बुधवार, 30 जुलाई 2025

शतरंज: खेल में शारदेन स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

मुजफ्फरनगर।


बिजनौर के संगठन की ओर से ओपन जिला चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्थान से छात्र-छात्राएं शतरंज में भाग लेने के लिए पहुंचे। सभी ने अपने-अपने हुनर दिखाएं। इस प्रतियोगिता में शारदेन स्कूल की छात्रा अनिका गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और विहान बंसल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों ने अपनी शतरंज के खेल में जगह बनाई।

शतरंज एक दिमागी खेल है जिसमें दो खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ़ 64-वर्गों वाले बोर्ड पर 16 मोहरों के साथ खेलते हैं। खेल का उद्देश्य अपने राजा को "शह और मात" देना है, जिसका अर्थ है कि राजा पर हमला हो और वह किसी भी वैध चाल से खुद को बचा न सके। शतरंज एक जटिल खेल है जिसमें रणनीति, योजना और धैर्य की आवश्यकता होती है। 

स्कूल के प्रबंधक  विश्व रतन  एवं प्रधानाचार्य  धारा रतन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि विद्यार्थी एवं खेल अध्यापकों को हमारी तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर महोदय ने सभी को कठिन परिश्रम के साथ निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

 

शाहजहांपुर आईएएस रिंकू सिंह राही का उठक बैठक के बाद तबादला, देखें वीडियो


शाहजहांपुर। आइएएस रिंकू सिंह राही ने 28 जुलाई की रात पुवायां में एसडीएम का पदभार ग्रहण किया था। 29 जुलाई को वह ड्यूटी पर आए तो वकील आज्ञाराम शर्मा के मुंशी को दीवार के पास लघुशंका करते देख उससे उठक-बैठक लगवाई थी। इसे लेकर वकीलों ने धरना दिया। तहसील के दफ्तरों का निरीक्षण करने के बाद वह धरना दे रहे वकीलों के पास पहुंचे। वकीलों ने बताया था कि तहसील परिसर में बने शौचालय बेहद गंदे हैं, ऐसे में वकील और मुंशी मजबूरन खुले में लघुशंका करते हैं। इस पर एसडीएम ने कहा था कि तहसील के बड़े अधिकारी होने के नाते वह सफाई ठीक से न होने की जिम्मेदारी लेते हैं। इसके बाद एसडीएम ने वकीलों के सामने कान पकड़कर पांच बार उठक-बैठक लगाई थी। यह सूचना और वीडियो शासन के पास पहुंचा तो कार्यवाही हो गई।


मुजफ्फरनगर के एक जज पर लगा छांगुर बाबा की मदद का गंभीर आरोप

 


लखनऊ। छांगुर बाबा केस को लेकर नया विवाद सामने आया है, जिसमें आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अपर जिला जज काशिफ शेख पर गंभीर आरोपों की जांच की मांग की है। ठाकुर ने अपने पत्र में इस मामले की तत्काल जांच और आवश्यक कार्यवाही की अपील की है।अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा से प्राप्त हुई है, जिनके अनुसार मेरठ निवासी बदर अख्तर सिद्दीकी इस केस में अभियुक्त हैं, जबकि आशा नेगी नामक महिला को पीड़िता के तौर पर नामित किया गया है।राणा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ठाकुर ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में मुजफ्फरनगर में एडीजे पद पर तैनात काशिफ शेख, बदर सिद्दीकी के नजदीकी रिश्तेदार हैं। आरोपों के अनुसार काशिफ शेख ने हरदोई में तैनाती के दौरान मेरठ के तत्कालीन सीजेएम कोर्ट के सरकारी कक्ष में आकर इस केस की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर प्रकाश शर्मा को बुलाया था और मामले को दबाने का दबाव बनाया था। इतना ही नहीं, आरोप यह भी लगाया गया है कि ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।इस मुद्दे को लेकर एक टीवी प्रोग्राम के दौरान भी जज काशिफ शेख पर सार्वजनिक आरोप लगाए गए हैं। ठाकुर ने इस पूरे मामले को “बेहद गंभीर” बताते हुए इसे न्यायिक प्रक्रिया और कानून के दुरुपयोग से जोड़ते हुए कहा कि यदि आरोप सही हैं तो यह न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि कानून और लोकतंत्र के लिए भी खतरा है।प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में शिकायत की प्रति भी पत्र के साथ संलग्न की गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि निष्पक्ष न्याय व्यवस्था के लिए इस मामले की गहन जांच जरूरी है।

इस संबंध में जज से संपर्क कर उनका पक्ष भी जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

पचास लाख के रिश्वत कांड की गूंज लखनऊ पहुंची, कई नपेंगे



मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने उद्योगपति से 50 लाख की रिश्वत मांगने क़ी शिकायत के मामले में दोषी अधिकारी क़ी जाँच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने और नोटिस वापस करने के लिए gst के उच्च अधिकारियो को निर्देशित किया।

 "प्रदेश के मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने मुज़फ्फरनगर में GST विभाग से जुड़े प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव एम. देवराजन एवं कमिश्नर  नितिन बंसल से वार्ता कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुज़फ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने एक उद्योगपति से ₹50 लाख की कथित रिश्वत मांगने क़ी शिकायत तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के पदाधिकारियों को अनावश्यक नोटिस भेजे जाने के गंभीर प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कपिल देव ने आज ही वाणिज्य कर विभाग (GST) के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और स्पष्ट निर्देश दिए कि वाणिज्य कर अधिकारी (C.T.O.)  हिमांशु क़ी जाँच कर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनश्चित करें तथा  IIA के पदाधिकारियों को भेजे गए सभी नोटिसों को निरस्त किया जाए।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस प्रकार क़ी घटना से जिले व प्रदेश सरकार क़ी छवि धूमिल होती हैँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। प्रदेश में उद्यमियों और निवेशकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार व जनहित के खिलाफ कार्य करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में व्यापार, उद्योग और निवेश को सुरक्षित, पारदर्शी और सहयोगपूर्ण माहौल मिले। जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस नीति के विरुद्ध कार्य करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री कपिल देव ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार उद्योगजगत को सम्मान देने और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पचास लाख मांगने वाले जीएसटी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई


मुजफ्फरनगर। संयुक्त आयुक्त (वि० अनु०शा०) राज्य कर, मुजफ्फरनगर संभाग मुजफ्फरनगर सिद्धेश चन्द्र दीक्षित ने बताया है कि आई0आई0ए0 चैप्टर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मेरे समक्ष उपस्थिति होकर आयुक्त, राज्यकर उत्तरप्रदेश लखनऊ एवं मुझे संबोधित सर्वश्री SHREE SANMATI Exim India Pvt. Ltd. जानसठ रोड शेरनगर मुजफ्फरनगर की ओर से श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्यकर अधिकारी (वि०अनु०शा०), राज्यकर, मुजफ्फरनगर के द्वारा ब्लैकमेल कर भारी धनराशि की मांग रिश्वत के रूप में किये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसके क्रम में उक्त अधिकारी श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्यकर अधिकारी (वि०अनु०शा०), राज्यकर, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध जांच कार्यवाहीविधिनुसार प्रारम्भ कर दी गयी है और उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

उद्यमी से 50 लाख की रिश्वत मांगने पर भड़के मंत्री कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने उद्योगपति से 50 लाख की रिश्वत मांगने क़ी शिकायत के मामले में दोषी अधिकारी क़ी जाँच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने और नोटिस वापस करने के लिए gst के उच्च अधिकारियो को निर्देशित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुज़फ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने एक उद्योगपति से ₹50 लाख की कथित रिश्वत मांगने क़ी शिकायत तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के पदाधिकारियों को अनावश्यक नोटिस भेजे जाने के गंभीर प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कपिल देव ने आज ही वाणिज्य कर विभाग (GST) के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और स्पष्ट निर्देश दिए कि वाणिज्य कर अधिकारी (C.T.O.)  हिमांशु क़ी जाँच कर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनश्चित करें तथा  IIA के पदाधिकारियों को भेजे गए सभी नोटिसों को निरस्त किया जाए। मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस प्रकार क़ी घटना से जिले व प्रदेश सरकार क़ी छवि धूमिल होती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। प्रदेश में उद्यमियों और निवेशकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में व्यापार, उद्योग और निवेश को सुरक्षित, पारदर्शी और सहयोगपूर्ण माहौल मिले। जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस नीति के विरुद्ध कार्य करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मंत्री कपिल देव ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार उद्योगजगत को सम्मान देने और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाकियू नेता पर दबिश के विरोध में भोपा थाने का घेराव व धरना प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा  जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के नेतृत्व में जिला मुजफ्फरनगर के भोपा थाने का घेराव  किया गया मामले की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी मुजफ्फरनगर चौधरी शक्ति सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री बिट्टू प्रधान निवासी बेड़ा थ्रू के ग्राम स्थित निवास पर प्रातः ही भारी संख्या में पुलिस द्वारा किसी मामले को लेकर दबिश दी गई जिसकी जानकारी जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी को मिली तो उन्होंने भोपा थाने के घेराव की घोषणा कर दी और भोपा थाने पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों का जमावड़ा शुरू हो गया और भारी संख्या में किसानों और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा कर दी गई। 

जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी  ने कहा कि बहुत से ऐसे मामले हैं जिन पर पुलिस कई बार कहने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं करती लेकिन आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बिट्टू प्रधान के निवास स्थान पर पुलिस के द्वारा इस तरह दबिश दी गई जैसे कि बिट्टू प्रधान एक बहुत बड़ा क्रिमिनल हो चौधरी नवीन राठी ने कहा यह तो पदाधिकारी की बात है लेकिन यदि किसी कार्यकर्ता के मान सम्मान को भी शासन और प्रशासन द्वारा धूमिल करने की कोशिश की गई तो उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा पहली बात तो बिट्टू प्रधान के द्वारा किसी मामले को लेकर किसी की सिफारिश की गई और किसी की सिफारिश करना कोई गुनाह नहीं है एक जनप्रतिनिधि या जनसेवक के पास बहुत सारे पीड़ित लोग आते हैं और प्रतिनिधि का दायित्व बनता है कि वह उनकी मदद करें और यदि पुलिस को कोई जानकारी भी किसी मामले में करनी थी तो उसकी सूचना पहले भारतीय किसान यूनियन के उच्च पदाधिकारीयों को दी जानी चाहिए थी कुल मिलाकर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में भारतीय किसान यूनियन के किसी भी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त न करने की बात कही इसी बीच भोपा थाने पर पहुंचे भोपा सीओ रवि शंकर द्वारा पदाधिकारीयों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया और थाने में ही भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की क्षेत्राधिकार भोपा ने पंचायत के बीच में आकर आश्वासन दिया कि जिस मामले में बिट्टू प्रधान के घर दबिश दी गई थी उसमें गहनता के साथ जांच की जाएगी और किसी भी निर्दोष का शोषण नहीं किया जाएगा समस्त किसान कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने आश्वासन को स्वीकार करते हुए सहमति दी और जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा धरना स्थगित करने की घोषणा की गई और साथ ही पुलिस प्रशासन से कहा कि जो आश्वासन यहां पंचायत के बीच में दिया गया है उसे पर खरा उतरने का काम भी करें और साथ ही सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों को भी आह्वान किया कि वह किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड पर रहें यदि आवश्यकता पड़ी तो पुनः धरना दिया जाएगा। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव चौधरी धीरज लटियान प्रदेश सचिव श्याम पाल चेयरमैन प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र पुंडीर पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा एनसीआर महासचिव बलराम सिंह एनसीआर जोनल प्रभारी कपिल सोम गुलबहार राव महानगर अध्यक्ष नरेश पुंडीर युवा जिला अध्यक्ष व जिला मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष व सैकड़ो की संख्या में किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

रेप के आरोपी भाई को बचाने के लिए हत्या के मामले में झूठा फंसाया, दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। हत्या के प्रयास का फर्जी अभियोग पंजीकृत कराने वाले 2 अभियुक्तों को थाना भोपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा अपने भाई को दुष्कर्म के अभियोग से बचाने के उद्देश्य से वादीगण पर पंजीकृत कराया गया था फर्जी अभियोग। अभियुक्तों के कब्जे से 30 हजार रूपये नगद, सर्जिकल उपकरण, शरीर सुन्न करने की दवाई, माचिस, 01 खून लगी कांच की शीशी व अभियुक्त आफताब का कुर्ता बरामद किया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि  27 जुलाई को वादी अम्मार पुत्र मौ हसन निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पुलिस को सूचना दी कि उसका बडा भाई आफताब आलम अपने खेत में ईख को देखने गया था तभी वहां पर साविर व गुलसनव्वर पुत्रगण शमशेर निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर व 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा आफताब के सीने में गाली मारने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा यह भी बताया गया कि उसने अपने भाई को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 245/25 धारा 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि करीब 02 माह पूर्व वादी के भाई मुजम्मिल के द्वारा आरोपी गुलसनव्वर की पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पर पंजीकृत मु0अ0स0 183/25 धारा 64(1)/331(4)/115(2)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसमें बाद विवेचना आरोप पत्र न्यायलय में प्रेषित किया जा चुका है, जिसमें वादी अम्मार का भाई मुजम्मिल जिला कारागार में निरुद्ध है। जिसमें आफताब पुत्र मौ0 हसन, अम्मार, इनका रिश्तेदार उस्मान ,महताब एवं अन्य कुछ लोग मुजम्मिल को जेल से जमानत कराने के लिये उसकी पैरवी कर रह थे, जबकि मुजम्मिल की जमानत खारिज हो चुकी है उक्त सभी लोग मिलकर दुर्ष्कम पीडिता एवं उसके पति व अन्य परिजनों पर फैसला करने का दवाब बना रहे थे, करीब 10 दिन पहले उक्त लोग एक राय होकर दुर्ष्कम पीडिता के घर पर गये और धमकी दी गयी थी पीडिता के पति गुलसनव्वर व देवर को बरबाद कर देंगे कोई फर्जी केस बनाकर और मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा देंगे या तो हमारी बात मान लो।

पीडिता एवं उसके परिजन द्वारा मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया तो इन लोगो द्वारा सरकारी अस्पताल भोपा के वार्ड वॉय खालिद के साथ मिलकर योजना बनायी तथा योजना के अुनसार दिनांक 27.07.2025 को आफताब के शरीर पर फर्जी चोट बनाकर ग्राम पटौली के जंगल में ले जाकर हवाई फायरिंग की गयी तथा डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया और गुलसनव्वर पुत्र शमशेर, साविर पुत्र शमशेर व 01 अन्य व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। तथा इस मुकदमें को खत्म करने के लिए अम्मार ने गुलसनव्वर से 50000 हजार रुपये की रंगदारी बसूली गयी और 5 लाख रुपये की और रंगदारी मांगी जा रही थी और दौराने विवेचना यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि आफताब पुत्र मौ0 हसन के द्वारा अपने शरीर में फर्जी चोट बनबाने के लिये 55 हजार रुपये अस्पताल के कर्मचारी एवं पैरवी करने वाले लोगों को दिये गये थे, मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.07.2025 को प्रातः कस्बा भोपा से अभियुक्त खालिद व आफताब को गिरफ्तार किया गया है। अबतक की गयी कार्यवाही के दौरान विवेचना से मु0अ0सं0 245/25 धारा 109(1) बीएनएस (हत्या का प्रयास) में वादी द्वारा दिये गये आरोपियों की नामजदगी एवं घटना का होना झूठा पाया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण व अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये है जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में धारा 61(2)/231/234/308(7) व बीएनएस व 7/7(ए)/8/12 भ्रष्टाचार अधिनियम की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

  

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* अफताब आलम पुत्र मौ0 हसन निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 

*2.* खालिद पुत्र मुख्तार निवासी कस्बा व थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 


*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0स0 245/25 धारा 61(2)/231/234/248/ 308(7) व बीएनएस व 7/7(ए)/8/12 भ्रष्टाचार अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 


*बरामदगी का विवरण-*

✅ 30 हजार रुपये नगद।

✅ सर्जिकल उपकरण।

✅ शरीर को सुन्न करने की दवाई।

✅ 01 माचिस की डिब्बी। 

✅ 01 खून लगी कांच की शीशी।

✅ आफताब का कुर्ता(जिसको जलाकर गोली लगा छेद बनाया गया)

इंटरनेशनल कॉल कराने वाले फर्जी एक्सचेंज का शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। साइबर थाना पुलिस द्वारा पूर्व में अवैध टेलीफोन एक्सचैंज का भंडाफोड करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसके सम्बन्ध में साइबर थाने पर मु0अ0स0 18/2025 धारा 3(5)/318(4)/338/336(2)/340(2) बीएनएस व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 व 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम 1885 व 66सी/66डी IT Act पंजीकृत किया गया था। साइबर थाना पुलिस द्वारा टेलिफोन एक्सचैंज संचालन करने वाले गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में लगातार निगरानी की जा रही थी। जिसके क्रम में उक्त अवैध टेलीफोन एक्सचौंज संचालन के गैंग के 01 सदस्य मौहम्मद आरिफ को आज दिनांक 30.07.2025 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 लैपटाप व 01 मोबाईल बरामद किया गया है। पकडे गये अभियुक्त के मोबाईल में सिमकार्ड व सिमबाक्स खरीदने के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथी जहीरुद्दीन व कासिम निवासी मेरठ की तलाश की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*

*1.* मौहम्मद आरिफ पुत्र नसरुद्दीन निवासी म0नं0 10/9 गली नं0 16/3 मौहल्ला लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ उम्र करीब 42 वर्ष।  


*बरामदगी का विवरण*

✅ 01  मोबाईल फोन VIVO V50

✅ 01 लेपटाप DELL 

 अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि वह POWERLOOM(बुनकर) का कार्य करता था, जिसमें मुझे कुछ दिन में बहुत हानि हो गयी थी, मैं कुछ बडा करने व अपना कर्ज उतारने के चक्कर में लगा हुआ था, कि तभी  सलीम निवासी मवाना से मुझे सिम बाक्स के बारे में पता चला, तथा यह काम भी मुझे सलीम ने ही करना सिखाया था। मैंने अपने साथी जहीरुद्दीन व कासिम के साथ मिलकर आनलाईन सिम बाक्स व सिमकार्ड मँगवाकर , उक्त सिमों का प्रयोग सिम बाक्स में किया तथा इन सिम बाक्सो को वर्चुअल आइडी द्वारा ANYDESK के माध्यम से साइबर अपराध व INTERNATIONAL VOIP कालिंग में प्रयोग किया जाता था। मेरे द्वारा अन्य सिम बाक्स संचालन करने वाले व्यक्तियों को सिमबाक्स व सिमकार्ड भी उपलब्ध कराये जाते थे। मेरी मोसीन, सद्दाम व फिरोज के साथ सिमबाक्स चलाने में हिस्सेदारी थी, जिसका पैसा वह मुझे कभी कैश के रुप में व कभी आनलाईन देते थे।

पकड़ा गया 'ड्रोन' कबूतर के गर्दन और पैर में लाल हरी लाइट बांधकर उड़ाने वाले दो गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र में कबूतर के गर्दन और पैर में लाल हरी लाइट बांधकर उड़ाकर क्षेत्र में सनसनी व दहशत फैलाने वाले दो कबूतर बाज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। 

साकिब और शोएब नाम के इन लोगों से पुलिस ने लाइट और कबूतर बरामद किए हैं। लाइट लगे हुए कबूतर को देखकर क्षेत्रवासी अज्ञात ड्रोन समझकर भयभीत थे, मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया शानदार खुलासा! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। खुलासा करने वाले थाना अध्यक्ष और उनकी टीम को ₹20000 के नाम से पुरस्कृत किया है। 

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी