सोमवार, 17 जुलाई 2023

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फंसे तीन मजदूरों को रेसक्यू कर बाहर निकाला


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फंसे तीन मजदूरों को पीएसी वाहिनी 44 के बाढ़ दल ने रेसक्यू कर बाहर निकाल लिया। नदी मंदिर के समीप केंद्र सरकार द्वारा नमामी गंगा प्रोजेक्ट के माध्यम से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे बहुत जोरो शोर से कार्य चल रहा है। प्लांट में मजदूरी कर रहे तीन मजदूर जल स्तर बढ़ने के कारण प्लांट में ही फंस गये। मजदूरों ने अपने फंसे होने की सूचना अपने परिजनों को फोन के माध्यम से दी, परिजनों नगर पंचायत में चल रही बैठक में पहुँच कर स्थानीय विधायक व प्रशासन को अवगत कराया। जिसके उपरान्त जिले के आलाधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद बाढ़ दल ने आकर राजेश जगदीश, पप्पू को सकुशल निकाला गया। इस कार्य की देखरेख तहसीलदार महोदय द्वारा की गयी। इस मोके पर कस्बा इंचार्ज गजेंद्र सिंह व जमीयत उलमा-ए-हिन्द के मौ0आसिफ कुरैशी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...