शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
मुजफ्फरनगर के मां बेटे पर 73 लाख की ठगी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। जनपद में एक मां और बेटे पर ऑनलाइन गेम में 73लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भौराकलां कला क्षेत्र के मुंडभर निवासी मां बेटे ने ऑनलाइन गेम में धोखाधड़ी करके यह पैसा हजम कर लिया। मुंडभर निवासी कमलेश तथा उसके पुत्र सचिन शर्मा के खिलाफ इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दिल्ली के एडवर्ड गेम टैक्नोलाजी कंपनी के डायरेक्टर यश अग्रवाल ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अपने पंजीकृत खाते से स्किल क्लैश गेम खेलते हुए एक साल में विभिन्न खातों में यूपी आई हैंडिल के माध्यम से यह पैसा निकाल लिया गया।
पत्नी से अवैध संबंध के चलते दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अवैध संबंध के कारण हुई हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंध के कारण दोस्त ने ही युवक का कत्ल किया था। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी, कपडे व मृतक की चप्पल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुए 01 हत्यारे अभियुक्त को जट्ट मुझेडा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। 15 अप्रैल को जंगल ग्राम जट्ट मुझेडा में एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त राहुल कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई थी। इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0-198/2023 धारा-302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। दिनांक 20.04.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा आलाकत्ल कुल्हाडी, मृतक की चप्पल, शराब के पैकेट व खून लगे कपडे बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बनध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर बताया गया है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मृतक राहुल कश्यप के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। मित्र होने के कारण उसने राहुल को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह नही माना तथा धमकी दी यदि वह बीच में आया तो उसकी हत्या कर देगा। बदनामी के डर से राहलु की हत्या करने की योजना बनायी तथा दिनांक 14.04.2023 को अम्बेडकर जयंती समारोह के दौरान हम दोनों की मुलाकात हुई तथा शराब पिलाने के बहाने राहुल को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा ग्राम जट्ट मुझेडा जंगल में हमारे द्वारा शराब पी गयी जिसके पश्चात राहुल उपरोक्त की कुल्हाडी से हत्या कर दी। हत्या कारित करने के पश्चात उसने कुल्हाडी को खेत में छुपा दिया तथा शव को भोपा रोड किनारे फैंक दिया था। योजना के अनुसार घटना का स्वरुप बदलने के लिए उसने मृतक के शव पर भट्टे की काली राख डाल दी जिससे यह प्रतीत हो कि राहुल किसी फैक्ट्री में चोरी करने की नियत से गया हो और वहां उसके साथ कोई दुर्घटना घटित हुई हो और फैक्ट्री वालों ने उसके शव को यहां डाल दिया हो। बरामदगी - हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद पेड़ काटने की कुल्हाड़ी जिसके फल व बैंटे पर रक्त लगा है। शराब के तीन पाउच व इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक के गिलास व किनले कंपनी की पानी की बोतल। मृतक की 01 जोड़ी चप्पल जो अभियुक्त द्वारा हत्या के पश्चात गेहूं के खेत में फेंक दी गयी थी।
घटना के वक्त अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े जिन पर मृतक की हत्या के दौरान रक्त लग गया था। उक्त सभी बरामदगी अभियुक्त की निशादेही से की गयी है।
मुजफ्फरनगर जानसठ में केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी के साथ पूर्व चेयरमैन के भाई भतीजो द्वारा अभद्र व्यवहार
मुजफ्फरनगर । जानसठ नगर पंचायत अध्यक्ष के टिकट को लेकर भाजपा नेताओं के बीच तकरार जारी है। भाजपा ने निवर्तमान चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता अमित सैनी और रजनीश सैनी उर्फ मोनी भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
डॉ. संजीव बालियान ने कस्बे में पुराने भाजपा नेताओं और प्रत्याशियों से बातचीत करने गए थे। पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर के आवास पर केंद्रीय मंत्री पहुंचे तो उनके साथ भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना भी पहुंच गए। इस पर पूर्व चेयरमैन के पक्ष के लोगों ने एक मुकदमे का जिक्र करते हुए भड़ाना के आने पर नाराजगी जताई। केंद्र मंत्री डॉ संजीव बालियान की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर को मनाने के लिए पहुंचे इस दौरान यनेश तंवर के भाई एवं भतीजे द्वारा वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक होती रही। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा नेता अमित राठी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया।
कोर्ट परिसर में वकील के वेष में आए हमलावर ने महिला गवाह को गोली मारी
नयी दिल्ली। शुक्रवार सुबह साकेत कोर्ट में सनसनीखेज घटना में वकील के भेस के आए हमलावर ने सुबह एक महिला को गोली मार दी। महिला को गवाही के लिए कोर्ट लाया गया था। एनएससी थाना अध्यक्ष ने महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद सारे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला को एक के बाद एक चार गोली मारी गई हैं। महिला की पहचान एम राधा के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 40 से अधिक बताई जा रही है। घायलवस्था में महिला को मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शी रणजीत सिंह दलाल के अनुसार कुल 4-5 राउंड फायरिंग की गई। आरोपित व्यक्ति सस्पेंडेड वकील है, गोली मारने के बाद वह कैंटीन के बैक एंट्री के रास्ते फरार हो गया।
एसएसपी ने परेड की सलामी ली व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे परेड की सलामी लेते हुए पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आज दिनांक 21.04.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्नआउट को चेक किया गया तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई तथा अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। परेड निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यू0पी0-112 की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, क्राइम सीन किट, बॉडी बैग, प्राथमिक उपचार किट आदि को चेक किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न मदों का निरीक्षण किया गया तथा अंत में पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन ISO-9001 सर्टिफिकेट
मुज़फ्फरनगर। आज अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन को ISO-9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिससे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन ISO प्रमाणित पुलिस बन गई है। ISO की टीम द्वारा जनपदीय पुलिस लाइन का बेहद बारीकी से निरीक्षण करने के बाद यह पाया कि संगठन के मानकों पर रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर खरी उतरती है जिस आधार पर टीम ने पुलिस लाइन को प्रमाणित किया है।
हॉक आई सर्टिफिकेशन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर को ISO-9001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया है। ISO के मानकों पर खरा उतरने पर जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन को यह अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई है। ISO की स्थापना 23 फरवरी 1947 को हुई थी तथा इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा में स्थित है। यह संगठन विभिन्न मानकों के अनुरूप किसी निकाय की विशिष्ट विशेषताओं का आंकलन करती है।
जनपदीय पुलिस लाइन को बेहतर प्रबंधन, प्रशिक्षण, सेवाएं व सुविधाओं के लिए ISO-9001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में जिला प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित है जिसमें समय-समय पर विवेचकों/पुलिसकर्मियों को साइबर, सर्विलांस, महिला सम्बन्धी अपराधों व अन्य विषयों की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे उनकी दक्षता व कार्यकुशलता बेहतर हो सके। इसके साथ ही पुलिस लाइन में शारीरिक फिटनेस के लिए जिम, पौष्टिक भोजन के लिए कैफे, पुलिसकर्मियों के रहने के लिए साफ, सुंदर व मूलभूत सुविधाओं युक्त आदर्श बैरक, लाइब्रेरी, केन्टीन, बारबर शॉप, फैमिली पार्क, बच्चों के लिए किडस जोन आदि सुविधाएं मौजूद है। पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजन को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जनपदवासियों को समय-समय पर साइबर अपराधों से बचाव, ट्रैफिक नियमों की जानकारी, अग्निदुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरुक किया जाता है।
पुलिस लाइन प्रेसवार्ता में एसपी क्राइम प्रशांत कुमार सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह आईपीएस अमिताभ सिंह व आरआई मोहम्मद नदीम ने दी पुलिस लाइन को मिलने वाली iso 9001 सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी दी।
डीएम व एसएसपी ने किया ईदगाह का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। ईदगाह पर कल होने वाली ईद व आज जुम्मे की नमाज को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। नमाज को लेकर साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था पानी बिजली आदि व्यवस्थाओं को लेकर अधीनस्थ अधिकारी को दिशा निर्देश दिए और ईद की व्यवस्थाओं को लेकर शहर काजी व मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों के साथ मुलाकात कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा भी की। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर ने बताया कि ईद की नमाज को लेकर आज डीएम एसएसपी ने ईदगाह का निरीक्षण किया है और मुस्लिम समाज के लोगों के साथ भी बातचीत की है। ईदगाह की नमाज व जुम्मे की नमाज को लेकर सारी सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा गया है और शासन के निर्देशानुसार ईद की नमाज चिन्हित स्थानों पर ही होगी। अगर चिन्हित जगहों के अलावा नमाज पढ़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मुस्लिम समाज की मुअज्जिज लोगों से बातचीत कर ली गई है। उन्हें शासन के निर्देश बता दिए गए हैं। और उनसे अपील की गई है कि सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करें।
निरीक्षण के दौरान डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी एसएसपी संजीव सुमन एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एसपी सिटी सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह सहित पुलिस प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर पालिका चेयरमैन पद पर किसका नंबर पहला
मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव में नाम वापसी के साथ ही चेयरमैन पद की असली जंग की बिसात बिछ चुकी है। दस महिलाओं के जंग में रहते अब इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि जीत का दहला किसके हाथ में है।
नगर निकाय चुनाव के लिए आज चुनाव चिन्ह का आवंटन हो जायेगा, जिसके बाद चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आयेगी, जिले में चार मई को वोट पडने हैं। जनपद के दस निकायो में अध्यक्ष पद पर आज 14 पर्चे वापस हुए, जिसके बाद 118 प्रत्याशी मैदान में रह गये है, जिसमें मुजफ्फरनगर नगरपालिका से एक पर्चा सीमा धनगर का वापस हुआ है, जिसके बाद दस प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। ऐसे में भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस समेत दस प्रत्याशी मैदान में रह गये है, जिन्हें शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन के पश्चात चुनाव प्रचार में तेजी आयेगी। भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप, सपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी बिलकिस चौधरी व बसपा प्रत्याशी रोशन जहां ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है।
मुजफ्फरनगर नगर पालिका के चुनाव में चारों मुख्य पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव में जुटी हुई है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में किसी भी प्रत्याशी को पार्टी सिंबल न देने के निर्णय से पार्टी कार्यकर्ताओं में आज भी बेचैनी बनी रही। बिसात बिछते ही तमाम प्रत्याशी और समर्थक गुणा भाग में लग गए हैं।
मुख्तार को कांग्रेस ने दिया था वकील, 55 लाख फीस भुगतान से मान ने किया इंकार
फरीदकोट। उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर व नेता मुख्तार अंसारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए नियुक्त किए गए वकील को 55 लाख रुपए फीस देने से आप सरकार ने इनकार कर दिया है। वकील को पूर्व कांग्रेस सरकार ने नियुक्त किया था। उस समय एक तारीख पर 11 लाख फीस देना तय हुआ था। ऐस में वकील द्वारा 5 बार की पेशी का 55 लाख रुपए का बकाया बिल पंजाब सरकार को भेजा गया है।
सीएम भगवंत मान ने कहा, 'यूपी के अपराधी को रोपड़ जेल में वीआईपी सुविधाएं देकर रखा गया। 48 बार वारंट जारी होने के बावजूद पेश नहीं किया। महंगे वकील किए। जिसका खर्चा 55 लाख आया। मैंने लोगों के टैक्स से खर्चे वाली फाइल वापस मोड़ दी है। जिन मंत्रियों के आदेश पर ये फैसला हुआ, इसका खर्चा उनसे वसूलने के बारे में विचार किया जा रहा है।' बता दें कि गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पंजाब की रूपनगर जेल में जनवरी, 2019 से अप्रैल 2021 के बीच में बंद था। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस उसे वढ की जेल में ले जाना चाहती थी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से पंजाब सरकार को 25 रिमांइडर भी भेजे गए, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले नहीं किया गया। इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस सुप्रीम कोर्ट पहुंची।
मुजफ्फरनगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लगे अंदरूनी तौर पर लगे हुए हैं लवली शर्मा के प्रचार में
मुजफ्फरनगर । कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने रालोद+सपा+आसपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा को जीत का आशीर्वाद दिया है। जिसका फोटो जमकर वायरल हो रहा है।
नगर में फैली चर्चा सुबोध शर्मा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लगे अंदरूनी तौर पर लवली शर्मा के प्रचार में लगे हुए हैं।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...