मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसे में महिला समेत तीन की मौत



मुजफ्फरनगर। बीती रात बुढाना के पास एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला शामिल है। बताया गया है कि मुजफ्फरनगर में जाट कालोनी क्षेत्र से बोलेरो में सवार यह लोग काबडौत की ओर जा रहे थे कि करीब पौने दो बजे काबडौत मार्ग पर उनकी बोलेरो कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें विनीत बालियान, वजीश, पूनम, मनोज व राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 26 वर्षीय विनीत बालियान, पूनम और वजीश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया और रात में भी सभी लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।पुलिस के अनुसार रात्रि में करीब 1:30 बजे बोलेरो वाहन कस्बा बुढ़ाना में बड़ौत रोड पर भारद्वाज हॉस्पिटल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया है जिसके कारण तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। 
1.वजिस कुमार पुत्र महेंद्र उम्र 50
2.विनीत पुत्र ओमवीर उम्र 35
3.पूनम पत्नी जयकुमार उम्र 45 नि गण जलालपुर ps तितावी मुज़फ्फरनगर
वाहन no up 12 BN 9563 बुलेरो
तथा दो व्यक्ति घायल हो गए हैं
मनोज(35yr) व अंकुर(30yr) पुत्र गण जयकुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...