शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर गांधी कालौनी को-आॅपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में लाखों रुपये का घोटाला

 


मुजफ्फरनगर। शहर की पाॅश बस्ती गांधी कालोनी की देखरेख के लिए गठित गांधी कालौनी को-आॅपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में लाखों रुपये का घोटाला करने के मामले में सोसायटी के सभासपति भाजपा नेता के खिलाफ जिला प्रशासन के साथ ही शासन में शिकायत की गयी है। इसमें सोसायटी की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करते हुए नियमों के विपरीत उसका उपयोग कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने और अपने पुत्र तथा दूसरे रिश्तेदारों के नाम सोसायटी के अधीन सम्पत्ति का बैनामा कराकर नियमों के अनुसार सोसायटी को लाखों का शुल्क जमा नहीं करने, गांधी वाटिका में हाॅल को बारात घर बनाकर उसका व्यवसायिक उपयोग करने के साथ ही अन्य कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इसमें शासन ने भी सभापति से सोसायटी में हुई अनियमितता को लेकर जवाब मांगा। अब मामला एडीएम वित्त के पास पहुंचा है, जिनसे इसमें उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की गयी है।


गांधी कालौनी की आवासीय सम्पत्ति और पार्क आदि का मालिकाना हक गांधी कालौनी को आॅपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को है। इसके लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन चुनाव के माध्यम से किया जाता है। वर्तमान में सोसायटी के सभापति भाजपा नेता पवन कुमार हैं। उनके खिलाफ कई माह से आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अब उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने सोसायटी के नियमों को ताक पर रखकर सभापति होने का लाभ उठाते हुए गांधी कालोनी में बिकी दो आवासीय सम्पत्ति में से एक मकान का बैनामा अपने पुत्र और दूसरे मकान का बैनामा अपने जीजा के नाम करा लिया है। इन दो बैनामों के कारण सभापति ने नियमों की अनदेखी करते हुए सोसायटी को करीब 15 लाख रुपये की आर्थिक हानि पहुंचाई हैं। शहर के रामलीला टिल्ला निवासी सुशील शर्मा पुत्र बिजेन्द्र सिंह ने इस मामले में शासन और प्रशासन को शिकायत की है। उनके द्वारा दिसम्बर 2022 से यह लड़ाई लड़ी जा रही है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् के अपर निबन्धक सहकारिता को सुशील शर्मा द्वारा की गयी शिकायत में गांधी कालौनी हाउसिंग सोसायटी में गंभीर अनियमितता के आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाये और उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गयी। इसमें उन्होंने सभापति पवन कुमार पर आरोप लगाया कि वो नवम्बर 2019 में चुनाव में सभापति चुने गये। इसके बाद से ही वो लगातार सोसायटी की सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द कर आर्थिक लाभ अर्जित करने और वित्तीय अनियमितता में लगे हुए हैं, जिससे सोसायटी को भारी वित्तीय हानि झेलनी पड़ रही हैं।


गांधी वाटिका में हाॅल को बनाया बारात घर, वसूल रहे किराया


आरोप है कि पूर्व मंत्री मालती शर्मा और चितरंजन स्वरूप के द्वारा अपनी निधि से गांधी वाटिका में जिस हाॅल का निर्माण आम जनमानस के उपयोग के लिए कराया गया था। उसमें संचालित धर्मार्थ औषधालय के विकास को छोड़कर हाॅल में तोड़फोड़ कराते हुए संचालक मण्डल के प्रस्ताव के बिना ही मैरिज हाॅल में तब्दील करने का काम किया गया। इसे एक अन्य संस्था को सौंपने की तैयारी है। इस हाॅल के निर्माण में जो पैसा खर्च किया जा रहा है, वह भी बिना टैण्डर छोड़े मनमाने ढंग से अपने ठेकेदार को सौंपकर गैर कानूनी ढंग से खर्च हो रहा है। उनके द्वारा मकानों का ट्रांसफर कराने के नाम पर सोसायटी के नियम के तहत लिया जाने वाला शुल्क भी सोसायटी के विकास खाते में जमा न कराकर नकद लिया जा रहा है, जिसकी कोई रसीद भी किसी को नहीं दी जा रही है। आरोप है कि मैरिज हाॅल की बुकिंग का पैसा भी सभापति पार्टियों से खुद ही वसूल रहे है, जोकि नगद राशि के रूप में लिया जाता है और समिति में जमा नहीं कराया जा रहा है।


अधिकारी पर भी सभापति से साठगांठ कर जांच दबाने का आरोप


सुशील का आरोप है कि गुलशन कुमार द्वारा जब इसके लिए शिकायत सहकारी अधिकारी आवास सहारनपुर क्षेत्र हृदयराम पाल से की तो उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। आरोप है कि सभापति के साथ साठगांठ के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोप यह भी है कि मेरठ की एक सर्वेयर अधिवक्ता बीमा कम्पनी के नाम चार रसीदें पकड़ी गई, जोकि 25-25 हजार रुपये की दिखाई गयी थी, जबकि जांच में असल रसीद 100 और 70 रुपये की मिली हैं। बीमा कम्पनी के सर्वेयर आने के बाद इसका भंडाफोड हुआ तो संचालक मण्डल ने ऐतराज जताया, लेकिन मामला सभापति ने रफा दफा कर दिया। इतना ही नहीं सभापति पवन कुमार पर अपनी मर्जी से ही टैण्डर जारी कर लाखों रुपये के कार्य चहेते ठेकेदारों से कराने के आरोप मं भी जांच की मांग करते हुए शिकायत में कहा गया है कि पालिका स्वयं बिजली के खम्बे लगवा रही है, लेकिन सभापति भी अवैधानिक तरीके से खम्बे लगवाकर अनियमितता करा रहे हैं। किसी भी कार्य का प्रस्ताव संचालक मण्डल से नहीं कराया जा रहा है। कोरोना काल में भी 40 हजार रुपये का हिसाब नहीं देने, अपने सभासद भाई प्रेम कुमार के वार्ड में सोसायटी के पैसों से विकास कार्य कराने, अनियमित तरीके से भुगतान करने के आरोप भी लगे हैं।

पुत्र और जीजा के नाम कराया बैनामा, लगाया लाखों का चूना

सभापति पर गांधी कालौनी निवासी सुदेश कुमार ने भी लाखों की अनियमितता के आरोप लगाते हुए एडीएम वित्ती गजेन्द्र कुमार को शिकायत की है। सुदेश ने अपनी शिकायत में बताया कि सोसायटी में नियम है कि यदि कोई सदस्य अपना आवासीय सम्पत्ति विक्रय करता है तो पहले सोसायटी उस सदस्य के नाम बैनामा करेगी और इसके लिए एनओसी भी ली जायेगी। इसके बाद ही सदस्य किसी दूसरे को बैनामा करेगा। इसके लिए सात प्रतिशत शुल्क सोसायटी में देना होगा। आरोप है कि 10 फरवरी 2021 को सभापति पवन कुमार ने 96.27 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड का एक बैनामा धु्रव छाबड़ा और यश भूटानी पुत्र रामनारायण निवासी मदनपुरी मुजफ्फरनगर के नाम सब रजिस्ट्रार प्रथम के यहां कराया। इस बैनामा संख्या 2039 और इसके साथ ही बैनामा संख्या 1170 जोकि सभापति के जीजा राजकुमार खुराना के नाम 10 फरवरी 2021 को विक्रेता मीना से कराया गया है, उसमें भी सोसायटी के नियमों की अनदेखी की गयी है। आरोप है कि इन दोनों बैनामों के कारण सोसायटी को करीब 15 लाख रुपये का चूना लगाया गया है। इसमें सोसायटी के स्टाम्प शुल्क की चोरी की गयी है। सुदेश ने एडीएम से निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।

सभापति बोले-कुछ लोग घोल रहे जहर, करूंगा सख्त कार्यवाही

आरोपों को लेकर सभापति पवन कुमार का कहना है कि गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ हर कार्य कर रही है और हर बात का जवाब देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने कहा कि गांधी कालौनी का विकास होने के कारण आज जो लोग भी गांधी कालोनी और समाज में बार-बार जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं या उनके खिलाफ अनर्गल आरोप लगाने वाले लोग इस षड्यंत्र के पीछे हैं उनका समाज में जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झूठा आरोप लगाने वालों के खिलाफ वो उचित और सख्त कार्रवाई भी करायेंगे।

करीब 45 लाख रुपये का अशंदान सोयायटी सदस्यों को नहीं बांटा

मुजफ्फरनगर गांधी कालौनी को आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के सभापति के खिलाफ शिकायत करने वाले लोगों का कहना है कि सोसायटी के पास करीब 45 लाख रुपये अंशदान ;लाभ राशिद्ध एकत्र हुई थी, यह अंशदान सोसायटी के सदस्यों में लाभांश के रूप में बांटने की परम्परा और नियम है। पूर्व में भी कई सभापतियों ने यह बांटा है। इस बार उम्मीद थी कि यह अशंदान सदस्यों को पवन कुमार द्वारा वितरित किया जायेगा, आरोप है कि उनके द्वारा यह राशि नियमों के खिलाफ खर्च की जा रही है। इसकी भी जांच की मांग की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...