मुज़फ्फरनगर। आज अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन को ISO-9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिससे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन ISO प्रमाणित पुलिस बन गई है। ISO की टीम द्वारा जनपदीय पुलिस लाइन का बेहद बारीकी से निरीक्षण करने के बाद यह पाया कि संगठन के मानकों पर रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर खरी उतरती है जिस आधार पर टीम ने पुलिस लाइन को प्रमाणित किया है।
हॉक आई सर्टिफिकेशन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर को ISO-9001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया है। ISO के मानकों पर खरा उतरने पर जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन को यह अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई है। ISO की स्थापना 23 फरवरी 1947 को हुई थी तथा इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा में स्थित है। यह संगठन विभिन्न मानकों के अनुरूप किसी निकाय की विशिष्ट विशेषताओं का आंकलन करती है।
जनपदीय पुलिस लाइन को बेहतर प्रबंधन, प्रशिक्षण, सेवाएं व सुविधाओं के लिए ISO-9001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में जिला प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित है जिसमें समय-समय पर विवेचकों/पुलिसकर्मियों को साइबर, सर्विलांस, महिला सम्बन्धी अपराधों व अन्य विषयों की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे उनकी दक्षता व कार्यकुशलता बेहतर हो सके। इसके साथ ही पुलिस लाइन में शारीरिक फिटनेस के लिए जिम, पौष्टिक भोजन के लिए कैफे, पुलिसकर्मियों के रहने के लिए साफ, सुंदर व मूलभूत सुविधाओं युक्त आदर्श बैरक, लाइब्रेरी, केन्टीन, बारबर शॉप, फैमिली पार्क, बच्चों के लिए किडस जोन आदि सुविधाएं मौजूद है। पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजन को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जनपदवासियों को समय-समय पर साइबर अपराधों से बचाव, ट्रैफिक नियमों की जानकारी, अग्निदुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरुक किया जाता है।
पुलिस लाइन प्रेसवार्ता में एसपी क्राइम प्रशांत कुमार सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह आईपीएस अमिताभ सिंह व आरआई मोहम्मद नदीम ने दी पुलिस लाइन को मिलने वाली iso 9001 सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें