दुबई। एक कार के नंबर की नीलामी 5.5 करोड़ दिरहम यानी 122 करोड़ 60 लाख रुपए में हुई है। यह नंबर है P 7 यानी सिर्फ एक अल्फाबेट और एक न्यूमेरिक डिजिट। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। हालांकि इसके खरीदार की पहचान उजागर नहीं की गई है।
'मोस्ट नोबल नंबर्स' के नाम से यह चैरिटी नीलामी यहां हर साल होती है। इसमें दुनियाभर में भुखमरी दूर करने के लिए फंड जुटाया जाता है। इसके फाउंडर UAE प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हैं।
इससे पहले 2008 में P 1 को 5.22 करोड़ दिरहम (116 करोड़ रुपए) में खरीदा गया था, जिसे दुबई के स्थानीय व्यवसायी सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने खरीदा था। यह इवेंट दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों ने कराया था। P 9 नीलामी में 1.5 करोड़ दिरहम से बोली की शुरुआत हुई। कुछ ही सेकेंड में बोली तीन करोड़ दिरहम और फिर 3.5 करोड़ दिरहम पर पहुंच गई। यह बोली टेलीग्राम ऐप के मालिक और UAE में रहने वाले फ्रेंच कारोबारी पावेल दुरोव ने लगाई थी। इसके बाद यह 5.5 करोड़ दिरहम पर फाइनल हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें