मुजफ्फरनगर । काली नदी के पास स्थित आर्केड फार्म बाढ़ के पानी के कारण झील में तब्दील हो गया है। फार्म की दीवार ढह गई।
काली नदी श्मशान घाट के पास आर्किड फार्म की नदी के साथ बनी 15 फिट ऊंची आरसीसी व ईंट से बनी दीवार ढह गई। फार्म के अंदर 5 फीट तक पानी भरने से तमाम फर्नीचर सोफा भी भीग गया है। फार्म में सांप और बड़ी मछलियां तैरती दिखाई दे रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें