मुजफ्फरनगर। ईदगाह पर कल होने वाली ईद व आज जुम्मे की नमाज को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। नमाज को लेकर साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था पानी बिजली आदि व्यवस्थाओं को लेकर अधीनस्थ अधिकारी को दिशा निर्देश दिए और ईद की व्यवस्थाओं को लेकर शहर काजी व मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों के साथ मुलाकात कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा भी की। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर ने बताया कि ईद की नमाज को लेकर आज डीएम एसएसपी ने ईदगाह का निरीक्षण किया है और मुस्लिम समाज के लोगों के साथ भी बातचीत की है। ईदगाह की नमाज व जुम्मे की नमाज को लेकर सारी सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा गया है और शासन के निर्देशानुसार ईद की नमाज चिन्हित स्थानों पर ही होगी। अगर चिन्हित जगहों के अलावा नमाज पढ़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मुस्लिम समाज की मुअज्जिज लोगों से बातचीत कर ली गई है। उन्हें शासन के निर्देश बता दिए गए हैं। और उनसे अपील की गई है कि सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करें।
निरीक्षण के दौरान डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी एसएसपी संजीव सुमन एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एसपी सिटी सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह सहित पुलिस प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें