव नहीं।


व्यवसाय - अपने लाभ को और पुख्ता करने के लिये पहले से अधिक प्रयासरत बने हुये रहेंगे। हालांकि आपकी इन कोशिशों को सफल होने के पूरे आसार बन रहे हैं।


 


स्वास्थ्य -


गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें|


 


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 1


 


सिंह - पॉजिटिव - श्रीसूर्य उच्च के होकर आपको कारोबारी जीवन की कुछ खास यात्राओं के लिये प्रेरित करते हुये रहेगे। जिससे कार्मिक एवं व्यवसायिक जीवन मे अच्छी प्रगति बनी हुई रहेगी। राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में अच्छी बढ़त के अवसर होगे।


नेगेटिव - योजनाओं को जमीन पर उतारने की भारी चुनौती रहेगी। आपको आलस्य एवं लापरवाही से बचने की जरूरत बनी हुई रहेगी। क्योंकि शुभ एवं पाप दोनों ही तरह के ग्रह आपके विद्या भाव से संबंध बनाये हुये हैं। अतः सुखद परिणामों हेतु आपको अधिक सजग होने की जरूरत बनी हुई रहेगी।


लव - हो सकता है की आप अपने प्रेमी से प्रत्यक्ष रूप से न मिल पाएं और दुखी हो जाएँ पर अपने साथी के साथ कभी भी संपर्क न समाप्त होने दें अन्यथा सम्बन्धों के टूटने की संभावना बन सकती है|


व्यवसाय - आपकी सोच से कहीं अधिक लाभ की स्थिति बन रही है। क्योंकि संबंधित भाव में शुभ ग्रही योग बन रहा है। जिससे चिकित्सा, सैन्य, सुरक्षा, एवं विद्युत के कामों में अच्छी प्रगति की स्थिति बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - योग, ध्यान और प्राणायाम से बहुत आरोग्य लाभ होगा|


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4


 


कन्या - पॉजिटिव - जो भी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनकी मेहनत रंग लाएगी| आपकी स्मरण शक्ति अच्छी होने के कारण कठिन से कठिन विषय भी आसान हो जायेंगे| मंगल का गोचर आपको तकनीक, चिकित्सा, प्रबंधन में बढ़त देगा। राहू आपको ख्याति एवं पराक्रम बढ़ाने वाले रहेंगे।


नेगेटिव - कुछ देनदारियों को चुकाने के लिये और धन संग्रहित करने की जरूरत रहेगी। जिसे आप एक चुनौती मान बैठेंगे। हालांकि जल्द ही कुछ कदमों को उपाय के तौर पर अमल किया जा सकता है। जिससे लाभ प्राप्त होने की उम्मीदें और मजबूत होगी।


लव - आपके नए मित्र बनेंगे और वो भी विपरीत लिंग के लोग| विवाहित जोड़े भी एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे| जो अपने प्रेमी की तलाश में हैं उन्हें जल्दी ही कोई सच्चा साथी मिलेगा|


व्यवसाय - आपके व्यय में बढ़त एवं यात्राओं की स्थिति हो सकती है। अनुसंधान, फिल्म, कला, अध्यनन के क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करने के लिये और प्रयासों को तीव्र करने की जरूरत बनी हुई होगी।


स्वास्थ्य - यदि आप किसी लम्बी बीमारी से पीड़ित थे तो अभी भी आपको चिकित्सक के परामर्श की आवश्यकता है|


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 9


 


तुला - पॉजिटिव - अपने आत्मविश्वास के दम पर आप अपनी असफलता को भी सफलता में बदल सकते हैं| आपका यही आत्मविश्वास आपको करियर की ऊँचाइयों पर ले जायेगा| आपकी मान-प्रतिष्ठा उच्च स्तर की रहेगी। परिवार के साथ समांजस्य स्थापित रहेगा।


नेगेटिव - मेहमान आने के कारण और घर के लिए ख़रीदारी की वजह से आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है| संतान पक्ष आपकी बातों को अनसुना कर देगे। जिससे उन्हें अच्छी तालीम देने की जरूरत होगी। किसी को उधार देना, लॉटरी और सट्टे आदि से हानि हो सकती है इसलिए इनसे दूर रहें|


लव - सितारे रोमांस में परेशानी का संकेत दे रहे हैं। प्रेमी युगल अपने संबंधों को सुधारने के अथक प्रयास करते रहेंगे| व्यवस्तता के कारण शायद आपको प्रेम विषयों में कम समय मिल पाए इसलिए हर पल को आनंद के साथ जियें|


व्यवसाय - बाजार एवं कार्य में विश्वास की परमपरा को बनाये रखने की चुनौती रहेगी। यदि आप सरकारी कामों से जुड़ हुये है। तो अपने कामों की प्रगति की समीक्षा बैठक आपको बुलानी पड़ेगी।


स्वास्थ्य - फ़ूड पोइज़िनिंग और त्वचा रोगों से समस्या हो सकती है|


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 7


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आय के स्रोतों से आय और प्राप्त करने के लिये लगे हुये रहेंगे। चाहे वह विक्रय के क्षेत्र हो या फिर उत्पादन एवं प्रबंधन के क्षत्रों से जुड़े हुये हो आपको लाभ मिलता हुआ रहेगा। गुरू का विद्या के भाव में गोचर होने से आपको अध्ययन एवं अध्ययापन के क्षेत्रों में अच्छी उन्नति की स्थिति रहेगी।


नेगेटिव - यदि कोई निजी संबंध है। तो वहाँ तनाव की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है। यदि आप किराये का काम करते या फिर बाहर के कामों सं संबंध रखते हैं, तो आपको परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। धन प्राप्ति के लिए बहुत सोच समझ कर निवेश करें| अभी बरती गयी सावधानी आपको दीर्घकालीन आर्थिक लाभ पहुंचाएगी|


लव - आपका झुकाव प्रेम संबंधों की ओर अधिक होगा| प्रेमी युगल एक दूसरे को उपहार देकर अपने संबंधों में और अधिक मधुरता ला सकते हैं| विपरीत लिंगियों के साथ आपकी मित्रता होगी और किसी विशेष की ओर आकर्षण बढ़ेगा|


व्यवसाय - धन मामलों की जाँच होने के आसार रहेंगे। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में आप अपनी जगह बनाने के लिये प्रयासरत होगे। सरकाररी एवं निजी स्तर पर आपकी ख्याति बनी हुई होगी।


स्वास्थ्य - खान पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है|


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2


 


धनु - पॉजिटिव - तकनीक, चिकित्सा एवं प्रशिक्ष्ण हेतु शिक्षा एवं ज्ञान के मामलों में आपको किसी यात्रा में जाना पड़ सकता है। वैसे तकनीक प्रशिक्षण एवं शोधात्मक कामों में बढ़त की स्थिति रहेगी। अपने ज्ञान एवं अध्ययन को और पुष्ट करने की कोशिश में बने हुये रहेंगे।


नेगेटिव - पुत्र एवं पुत्री के बारें में कुछ परेशान रहेंगे। आपके द्वारा किये गये प्रयास कुछ समय के बाद ही फलीभूल होगे। कई तरह की भ्रम एवं शंकाये भी आपको परेशान करने वाले रहेंगे। संतान पक्ष को लेकर आपको कुछ परेशानी के दौर से गुजना रहेगा।


लव - आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है।


व्यवसाय - आप चिकित्सा एवं कला के क्षेत्रों में अधिक प्रगति अर्जित करने के लिये प्रयासरत होगे। इस दिशा में आप कुछ नये प्रयोगों एवं अनुसंधानों के परिणामों को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - आपकी माताजी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, इसीलिए उनका ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 8


 


मकर - पॉजिटिव - केतू का गोचर आपको कारोबारी जीवन में लाभ देने वाला रहेगा। यदि आप कार्य एवं व्यापार के सिलसिले में देश एवं विदेश में जहाँ भी रह रहे है। वह आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आय के संबंधित क्षेत्रों से अच्छे लाभ की स्थिति बनी हुई रहेगी।


नेगेटिव - आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है। दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है।


लव - आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। आपके साथी के मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है।


व्यवसाय - केतू का गोचर कारोबारी जीवन की तरक्की के लिये एक नये नजरियें को अपनाने के संकेत दे रहा है। अन्यथा आपके आधे प्रयासों को बेकार कर सकता है।


स्वास्थ्य - अपने शरीर को परिश्रम और विश्राम दोनों की आदत डालें|


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5


 


कुंभ - पॉजिटिव - उत्पादन, विक्रय, प्रबंधन, राजनीति आदि के जिन क्षेत्रों से आप संबंधित है। या फिर जुड़ना चाहते हैं तो आपको उन क्षेत्रों में अच्छी कामयाबी की स्थिति बनी हुई रहेगी। जिससे आप इन क्षेत्रों में कामयाब होते रहेंगे। आप अपने कामों को और गति एवं प्रगति देने में सक्षम बने हुये रहेंगे।


नेगेटिव - वैवाहिक जीवन में अचानक गुस्से से बचने की जरूरत रहेगी। केतु आपको नकारात्मक विचारों को देने वाले रहेंगे। शनि की स्थिति भी आपको उग्र कर सकती है। जिससे विरोधी बढ़ सकते है। आप अपने कामों को और गति देने से विचलित होते रहेंगे।


लव - इस दौरान आप काफी भावुक रहेंगे और अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ व्यक्त करने में कठिनाई महसूस होगी। प्रेमी जातकों के रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।


व्यवसाय - चाहे वह लेन-देन के काम हो या फिर प्रवास एवं यात्राओं के मामले हो आपको सूझबूझ बनाकर चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। आपके धन मामलों में अधिक व्यय की स्थिति बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 3


 


मीन - पॉजिटिव - पिता एवं घर की सम्पत्ति में आपको लाभ मिलने के आसार बने हुये रहेंगे। बड़े भाई एवं बहनों के साथ किसी पारिवारिक मसले को लेकर इस माह चर्चा करते हुये उसे अंतिम रूप देने में लगे हुये रहेंगे। आप अपने कामों को और तेजी के साथ पूरा करने मे संलग्न रहेंगे।


नेगेटिव - इसी प्रकार बात करे जिससे मन की शांति भंग होगी। यात्रा एवं विदेश के मामलों में अधिक धन व्यय होने की आशंका बनी हुई रहेगी। इसी प्रकार शनि भी आपके दारा भाव में गोचर करते हुये आलस्य एवं प्रमाद को बढ़ाने वाले रहेंगे।


लव - विवाहित जातकों के लिए, यह समय शुभ रहेगा और अच्छे परिणाम लाएगा। आपको अपने जीवनसाथी के माध्यम से लाभ प्राप्त होने की संभावना हैं। आप दोनों जिस भी कार्य को साथ में करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी और रिश्ता भी अधिक मजबूत बनेगा।


व्यवसाय - शनि एवं भौम का गोचर आर्थिक अंधेरे में भी उम्मीदों की नई किरण को दिखाने वाला रहेगा। जिससे आप अपने आर्थिक लक्ष्य की जंग को जीतने में लगे हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 1


 


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मंगलवार, 26 मई 2020

सहारनपुर में ट्रेन में प्रवासी श्रमिक की मौत मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


सहारनपुर। पंजाब के लुधियाना से अमेठी की ओर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 65 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौत से हड़कंप मच गया । इससे रेलवे से लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बेसुध हालत में उतारा गया। वहीं जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया। सीएमओ का कहना है कि प्रवासी मजदूर होने के कारण उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...