शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

जिसके अपहरण का था रुक्का वो घूम रहा था अमृतसर


वीडियो नीचे
मुजफ्फरनगर । जिसके अपहरण की सूचना पर पुलिस खाक छान रही थी वह अमृतसर में घूम रहा था। थाना भोपा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 13 अगस्त को नेपाल पुत्र छोटा निवासी ग्राम भोकरहेड्डी द्वारा थाना भोपा पर सूचना दी गई की दिनांक 11. 08.2025 की रात्रि करीब 10:00 बजे उनका बेटा रजनीश उम्र करीब 24 वर्ष स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से मंगलौर, हरिद्वार जाने को कहकर घर से निकला था परन्तु रास्ते में कुछ लोगों द्वारा उससे मारपीट की गयी तथा उसका अपहरण कर कही गायब कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 263 / 2025 धारा 115 (2),140 (3) बीएनएस एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा तत्काल टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास के फलस्वरुप युवक को 24 घण्टे के अन्दर सकुश्ल अमृतसर रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

 रजनीश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने पिता से फोन मांग रहा था पिता के द्वारा फोन न देने पर नाराज होकर घर से चला गया था। रास्ते में एक गाड़ी मिली थी जिसकी तरफ को उसने पैर दिखाया तो गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से कहां सनी हो गई गाड़ी वालों द्वारा उसका पीछा किया गया तो रास्ते में बाइक छोड़कर वजीराबाद आया और वजीराबाद से रात्रि में वाहन पड़कर मुजफ्फरनगर चला गया, मुजफ्फरनगर से रुड़की और रुड़की से रेलगाड़ी के द्वारा अमृतसर पहुंच गया था। रजनीश द्वारा बताया गया कि उसके साथ कोई मारपीट या अपहरण की घटना नही हुई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिसर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र ब...