गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

सिर्फ रुपये पैसे नहीं, लक्ष्मी के हैं ये आठ स्वरूप

 


*जै श्री कृष्ण+*

हम सिर्फ़ रुपये पैसों को ही लक्ष्मी समझते हैं और उसी को कमाने जोड़ने उसकी पूजा मे लगे रह जाते हैं।

धन जीवन के लिये सहायक हो सकता है लेकिन जीवन नही हो सकता है ।

शास्त्रो मे अष्ट लक्ष्मी का वर्णन आया है।

*1आद्य लक्ष्मी(कार्य का आरंभ कर निरंतर प्रयत्नशील रहना)*

*2 विद्या लक्ष्मी( ज्ञान होना और ज्ञान का सही उपयोग करने का ज्ञान होना)*

*3 सौभाग्य लक्ष्मी(सफ़लता के लिये कर्म के साथ सौभाग्य का होना)*

*4 अमृत लक्ष्मी (जो कार्य करे वो व्यर्थ न जावे वो वृद्धि को प्राप्त होवे)*

*5 काम लक्ष्मी(कुल का उद्धार करने वाली श्रेष्ठ संतान का होना)*

*6 सत्य लक्ष्मी(माया दुख रुपी कामना से मुक्त हो जीवन मे सत्य रुपी आनंद को पाना)*

*7 भोग लक्ष्मी (जो सन्सार मे सुविधा सुख मिले उसका सही तरीके से भोग कर पाना लाभ ले पाना)*

*8 योग लक्ष्मी(जिससे जीवन सार्थक सफ़ल उद्देश्यपूर्ण होवे उस स्थिती को प्राप्त करना)*

*इन आठ लक्ष्मी के बिना सिर्फ़ धन से ही जीवन पूरा नही होगा*

इन आठ रूपों मे लक्ष्मी का पूजन ही सच्चा पुजन है और इन आठो का आना लक्ष्मी का पूर्ण रूप में आना है ।

धन लक्ष्मी के दो रूप है *दृश्य( दिखाइ देने वाली)* और *भोग्य (जिसका भोग उपयोग कर सके)* हैं।

जो सिर्फ़ दिखने वाले पैसे के पीछे होते है उनके पास बहुत रुपय पैसे ही होते हैं लेकिन उसका भोग उपयोग नही कर पाते बस उसके चौकीदार ही रह जाते हैं ।

जो सदाचारी उद्यमी,मेहनत करने वाले दानशील जरूरत्मंदो की मदद करने वाले नम्र मीठा बोलने वाले, धन का सदुपयोग करने वाले स्त्री का सम्मान करने वाले उन्हे भोग्य लक्ष्मी की प्राप्ति होती है धन हो न हो फ़िर भी सब सुख भोगते है ।

दीपावली मे लक्ष्मी का उनके पति नारायण के साथ पुजा करना चाहिये अकेली लक्ष्मी का नही वर्ना लक्ष्मी अकेली आयगी तो अपने वाहन उल्लू मे बैठ के आयगी जो आपके लिये ठीक नही। 

जब लक्ष्मी शांत आकार विष्णु के साथ गरुड मे बैठ के आएगी तब आपके चिंता रूपी सर्प को दुर करेगी। धन और शांति दोनो की प्राप्ति होगी ।

पोल से टकराई कार पांच की मौत


प्रयागराज । हंडिया टोल प्लाजा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक कानपुर से वाराणसी की ओर जा रही टवेरा कार हंडिया टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में 4 महिलाओं और 1 बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 5 अन्य लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची हंडिया थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह लगभग 6:40 बजे उस वक्त हुआ जब टवेरा गाड़ी (यूपी 78 बीक्यू 3601) बिजली के पोल से टकरा गई. गाड़ी में सवार सभी लोग ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे. मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 45 वर्ष, रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष, कुमारी ओजस उम्र 1 वर्ष हैं. 

हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनकी शिनाख्त उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 33 वर्ष, प्रिया पत्नी उमेश उम्र 30 वर्ष, गोटू पुत्री रमेश उम्र 12 वर्ष, मन्धाता ब्लाक के खुशहाल गंज निवासी -ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि उम्र 26 वर्ष, चालक इरशाद के रूप में हुई है.

इन्हें पुलिस व स्थानीय लोगो के सहायता से स्वरूपरानी हॉस्पिटल प्रयागराज रेफर किया गया

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

 🌤️ *दिनांक - 27 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया दोपहर 12:45 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 12:11 तक तत्पश्चात अनुराधा*

🌤️ *योग - आयुष्मान सुबह 07:27 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:48 से शाम 03:14 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:40*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:04*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - विशकर्मा-पूजन*

🔥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞

    🌷 *बच्चो को कफ हो तो* 🌷

👩‍👧‍👦 *बच्चों को कफ की प्रधानता होती है | खुश्की होती है....साल में २-३ बार कफ जन्य रोग होते हैं ...बच्चे बीमार होते हैं | बच्चो को अदरक का रस और शहद चटायें अथवा हरड और शहद चटा देव अथवा १ तोला ( १० ग्राम ) लहसुन, ५० ग्राम शहद कूटके चटनी बना दें ...वो बच्चों को २-२ ग्राम चटावें | बच्चे बढ़िया रहेंगे |*

🙏🏻 *- 

          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर में तिजोरी के आसपास और किचन में जूते-चप्पल नहीं लेकर जाना चाहिए। ये आदत आपके लिए कई तरह के नुकसान का कारण बन सकती है।*

          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *करेला कैसे खाये* 🌷

➡ *हमारे शरीर में छ: रस चाहिए - मीठा, खट्टा, खारा, तीखा, कषाय और कड़वा | पांच रस, खट्टा/खारा/तीखा, तो बहुत खाते हैं लेकिन कड़वा नहीं खाते हैं | कड़वा कुदरत ने करेला बनाया है, लेकिन करेले को निचोड़ के उस की कड़वाहट निकाल देते हैं | करेले का छिलका नहीं उतारना चाहिए और उसका कड़वा रस नहीं निकालना चाहिए | हफ्ते में, पन्द्रह दिन में एक दिन करेला खाना तबियत के लिए अच्छा है |*

🙏🏻 

          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

💥अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।

आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे रहेंगे और धन व संपत्ति के मामले में कोई लेनदेन बहुत ही सावधानी से करना होगा। यदि आप राजनीति क्षेत्र में कार्यरत हैं, तो आपको आज अधिकारियों के पूरी कृपा मिलेगी और आप किसी अच्छे पद के प्राप्ति भी कर सकते हैं। यदि आपको कुछ कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसमें आपको लापरवाही नहीं करनी है, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है। माताजी से आप आप कोई मदद मांग सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए करियर में तरक्की लेकर आएगा और आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको एक के बाद एक लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। आप अपने इंजीनियरों की मदद से किसी सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और उसका लाभ भी अवश्य पाएंगे। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी, इसीलिए उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो लोग किसी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के कारण अपने आलोचकों के आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देंगे और कार्यक्षेत्र में मदमस्त होकर कार्य करेंगे, जो लोग आपके मित्र हैं आज वह आपको अपने शत्रु बने नजर आएंगे, जिन देख कर आपको हैरानी होगी। आपके शत्रु बनते हुए कामों को बिगाड़ने की भी पूरी कोशिश कर सकते है। घर परिवार में आज किसी तीसरे के कारण कोई वाद-विवाद पनप सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा के परिणाम आने से प्रसन्नता बनी रहेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि आप अपने धन का निवेश करना चाहते हैं, तो बहुत ही सोच विचार कर करें, तभी आप अच्छा लाभ कमा पाएंगे और कार्यक्षेत्र में आपको किसी से भी किसी बेवजह की बातों में पड़ने से बचना होगा। आपको परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह बुरा मान सकते हैं। पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जो आपके लिए समस्या बनेगा, जिसमें आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। आप आज किसी कानूनी मसले में फंस सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आप अपनी दिनचर्या में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन आपको काम के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा, इसलिए योगा व व्यायाम को भी पूरा महत्व दें। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आप यदि किसी बात को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी परिजन के घर मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

कन्या राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती लेकर आएगा। बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिल सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे। सेहत के मामले में आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी परफॉर्मेंस मजबूत करनी होगी, तभी अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और आप अपने जूनियर से मदद लेकर सभी कामो को समय पर पूरा कर पाएंगे। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आप किसी नए काम को करने पर विचार कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी मन में प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप अपने छिपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, नहीं तो वह आज आपको परेशान करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना भी सुनने को मिलती रहेगी। कार्यक्षेत्र में भी सफलता आपके कदम चूमेगी। आपके किए गए कार्यों के लिए आज आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आपको अपने पिताजी से बिजनेस के मामले में सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपने परिवार वालों की मदद से किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। आपका कोई मित्र आज आपके पूरा साथ देगा, जिससे आप अपने रुके हुए काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आप आज अपने खर्चो को दिल खोलकर करेंगे, लेकिन फिर भी आपको फिजूलखर्ची से बचना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। संतान के व्यवहार की ओर आपको ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति में भी पड़ सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको सरकारी योजना में निवेश करने का मौका मिल सकता है और जिन लोगों को नौकरी में ट्रांसफर मिल रहा है, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको आज किसी अच्छे काम के लिए सम्मानित किया जा सकता है। आप सामाजिक क्षेत्रों में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। भाई व बहन के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह भी आज आपके किसी मित्र की मदद से दूर हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है, जो लोग मीडिया से जुड़े हैं, उन्हें आज कुछ अच्छी व चटपटी खबरें मिल सकती हैं। किसी विपरीत परिस्थिति में आज आपको शांत रहना होगा, तभी आप उसे सुलझा पाएंगे। आपका कोई अपरिचित आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है और परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से पूछ कर यदि आप किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। परिवार का कोई सदस्य घर से दूर नौकरी के लिए जा सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग मेलजुल बढ़ाने में तो कामयाब रहेंगे। उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सावधान रहना होगा, क्योंकि उनके पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आप से कोई व्यक्ति धन उधार मांगे, तो आपको उसे पूरी जांच पड़ताल करके ही देना होगा, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना कम है। माता-पिता के सहयोग से आप किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन आप का मन धार्मिक कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा, जो विद्यार्थी कला क्षेत्र से जुड़े है, उन्हें वाहवाई मिलेगी और वह अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे क्योंकि उन्हें किसी प्रतियोगिता में जीत मिल सकती है। व्यवसाय कर रहे लोग उम्मीद से ज्यादा धन कमा कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। अपने कुछ पुराने कर्जा भी उतारने में कामयाब रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज सावधान रहना होगा, नहीं तो उनका किसी छोटी-छोटी बात पर लड़ाई झगड़ा हो सकता है।

बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

जानते हैं हल्दी युक्त दूध के फायदे

 


*हल्‍दी युक्त दूध शरीर में रक्त शुद्धिकरण के साथ रक्त परिसंचरण को मजबूत बनाता है*🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

दूध जहां कैल्शियम से भरपूर होता है वहीं दूसरी तरफ हल्‍दी में एंटीबायोटिक होता है

दोनों ही आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।

और अगर दोनों को एक साथ मिला लिया जाये तो इनके लाभ दोगुना हो जायेगें।

आइए हल्‍दी वाले दूध के ऐसे फायदों को जानकर आप इसे पीने से खुद को रोक नहीं पायेगें

 *सांस संबंधी समस्‍याओं में लाभकारी*

हल्दी में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है, इसलिए इसे गर्म दूध के साथ लेने से दमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों में कफ और साइनस जैसी समस्याओं में आराम होता है।यह मसाला आपके शरीर में गरमाहट लाता है और फेफड़े तथा साइनस में जकड़न से तुरन्त राहत मिलती है।साथ ही यह बैक्टीरियल/वायरल संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है।

*मोटापा कम करें*

हल्दी वाले दूध को पीने से शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी घटती है।

इसमें मौजूद कैल्शियम और मिनिरल और अन्‍य पोषक तत्व वजन घटाने में मदगार होते है।

*हडि्डयों को मजबूत बनाये*

दूध में कैल्शियम और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी के कारण हल्दी वाला दूध पीने से हडि्डयां मजबूत होती है और साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।हल्दी वाले दूध को पीने से हड्डियों में होने वाले नुकसान औरऑस्टियोपोरेसिस की समस्‍या में कमी आती है।

        *खून साफ करें*

आयुर्वेदिक परम्‍परा में हल्‍दी वाले दूध को एक बेहतरीन रक्त शुद्ध करने वाला माना जाता है।

यह रक्त को पतला कर रक्त वाहिकाओं की गन्दगी को साफ करता है। और शरीर में रक्त परिसंचरण को मजबूत बनाता है।

 *पाचन संबंधी समस्‍याओं में लाभकारी*

हल्‍दी वाला दूध एक शक्तिशाली एंटी-सेप्टिक होता है।

यह आंतों को स्‍वस्‍थ बनाने के साथ पेट के अल्‍सर और कोलाइटिस के उपचार में भी मदद करता है।

इसके सेवन से पाचन बेहतर होता है और अल्‍सर, डायरिया और अपच की समस्‍या नहीं होती है।

        *दर्द कम करें*

हल्दी वाले दूध के सेवन से गठिया का निदान होता हैं।साथ ही इसका रियूमेटॉइड गठिया के कारण होने वाली सूजन के उपचार के लिये प्रयोग किया जाता है।यह जोड़ो औरमांसपेशियों को लचीला बनाता है जिससे दर्द कम होता है।

 *गहरी नींद में सहायक*

हल्‍दी शरीर में ट्रीप्टोफन नामक3 अमीनो अम्ल को बनाता है जो शान्तिपूर्वक और गहरी नींद में सहायक होता है।इसलिए अगर आप रात में ठीक से सो नहीं पा रहें है या आपको बैचेनी हो रही है तो सोने से आधा घंटा पहले हल्दी वाला दूध पीएं।इससे आपको गहरी नींद आएगी और नींद ना आने की समस्या दूर हो जाएगी।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 *आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे वैद्य जी अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय अयोध्या*

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद


उत्तरकाशी। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट  बुधवार को  अन्नकूट पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ 12:01 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। भैया दूज के अवसर पर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्तूबर को बंद हाेंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।  बुधवार को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारी सुबह 9:बजे  शुरू हुई। सर्व प्रथम उदय बेला पर मां गंगा के मुकुट को उतारा गया। इस बीच श्रद्धालुओं ने मां के भोग मूर्ति के दर्शन किए। इसके बाद अमृत बेला, स्वाती नक्षत्र प्रीतियोग शुभ लग्न पर ठीक  12:01 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद किए गए।  इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने विशेष पूजा व गंगा लहरी का पाठ किया। डोली में सवार होकर गंगा की भोगमूर्ति जैसे ही मंदिर परिसर से बाहर निकली तो पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन पड़ाव मुखीमठ (मुखबा) के लिए रवाना हुई। डोली गुरुवार को मुखबा पहुंचेगी। जिसके बाद श्रद्धालु आगामी छह माह तक मुखीमठ (मुखबा) में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने की आवास पर गोवर्धन पूजा

 मुज़फ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर अपने एसएसपी आवास पर गोवर्धन की पूजा अर्चना की




। 

गोवर्धन पर्व के उपलक्ष में कुंदनपुरा व्यापार संगठन ने वितरित किया प्रसाद


 मुजफ्फरनगर । गोवर्धन पर्व के उपलक्ष में कुंदनपुरा व्यापार संगठन इकाई एवं कुंदनपुर मोहल्ले वासियों द्वारा अन्न कूट प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया,अन्न कूट प्रसाद वितरण का भोग लगाकर शुभारंभ वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल,राकेश त्यागी,अशोक जैन द्वारा किया गया, प्रसाद वितरण कार्यक्रम में अनेकों श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया,इस अवसर पर तरुण मित्तल, शोभित जैन,सुधीर कुमार,गौरव कुमार,राकेश शर्मा,सचिन जैन,हर्ष जैन,विकास मित्तल,द्वारा भी अनेकों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया

अन्नकूट महोत्सव पर आयोजित भंडारे में श्री सालासर बालाजी धाम पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया भोग ग्रहण



मुजफ्फरनगर। पचैण्डा रोड़ स्थित विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज के मनोकामना पूर्ण पावन धाम श्री सालासर बालाजी धाम में आज गोवर्धन पूजन व अन्नकूट महोत्सव पर आयोजित विशाल भंडारे में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर भोग प्रसाद ग्रहण किया यह जानकारी श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि पांच दिवसीय दीपोत्सव महोत्सव पर श्री सालासर धाम को रंग बिरंगी लाईटों, तोरणद्वार आदि से सजाया गया वहीं आज गोवर्धन पूजन पर अन्नकूट महोत्सव पर आयोजित विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रृद्धालु भक्तजनों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया जो दोपहर बारह बजे से निरन्तर सांयकाल साढ़े चार बजे तक चला। जिसमें मुख्य सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग, राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार,अजय मित्तल , ब्रजमोहन वर्मा ,डा कमल गुप्ता तथा राजीव वर्मा, वरूण गर्ग, विपिन शर्मा, संचित गर्ग,शिवम् शर्मा, राहुल शर्मा,यश गर्ग, अंकित बंसल,आयुष गोयल आदि ने भरपूर योगदान कर अपनी सेवाएं प्रदान की।

नई मंडी स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा का आयोजन 

 मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। 

नई मंडी स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा का बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन बंसल, सतीश गोयल, राकेश बिंदल, सुरेंद्र अग्रवाल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, संजय मिश्रा, जगदीश पांचाल, विपुल भटनागर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।







भीमसेन कंसल के आवास पर अन्नकूट प्रसाद चखने पहुँचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री

 


मुजफ्फरनगर । प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल के आवास पर अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। 

मीका विहार स्थित प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल के आवास पर अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके आवास पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र अग्रवाल, रघुराज गर्ग, नरेंद्र गोयल एवं भीमसेन कंसल का पूरा परिवार मौजूद रहा।

Featured Post

23 महीने के बाद जेल से रिहा हुए आजम खान

 सीतापुर। समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान 23 महीने के बाद जेल से रिहा हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से उनकी रिहाई हुई है. आज...