शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

श्री राम कॉलेज में डाॅ0 भीमराव अम्बेड़कर के जन्म दिवस’ पर उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण

 


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर के सभागार में डाॅ0 भीमराव अम्बेड़कर के जन्म दिवस’ पर उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, गृह विज्ञान विभाग की डीन डा0 श्वेता राठी के साथ-साथ श्रीराम काॅलेज के सभी डीन व विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे । 

वही श्रीराम काॅलेज आफ लाॅ द्वारा डाॅ0 भीमराव अम्बेड़कर के जन्म दिवस’ के अवसर पर एक विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ चै0 हरचन्द सिंह काॅलेज आॅफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ आर0 पी0 सिंह, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ, के अध्यापकों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया गया, कार्यक्रम प्रारम्भ करते हुए। डाॅ0 पूनम शर्मा प्राचार्या श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ ने कहा कि अम्बेड़कर जी को नमन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, विद्यार्थियों को उनके विषय में ज्ञान प्राप्त हो सके। चैधरी हरचन्द सिंह काॅलेज आॅफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ0 आर0 पी0 सिंह ने कहा कि अम्बेड़कर जी षिक्षायें आज भी सभी के लिए महत्वपूर्ण है, और हमें उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए, प्रवक्ता संजीव तोमर ने सामाजिक न्याय के बारे में विचार व्यक्त किये और कहा कि सामाजिक न्याय के सामाजिक न्याय के माध्यम से देष का विकास और उत्थान सम्भव हो सकेगा, राखी ढ़िलौर, ने कहा कि संविधान निर्माण में डाॅ0 भीमराव अम्बेड़कर का अमूल्य योगदान है। और षिक्षा जितनी पुरूषों के लिए आवष्यक है उतनी ही महिलाओं के लिए भी आवष्यक है, श्रीमती सोनिया गौड़, ने कहा कि समाज की कुरूतियों को दूर किया जाना चाहिए, इसी क्र्रम में आंचल अग्रवाल, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान कि आत्मा और हृदय मूल अधिकारों में वसते है, सबिया खान, ने कहा कि संविधान केवल वकीलो का दस्तावेज नही है, बल्कि जीवन जीने का माध्यम है, रेखा ढ़िलौर ने कहा कि बुद्धि का विकास मानव के असित्व का महत्वपूर्ण लक्ष्य होना चाहिए इसी से हमारे समाज का विकास सम्भव है, अनुचैधरी, ने कहा कि अच्छा दिखने के लिए नही बल्कि अच्छा बनने के लिए जीओ, कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 पूनम शर्मा प्राचार्या श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ, ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें डाॅ0 भीमराव अम्बेड़कर के विचारों पर चलना चाहिए और जैसा कि डाॅ0 अम्बेड़कर ने कहा था कि मेरी प्रषंसा और जय-जय कार करने से अच्छा है कि मेरे दिखाये हुए मार्ग पर चलो, इसी तरह हर एक मनुष्य को आडम्बर से दूर रहना चाहिए और समाज के विकास में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ के सभी प्रवक्ता और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रवक्ता संजीव तोमर, सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, राखी ढ़िलौर, सबिया खान, रेखा ढ़िलौर, अनु चैधरी, राममनू प्रताप सिंह, विनय तिवारी और ़ित्रलोक आदि उपस्थिति रहे।

केदारनाथ में यात्रियों को इस रेट में मिलेगा खाना


 रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में यात्रियों और यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के भोजन की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपी गई है। निगम द्वारा एक सप्ताह के भीतर कैंटीन संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यात्राकाल के लिए जीएमवीएन ने केदारनाथ में भोजन की दरें भी निर्धारित कर दी है। 

इस बार बाबा केदार के दर्शनों को आने वाले यात्रियों को सुबह के नाश्ते के लिए 200 रुपये और दोपहर और रात के खाने के लिए 250-250 रुपये भुगतान करने होंगे। जीएमवीएन द्वारा नंदी और स्वर्गारोहिणी कॉम्पलेक्स के साथ ही ध्यान गुफा का संचालन किया जाएगा। केदारनाथ में यात्रियों को प्रतिदिन लौकी, तोरई की सब्जी के साथ मूली की थिंचोड़ी, गहथ की दाल, पहाड़ी राजमा, उड़द व तोर की दाल भी परोसी जाएगी। 

इसके साथ ही चाय, कॉफी, दूध भी मिलेगा। इसके अलावा तंदूरी रोटी, सूजी, मूंग के हलवे के साथ ही झंगोरे की खीर भी होगी। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर धाम व पड़ावों पर स्टॉफ की तैनाती कर दी जाएगी।

मुजफ्फरनगर रोडवेज में लापरवाही के चलते दस चालक व छह परिचालकों की संविदा समाप्त


 मुजफ्फरनगर। परिवहन निगम की बसों के दस चालक व छह परिचालकों को ड्यूटी न करने के चलते उनकी संविदा समाप्त कर दी गई। अन्य बसों के चालक व परिचालक को भी ड्यूटी के प्रति गंभीरता बरतने के लिए सचेत किया गया हैं।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने शुक्रवार की शाम को विभागीय कार्यालय के सभी कर्मचारियों की बैठक ली। इसमें ड्यूूटी पर न आने वाले संविदा कर्मचारियों की संविदा समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत परिचालक पुष्पेंद्र पाल, वीरेंद्र कुमार,मनोज कुमार, राजीव कुमार, महक सिंह, अरविंद यादव और चालक अमरेश कुमार, नीरज कुमार, नीरज पंवार, प्रवीण, राहुल कुमार, रमेश, चंद्रशेखर, यशवीर सिंह, चंद्रवीर सिंह व सुनील कुमार की संविदा शनिवार से समाप्त कर दी गई।


सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि जिन कर्मचारियों की संविदा समाप्त की है, उनमें ज्यादातर जनवरी, फरवरी व मार्च माह से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि आरोपी कर्मचारियों की निगम की ड्यूटी में कोई रूचि नहीं हैं और वह सभी अन्य किसी रोजगार में लगे हैं। कार्रवाई के बारे में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी हैं।

जिले में मिले चार मरीज कोरोना संक्रमित

 


मुजफ्फरनगर। जिले में शुक्रवार को चार मरीज संक्रमित पाए गए। इनमें से एक मरीज खतौली, एक बुढ़ाना और दो शहरी क्षेत्र के हैं। इनमें से किसी की भी हालत गंभीर स्थिति में नहीं है। इन्हें बुखार आया था, जिसके बाद जांच कराई गई थी। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में यह चार लोग संक्रमित पाए गए। 

जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुल 428 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच कराई गई है। इनमें 214 मरीजों की एंटीजन और 214 मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई है। एंटीजन जांच में सभी मरीज नेगेटिव आए हैं। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए है। 

जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर सख्ती बरती जा रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी के गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। इस पर बिना मास्क नो एंट्री लिखा गया है। जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया कि अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इन मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि लोगों को लगातार मास्क के लिए जागरूक किया जा रहा है। अस्पताल में भी बिना मास्क वाले मरीजों को हिदायत दी जा रही है। ओपीडी के बाहर नोटिस भी चस्पा करा दिया गया है।

मुजफ्फरनगर गांधी कालौनी को-आॅपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में लाखों रुपये का घोटाला

 


मुजफ्फरनगर। शहर की पाॅश बस्ती गांधी कालोनी की देखरेख के लिए गठित गांधी कालौनी को-आॅपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में लाखों रुपये का घोटाला करने के मामले में सोसायटी के सभासपति भाजपा नेता के खिलाफ जिला प्रशासन के साथ ही शासन में शिकायत की गयी है। इसमें सोसायटी की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करते हुए नियमों के विपरीत उसका उपयोग कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने और अपने पुत्र तथा दूसरे रिश्तेदारों के नाम सोसायटी के अधीन सम्पत्ति का बैनामा कराकर नियमों के अनुसार सोसायटी को लाखों का शुल्क जमा नहीं करने, गांधी वाटिका में हाॅल को बारात घर बनाकर उसका व्यवसायिक उपयोग करने के साथ ही अन्य कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इसमें शासन ने भी सभापति से सोसायटी में हुई अनियमितता को लेकर जवाब मांगा। अब मामला एडीएम वित्त के पास पहुंचा है, जिनसे इसमें उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की गयी है।


गांधी कालौनी की आवासीय सम्पत्ति और पार्क आदि का मालिकाना हक गांधी कालौनी को आॅपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को है। इसके लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन चुनाव के माध्यम से किया जाता है। वर्तमान में सोसायटी के सभापति भाजपा नेता पवन कुमार हैं। उनके खिलाफ कई माह से आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अब उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने सोसायटी के नियमों को ताक पर रखकर सभापति होने का लाभ उठाते हुए गांधी कालोनी में बिकी दो आवासीय सम्पत्ति में से एक मकान का बैनामा अपने पुत्र और दूसरे मकान का बैनामा अपने जीजा के नाम करा लिया है। इन दो बैनामों के कारण सभापति ने नियमों की अनदेखी करते हुए सोसायटी को करीब 15 लाख रुपये की आर्थिक हानि पहुंचाई हैं। शहर के रामलीला टिल्ला निवासी सुशील शर्मा पुत्र बिजेन्द्र सिंह ने इस मामले में शासन और प्रशासन को शिकायत की है। उनके द्वारा दिसम्बर 2022 से यह लड़ाई लड़ी जा रही है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् के अपर निबन्धक सहकारिता को सुशील शर्मा द्वारा की गयी शिकायत में गांधी कालौनी हाउसिंग सोसायटी में गंभीर अनियमितता के आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाये और उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गयी। इसमें उन्होंने सभापति पवन कुमार पर आरोप लगाया कि वो नवम्बर 2019 में चुनाव में सभापति चुने गये। इसके बाद से ही वो लगातार सोसायटी की सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द कर आर्थिक लाभ अर्जित करने और वित्तीय अनियमितता में लगे हुए हैं, जिससे सोसायटी को भारी वित्तीय हानि झेलनी पड़ रही हैं।


गांधी वाटिका में हाॅल को बनाया बारात घर, वसूल रहे किराया


आरोप है कि पूर्व मंत्री मालती शर्मा और चितरंजन स्वरूप के द्वारा अपनी निधि से गांधी वाटिका में जिस हाॅल का निर्माण आम जनमानस के उपयोग के लिए कराया गया था। उसमें संचालित धर्मार्थ औषधालय के विकास को छोड़कर हाॅल में तोड़फोड़ कराते हुए संचालक मण्डल के प्रस्ताव के बिना ही मैरिज हाॅल में तब्दील करने का काम किया गया। इसे एक अन्य संस्था को सौंपने की तैयारी है। इस हाॅल के निर्माण में जो पैसा खर्च किया जा रहा है, वह भी बिना टैण्डर छोड़े मनमाने ढंग से अपने ठेकेदार को सौंपकर गैर कानूनी ढंग से खर्च हो रहा है। उनके द्वारा मकानों का ट्रांसफर कराने के नाम पर सोसायटी के नियम के तहत लिया जाने वाला शुल्क भी सोसायटी के विकास खाते में जमा न कराकर नकद लिया जा रहा है, जिसकी कोई रसीद भी किसी को नहीं दी जा रही है। आरोप है कि मैरिज हाॅल की बुकिंग का पैसा भी सभापति पार्टियों से खुद ही वसूल रहे है, जोकि नगद राशि के रूप में लिया जाता है और समिति में जमा नहीं कराया जा रहा है।


अधिकारी पर भी सभापति से साठगांठ कर जांच दबाने का आरोप


सुशील का आरोप है कि गुलशन कुमार द्वारा जब इसके लिए शिकायत सहकारी अधिकारी आवास सहारनपुर क्षेत्र हृदयराम पाल से की तो उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। आरोप है कि सभापति के साथ साठगांठ के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोप यह भी है कि मेरठ की एक सर्वेयर अधिवक्ता बीमा कम्पनी के नाम चार रसीदें पकड़ी गई, जोकि 25-25 हजार रुपये की दिखाई गयी थी, जबकि जांच में असल रसीद 100 और 70 रुपये की मिली हैं। बीमा कम्पनी के सर्वेयर आने के बाद इसका भंडाफोड हुआ तो संचालक मण्डल ने ऐतराज जताया, लेकिन मामला सभापति ने रफा दफा कर दिया। इतना ही नहीं सभापति पवन कुमार पर अपनी मर्जी से ही टैण्डर जारी कर लाखों रुपये के कार्य चहेते ठेकेदारों से कराने के आरोप मं भी जांच की मांग करते हुए शिकायत में कहा गया है कि पालिका स्वयं बिजली के खम्बे लगवा रही है, लेकिन सभापति भी अवैधानिक तरीके से खम्बे लगवाकर अनियमितता करा रहे हैं। किसी भी कार्य का प्रस्ताव संचालक मण्डल से नहीं कराया जा रहा है। कोरोना काल में भी 40 हजार रुपये का हिसाब नहीं देने, अपने सभासद भाई प्रेम कुमार के वार्ड में सोसायटी के पैसों से विकास कार्य कराने, अनियमित तरीके से भुगतान करने के आरोप भी लगे हैं।

पुत्र और जीजा के नाम कराया बैनामा, लगाया लाखों का चूना

सभापति पर गांधी कालौनी निवासी सुदेश कुमार ने भी लाखों की अनियमितता के आरोप लगाते हुए एडीएम वित्ती गजेन्द्र कुमार को शिकायत की है। सुदेश ने अपनी शिकायत में बताया कि सोसायटी में नियम है कि यदि कोई सदस्य अपना आवासीय सम्पत्ति विक्रय करता है तो पहले सोसायटी उस सदस्य के नाम बैनामा करेगी और इसके लिए एनओसी भी ली जायेगी। इसके बाद ही सदस्य किसी दूसरे को बैनामा करेगा। इसके लिए सात प्रतिशत शुल्क सोसायटी में देना होगा। आरोप है कि 10 फरवरी 2021 को सभापति पवन कुमार ने 96.27 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड का एक बैनामा धु्रव छाबड़ा और यश भूटानी पुत्र रामनारायण निवासी मदनपुरी मुजफ्फरनगर के नाम सब रजिस्ट्रार प्रथम के यहां कराया। इस बैनामा संख्या 2039 और इसके साथ ही बैनामा संख्या 1170 जोकि सभापति के जीजा राजकुमार खुराना के नाम 10 फरवरी 2021 को विक्रेता मीना से कराया गया है, उसमें भी सोसायटी के नियमों की अनदेखी की गयी है। आरोप है कि इन दोनों बैनामों के कारण सोसायटी को करीब 15 लाख रुपये का चूना लगाया गया है। इसमें सोसायटी के स्टाम्प शुल्क की चोरी की गयी है। सुदेश ने एडीएम से निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।

सभापति बोले-कुछ लोग घोल रहे जहर, करूंगा सख्त कार्यवाही

आरोपों को लेकर सभापति पवन कुमार का कहना है कि गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ हर कार्य कर रही है और हर बात का जवाब देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने कहा कि गांधी कालौनी का विकास होने के कारण आज जो लोग भी गांधी कालोनी और समाज में बार-बार जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं या उनके खिलाफ अनर्गल आरोप लगाने वाले लोग इस षड्यंत्र के पीछे हैं उनका समाज में जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झूठा आरोप लगाने वालों के खिलाफ वो उचित और सख्त कार्रवाई भी करायेंगे।

करीब 45 लाख रुपये का अशंदान सोयायटी सदस्यों को नहीं बांटा

मुजफ्फरनगर गांधी कालौनी को आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के सभापति के खिलाफ शिकायत करने वाले लोगों का कहना है कि सोसायटी के पास करीब 45 लाख रुपये अंशदान ;लाभ राशिद्ध एकत्र हुई थी, यह अंशदान सोसायटी के सदस्यों में लाभांश के रूप में बांटने की परम्परा और नियम है। पूर्व में भी कई सभापतियों ने यह बांटा है। इस बार उम्मीद थी कि यह अशंदान सदस्यों को पवन कुमार द्वारा वितरित किया जायेगा, आरोप है कि उनके द्वारा यह राशि नियमों के खिलाफ खर्च की जा रही है। इसकी भी जांच की मांग की गयी है।

मुजफ्फरनगर में कांग्रेस से टिकट के लिए लंबी सूची

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी और सपा रालोद गठबंधन में जहां मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की लंबी सूची लगी हुई है, वहीं कांग्रेस के पास भी आधा दर्जन से अधिक दावेदार पहुंच चुके हैं, जो शहर से पालिका अध्यक्ष का टिकट चाहते हैं।कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने बताया कि उनके पास आधा दर्जन से अधिक दावेदार मुजफ्फर नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए आ चुके हैं, कई अन्य लोग भी संपर्क कर रहे हैं. पार्टी उनके बारे में विचार कर रही है और विपक्षी दलों की सूची को देखने के बाद प्रभावी उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक जो प्रमुख नाम सामने आए हैं, उनमें शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक सिंघल की पत्नी भावना सिंघल, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ की पत्नी आईशा आरिफ ने टिकट मांगा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के निजी सचिव और भाकियू नेता कमल मित्तल भी अपनी पत्नी पूनम मित्तल के लिए पार्टी टिकट चाहते हैं।कांग्रेस नेत्री बिल्किस चौधरी और व्यापारी नेता स्वर्गीय रेवती नंदन सिंघल की बेटी शालू भी कांग्रेस से चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनना चाहती है। इन सभी ने अपने आवेदन पार्टी अध्यक्ष को सौंप दिए हैं। इनके अलावा कई अन्य व्यक्ति हैं जो लगातार कांग्रेस से संपर्क में है और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते हैं। मोहसिना प्रवीण पत्नी मोहम्मद ज़फ़रयाब निवासी सुजडू भी कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती है।

अम्बेडकर जयंती पर सपाइयों ने लिया संविधान रक्षा का संकल्प


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित संविधान रचियता बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन सपा जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।

सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान देकर सभी जातियों वर्गों के अधिकार सुरक्षित करने के साथ देश को मजबूत लोकतन्त्र दिया।बाबा भीमराव अंबेडकर के इन महान कार्यो को हमेशा याद करते हुए सपा को संविधान बचाने लोकतंत्र को मजबूत रखने का संकल्प पूरा करना है।

 सपा के नगर निकाय प्रभारी राकेश शर्मा व सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा कि जिस तरह मुजफ्फरनगर में 6 में से 5 विधानसभा पर सपा गठबंधन ने जीत हासिल कर अपनी मजबूत ताकत का अहसास भाजपा को कराया उसी तरह का प्रदर्शन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर चुनाव में दोहराया जाकर जनपद में भाजपा की कमजोरी की पोल खोली जाएगी।

सपा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी व महानगर महासचिव सलीम मलिक ने कहा कि सपा के निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ताओ की एकजुटता से निकाय चुनाव में सपा रालोद गठबंधन बड़ी जीत दर्ज कराने जा रहा है।

अम्बेडकर जयंती के साथ सपा कार्यालय पर मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नवमनोनित सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी,सपा जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत व महानगर महासचिव सलीम मलिक का जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष वे लोकसभा प्रभारी गाजियाबाद प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर मुजफ्फरनगर लोक सभा के सह प्रभारी हाजी लियाकत अली सहारनपुर वह मेरठ के सह लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री राजकुमार यादव सपा नेता वसी अंसारी एडवोकेट,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी सपा नेता साजिद हसन,शौकत अंसारी, ब्रजराज सैनी,फिरोज अंसारी, अब्दुल्ला कुरैशी,आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ आबिद,पवन बंसल,सतेंद्र त्यागी, हाजी इकबाल,अलीशेर अंसारी,शमशेर मलिक, डॉ इसरार अल्वी,पवन पाल,हसीब राणा, वीरेंद्र तेजियांन,डॉ नूरहसन सलमानी,अन्नू कुरैशी, रागिब कुरेशी, विनीत मेहरा,श्रीमती कमलेश, दीपक गम्भीर,सत्तार मंसूरी सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा नेता कुश पुरी द्वारा अपनी पत्नी अंशु पुरी के लिए नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन पद हेतु नामांकन खरीदा

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुश पुरी द्वारा अपनी पत्नी अंशु पुरी के लिए नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन पद हेतु नामांकन खरीदा गया। इस दौरान उनके साथ आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर अमित गर्ग सहित कई अन्य साथी मौजूद रहे। 

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 14 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन -शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - नवमी रात्रि 11:13 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 09:14 तक तत्पश्चात श्रवण*

*🌤️योग - सिद्ध सुबह 09:37 तक तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल- सुबह 11:05 से दोपहर 12:39 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:22*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:56*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - वैशाखी मेष संक्रात्रि (पुण्यकाल: सुबह 10:51 से सूर्यास्त तक)*

🔥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *गर्मियों में बलप्रद व स्वास्थ्यवर्धक आम* 🌷

🍋 *पका आम बहुत ही पौष्टिक होता है | इसमें प्रोटीन,विटामिन व खनिज पदार्थ, कार्बोहाइड्रेट तथा शर्करा विपुल मात्रा में होते हैं |*

🍋 *आम मीठा, चिकना, शौच साफ़ लानेवाला, तृप्तिदायक, ह्रदय को बलप्रद, वीर्य की शुद्धि तथा वृद्धि करनेवाला है | यह वायु व पित्त नाशक परंतु कफकारक है तथा कांतिवर्धक, रक्त की शुद्धि करनेवाला एवं भूख बढ़ानेवाला है | इसके नियमित सेवन से रोगप्रतिकारक शक्ति बढती है |*

🍋 *शुक्रप्रमेह आदि विकारों के कारण जिनको संतानोत्पत्ति न होती हो, उनके लिए पका आम लाभकारक है | कलमी आम की अपेक्षा देशी आम जल्दी पचनेवाला, त्रिदोषशामक व विशेष गुणयुक्त है | रेशासहित, मीठा, पतली या छोटी गुठलीवाला आम उत्तम माना जाता है | यह आमाशय, यकृत, फेफड़ों के रोग तथा अल्सर, रक्ताल्पता आदि में लाभ पहुँचाता है | इसके सेवन से रक्त,मांस आदि सप्तधातुओं तथा वासा की वृद्धि और हड्डियों का पोषण होता है | यूनानी डॉक्टरों के मतानुसार पका आम आलस्य दूर करता है, मूत्र साफ़ लाता है, क्षयरोग (टी.बी.)मिटाता है तथा गुर्दें व मूत्राशय के लिए शक्तिदायक है |*

💊 *औषधि-प्रयोग* 💊

🍋 *भूखवृद्धि : आम के रस में घी और सौंठ डालकर सेवन करने से जठराग्नि प्रदीप्त होता है | वायु रोग या पाचनतंत्र की दुर्बलता : आम के रस में अदरक मिलाकर लेना हितकारी है |*

🍋 *शहद के साथ पके आम के सेवन से प्लीहा, वायु और कफ के दोष तथा क्षयरोग दूर होता है |*

🍋 *आम का पना : केरी (कच्चा आम ) को पानी में उबालें अथवा गोबर के कंडे की आग में दबा दें | भुन जाने पर छिलका उतार दें और गूदा मथकर उसमें गुड, जीरा, धनिया, काली मिर्च तथा नमक मिलाकर दोबारा मथें | आवश्यकता अनुसार पानी मिलायें और पियें |*

🍋 *लू लगने पर : उपरोक्त आम का पना एक-एक कप दिन में २ - ३ बार पियें |*

🍋 *भुने हुए कच्चे आम के गूदेको पैरों के तलवों पर लगाने से भी लू से राहत मिलती है |*

🍋 *वजन बढ़ाने के लिए : पके और मीठे आम नियमित रूप से खाने से दुबले - पतले व्यक्ति का वजन बढ़ सकता है |*

🍋 *दस्त में रक्त आने पर : छाछ में आम की गुठली का २ से ३ ग्राम चूर्ण मिलाकर पीने से लाभ होता है |*

🍋 *पेट के कीड़े : सुबह चौथाई चम्मच आम की गुठलियों का चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से पेट के कीड़े मर जाते है |*

🍋 *प्रदर रोग : आम की गुठली का २ से ३ ग्राम चूर्ण शहद के साथ चाटने से रक्त-प्रदर में लाभ होता है |*

🍋 *दाँतों के रोग : आम के पत्तों को खूब चबा-चबाकर थूकते रहने से कुछ ही दोनों में दाँतों का हिलना और मसूड़ों से खून आना बंद हो जाता है | आम की गुठली की गिरी के महीन चूर्ण का मंजन करने से पायरिया ठीक होता है |*

🍋 *घमौरियाँ : आम की गुठली के चूर्ण से स्नान करने से घमौरियाँ दूर होती है |*

🍋 *पुष्ट और सुडौल शरीर : यदि एक वक्त के आहार में सुबह या शाम केवल आम चूसकर जरा-सा अदरक लें तथा डेढ -दो घंटे के बाद दूध पियें तो ४० दिन में शरीर पुष्ट व सुडौल हो जाता | आम और दूध एक साथ खाना आयुर्वेद की दृष्टि से विरुद्ध आहार है | इससे आगे चलकर चमड़ी के रोग होते हैं |*

🔥 *सावधानी : खाने के पहले आम को पानी में रखना चाहिए | इससे उसकी गर्मी निकल जाती है | भूखे पेट आम नहीं खाना चाहिए | अधिक आम खाने से गैस बनती है और पेट के विकार पैदा होते हैं | कच्चा, खट्टा तथा अति पका हुआ आम खाने से लाभ के बजाय हानि हो सकती है | कच्चे आम के सीधे सेवन से कब्ज व मंदाग्नि हो सकती है |*

💥 *बाजार में बिकनेवाला डिब्बाबंद आम का रस स्वास्थ्य के लिए हितकारी नहीं होता है | लम्बे समय तक रखा हुआ बासी रस वायुकारक, पचने में भारी एवं ह्रदय के लिए अहितकर है |*

 🙏🏻

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक 


पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे


कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)

रविवार, 16 अप्रैल 2023

15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे - 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे


कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे - 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है।


5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलता दिख रहा है और जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी प्रसन्नता बनी रहेगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को बड़प्पन दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक गतिविधियों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। यदि आपके कामों में कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह भी आज दूर होंगे और भाई बंधुओं से आपका सहयोग बना रहेगा। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों में ढील न बरतें। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। धार्मिक गतिविधियों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद ना करें, नहीं तो उन्हे आपकी बात बुरी लग सकती है। किसी कानूनी मामले में आप सावधानी ना बरतें। लेनदेन से संबंधित यदि कोई समस्या आपको घेरे हुए हैं, तो वह भी दूर होगी। आपको कुछ अप्रत्याशित लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और किसी संपत्ति से संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है। आपको शीघ्रता में कोई निर्णय नहीं लेना है। प्रियजनों से आपकी करीबियां बढ़ेगी। व्यवसाय कर रहे लोग किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगे, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आपके आकर्षण को देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उनकी जिम्मेदारियां कुछ बढ़ सकती है, लेकिन वह उनसे घबराएंगे नहीं। आपको अपने कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। यदि आपने आज कोई आवश्यक बात किसी बाहरी व्यक्ति से साझा की, तो वे उसे लीक कर सकता है। व्यवसाय में आप कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कला कौशल में निखार लेकर आएगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक कष्टों से छुटकारा मिलेगा।आपके अंदर एनर्जी रहने के कारण आप उसे इधर उधर ना लगाएं और ऑनलाइन काम कर रहे लोग आज सावधानी बरते, नहीं तो उनके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है। मित्रों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी काम को आप अति उत्साहित होकर करेंगे। संतान किसी गलती को लेकर आप थोड़ा तनावमय रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप संतान के विवाह को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे और आपकी भाई बहनों से चल रही अनबन तेजी पकड़ सकती है, लेकिन आपको उसमें चुप लगाना बेहतर रहेगा। जल्दबाजी या आवेश में आकर कोई निर्णय न लें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों को अपने काम में ढील नहीं बरतनी है, नहीं तो बाद में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। किसी नए वाहन की खरीदारी करने का सपना पूरा हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ने से वह थोड़ा परेशान रहेंगे। नवीन कार्य पर पूरा जोर देंगे। आप अपने आवश्यक कार्य में ढील ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यापार में आप कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे और आपके कुछ नए संपर्कों से भी आपको लाभ मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करने से आप नुकसान में आ सकते हैं। आपकी आय में तो वृद्धि होगी, लेकिन खर्चे भी बेतहाशा बढ़ेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके जीवन स्तर में सुधार लेकर आने वाला है। आपको किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य के पूरा होने से खुशी होगी और सगे संबंधियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार में आप किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं। ननिहाल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा और छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। सृजनात्मक कार्य से आज आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और आप परिवार के सदस्यों को किसी पिकनिक आदि पर भी ले जाने की योजना बना सकते हैं। निजी जीवन में मंगल काम होते रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आप अपनी एक अलग पहचान बनायेंगे। सभी को साथ लेकर चलने में आप कामयाब रहेंगे, क्योंकि परिवार के सदस्यों मे चल रहे आपसी मतभेदों के कारण समस्या हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप किसी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें और वाणिज्यिक मामलों में धैर्य बनाए रखें। पारंपरिक कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप यदि संतान को कोई बात समझाएंगे, तो वह आपकी बात अवश्य मानेगी। आपके खर्चे बढ़ने से आपको थोड़ी समस्या होगी और आपके घर किसी अतिथि का हो सकता हैं। आपका कोई काम पूरा होने से आपको खुशी होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज आपको अपने आस-पड़ोस में होने वाले व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। कानूनी मामलों में आपकी कोई मदद कर सकता है, जिससे आपका वह मसला समय रहते सुलझ जाएगा। यदि आपको कोई धन संबंधी समस्या हो रही है, तो आप अपने भाइयों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलती दिख रही है। कारोबार कर रहे लोग कुछ अन्य लोगों से सावधानी बरतें।

मुजफ्फरनगर के सात लोगों की पंजाब में हादसे में मौत


 होशियारपुर। खुरालगढ़ के पास पैदल चल रहे श्रद्धालुओं पर एक कैंटर जा चढ़ा। इस भीषण हादसे में मुजफ्फरनगर के निवासी सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 लोगों के घायल होने की सूचना है। मरने वाले भट्टा मजदूर बताए गए हैं। 

बताया गया कि मृतक जिला नाभा के गांव भादसों जिंदल में मेहनत मजदूरी करते थे। मूलरूप से ये सभी उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के फुगाना के निवासी थे। बैसाखी के अवसर पर ये सभी नाभा से खुरालगढ़ के मत्था टेकने के लिए जा रहे थे। तपोस्थल से कुछ दूरी पर ढलान है। यह सभी पैदल चल रहे थे। इसी दौरान ढलान पर खड़ी ट्राली बेकाबू हो गई और श्रद्धालुओं पर जा चढ़ी। गढ़शंकर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दलजीत सिंह खाख ने कहा कि मृतकों की पहचान राहुल, सुदेश पाल, संतोष, अंगूरी, कुंती, गीता और रमोह के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ रेफर किया गया, जबकि बाकी को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराया गया। मरने वालों में राहुल (25) निवासी मस्तान खेड़ा (मुजफ्फरनगर), सुदेश पाल (48), उन्नति (16), गीता देवी (40) गांव समोली (मुजफ्फरनगर), रामो (15) निवासी काकड़ा (मुजफ्फरनगर, वर्तमान पता भादसों, नाभा)। संतोष देवी (50) और अंगूरी देवी (73) निवासी यमुनानगर (हरियाणा) के रहने वाले थे। मृतकों में गीता देवी और उसकी बेटी उन्नति, देवर सुदेश पाल, भांजा राहुल हैं। चार मृतकों के अलावा 16 घायल सभी आपस में रिश्तेदार हैं। ये इस समय गांव भादसों, नाभा (पटियाला) में ईंट भट्ठे में काम करते हैं। पीजीआई में भर्ती  घायलों में परियश निवासी मस्तान खेड़ा (मुजफ्फरनगर), गुरजोत सिंह (समराला, लुधियाना) सुखदेव (जंडियाली, लुधियाना) रश्मि (भादसों, नाभा) टीना (भादसों, नाभा), जोगिंद्रो देवी (यमुनानगर) शामिल हैं। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...