शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर रोडवेज में लापरवाही के चलते दस चालक व छह परिचालकों की संविदा समाप्त


 मुजफ्फरनगर। परिवहन निगम की बसों के दस चालक व छह परिचालकों को ड्यूटी न करने के चलते उनकी संविदा समाप्त कर दी गई। अन्य बसों के चालक व परिचालक को भी ड्यूटी के प्रति गंभीरता बरतने के लिए सचेत किया गया हैं।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने शुक्रवार की शाम को विभागीय कार्यालय के सभी कर्मचारियों की बैठक ली। इसमें ड्यूूटी पर न आने वाले संविदा कर्मचारियों की संविदा समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत परिचालक पुष्पेंद्र पाल, वीरेंद्र कुमार,मनोज कुमार, राजीव कुमार, महक सिंह, अरविंद यादव और चालक अमरेश कुमार, नीरज कुमार, नीरज पंवार, प्रवीण, राहुल कुमार, रमेश, चंद्रशेखर, यशवीर सिंह, चंद्रवीर सिंह व सुनील कुमार की संविदा शनिवार से समाप्त कर दी गई।


सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि जिन कर्मचारियों की संविदा समाप्त की है, उनमें ज्यादातर जनवरी, फरवरी व मार्च माह से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि आरोपी कर्मचारियों की निगम की ड्यूटी में कोई रूचि नहीं हैं और वह सभी अन्य किसी रोजगार में लगे हैं। कार्रवाई के बारे में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...