गुरुवार, 7 अगस्त 2025

हवाला के 24.50 लाख रुपये समेत दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने हवाला के साढे चौबीस लाख  लेकर आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सम्पूर्ण प्रकरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  संजय कुमार वर्मा ने बताया कि  मुजफ्फरनगर पुलिस गुप्त सुत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ लोग हवाला का पैसा लेकर आ रहे है। इस सूचना पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से पकडा गया है जिनके कब्जे से 24 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये है। इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है साथ ही आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...