गुरुवार, 7 अगस्त 2025

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज


जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक पावर सीज कर दी है। 

पिछले दिनों जुलाई माह में सरकारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर खतौली तहसील में पहुंचे थे। इस दौरान कुछ पीड़ितों ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिलाफ शिकायतें मंत्री के समक्ष रखी इस दौरान एक अधिवक्ता द्वारा भी तहसीलदार से संबंधित शिकायत रखी तो प्रभारी मंत्री ने कडी नाराजगी दिखाते हुए कार्यालय पर ताला डलवाते हुए सीडीओ को प्रकरण की जांच सीडीओ को जांच सोप दी थी। बाद में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता का ट्रांसफर बुढ़ाना कर दिया गया था। बताया गया है कि बुढ़ाना में भी किसी प्रकरण में शिकायत के चलते स्थानांतरण जानसठ तहसील में किया गया था। खतौली तहसील से संबंधित पीड़ित लोगों द्वारा की गई शिकायतों की  जांच चल रही है उक्त प्रकरण में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को दोषी मानते हुए विभाग में कार्यवाही की बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू के आदेश अनुसार जिलाधिकारी ने उमेश मिश्रा ने तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता के न्यायिक अधिकार सीज कर दिए हैं। तहसीलदार खतौली अरविंद कुमार को न्यायिक कार्य करने के आदेश दिए हैं। 

एसडीएम जयेंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड आफ रिवेन्यू में जांच चल रही है बोर्ड में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की है जिसके आधार पर डीएम सर ने न्यायिक कार्य सीज किए हैं। दाखिल खारिज के कार्य नायब तहसीलदारों को करने के आदेश दिए गए हैं।


रक्षाबंधन पर शुभमुहूर्त में बांधे राशि के अनुसार राखी


 इस बार रक्षाबन्धन शनिवार 09 अगस्त को। भाई चारे व भाई की कलाई में बहिन द्धारा पवित्र रक्षा डोर बांधने का पर्व रक्षाबन्धन शनिवार 09 अगस्त को मनाया जायेगा। रक्षा बंधन इस बार विशेष शुभ मुहूर्त बनाकर आ रहा है। क्योकि श्रावण का पवित्र माह व श्रवण नक्षत्र युक्त श्रावणी पूर्णिमा होने से यह दिन विशेष पुण्यदायीनी है। श्रवण नक्षत्र से युक्त पूर्णिमा को महश्रावणी कहते हैं। इस वर्ष 08 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट तक चतुर्दशी तिथि रहेगी, तत्पश्चात पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी जो दूसरे दिन 09 अगस्त शनिवार को दोपहर 01 बजकर 25 मिनट तक रहेगी, इस दिन उदय व्यापिनी पूर्णिमा होने से रक्षाबन्धन, यजुर्वेदीय उपाकर्म, गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस मनाया जायेगा। पूर्णिमा का व्रत 08 तारीख शुक्रवार को होगा क्योंकि इस दिन रात्री को पूर्णिमा तिथि है जो चंद्रमा व पूर्णिमा व्रत पूजन के लिए आवश्यक है। 9 अगस्त को पूर्णिमा होने से स्नान, दान, उपाकर्म, रक्षाबन्धन के लिए विशेष शुभ है। पूजा प्रतिष्ठा, यज्ञोपवीत, रक्षाबन्धन, जनेऊ पूजन, उपाकर्म, आदि के लिए प्रातः काल सूर्योदय से दोपहर 01 बजकर 25 मिनट तक अत्यंत शुभ समय है। तत्पश्चात आवश्यक होने पर 02 बजकर 25 मिनट तक भी धारण कर सकते है। इस बार कोई भद्रा या दोष नहीं है। 


राशि अनुसार राखी बांधें—


 मेष— नारंगी, लाल, वृष—-सफेद, पीला, मिथुन—- हरा, पिंक, कर्क—- सफेद, समुद्री हरा, सिंह— लाल, नारंगी, गुलाबी, कन्या— हरा, पीला, तुला— सफेद, पीला, वृश्चिक—-नारंगी, लाल, धनु— पीला, हरा, मकर—नीला, काला, कुंभ— काला, नीला, बैगनी, विवाह पर हो रही है रोक तो यह कार्य अवश्य करें—- इस दिन शीध्र विवाह हेतु पांच पान के पत्र, पांच बेलपत्र, शहद गाय के दूध, सैन्ट, चीनी में मिलाकर प्रातः काल शिवलिंग में ऊं शिवाय नमः का जप कर चढायें श्रेष्ठ व सुन्दर घर वर वधू प्राप्त होती है। सफेद वस्त्र, चावल, शंख, चांदी, सफेद फूल, 11 सिक्के, दक्षिणा, घी, शहद, चीनी, कांसे का वर्तन, दूध, दही, आदि का यथाशक्ति पूर्णिमा को ब्राह्मण को दान करने से सभी प्रकार के संतापो का नाश होता है।

हवाला के 24.50 लाख रुपये समेत दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने हवाला के साढे चौबीस लाख  लेकर आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सम्पूर्ण प्रकरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  संजय कुमार वर्मा ने बताया कि  मुजफ्फरनगर पुलिस गुप्त सुत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ लोग हवाला का पैसा लेकर आ रहे है। इस सूचना पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से पकडा गया है जिनके कब्जे से 24 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये है। इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है साथ ही आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है ।


गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़। बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, 10 से 12 मजदूरों के दबे हो सकते हैं।

रविवार, 3 अगस्त 2025

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान


मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन" का आयोजन गांधी कॉलोनी, पचैंडा रोड स्थित बारात घर (गेट नंबर 1) में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ध्रुवपाल अहलूवालिया उपस्थित रहे। ध्रुवपाल अहलूवालिया  प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व.श्री सुरेश कुमार अहलूवालिया (भोपा) के सुपुत्र है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रोफेसर के रूप में की ओर उसके पश्चात प्रशासन एवं शासन में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे।

ध्रुवपाल अहलूवालिया ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि "शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है और युवा पीढ़ी पर देश के उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी है।" उन्होंने बच्चों से देश और समाज के लिए निरंतर आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को पहचानने की अपील की।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामकुमार वालिया समाज के राजनैतिक सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, राजनैतिक रूप से मजबूत होना समाज की उन्नति के लिए अत्यंत आवश्यक है। कलाल महासभा के संस्थापक विजय कर्णवाल ने कहा कि इस आयोजन ने समाज में शिक्षा,संस्कार,एकता,ओर प्रेरणा का जो संदेश दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा।

इस अवसर पर महामंत्री ऋषिराज राही ने कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन बच्चों को आज सम्मानित किया गया ये सभी बच्चे कलाल समाज तथा देश को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। समारोह में बोर्ड परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, समाज की एकता और युवाओं को जोड़ने हेतु परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री संजय कर्णवाल (सहारनपुर), श्री राकेश कर्णवाल (बिजनौर), श्री वेदप्रकाश कर्णवाल (संरक्षक), श्री प्रमोद कर्णवाल (अध्यक्ष), श्री राजेश कर्णवाल (कोषाध्यक्ष), श्री शशि वालिया, श्री आत्माराम पंवार, श्री के के जायसवाल सहित अनेकों विशिष्ट अतिथियों को माला व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कर्णवाल ने किया।

मीडिया प्रभारी के रूप में श्री केतन कर्णवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में राजीव कर्णवाल इचू भाई,जोगेंद्र वालिया बिजनौर,राकेश कर्णवाल दिल्ली, विनीत कर्णवाल सहारनपुर,गौरव कर्णवाल, आशीष कर्णवाल,सुनील कर्णवाल,पंकज कर्णवाल, अनूप कर्णवाल श्रीमती नेहा, नानकचंद वालिया, प्रदीप वालिया,योगेश कर्णवाल, अवि कर्णवाल, कृष कर्णवाल,एड.रोहतास कर्णवाल, रामकुमार कर्णवाल, सन्नी कर्णवाल, राजन वालिया,राहुल कर्णवाल, अनिल कर्णवाल, विनय वालिया, मोहित कलाल (कोटद्वार), अमित वालिया, अरुण वालिया, संजय कर्णवाल, सुख-चैन वालिया (शामली), हरीश चंद्र कर्णवाल,शरद कर्णवाल, रमन कपिल कर्णवाल, शैलेश सहित बड़ी संख्या में समाजसेवियों व युवाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

मुजफ्फरनगर जज्बा दौड़-11 के जज्बा में आयेगे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम

 


मुजफ्फरनगर। अमित पटपटिया के नेतृत्व में जज्बा दौड़-11 की एक टीम कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मिली। आचार्य प्रमोद कृष्णम को सत्यप्रकाश रेशू ने जज्बा दौड़ की याद दिलाते हुये उन क्षणो को याद दिलाया जब मुजफ्फरनगर के कवाल के दंगे पूरे देश में गूंज रहे थे। कवाल के दंगो के बाद भी जज्बा दौड़ तत्कालीन जिला अधिकारी सुरेन्द्र सिंह व कौशल राज शर्मा के नेतृत्व में जज्बा दौड़ की उच्च तैयारिया कर रही थी। जिसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम भी शामिल हुये थे। आचार्य प्रमोद कृष्णम के गायन ने सभी की आँखो में आजादी के आँसू बहाते हुए शहीदो की याद दिला दी थी। जज्बा टीम के निमंत्रण को पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सहर्ष स्वीकार करते हुये 9 अगस्त को मुजफ्फरनगर पहुंचकर 10 अगस्त की जज्बा दौड़ में होने का आश्वासन दिया। जज्बा टीम ने जज्बा दौड़-11 की तैयारियो के लिए आयोजको को जोड़ते हुये ’’देश को समर्पित एक दौड़’’ को नया रूप देने की तैयारी कर रखी है। 

इस बार की जज्बा दौड़ में योग गुरू बाबा रामदेव, रामायण के राम अरूण गोविल एवं आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित बड़ी-बड़ी हस्तियो के शामिल होने की पूर्ण संभावना है। क्षेत्र के सभी लोग बढ़ चढ़कर जज्बा दौड़-11 में भाग लेने के उत्साहित है। कल्कि पीठाधीश्वर को आमंत्रित करने के लिए अमित पटपटिया की साथ सत्यप्रकाश रेशू , योगाचारी नवनीत मिश्रा, सुमित मिश्रा आदि शामिल रहे।

रविवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉जय श्री महाकाल 🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻रविवार, ०३ अगस्त २०२५🌻






सूर्योदय: 🌄 ०५:५६

सूर्यास्त: 🌅 ०७:१०

चन्द्रोदय: 🌝 १४:२५

चन्द्रास्त: 🌜२४:३४

अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा

शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)

मास 👉 श्रावण 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 नवमी (०९:४२ से दशमी)

नक्षत्र 👉 विशाखा (०६:३५ से अनुराधा)

योग 👉 शुक्ल (०६:२४ से ब्रह्म)

प्रथम करण 👉 कौलव (०९:४२ तक)

द्वितीय करण 👉 तैतिल (२२:४४ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क 

चंद्र 🌟 वृश्चिक 

मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 मिथुन (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ 

केतु 🌟 सिंह

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५०

अमृत काल 👉 २१:४० से २३:२७

रवि योग 👉 ०६:३५ से २९:३७

विजय मुहूर्त 👉 १४:३८ से १५:३२

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०९ से १९:३०

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०९ से २०:१२

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०२ से २४:४४

राहुकाल 👉 १७:२७ से १९:०९

राहुवास 👉 उत्तर

यमगण्ड 👉 १२:२३ से १४:०४

दुर्मुहूर्त 👉 १७:२१ से १८:१५

होमाहुति 👉 शुक्र

दिशा शूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी

चन्द्र वास 👉 उत्तर

शिववास 👉 गौरी के साथ (०९:४२ से सभा में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ - उद्वेग २ - चर

३ - लाभ ४ - अमृत

५ - काल ६ - शुभ

७ - रोग ८ - उद्वेग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ - शुभ २ - अमृत

३ - चर ४ - रोग

५ - काल ६ - लाभ

७ - उद्वेग ८ - शुभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (पान का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

आदित्य पूजन, विवाहादि मुहूर्त (केवल हिमाचल, हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर के लिये) कर्क-मिथुन ल० (प्रातः ०६:३५ से अंतरात्रि ०५:४३ तक, व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०७:३३ से दोपहर १२:३३ आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०६:३५ तक जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (तो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ना, नी, नू, ने) नामाक्षर सेरखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क - २८:२१ से ०६:४३

सिंह - ०६:४३ से ०९:०२

कन्या - ०९:०२ से ११:१९

तुला - ११:१९ से १३:४०

वृश्चिक - १३:४० से १६:००

धनु - १६:०० से १८:०३

मकर - १८:०३ से १९:४४

कुम्भ - १९:४४ से २१:१०

मीन - २१:१० से २२:३४

मेष - २२:३४ से २४:०७+

वृषभ - २४:०७+ से २६:०२+

मिथुन - २६:०२+ से २८:१७+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त - ०५:३७ से ०६:३५

रज पञ्चक - ०६:३५ से ०६:४३

शुभ मुहूर्त - ०६:४३ से ०९:०२

चोर पञ्चक - ०९:०२ से ०९:४२

शुभ मुहूर्त - ०९:४२ से ११:१९

रोग पञ्चक - ११:१९ से १३:४०

शुभ मुहूर्त - १३:४० से १६:००

मृत्यु पञ्चक - १६:०० से १८:०३

अग्नि पञ्चक - १८:०३ से १९:४४

शुभ मुहूर्त - १९:४४ से २१:१०

रज पञ्चक - २१:१० से २२:३४

अग्नि पञ्चक - २२:३४ से २४:०७+

शुभ मुहूर्त - २४:०७+ से २६:०२+

रज पञ्चक - २६:०२+ से २८:१७+

शुभ मुहूर्त - २८:१७+ से २९:३७+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए निराशाजनक रहेगा आज आप जल्दी से किसी भी कार्य को करने का साहस नही जुटा पाएंगे पर जिस भी कार्य को करेंगे उसमे कुछ भी बना रहेगा। कार्य व्यवसाय में सहकर्मियों अथवा अधीनस्थों से तालमेल की कमी के कारण जहां लाभ होने था वहां हानि होगी। निवेश आज भूल कर भी ना करें उधारी के व्यवहारों में भी कमी लाये अन्यथा आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। आज किसी से उधार लेने की भी आवश्यकता पड़ सकती है यथा संभव इसे कल तक निरस्त रखें लौटाने में परेशानी आएगी। महिलाये गृहस्थ को संभालने का पूरा प्रयास करेंगे लेकिन कुछ मामलों में लाचार हो जाएंगी।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप कुछ हद तक आपके रुके कार्यो को पूर्ण कर सकेंगे लेकिन प्रत्येक कार्यो में धैर्य का परिचय देना होगा तुरंत लाभ ना मिलने से हताश ना हों कर्म करते रहें दे से ही सही सफलता अवश्य मिलेगी। आज सरकार संबंधित कार्यो को प्राथमिकता दें अधिकारी वर्ग का नरम व्यवहार रहने से लटके कार्यो में गति आएगी। लोन अथवा अन्य धन संबंधित कागजी कार्य भी आज कर सकते है निश्चित सफलता मिलेगी। आज आपके अचल संपत्ति के विवाद में पड़ने की संभावना है किसी से विवाद ना करें भाई बंधु आपसे असंतुष्ट रहेंगे। परिस्थितियां कैसी भी बने धन लाभ आज होकर ही रहेगा। बीच मे स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिये वृद्धिकारक रहेगा। लेकिन आज आप किसी की सहायता बहुत गंभीर परिस्थितियों में ही अथवा कही फंसने पर ही लेंगे जिससे कार्यो में विलंब होगा। आज आप मेहनत की कमाई की अपेक्षा अनैतिक कार्यो से शीघ्र धन कमाने के चक्कर मे भी पड़ेंगे परन्तु इससे लाभ की जगह हानि भी हो सकती है सतर्क रहें आज आपको कोई मीठा बोलकर ठग सकता है। कार्य व्यवसाय में आज पूर्व में कई गई मेहनत का फल अवश्य ही धन लाभ के रूप में मिलेगा। नौकरी वालो के ऊपर अधिकारियों की कृपा दृष्टि रहने से काम निकालना आसान बनेगा परन्तु सहकर्मी आपसे ईर्ष्या का भाव रखेंगे। गृहस्थ में महिलाओं को छोड़ बाकी सभी शांत रहेंगे।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपको अपनी किसी गलती का पश्चाताप होगा लेकिन आज का दिन अभाव में रहने के कारण इसमे सुधार करना संभव नही होगा। मन मे बहुत कुछ करने की योजना बनाएंगे लेकिन सहयोग एवं धन की कमी के कारण मन की मन मे ही रह जायेगी। बेरोजगार लोग आज कुछ ज्यादा ही परेशान रहेंगे भाग-दौड़ करने के बाद थोड़ी आशा जागेगी लेकिन जिस पद के अधिकारी है उसे कोई अन्य प्राप्त कर लेगा। व्यवसायी वर्ग का भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा कार्य क्षेत्र पर आज अन्य लोगो के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। घरेलू वातावरण शांत रहेगा महिलाये परिजनों की भावनाओ को ध्यान में रखकर ही दैनिक व्यवस्था चलाएंगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिये प्रतिकूल रहेगा। स्वभाव में परिवर्तन होने पर आज आपको बात बात पर क्रोध आएगा आवेश में आकर किसी से अपशब्द बोलने पर झगड़ा हो सकता है। सेहत भी आज नरम रहेगी कार्यो को बेमन से करेंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी आपकी मदद करने का प्रयास करेंगे लेकिन आपके गुस्सैल स्वभाव के कारण हिम्मत नही जुटा पाएंगे। धन लाभ आवश्यकता से थोड़ा कम किसी के माध्यम से हो ही जायेगा। पारिवार में कोई अकस्मात घटना घटने की संभावना है किसी भी कार्य मे जोखिम ना लें परिणाम बुरे होंगे। यात्रा आज ना करें चोटादि का भय रहेगा। परिवार की महिलाये भी शारीरिक समस्या से परेशान रहेंगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप कर्म की अपेक्षा कल्पना में ज्यादा खोये रहेंगे। व्यवसाय स्थल पर कार्यो को अंत तक टालने का प्रयास करेंगे हानि लाभ की परवाह भी आज कम ही रहेगी। किसी उलझे सार्वजिक कार्य को सुलझाने पर आपकी बुद्धि चातुर्य की प्रशंसा होगी जिससे मन मे अतिआत्मविश्वास की भावना रहेगी। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों को उपेक्षित दृष्टि से देखना मतभेद को जन्म देगा। व्यावहारिक बने अन्यथा आने वाले समय मे किसी से कार्य निकालने में परेशानी होगी। धन की आमद न्यून रहेगी उधारी के व्यवहारों को लेकर बेचैन रहेंगे समय पर किसी का धन ना लौटाने के कारण तीखी झड़प हो सकती है। 


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपके अंदर उदासीनता छाई रहेगी। प्रत्येक कार्य को पूरी निष्ठा से करेंगे लेकिन सफलता मिलनी संदिग्ध रहेगी आज व्यवसाय में थोड़ी सी भी लापरवाही करने पर आपके हिस्से का लाभ किसी अन्य को मिल सकता है। धन लाभ की आज संभावनाए ही रहेंगी होगा भी तो बहुत कम। कार्य क्षेत्र पर व्यावहारिक रहेंगे फिर भी लाभ के अवसर बनाने में असफल रहेंगे। धर्म-कर्म के प्रति आस्था रहेगी लेकिन अन्य परेशानियों के कारण केवल व्यवहारिकता निभाएंगे। नौकरी पेशा लोग अधिकारियों से असंतुष्ट रहेंगे व्यवसाइयों को काम का बोझ आज ज्यादा रहेगा इसके अनुपात में लाभ कम ही मिलेगा। परिवार के सदस्य भी स्वार्थ हेतु व्यवहार करेंगे।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन बीते कुछ दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा। आज के दिन आपका मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक धन कमाना रहेगा इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। दिन के आरंभ में परिजन अथवा कार्य क्षेत्र से शुभ समाचार मिलेंगे। आज आप अधिकांश कार्यो में समय से पहले ही पूर्ण कर लेंगे लेकिन फिर भी धन लाभ के लिये थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा। आज कार्य क्षेत्र पर आपके विचारों का विरोध करने वाले भी होंगे जो केवल आपकी छवि खराब कर अपना हित करने का प्रयास करेंगे परन्तु इसमे सफल नही हो सकेंगे। कार्यो से समय निकाल कर मित्र मंडली के साथ आनंद के पल बिताने का समय मिलेगा धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा भी होगी। सेहत बनी रहेगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप अपनी ही कमियों के कारण परेशान रहेंगे गलती करने पर भी स्वीकार नही करेंगे जिससे प्रेम संबंधों में कड़वाहट आएगी महिलाये भी विवाद होने पर शांत नही बैठेंगी तुरंत जवाब देंगी जिससे माहौल ज्यादा गंभीर बनेगा। कार्य क्षेत्र पर धन अथवा अन्य कारणों से विवाद हो सकता है। सहकर्मी मांग पूरी ना होने पर मनमानी करेंगे। कार्य क्षेत्र पर दैनिक गतिविधयां अस्त व्यस्त रहने के कारण सीमित व्यवसाय होगा धन की आमद में भी कमी आएगी। भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिजन अथवा सहकर्मियों की छोटी-मोटी गलतियों को अनदेखा करें। नव विवाहितो का वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ सकता है विवेक से काम लें।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप दैनिक कार्यो के साथ ही सामाजिक कार्यो में भी रुचि लेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपका परोपकारी व्यवहार सम्मान दिलाएगा। अपने कार्य छोड़कर लोगो की परेशानियों को सुलझाने के लिए तत्पर रहेंगे लेकीन आज धन संबंधित सहायता सोच समझ कर ही करें धन की वापसी असम्भव रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज मध्यान तक परिश्रम करना पड़ेगा इसके बाद ही आय के साधन बन पाएंगे धन लाभ अचानक ही होगा। पारिवारिक माहौल आपसी गलतफहमी के कारण थोड़ी देर के लिये अशान्त बनेगा कुछ समय मे ही सामान्य भी हो जाएगा। हल्के फुल्के क्रोध को छोड़ स्वास्थ्य ठीक ही रहेगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपको परिवार के बड़ो का मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलेगा। आज दिन के आरम्भ में आप कोई बड़ी गलती कर सकते है लेकिन बुजुर्गो का सानिध्य रहने से बच जाएंगे। कार्य व्यवसाय में भी आज पैतृक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। व्यवसाय में उन्नति होगी लेकिन इसका लाभ तुरंत नही मिल सकेगा। आज जल्दबाजी में कार्य करने की जगह धैर्य से सोच समझ कर ही निर्णय लें समय अनुकूल है सफल अवश्य होंगे। विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा इससे बचे मान भंग हो सकता है। सामाजिक क्षेत्र पर आपकी आवश्यकता पड़ेगी लेकिन इसमे अरुचि दिखाएंगे। मानसिक परिश्रम अधिक रहेगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप परिस्थितियों में सुधार आने से राहत की सांस लेंगे। कल तक जो लोग आपके कार्यो में विघ्न डाल रहे थे अथवा आपके निर्णयों को गलत बताया रहे थे वे ही आपका सम्मान करते नजर आएंगे विशेषकर बुजुर्ग लोगो का व्यवहार आज आपके प्रति एकदम उल्टा नजर आएगा मौका देखकर आपकी प्रशंशा करने से नही चूकेंगे। कार्य व्यवसाय में भी लाभ कमाने के कई अवसर हाथ लगेंगे धन लाभ आज एक से अधिक साधनों से होगा। सरकारी कार्य आज ना करें अधिकारियों से गरमा-गरमी होने पर अधूरे रह सकते है। पारिवारिक वातावरण संतोषजनक रहेगा। सेहत का ध्यान रखे मौसमी बीमारी हो सकती है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शनिवार, 2 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद


मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

गत 12 जुलाई 2023 को थाना फुगाना के ग्राम सरनावली के जंगल में एक 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के सनसनी खेज मामले में आरोपी शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ कश्यप को 20 साल की सजा व दस हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पॉस्को के पीठासीन अधिकारी अल्का भारती की कोर्ट मे हुई कोर्ट ने आरोपी को धारा 377, 342 आईपीसी और पॉस्को अधिनियम मे दोषी ठहराया। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता विक्रांत राठी, दीपक गोतम ने पैरवी की। अभियोजन के अनुसार आरोपी शिव मंदिर में रहता था और बालक को बहला-फुसलाकर हरिद्वार ले जाने के बहाने गांव के जंगल में ले गया। वहां उसके साथ कुकर्म किया और बाद में मंदिर में लाकर हाथ पैर बांध कर रात भर बंधक बनाए रखा, ताकि वह घटना किसी को ना बता सके। अगले दिन उसे छोड़ा तो उसने परिवान के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।


मुजफ्फरनगर में हथियारों के चार सप्लायर दबोचे, दूसरे राज्यों में बेचते थे अवैध शस्त्र


मुजफ्फरनगर।  थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों का क्रय-विक्रय करने वाले  4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से 4 अवैध पिस्टल.32 बोर, एक रिवाल्वर 9 मिमि, 5 तमंचे 315 बोर, 1 मस्कट 12 बोर, 1 मस्कट 315 बोर. 4 मोबाईल फोन, 1 स्कूटी तथा 1 मोटरसाईकिल बरामद करने का दावा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम चरथावल-न्याजूपुरा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि काली नदी पुल के पास एक व्यक्ति जिसके पास अवैध शस्त्र हैं, उनकी डिलीवरी के लिये खड़ा है तथा कुछ लोग अवैध शस्त्र लेने आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक स्कटी पर सवार  2 व्यक्ति तथा  1 मोटरसाईकल सवार खड़ा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा अभियुक्तगण को भागने का अवसर दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 3 अभियुक्तगण सुभाष, हुसैन खान, नासिर हुसैन को काली नदी के पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से  3 अवैध पिस्टल, एक रिवाल्वर, 5 तमंचे, 2 मस्कट, 4 मोबाईल फोन, एक स्कूटी तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी। जब इस सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग अवैध शस्त्रों को व्यापार करते हैं तथा अवैध लाभ अर्जित करते हैं। उन्होने एक अन्य व्यक्ति सुधीर को भी जौली रोड पर अवैध पिस्टल देने के लिये बुलाया है। 

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण द्वारा बताये गये स्थान (जौली रोड पर 01 खोके) से 01 अन्य अभियुक्त सुधीर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध पिस्टल .32 बोर बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष उर्फ कालू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अवैध शस्त्रों को व्यापार करता है तथा दूसरों प्रदेशों से कम कीमत पर अवैध शस्त्रों को खरीदकर लाता है तथा उन्हे उंची कीमत पर आगे बेचकर अवैध लाभ अर्जित करता है। गिरफ्तार अभियुक्तगण हुसैन खान उर्फ हुसैन मौहम्मद व नासिर हुसैन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हमलोग सुभाष से अवैध शस्त्र खरीदते हैं। हमलोग सुभाष को पैसे देकर अवैध शस्त्रों की बुकिंग करते हैं तथा सुभाष से अवैध शस्त्र लेकर उन्हे हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा अर्जित करते हैं। मुनाफे में हम तीनों का प्रतिशत रहता है जिसें हम आपस में  बांट लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसने सुभाष से कुछ दिन पहले एक पिस्टल खरीदी थी। पिस्टल में कुछ कमी थी जिसे बदलने के लिये मैं आज आया था पुलिस द्वारा मुझे पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अवैध शस्त्रों का क्रय-विक्रय करना तथा इससे अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करना स्वीकार किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्तगण द्वारा कहां से अवैध शस्त्र खरीदकर लाये जाते हैं तथा कहां-कहां पर अवैध शस्त्रों की सप्लाई की गयी है इसकी भी जानकारी की जा रही है। 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को 21,000/- रुपये के पुरस्कार से साथ ही उक्त सराहनीय कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले उप निरीक्षक मोहित कुमार, हैड कांस्टेबिल अमित तेवतिया, हैड कांस्टेबिल रोहित कुमार, कांस्टेबिल मुनेन्द्र कुमार तथा कांस्टेबिल संदीप कुमार को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Featured Post

प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल के नेतृत्व में जनपदीय चुनाव सम्पन्न

मुजफ्फरनगर । पश्चिम उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की एक चुनावी बैठक आहूत की गयी । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रव...