शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

मोदी सरकार देने जा रही देशवासियों और व्यापारियों को बड़ा तोहफा


 नई दिल्ली। देश के लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलने वाली है। हालांकि इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। 

केंद्र सरकार ने जीएसटी व्यवस्था में बड़े बदलाव का प्रस्ताव रखा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, नए ढांचे में जीएसटी की दो मुख्य दरें होंगी, पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत। इसके अलावा, लक्जरी और हानिकारक वस्तुओं (जैसे शराब, तंबाकू आदि) पर 40 प्रतिशत का विशेष कर लगाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक- वर्तमान 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आने वाली लगभग 99 प्रतिशत वस्तुएं अब पांच प्रतिशत वाले स्लैब में चली जाएंगी। वहीं 28 प्रतिशत वाले स्लैब में आने वाली करीब 90 प्रतिशत वस्तुएं अब 18 प्रतिशत वाले स्लैब में आ जाएंगी। सरकार का मानना है कि इस बदलाव से टैक्स संरचना सरल होगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।'

वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा ने फहराया तिरंगा


मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजि. मुज़फ्फरनगर द्वारा 79 वा स्वतंत्रत्ता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद गर्ग अध्यक्ष ओर संचालन महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम 5 गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया उसके पश्चात महामंत्री शलभ गुप्ता तथा महिला मंत्री गुंजन गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से धवजरोहन किया गया उसके पश्चात अजय गर्ग ओर महेश चंद गुप्ता जी के द्वारा राष्ट्रगाण कराया गया भारत माता  की जय के उद्घोष से सारा वातावरण गुंजाएमान हो गया। अध्यक्ष ओर महामंत्री का बैज लगाकर ओर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। राजवंश सभा की ओर से सभी को तिरंगे के पटके ओर टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। बच्चो के द्वारा संस्कृतिक कार्येकर्म पेश किये गये ।

कार्येकर्म को अनुराधा गुप्ता,अनिता राजवंशी,विपिन गुप्ता,,कुलदीप गुप्ता,मुकेश गोयल,सुनीता एरण,गुंजन गर्ग ,शलभ गुप्ता के द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर प्रकाश् डाला गया ओर सुन्दर देश भक्ति की कविताओं का वाचन किया गया। परिधि ,पावनी,नवर्णा  ने मनमोहक् नृत्य प्रस्तुत किया। 

इसी अवसर पर राजवंश सभा के सदस्यो ने शलभ गुप्ता ओर विपिन गुप्ता ने संयुक्त रूप से  प्रस्ताव रखा कि शुक्रताल मै राजवंश सभा की धर्मशाला धर्मार्थ कार्य हेतु प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पास किया तथा  शीघ्र ही कमेटी बनाकर धर्मार्थ कार्य हेतु धर्मशाला के लिए शुक्रताल मै जमीन खरीदी जाए ओर धर्मशाला का भव्य निर्माण कराया जाए जिसे ध्वनिमत से सभी ने प्रस्ताव पारित किया।

मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद गर्ग,शलभ गुप्ता,गुंजन गर्ग,अनुराधा गुप्ता,नीलम गोयल,अनिता राजवंशी,सुनीता एरण,अजय कुमार,मुकेश गोयल,एस पी गोयल,श्री कृष्ण अग्रवाल,महेश गुप्ता,सुशील राजवंशी,राकेश कुमार गुप्ता ,ई. सुनील कुमार् गुप्ता,लोकेश गुप्ता,कुलदीप गुप्ता,अमित गुप्ता,आकाश गुप्ता,प्रशांत गुप्ता,विपिन गुप्ता,राहुल मित्तल,अलोक कुमार गर्ग ,पंकज राजवंशी,अरुण कुमार गुप्ता,आर के गोयल लावण्या,पावनी,परिधि ,नवर्णा आदि मौजूद रहे। 

जिसके अपहरण का था रुक्का वो घूम रहा था अमृतसर


वीडियो नीचे
मुजफ्फरनगर । जिसके अपहरण की सूचना पर पुलिस खाक छान रही थी वह अमृतसर में घूम रहा था। थाना भोपा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 13 अगस्त को नेपाल पुत्र छोटा निवासी ग्राम भोकरहेड्डी द्वारा थाना भोपा पर सूचना दी गई की दिनांक 11. 08.2025 की रात्रि करीब 10:00 बजे उनका बेटा रजनीश उम्र करीब 24 वर्ष स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से मंगलौर, हरिद्वार जाने को कहकर घर से निकला था परन्तु रास्ते में कुछ लोगों द्वारा उससे मारपीट की गयी तथा उसका अपहरण कर कही गायब कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 263 / 2025 धारा 115 (2),140 (3) बीएनएस एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा तत्काल टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास के फलस्वरुप युवक को 24 घण्टे के अन्दर सकुश्ल अमृतसर रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

 रजनीश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने पिता से फोन मांग रहा था पिता के द्वारा फोन न देने पर नाराज होकर घर से चला गया था। रास्ते में एक गाड़ी मिली थी जिसकी तरफ को उसने पैर दिखाया तो गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से कहां सनी हो गई गाड़ी वालों द्वारा उसका पीछा किया गया तो रास्ते में बाइक छोड़कर वजीराबाद आया और वजीराबाद से रात्रि में वाहन पड़कर मुजफ्फरनगर चला गया, मुजफ्फरनगर से रुड़की और रुड़की से रेलगाड़ी के द्वारा अमृतसर पहुंच गया था। रजनीश द्वारा बताया गया कि उसके साथ कोई मारपीट या अपहरण की घटना नही हुई है।




प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल के नेतृत्व में जनपदीय चुनाव सम्पन्न


मुजफ्फरनगर । पश्चिम उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की एक चुनावी बैठक आहूत की गयी । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल, प्रदेश महिला महामंत्री मोनिका यादव व प्रदेश महिला उपाध्यक्ष आरती यादव व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूस्तम यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयुक्त महामंत्री अशोक बाटला ने की । कुशल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने किया । व्यवस्था में प्रदेश संगठन मंत्री पवन सिंघल रहे । अतिथियों का माला व दुपटटे से स्वागत किया गया ।

प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने जिला अध्यक्ष गोपाल मित्तल, जिला महामंत्री दीपक नारंग, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंघल, नगर अध्यक्ष प्रमोद टांक, नगर महामंत्री सतनाम सिंह हंसपाल, नगर कोषाध्यक्ष विष्णु अनेजा बनायें गये । प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बाटला, प्रदेश युवा मंत्री अनुज जैन, युवा जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह हाण्डा, युवा जिला महामंत्री प्रशान्त जैन, नगर युवा अध्यक्ष राजीव बंसल, नगर युवा महामंत्री भारत कटारिया को घोषित किया गया । महिला जिला अध्यक्ष शुभा अग्रवाल व महामंत्री सेजल अग्रवाल की घोषणा की ।

प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने 13 सितम्बर को बिजनौर मे होने वाले प्रदेश चुनाव में अधिक से अधिक व्यापारियों को आने के लिए आमन्त्रित किया । उनहोने व्यापारियों की समस्याओं की आवाज को सरकार तक पहुॅचाने का आहवान किया ।

प्रदेश संयुक्त महामंत्री अशोक बाटला ने संगठन को और मजबूत करने का आहवान किया । उनहोने संगठन की सभी ईकाइयों को गठित कर 13 सितम्बर को अधिक से अधिक व्यापारियों के साथ बिजनौर जाने की घोषणा की। 

23 शहीद सैनिकों के आश्रितों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया



मुजफ्फरनगर । हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत जनपद स्तरीय  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस जिला सैनिक कार्यालय के सभाकक्ष में मनाया गया। उक्त समारोह में माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल , जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी , जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिला अधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार,नगर मजिस्टेट पंकज कुमार राठौर, व कर्नल राजीव चौहान, अ० प्रा० जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी ने ध्वाजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

समारोह में स्कूली बच्चों ने दशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया। बच्चों ने नृत्य, गायन और नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्व को दर्शाया।

इस अवसर पर जनपद मु0नगर के 23 शहीद सैनिकों के आश्रितों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों का स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। यह सम्मान समारोह एक भावुक पल था। जिसमें सभी को गौरवान्वित किया।

अपने सम्बोधन में, मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम एवं सेना के महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति सदैव अभारी रहना चाहिए।जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने भी सभी उपस्थिति मुख्य अतिथि एवं बच्चों एवं शिक्षकाओं का भी आभार व्यक्त किया। यह समारोह देशभक्ति और सम्मान की भावना से परिपूर्ण था, जिसने सभी उपस्थित लोगों में एक नई उर्जा और उत्साह का संचार किया।

संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा ने किया झंडारोहण

मुजफ्फरनगर । संयुक्त व्यापार सं


घ संघर्ष समिति द्वारा झंडा रोहण कार्यक्रम को त्यौहार के रूप में मनाया गया। 

संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी  गोपाल मित्तल,  प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण किया गया कैंप कार्यालय पर झंडा रोहण कराते हुए उपस्थित समस्त व्यापारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई,

झंडा रोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के हिंदू ,मुस्लिम,सिख,इसाई,हर वर्ग के व्यापारियों द्वारा एकजुटता के साथ स्वतंत्रता दिवस को त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। संयोजक राकेश त्यागी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को हम सभी के द्वारा मिलकर एक पर्व के रूप में मनाना चाहिए। 

झंडारोहण कार्यक्रम में प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, राकेश त्यागी जिला अध्यक्ष रवि शर्मा रमन शर्मा सुखबीर सिंह राघव मिश्रा विजय प्रताप सिंह विशाल जैन संजीव शास्त्री सचिन शर्मा सुरेंद्र मित्तल कुश कुच्छल मोहित गुप्ता निशांत शर्मा प्रदीप गर्ग विक्की चावला नदीम सुरेश आदि सहित अनेकों पदाधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस


मुजफ्फरनगर । देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।ध्वजारोहण व राष्ट्रगान पश्चात देश के अमर शहीदों को नमन करने के साथ मिष्ठान कराया गया।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर सपा राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी पूर्व सांसद कादिर राणा,महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी* ने कहा कि देश के सभी धर्म के लोगों की एकता के साथ लड़ी गई आजादी की लड़ाई व असंख्य क्रांतिकारियों की शहादत के बाद हम सभी को यह मौका मिला कि आजादी में हम सांस लेते है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से देश के लिए कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद रखने व देश की एकता भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत रखने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।

*इस अवसर पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा,सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,पूर्व मंत्री महेश बंसल,जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक,जिला उपाध्यक्ष आमिर कासिम एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष पवन बंसल,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जसबीर वाल्मीकि,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती विधानसभा अध्यक्ष सदर डॉ अविनाश कपिल,सपा नेता दर्शन सिंह धनगर, रमेश चंद शर्मा,इमलाक प्रधान, सतबीर त्यागी, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक,सपा सभासद शहजाद चीकू सभासद हसीब राणा सभासद सुंदर सिंह,सभासद शाहिद आलम,सपा यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव फ़हीम अहमद,सपा नेता सलमान त्यागी,डॉ इसरार अल्वी,सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक, सपा सोशल मीडिया प्रभारी नावेद रंगरेज, डॉ अलीशेर अंसारी, वसीम राणा,शशांक त्यागी,साजिद सुल्तान,डॉ नरेंद्र सैनी,राशिद जैदी जाउल चौधरी, समाजवादी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा राष्ट्रीय सचिव नवाब इम्तियाज कुरैशी,सपा मजदूर सभा प्रदेश सचिव हनीफ इदरीसी, हाजी इकबाल,बालेंद्र मौर्य, तरूण सौदे एडवोकेट,सपा छात्र सभा जिला महासचिव जुनेद आलम, पूर्व सभासद नौशाद कुरैशी,चौधरी गगन मावी,इरफान मलिक, सनवर खान,शान मौहम्मद, लुकमान अली,नौशाद खान सहित समाजवादी पार्टी के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शारदेन विद्यालय में एसडीएम सदर ने किया ध्वजारोहण


मुजफ्फरनगर । शारदेन विद्यालय मुजफ्फरनगर के प्रांगण में भारत की आजादी का 79 वां अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस डी एम  सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी रहे। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रतन एवं प्रबंधक विश्व रतन का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर किया गया। उसके बाद अतिथि , प्रबंधक  एवं प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ सम्मान दिया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्होंने ऐसा समा बांधा कि समस्त उपस्थित जन मंत्रमुग्ध हो गए। इन कार्यक्रमों की श्रंखला में अंग्रेजी एवं हिंदी भाषण, प्रेरणादायक हिंदी लघु नाटिका, देशभक्ति गीत, मनमोहक नृत्य व देशभक्ति कविता आदि सम्मिलित रहे। इन कार्यक्रमों में स्कूल बैंड के छात्रों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई , कक्षा नौ की छात्रा रिद्धि जैन द्वारा प्रस्तुत की गई इंग्लिश स्पीच एवं कक्षा 9 की छात्रा आरोही द्वारा हिंदी स्पीच प्रस्तुत की गई। क्वायर छात्रों के द्वारा "ए वतन मेरे प्यारे वतन" देश भक्ति गीत मंच पर प्रस्तुत किया गया। कक्षा चार, पांच के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत ' आओ बनाए मिलकर अपना प्यारा हिंदुस्तान ' तथा 'सारे जहां से अच्छा', कक्षा आठ और नौ के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा 9 और 10 के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन आकर्षित किया। सभी विद्यार्थियों ने इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह हम सभी के लिए बहुत गौरव का क्षण था कि देश अपना 79 वां अमृत महोत्सव दिवस मना रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं हाथ में तिरंगा लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे। पूरा विद्यालय तीन रंगों में समाया हुआ था तथा सभी छात्र एवं छात्राओं में अपार जोश देखने को मिल रहा था। 

 कार्यक्रम के पश्चात अतिथि महोदय ने सभी अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की ओर अपने देश की रक्षा करने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में जन्माष्टमी त्योहार की दही हांडी कान्हा जी के द्वारा तोड़कर संपूर्ण कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए सभी ने तालिया से कान्हा जी का स्वागत किया और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के प्रबंधक महोदय जी ने अतिथि महोदय का आभार व्यक्त करते हुए , सभी शिक्षकगण व विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी| उन्होंने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के विषय में समझाते हुए बताया कि यह स्वतंत्रता एक लंबे संघर्ष का परिणाम थी। इस संघर्ष में कई बहुमूल्य जाने गई। कई योद्धाओं ने आजादी दिलाने के लिए अपना बलिदान तक दे दिया। इसी बलिदान को याद करने के लिए तथा उन्हें सम्मान पूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष यह दिवस देशभर में मनाया जाता है। इस दिन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है। तत्पश्चात उन्होंने कार्यक्रम के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों व शिक्षकगण की भूरी- भूरी प्रशंसा की। 

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रतन जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के जोश एवं उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज शील, एवं समस्त अध्यापकों ने अपना योगदान दिया।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान देश भक्ति के रंग में डूबा


मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की ओर से स्वतंत्रता दिवस भारत माता चौक पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बहुत खूबसूरत प्रस्तुति देशभक्ति के गानों पर की गई। और साथ ही व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारीयो द्वारा अपने देशभक्ति से परिपूर्ण विचार व्यक्त किये । और साथी सभी व्यापारी भाइयों ने जनता से अपील की कि वह अपना जितना भी सम्मान है अपने देश में निर्मित सामान को खरीदें यही हम सबकी एक ऐसी देशभक्ति होगी जिसका करारा जवाब विदेशी ताकत को दिया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार रहेजा दीपक शर्मा मनोज गुप्ता रविंद्र तालियां विकास पाल अरुण रस्तोगी अमित कुमार बॉबी संजय अग्रवाल एडवोकेट मनीष शर्मा पंडित कृपा शंकर जी पंकज गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे। 

मथुरा-वृंदावन में कब है श्री कृष्णजन्माष्टमी

 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷



 15 या 16 अगस्त, मथुरा-वृंदावन में कब है जन्माष्टमी? यहां जानिए सही तिथि और मंगला आरती का समय


 हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही खास माना जाता है, जो भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। श्रीकृष्ण के भक्तों को जन्माष्टमी का पूरे साल इंतजार रहता है। हर साल पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन वृंदावन की जन्माष्टमी का महत्व ही अलग है, जहां स्वयं भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। भक्तों में इस दिन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। 


वृंदावन में कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी?


भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और उनकी लीलाओं की भूमि वृंदावन में इस साल जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त 2025 दिन शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा, भजन-कीर्तन होंगे।


*मंगला आरती का समय*

*वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी बेहद धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस दिन यहां रात 12 बजे ठाकुर जी की मंगला आरती की जाती है, जो पूरे वर्ष में केवल इसी दिन होती है। यानी की साल में 1 बार ही जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती आयोजित की जाती है। इस खास मौके पर लड्डू गोपाल का भव्य महाभिषेक किया जाता है और विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यही वजह है कि जन्माष्टमी की रात की यह एकमात्र मंगला आरती भक्तों के लिए अत्यंत दुर्लभ और सबसे खास मानी जाती है। इस अद्भुत दर्शन की झलक पाने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से वृंदावन आते हैं*

🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬


Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...