रविवार, 16 जुलाई 2023

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में माँ बेटे की मौत से मचा कोहराम

 


मुजफ्फरनगर ।  शाहपुर क्षेत्र में देर रात सेंट्रो कार के डीसीएम से टकराने पर मां-बेटे की मौत हो गई। गाव हरसोली तथा काकड़ा के बीच देर रात हादसा हुआ। उस समय रिटायर फौजी अपनी मां को लेकर मेरठ से लौट रहा था। हादसे में मां-बेटे की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


गांव खतोला निवासी आशु पुत्र हकीमुद्दीन रिटायर फौजी था। जो गांव के बैंक में एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। एक दिन पूर्व फौजी के पिता की तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद रिटायर फौजी अपने पिता को उपचार के लिए मेरठ ले गया था। उपचार कराने के बाद वह अपनी मां जैतून के साथ अपनी सेंट्रो कार से वापस लौट रहा था।


रांग साइड से आ रही थी DCM

देर रात जब वह गांव काकड़ा तथा हरसोली के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही एक डीसीएम ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें रिटायर्ड फौजी तथा उसकी मां जैतून की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी लेकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर घटना को लेकर आस पास के गावों में भी शोक की लहर दौड़ गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...