सोमवार, 17 जुलाई 2023

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फंसे तीन मजदूरों को रेसक्यू कर बाहर निकाला


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फंसे तीन मजदूरों को पीएसी वाहिनी 44 के बाढ़ दल ने रेसक्यू कर बाहर निकाल लिया। नदी मंदिर के समीप केंद्र सरकार द्वारा नमामी गंगा प्रोजेक्ट के माध्यम से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे बहुत जोरो शोर से कार्य चल रहा है। प्लांट में मजदूरी कर रहे तीन मजदूर जल स्तर बढ़ने के कारण प्लांट में ही फंस गये। मजदूरों ने अपने फंसे होने की सूचना अपने परिजनों को फोन के माध्यम से दी, परिजनों नगर पंचायत में चल रही बैठक में पहुँच कर स्थानीय विधायक व प्रशासन को अवगत कराया। जिसके उपरान्त जिले के आलाधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद बाढ़ दल ने आकर राजेश जगदीश, पप्पू को सकुशल निकाला गया। इस कार्य की देखरेख तहसीलदार महोदय द्वारा की गयी। इस मोके पर कस्बा इंचार्ज गजेंद्र सिंह व जमीयत उलमा-ए-हिन्द के मौ0आसिफ कुरैशी भी मौजूद रहे।

योगी मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होगा। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे। सपा छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल होने जा रहे दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। कुछ मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन या छुट्टी की भी संभावना है। 

पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक सुभासपा से हुए गठबंधन की शर्त के तहत ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। उन्हें सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय की कमान भी मिल सकती है। अगले वर्ष होने वाले विधान परिषद चुनाव में सुभासपा के एक कार्यकर्ता को परिषद में सदस्य भी बनाया जाएगा। वहीं सपा विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान सोमवार को भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उन्हें पार्टी में शामिल कराएंगे। पूर्वांचल के चौहान (नोनिया) वोट बैंक पर मजबूत पकड़ रखने वाले दारा सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। योगी मंत्रिमंडल में फिलहाल मुख्यमंत्री सहित 52 मंत्री हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह के अतिरिक्त भाजपा के भी एक-दो पूर्व मंत्रियों को फिर से सरकार में जगह मिल सकती है। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय संतुलन के लिए एक-दो नए चेहरे भी मंत्रिमंडल में जगह पा सकते हैं।

मुजफ्फरनगर सहित तीस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 72 घंटे तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। 

यूपी के मौसम में लगातार उलटफेर बदलाव के बीच 30 जिलों में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली में भारी बारिश की संभावना है। यूपी के अन्य जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में लोगों को खुले में ना घूमने की चेतावनी के साथ कहा गया है कि असुरक्षित भवनों, पेड़ों के संपर्क में आने से बचे।

रविवार, 16 जुलाई 2023

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की मौत से मचा कोहराम

 


मुजफ्फरनगर । रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडावली में कार सवार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, कार की टक्कर से गढ़ी पुख़्ता जिला शामली निवासी देविका 6 वर्ष की दर्दनाक मौत, वही पिता प्रवीण हुआ गंभीर रूप से घायल, खतौली से सावन की कोथली देकर वापस अपने गांव लौट रहे थे बाइक सवार, कार चालक मौके से कार छोड़कर हुआ फरार, कार सवार मौके से हुए फरार, पुलिस ने कार को कब्जे में लिया,। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका नाबालिक बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेजा, वही घायल प्रवीण को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में माँ बेटे की मौत से मचा कोहराम

 


मुजफ्फरनगर ।  शाहपुर क्षेत्र में देर रात सेंट्रो कार के डीसीएम से टकराने पर मां-बेटे की मौत हो गई। गाव हरसोली तथा काकड़ा के बीच देर रात हादसा हुआ। उस समय रिटायर फौजी अपनी मां को लेकर मेरठ से लौट रहा था। हादसे में मां-बेटे की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


गांव खतोला निवासी आशु पुत्र हकीमुद्दीन रिटायर फौजी था। जो गांव के बैंक में एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। एक दिन पूर्व फौजी के पिता की तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद रिटायर फौजी अपने पिता को उपचार के लिए मेरठ ले गया था। उपचार कराने के बाद वह अपनी मां जैतून के साथ अपनी सेंट्रो कार से वापस लौट रहा था।


रांग साइड से आ रही थी DCM

देर रात जब वह गांव काकड़ा तथा हरसोली के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही एक डीसीएम ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें रिटायर्ड फौजी तथा उसकी मां जैतून की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी लेकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर घटना को लेकर आस पास के गावों में भी शोक की लहर दौड़ गई।

हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का फाटक टूटा, मुजफ्फरनगर तक अलर्ट जारी

 

 टीआर न्यूज डेस्क , हरिद्वार ।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के बाद रविवार शाम हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का 10 नंबर गेट टूट गया। बताया जा रहा है कि इस समय गंगा चेतावनी रेखा के करीब चल रही है। वहीं, अब गेट टूटने के चलते शहर के तटीय इलाकों में पानी भरने का खतरा पैदा हो गया है। पुलिस ने घटना के बाद शहर में मुनादी शुरू कर दी है। तटीय क्षेत्र में रहने वालों को वहां से शिफ्ट होने के लिए कहा जा रहा है।  टिहरी डैम से पानी छोड़े जाने से लक्सर व मुजफ्फरनगर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पुलिस ने गंगा नदी के आसपास के गांवों में चेतावनी दी है। 

उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बाढ़ का दंश झेल रहे खादर इलाके के लोगों से मिले मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान




मुजफ्फरनगर । बाढ़ का दंश झेल रहे खादर इलाके के लोगों से आज मीरापुर से गठबंधन विधायक चंदन चौहान ने मुलाकात की और खैरियत जानी। खादर इलाके में आयी बाढ़ के बाद पानी चले जाने से अब लोगों के घर कीचड़ व कूड़े में तब्दील हो गये है। खादर तटवर्ती इलाके पूरी तरह बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे है। बाढ़ से भयभीत होकर लोग अब पलायन को मजबूर है। चारों तरफ पैला पानी लोगों के लिए मुसाबीत बनता जा रहा है। इसी का जायजा लेने मीरापुर से गठबंधन विधायक चंदन चौहान ने मुलाकात की और खैरियत जानी। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आशवासन दिया। इस दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद रहे। 


जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ का दंश झेल रहे लोग पलायन को मजबूर है, हालांकि प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में यह कोशिशे नाकाफी साबित हो रही है। लाख कोशिशों के बावजूद हालात सुधने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार को मीरापुर के ग्राम किथोडा में गठबंधन विधायक चंदन चौहान ने दौरा किया और बाढड के कारण कीचड़ व कूड़े में तब्दील हुए मकानों का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि सरकार से उन्हें हर संभव मदद दिलाई जाएगी। इसके बाद विधायक चंदन चौहान ट्रैक्टर पर सवार होकर रामराज गौशाला पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही उनके लिए आवश्यक वस्तुएं तत्काल मुहैया कराने के लिए अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। विधायक ने अधिकारियों को कहा कि अबिलम्ब सभी प्रभावितों तक राहत पहुंचाएं। आपको बता दें कि मीरापुर से गठबंधन विधायक चंदन चौहान पीड़ितों के साथ हर स्थिति में डटे हुए है। 

डूबते आशियानों को देख पसीज गया विधायक का दिल

चंदन चौहान ने कहा कि कई गांव बाढ़ से प्रभावित है। खादर इलाके में आयी बाढ़ के बाद पानी चले जाने से अब लोगों के घर कीचड़ व कूड़े में तब्दील हो गये है। उन्होंने कहा कि यह एक दैवीय आपदा है इसका हम सबको मिलकर सामना करना होगा, बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के नुकसान का आंकलन करके सूची बनाई जा रही है तथा सरकार से पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को अबिलम्ब सभी प्रभावितों तक राहत पहुंचाएं जाने के निर्देश भी दिए है।

मुजफ्फरनगर श्री हरि वृंदावन और द्वारिका ने सौंपा तस्मिया टेनरी उद्योग के विरोध में मंत्री कपिल को ज्ञापन



मुजफ्फरनगर । द्वारिका वेलफेयर सोसायटी एवं श्री हरि वृंदावन विकास समिति द्वारा तस्मिया टेनरी उद्योग के विरोध पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्लांट की मान्यता निरस्त करने या अन्य किसी और जगह स्थानांतरित करने के लिए जिलाधिकारी के नाम लिखा पत्र। 

आर्केड फार्म झील में तब्दील, दीवार गिरी



मुजफ्फरनगर । काली नदी के पास स्थित आर्केड फार्म बाढ़ के पानी के कारण झील में तब्दील हो गया है। फार्म की दीवार ढह गई। 

काली नदी श्मशान घाट के पास आर्किड फार्म की नदी के साथ बनी 15 फिट ऊंची आरसीसी व ईंट से बनी दीवार ढह गई। फार्म के अंदर 5 फीट तक पानी भरने से तमाम फर्नीचर सोफा भी भीग गया है। फार्म में सांप और बड़ी मछलियां तैरती दिखाई दे रही हैं। 

मुजफ्फरनगर में तस्मिया टेनरी के खिलाफ एकजुट हुए कहा हिंदू संगठन


मुजफ्फरनगर । हिंदू संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक मनोज पाटिल के अवध विहार स्थित आवास पर विश्वकर्मा एकता समिति के अध्यक्ष  नाथीराम धीमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

बैठक में पशुओं की खाल निकालने वाले तस्मिया टेनरी उद्योग के मुजफ्फरनगर शहर में स्थापना के संबंध में विरोध प्रकट किया गया तथा इस संबंध में कार्य योजना पर चर्चा की गई। सभी ने एक जुट होकर कहा कि इस फैक्ट्री को अपने शहर में किसी भी स्थिति में लगने नहीं दिया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त लड्ढावाला स्थित शिव मंदिर के जीर्णोद्धार, महिला चिकित्सालय भरष्टाचार, ईशा मूषा बिजली विभाग घोटाला, हाईवे संपर्क योजना के संबंध पे चर्चा की गई। तथा इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देने के संबंध में योजना बनाई गई। बैठक में हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक ललित मोहन शर्मा का मार्ग निर्देशन प्राप्त हुआ। बैठक में हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक अमित गुप्ता समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार उर्फ साधू तथा विभिन्न हिंदू वादी संगठनों से अंकुर गुप्ता, देशराज चौहान, संजय मिश्रा, पवन मित्तल, मनोज कंसल, राजीव धीमान, राजे आदि मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...