लखनऊ। मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया वमृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।।
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 11 अप्रैल 2023*
🌤️ *दिन -मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु*
🌤️ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - पंचमी सुबह 07:17 तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र - ज्येष्ठा दोपहर 12:58 तक तत्पश्चात मूल*
*🌤️योग - वरीयान शाम 05:53 तक तत्पश्चात परिघ*
🌤️ *राहुकाल- शाम 03:48 से शाम 05:22 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:24*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:55*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - पूज्य बापूजी का अवतरण दिवस अर्थात विश्व सेवा-सत्संग दिवस षष्ठी क्षय तिथि*
🔥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞1 घर के सदस्यों के काम में अक्सर बाधा आती है तो घर में सुबह-शाम कपूर जलाना चाहिए। इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक शक्तियां घर से दूर जाती हैं। कपूर जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
2 बहुत उपयोगी एक कटोरी में कपूर के कुछ टुकड़े लेकर वास्तु दोष वाले स्थान पर रख दें। कपूर जब खत्म हो जाए तो वहां कपूर के नए टुकड़े रख दें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से वास्तु दोष धीरे-धीरे दूर हो जाएगा।
3 कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष हो तो व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है। ऐसा राहु और केतु ग्रह के कारण भी होता है। इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए घर में तीन समय सुबह, शाम और रात में कपूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से इन दोषों से जल्द मुक्ति मिल जाती है।
4 शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर और चमेली के तेल की कुछ बूंदे डालने से शनि दोष दूर होता है। इसके प्रभाव से कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और घर में धन का आगमन होता है।
5 सोते समय बुरे सपने आते हैं या फिर आपको डर लगता है तो अपने बेडरूप में कपूर जलाकर सोएं। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और बुरे सपने से छुटकारा मिलता है। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा हो तो भी बेडरूम में कपूर जलाने से फायदा मिलता है।
🌷 *ह्रदय रोग* 🌷
😳 *ह्रदय रोग में २ चम्मच शहद, १ चम्मच नींबू का रस पीने से तुरंत ह्रदय रोग में आराम होता है l अथवा अदरक के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर पियें |*
🌿 *ह्रदय में पीड़ा हो, हार्ट अटैक का भय हो तो तुलसी के ८-१० पत्ते, २-३ काली मिर्च चबा के पानी पी लें l जादूई असर होगा |*
🌿 *१०-२० तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके, गुनगुने पानी में पियें और तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका ह्रदय पर लेप करें |*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *शनि निवारण का उपाय* 🌷
🙏🏻 *गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहनलें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैन की नींद के लिए* 🌷
😌 *चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर "ॐ" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक
पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे
पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे
कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)
रविवार, 16 अप्रैल 2023
15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे - 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे - 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।
आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है और उनकी धार्मिक कार्यों के प्रति आज आस्था बढे़गी। यदि आपको किसी बात पर क्रोध आ रहा था, तो दूर होगा और लंबे समय से रुके हुए कार्य को प्रगति मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन जीवनसाथी की बातों को आप पूरा महत्व दें, नहीं तो वह आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं। आप आज विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे। आप लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचाने के लिए रहेगा। आपके विरोधी भी अच्छे कार्य करेंगे, जिनसे आप सावधानी बरतें। रक्त संबंधों रिश्तों में मजबूती आएगी और यदि पहले से किसी सदस्य के विवाह संबन्धी कोई बातचीत चल रही थी, तो आज वह तेजी पकड़ सकती है। आपको काम के सिलसिले मे छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में बहुत बड़ी बीमारी ले सकती हैं। आप कुछ नए लोगों से दूरी बनाकर रखे, नहीं तो वह आपको अपनी बातों में फंसा सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है। मित्रों से संबंध अच्छे रहेंगे, जिनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। किसी संपत्ति की खरीदारी करने का मौका आपको मिल सकता है। अत्यधिक लाभ के चक्कर से समस्या बनी रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों को यदि आज किसी सलाह की आवश्यकता हो, तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति से ले, तो बेहतर रहेगा। आपकी आय बढ़ने से आपको प्रसन्नता होगी और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय व्यय में संतुलन बनाए रखने के लिए रहेगा। आप एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। वैवाहिक जीवन में यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा और आप अपने रूटीन को बेहतर बनाए रखें। आपको किसी आवश्यक सूचना के मिलने से खुशी होगी। आपका कोई काम आपके लिए समस्या बन सकता है, जिसमें आपको सावधानी बरतनी होगी। माता जी की सेहत में गिरावट के कारण आपको भागदौड़ लगी रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाकर रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपके कुछ करीबी आपका पूरा साथ देंगे। विभिन्न कार्यों में आपको गति मिलेगी और कार्यक्षेत्र में यदि आप किसी बात को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह समस्या दूर होती दिख रही है। आपको संतान के करियर को लेकर तनाव बना रहेगा। आप अपने माता-पिता से अपने मन की किसी बात को कह सकते हैं, जिससे आपका मानसिक बोझ कम होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है और आपको अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर भी पूरा फोकस बनाए रखेंगे। घर परिवार में आपके रुचि बढ़ेगी और यदि किसी को सलाह देंगे, तो वह उस पर अवश्य चलेंगे। किसी बड़े निवेश की तैयारी कर रहे लोग सावधानी बरतें और और किसी गलत योजना में धन लगाने से बचें। आपको किसी काम में जीवनसाथी से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने पर विचार कर सकते हैं। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है और बंधु बंधुत्व की भावना को आज बल मिलेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से आपको खुशी होगी। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपको अपने मन में चल रही बातों को किसी अजनबी से शेयर करने से बचना होगा और नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूरी बना कर रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके जीवन स्तर में सुधार लेकर आने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे और आर्थिक योजना को गति मिलेगी। परिवार में यदि आप किसी से कोई सलाह मशवरा करेंगे, तो उसमे वाणी की मधुरता बनाएं रखें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और बिजनेस के लिए आप कुछ योजनाओं को बनाने में भी दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे और आज आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपके प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। कुछ निजी मामलों में आप सावधानी बरतें। किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा से लोगों को हैरान कर सकते हैं और रचनात्मक गतिविधियों में भी तेजी लाएंगे। आपके वाणिज्य व्यवहार से लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको अच्छी सफलता मिलने से परिवार के सदस्य किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे और कुछ मांगलिक कार्यक्रमों में भी आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप बड़ों के साथ किसी बात को लेकर जिद ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको विदेशों से यदि किसी बात को लेकर समस्या चल रही है, तो वह आज दूर होगी। आपको अपने जल्दबाजी के कामों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिले, तो तुरंत उसे आगे ना बढ़ाएं और कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहे, नहीं तो वह आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आपको अपने क्रोध पर भी नियंत्रण बनाए रखना होगा। कामकाज कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई नई उपलब्धि लेकर आने वाला है और आप किसी बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों की कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिल सकती है और आर्थिक लाभ को लेकर यदि आप चिंतित हैं, तो उसमें भी आज इजाफा होगा। आपकी कुछ नए लोगों से भेंट होगी और आपके आकर्षण को देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आप प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेंगे। आय में वृद्धि होने से आप अपने खर्चों में भी वृद्धि कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लोगों को हैरान कर देंगे, लेकिन आपके किसी महत्वपूर्ण कार्यों के पूरा होने से आज आपको खुशी होगी और वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलकर आप अच्छा नाम कमाएंगे। कामकाज काम की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आपको अपने करीबियों का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विवेक कुमार सचिव डॉ प्रमोद कश्यप एवं कोषाध्यक्ष डॉ अमित ने विशिष्ट अतिथि जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर अक्षय कात्यान के साथ महात्मा हनीमैन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके एवं साथ केक काटकर होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉक्टर सैमुअल हनीमैन का का 268 वा जन्मदिवस मनाया .
डॉक्टर अक्षय कात्यायन ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार एवं प्रसार पर अपने विचार रखें तत्पश्चात डॉक्टर विवेक एवं उनकी टीम ने उनको गेस्ट ऑफ ऑनर का सम्मान दिया. वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राधेश्याम बेदी ने डॉ हनीमैन के जीवन वृतांत तथा असाध्य रोगों में होम्योपैथिक की उपयोगिता पर अपने विचार रखे
एसोसिएशन के द्वारा इस अवसर परडॉ अशोक कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया इसी क्रम में डॉक्टर सिद्धांत भारद्वाज को मोस्ट प्रोमाइजिंग यंग होम्योपैथिक डॉक्टर का अवार्ड तथा महिला चिकित्सक डॉक्टर सुषमा कश्यप को मोस्ट प्रोमाइजिंग फीमेल होम्योपैथिक डॉक्टर के अवार्ड से नवाजा गया .एसोसिएशन परिवार के बच्चों तथा सदस्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए .
इस अवसर पर डॉक्टर सीके शर्मा, डॉ पी कुंवर , कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर हिमांशु चौधरी तथा डॉक्टर विभांशु त्यागी , डॉ मंजीत राज डा .अमित सैनी , डा . डी के शर्मा , डा. संजीव कुमार आदि चिकित्सक सपरिवार उपस्थित रहे .सभी चिकित्सकों को एसोसिएशन की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ विवेक कुमार तथा डॉ मंजीत राज ने किया .
इससे पहले एक अप्रैल को जारी तहसील, नगर पंचायत और गांवों को बिजली देने के शिड्यूल में पूर्वांचल के सभी जिलों में आधी रात में दो घंटे बिजली काटने की व्यवस्था दी गई थी। अब नई व्यवस्था में गांवों में 18 घंटे की जो सप्लाई दी जानी है। तहसील मुख्यालय और नगर पंचायतों में भी पूरी रात बिजली रहेगी।
'मोस्ट नोबल नंबर्स' के नाम से यह चैरिटी नीलामी यहां हर साल होती है। इसमें दुनियाभर में भुखमरी दूर करने के लिए फंड जुटाया जाता है। इसके फाउंडर UAE प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हैं।
इससे पहले 2008 में P 1 को 5.22 करोड़ दिरहम (116 करोड़ रुपए) में खरीदा गया था, जिसे दुबई के स्थानीय व्यवसायी सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने खरीदा था। यह इवेंट दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों ने कराया था। P 9 नीलामी में 1.5 करोड़ दिरहम से बोली की शुरुआत हुई। कुछ ही सेकेंड में बोली तीन करोड़ दिरहम और फिर 3.5 करोड़ दिरहम पर पहुंच गई। यह बोली टेलीग्राम ऐप के मालिक और UAE में रहने वाले फ्रेंच कारोबारी पावेल दुरोव ने लगाई थी। इसके बाद यह 5.5 करोड़ दिरहम पर फाइनल हो गई।
इस वर्ष श्रावण के महीने में पुरुषोत्तम मास पड़ रहा है। फलस्वरूप सावन माह दो महीने तक चलेगा। सावन के बाद आने वाले दशहरा, दिवाली, कार्तिक पूर्णिमा और होली जैसे पर्व एक महीना विलंब से आने वाले हैं। कांवड़ यात्रा शुद्ध श्रावण के कृष्ण पक्ष में पड़ेगी तथा श्राद्ध पक्ष भी महीनेभर पीछे हट जाएगा।
पहला खग्रास सूर्यग्रण इसी मास 20 अप्रैल को पड़ेगा और अनेक देशों में खग्रास आकृति नजर आएगी।
दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्तूबर और तीसरा सूर्यग्रहण अगली आठ अप्रैल को दिखाई देगा। 14 अक्तूबर को पड़ने वाला सूर्यग्रहण कंकण अर्थात अंगूठी का आकार उत्पन्न करेगा।
मार्तंड पंचांग के ज्योतिषाचार्य पंडित इंदुशेखर शास्त्री के अनुसार, 28 अक्तूबर की आधी रात में पड़ने वाला खंडग्रास चंद्रग्रहण पूरे भारत में दिखाई पड़ेगा। श्रावण का महीना 60 दिन लंबा होगा। शुद्ध कृष्ण पक्ष चार जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा। पुरुषोत्तम मास 28 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा।
श्रावण शुद्ध शुक्ल पक्ष 17 अगस्त से 31 अगस्त रहेगा। पुरुषोत्तम मास में अन्य कोई पर्व नहीं पड़ता, भागवत कथाएं खूब होती हैं। दो सावन होने के कारण बाद के समस्त पर्व एक महीना विलंब से आएंगे।
*नगर निकाय के आर०ओ०⁄ ए०आर०ओ० तथा निर्वाचन व्यवस्था में नियुक्त प्रभारी अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत सभागार में की बैठक।*
----------------------------------------------------------------------------------
*आर०ओ०⁄ ए०आर०ओ० का निर्णय होगा सर्वमान्य – जिलाधिकारी।*
-----------------------------------------------------------------------------------
*4 मई को 697 मतदेय the piस्थलों पपर 6‚47‚606 मतदाता करेंग।*
-----------------------------------------
*अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया रूबरू।*
----------------------------------------------------------------------------------
*मुजफ्फरनगर 10 अप्रैल 2023* ---- राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आर०ओ०⁄ ए०आर०ओ० काे नामांकन प्रक्रिया से संबंधित कार्यो का प्रेजेटेंशन के माध्यम से अपर जिलाधिकारी वित्त्⁄राजस्व द्वारा प्रशिक्षण कराया गया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित प्रभारी अधिकारी ,सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनकी जिम्मेदारियों से उन्हें रूबरू कराया।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद में 2 नगर पालिका परिषद एवं 8 नगर पंचायत स्थित हैं‚ जिनमें कुल 195 वार्ड, 210 मतदान केंद्र, 697 मतदेय स्थलो पर 6‚47‚606 मतदाता मतदान करेंगे प्रत्येक मत देय स्थल पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे । जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त बूथों पर वीडियो निगरानी रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा संबंधित अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और अपने से संबंधित कार्यो को समझ ले। जिलाधिकारी ने कहा सभी को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं ठीक उसी प्रकार नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम एकता के साथ निर्वाचन शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराना है। सभी अधिकारी निष्ठा एवं लगन से नगर निकाय निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराये।
उन्होने बताया कि नगर पालिका व नगर पंचायत के समस्त नामांकन प्रक्रिया अपने तहसील मुख्यालय पर नॉमिनेशन किए जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नॉमिनेशन किए जाएंगे तथा 18 अप्रैल को स्कूटनी की जाएगी 20 अप्रैल को नाम वापसी किये जाएंगे। 04 मई को 195 वार्डो के 697 मतदेयस्थलों पर मतदान होगा। नॉमिनेशन कक्ष में प्रत्याशी सहित चार लोगों ही जा सकते हैं जिसमें एक प्रत्याशी, एक एजेंट, 1 प्रस्तावक व एक अन्य। प्रत्याशी के साथ आने वाले बाकी अन्य को 200 मीटर नामंकन कक्ष से पहले ही रोक दिया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी⁄ अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित शिकायतों एवं अन्य कार्यो की निगरानी के लिए जनपद स्तर पर निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष स्थापित करा दिया गया है जिसमें 03 शिफ्टों में कार्मिक तैनात रहेगें। उप जिलाधिकारी मुख्यालय अशोक कुमार को नियन्त्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है उनके द्वारा समस्त प्रकार से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसकी सूचना आयोग को उपलब्ध करायी जायेगी। *निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष में आम जन मानस 0131–2436918 तथा मोबाईल नम्बर 9412210080 के द्वारा भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।*
*अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार ने समस्त आर०ओ०⁄ ए०आर०ओ० को निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु बताएं और उन्होंने बताया कि नगर निकाय का निर्वाचन उम्मीदवार के लिए अध्यक्ष के लिए 30 वर्ष आयु होनी चाहिए व सदस्य के लिए 21 वर्ष उम्र होनी चाहिए। उन्होनें बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ₹9लाख निर्वाचन में व्यय कर सकता है सदस्य नगर पालिका ₹2 लाख, नगर पंचायत अध्यक्ष ढाई लाख रुपए, व नगर पंचायत सदस्य ₹50000 निर्वाचन में व्यय कर सकता है।*
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक दल राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की पार्टी है। इसका पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रभाव माना जाता है। 2022 के विधानसभा चुनाव में आठ विधायक आरएलडी के चुनकर आए थे। 2022 में हुए उपचुनाव खतौली विधान सभा जीतने वाली के बाद नौ विधायक हो गए हैं। फिलहाल यूपी में बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी होने का बना हुआ है।
यह माना जा रहा है कि राज्य स्तरीय दर्जा वापस होने पर राष्ट्रीय लोक दल का चुनाव चिन्ह भी अब उनसे छीन लिया जाएगा। राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता अनिल दुबे के कहना है कि चुनाव आयोग के फैसले पर आगे की रणनीति के साथ विचार किया जाएगा।
समर्थकों ने कहा कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने एक सपा के वफादार सिपाही को यह जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने कहा कि त्यागी काफी वर्षों से सपा में एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। आज समाजवादी पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी देकर दिखा दिया कि सपा में कार्यकर्ता का पूरा मान सम्मान होता हैइस दौरान जब पुष्पेंद्र त्यागी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलेंगे और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने सपा नेतृत्व का और जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि मुझ जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को जो सम्मान नरेश उत्तम ने दिया है उसे वे कभी नहीं भुला पाएंगे। कच्ची सड़क आवास पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।
इस दौरान बृजेश त्यागी, विपिन प्रधान, अमित, राहुल एडवोकेट, राज बहादुर सिंह, जॉनी, भगत, सोनू सोनकर, दीपक पाल, कार्तिक शर्मा, रवि पाल, आदित्य त्यागी, चांद मियां, इदरीश आदि समर्थक उपस्थित थे।।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...