मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजि. मुज़फ्फरनगर द्वारा 79 वा स्वतंत्रत्ता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद गर्ग अध्यक्ष ओर संचालन महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम 5 गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया उसके पश्चात महामंत्री शलभ गुप्ता तथा महिला मंत्री गुंजन गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से धवजरोहन किया गया उसके पश्चात अजय गर्ग ओर महेश चंद गुप्ता जी के द्वारा राष्ट्रगाण कराया गया भारत माता की जय के उद्घोष से सारा वातावरण गुंजाएमान हो गया। अध्यक्ष ओर महामंत्री का बैज लगाकर ओर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। राजवंश सभा की ओर से सभी को तिरंगे के पटके ओर टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। बच्चो के द्वारा संस्कृतिक कार्येकर्म पेश किये गये ।
कार्येकर्म को अनुराधा गुप्ता,अनिता राजवंशी,विपिन गुप्ता,,कुलदीप गुप्ता,मुकेश गोयल,सुनीता एरण,गुंजन गर्ग ,शलभ गुप्ता के द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर प्रकाश् डाला गया ओर सुन्दर देश भक्ति की कविताओं का वाचन किया गया। परिधि ,पावनी,नवर्णा ने मनमोहक् नृत्य प्रस्तुत किया।
इसी अवसर पर राजवंश सभा के सदस्यो ने शलभ गुप्ता ओर विपिन गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा कि शुक्रताल मै राजवंश सभा की धर्मशाला धर्मार्थ कार्य हेतु प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पास किया तथा शीघ्र ही कमेटी बनाकर धर्मार्थ कार्य हेतु धर्मशाला के लिए शुक्रताल मै जमीन खरीदी जाए ओर धर्मशाला का भव्य निर्माण कराया जाए जिसे ध्वनिमत से सभी ने प्रस्ताव पारित किया।
मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद गर्ग,शलभ गुप्ता,गुंजन गर्ग,अनुराधा गुप्ता,नीलम गोयल,अनिता राजवंशी,सुनीता एरण,अजय कुमार,मुकेश गोयल,एस पी गोयल,श्री कृष्ण अग्रवाल,महेश गुप्ता,सुशील राजवंशी,राकेश कुमार गुप्ता ,ई. सुनील कुमार् गुप्ता,लोकेश गुप्ता,कुलदीप गुप्ता,अमित गुप्ता,आकाश गुप्ता,प्रशांत गुप्ता,विपिन गुप्ता,राहुल मित्तल,अलोक कुमार गर्ग ,पंकज राजवंशी,अरुण कुमार गुप्ता,आर के गोयल लावण्या,पावनी,परिधि ,नवर्णा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें