मुजफ्फरनगर । शारदेन विद्यालय मुजफ्फरनगर के प्रांगण में भारत की आजादी का 79 वां अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस डी एम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी रहे। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रतन एवं प्रबंधक विश्व रतन का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर किया गया। उसके बाद अतिथि , प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ सम्मान दिया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्होंने ऐसा समा बांधा कि समस्त उपस्थित जन मंत्रमुग्ध हो गए। इन कार्यक्रमों की श्रंखला में अंग्रेजी एवं हिंदी भाषण, प्रेरणादायक हिंदी लघु नाटिका, देशभक्ति गीत, मनमोहक नृत्य व देशभक्ति कविता आदि सम्मिलित रहे। इन कार्यक्रमों में स्कूल बैंड के छात्रों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई , कक्षा नौ की छात्रा रिद्धि जैन द्वारा प्रस्तुत की गई इंग्लिश स्पीच एवं कक्षा 9 की छात्रा आरोही द्वारा हिंदी स्पीच प्रस्तुत की गई। क्वायर छात्रों के द्वारा "ए वतन मेरे प्यारे वतन" देश भक्ति गीत मंच पर प्रस्तुत किया गया। कक्षा चार, पांच के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत ' आओ बनाए मिलकर अपना प्यारा हिंदुस्तान ' तथा 'सारे जहां से अच्छा', कक्षा आठ और नौ के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा 9 और 10 के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन आकर्षित किया। सभी विद्यार्थियों ने इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह हम सभी के लिए बहुत गौरव का क्षण था कि देश अपना 79 वां अमृत महोत्सव दिवस मना रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं हाथ में तिरंगा लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे। पूरा विद्यालय तीन रंगों में समाया हुआ था तथा सभी छात्र एवं छात्राओं में अपार जोश देखने को मिल रहा था।
कार्यक्रम के पश्चात अतिथि महोदय ने सभी अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की ओर अपने देश की रक्षा करने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में जन्माष्टमी त्योहार की दही हांडी कान्हा जी के द्वारा तोड़कर संपूर्ण कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए सभी ने तालिया से कान्हा जी का स्वागत किया और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्रबंधक महोदय जी ने अतिथि महोदय का आभार व्यक्त करते हुए , सभी शिक्षकगण व विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी| उन्होंने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के विषय में समझाते हुए बताया कि यह स्वतंत्रता एक लंबे संघर्ष का परिणाम थी। इस संघर्ष में कई बहुमूल्य जाने गई। कई योद्धाओं ने आजादी दिलाने के लिए अपना बलिदान तक दे दिया। इसी बलिदान को याद करने के लिए तथा उन्हें सम्मान पूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष यह दिवस देशभर में मनाया जाता है। इस दिन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है। तत्पश्चात उन्होंने कार्यक्रम के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों व शिक्षकगण की भूरी- भूरी प्रशंसा की।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रतन जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के जोश एवं उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज शील, एवं समस्त अध्यापकों ने अपना योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें