शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस


मुजफ्फरनगर । देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।ध्वजारोहण व राष्ट्रगान पश्चात देश के अमर शहीदों को नमन करने के साथ मिष्ठान कराया गया।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर सपा राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी पूर्व सांसद कादिर राणा,महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी* ने कहा कि देश के सभी धर्म के लोगों की एकता के साथ लड़ी गई आजादी की लड़ाई व असंख्य क्रांतिकारियों की शहादत के बाद हम सभी को यह मौका मिला कि आजादी में हम सांस लेते है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से देश के लिए कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद रखने व देश की एकता भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत रखने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।

*इस अवसर पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा,सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,पूर्व मंत्री महेश बंसल,जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक,जिला उपाध्यक्ष आमिर कासिम एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष पवन बंसल,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जसबीर वाल्मीकि,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती विधानसभा अध्यक्ष सदर डॉ अविनाश कपिल,सपा नेता दर्शन सिंह धनगर, रमेश चंद शर्मा,इमलाक प्रधान, सतबीर त्यागी, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक,सपा सभासद शहजाद चीकू सभासद हसीब राणा सभासद सुंदर सिंह,सभासद शाहिद आलम,सपा यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव फ़हीम अहमद,सपा नेता सलमान त्यागी,डॉ इसरार अल्वी,सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक, सपा सोशल मीडिया प्रभारी नावेद रंगरेज, डॉ अलीशेर अंसारी, वसीम राणा,शशांक त्यागी,साजिद सुल्तान,डॉ नरेंद्र सैनी,राशिद जैदी जाउल चौधरी, समाजवादी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा राष्ट्रीय सचिव नवाब इम्तियाज कुरैशी,सपा मजदूर सभा प्रदेश सचिव हनीफ इदरीसी, हाजी इकबाल,बालेंद्र मौर्य, तरूण सौदे एडवोकेट,सपा छात्र सभा जिला महासचिव जुनेद आलम, पूर्व सभासद नौशाद कुरैशी,चौधरी गगन मावी,इरफान मलिक, सनवर खान,शान मौहम्मद, लुकमान अली,नौशाद खान सहित समाजवादी पार्टी के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जिसके अपहरण का था रुक्का वो घूम रहा था अमृतसर

वीडियो नीचे मुजफ्फरनगर । जिसके अपहरण की सूचना पर पुलिस खाक छान रही थी वह अमृतसर में घूम रहा था। थाना भोपा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर युव...