सोमवार, 10 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर 4 मई को 697 मतदेय स्थलों पर 6‚47‚606 मतदाता करेंगे मतदान: जिलाधिकारी

 *नगर निकाय के आर०ओ०⁄ ए०आर०ओ० तथा निर्वाचन व्यवस्था में नियुक्त प्रभारी अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत सभागार में की बैठक।*

----------------------------------------------------------------------------------

*आर०ओ०⁄ ए०आर०ओ० का निर्णय होगा सर्वमान्य – जिलाधिकारी।*

-----------------------------------------------------------------------------------

*4 मई को 697 मतदेय the piस्थलों पपर 6‚47‚606 मतदाता करेंग।*

-----------------------------------------


------------------------------------------

*अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया रूबरू।*

----------------------------------------------------------------------------------


*मुजफ्फरनगर 10 अप्रैल 2023* ---- राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आर०ओ०⁄ ए०आर०ओ० काे नामांकन प्रक्रिया से संबंधित कार्यो का प्रेजेटेंशन के माध्यम से अपर जिलाधिकारी वित्त्⁄राजस्व द्वारा प्रशिक्षण कराया गया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित प्रभारी अधिकारी ,सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनकी जिम्मेदारियों से उन्हें रूबरू कराया।

                 जिलाधिकारी ने कहा जनपद में 2 नगर पालिका परिषद एवं 8 नगर पंचायत स्थित हैं‚ जिनमें कुल 195 वार्ड, 210 मतदान केंद्र, 697 मतदेय स्थलो पर 6‚47‚606 मतदाता मतदान करेंगे प्रत्येक मत देय स्थल पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे । जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त बूथों पर वीडियो निगरानी रखी जाएगी।

                   जिलाधिकारी ने कहा संबंधित अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और अपने से संबंधित कार्यो को समझ ले। जिलाधिकारी ने कहा सभी को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं ठीक उसी प्रकार नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम एकता के साथ निर्वाचन शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराना है। सभी अधिकारी निष्ठा एवं लगन से नगर निकाय निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराये।

                            उन्होने बताया कि नगर पालिका व नगर पंचायत के समस्त नामांकन प्रक्रिया अपने तहसील मुख्यालय पर नॉमिनेशन किए जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नॉमिनेशन किए जाएंगे तथा 18 अप्रैल को स्कूटनी की जाएगी 20 अप्रैल को नाम वापसी किये जाएंगे। 04 मई को 195 वार्डो के 697 मतदेयस्थलों पर मतदान होगा। नॉमिनेशन कक्ष में प्रत्याशी सहित चार लोगों ही जा सकते हैं जिसमें एक प्रत्याशी, एक एजेंट, 1 प्रस्तावक व एक अन्य। प्रत्याशी के साथ आने वाले बाकी अन्य को 200 मीटर नामंकन कक्ष से पहले ही रोक दिया जाएगा।

                             उप जिला निर्वाचन अधिकारी⁄ अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित शिकायतों एवं अन्य कार्यो की निगरानी के लिए जनपद स्तर पर निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष स्थापित करा दिया गया है जिसमें 03 शिफ्टों में कार्मिक तैनात रहेगें। उप जिलाधिकारी मुख्यालय अशोक कुमार को नियन्त्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है उनके द्वारा समस्त प्रकार से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसकी सूचना आयोग को उपलब्ध करायी जायेगी। *निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष में आम जन मानस 0131–2436918 तथा मोबाईल नम्बर 9412210080 के द्वारा भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।*

                                *अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार ने समस्त आर०ओ०⁄ ए०आर०ओ० को निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु बताएं और उन्होंने बताया कि नगर निकाय का निर्वाचन उम्मीदवार के लिए अध्यक्ष के लिए 30 वर्ष आयु होनी चाहिए व सदस्य के लिए 21 वर्ष उम्र होनी चाहिए। उन्होनें बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ₹9लाख निर्वाचन में व्यय कर सकता है सदस्य नगर पालिका ₹2 लाख, नगर पंचायत अध्यक्ष ढाई लाख रुपए, व नगर पंचायत सदस्य ₹50000 निर्वाचन में व्यय कर सकता है।*

                            इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...