बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

अन्नकूट महोत्सव पर आयोजित भंडारे में श्री सालासर बालाजी धाम पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया भोग ग्रहण



मुजफ्फरनगर। पचैण्डा रोड़ स्थित विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज के मनोकामना पूर्ण पावन धाम श्री सालासर बालाजी धाम में आज गोवर्धन पूजन व अन्नकूट महोत्सव पर आयोजित विशाल भंडारे में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर भोग प्रसाद ग्रहण किया यह जानकारी श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि पांच दिवसीय दीपोत्सव महोत्सव पर श्री सालासर धाम को रंग बिरंगी लाईटों, तोरणद्वार आदि से सजाया गया वहीं आज गोवर्धन पूजन पर अन्नकूट महोत्सव पर आयोजित विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रृद्धालु भक्तजनों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया जो दोपहर बारह बजे से निरन्तर सांयकाल साढ़े चार बजे तक चला। जिसमें मुख्य सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग, राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार,अजय मित्तल , ब्रजमोहन वर्मा ,डा कमल गुप्ता तथा राजीव वर्मा, वरूण गर्ग, विपिन शर्मा, संचित गर्ग,शिवम् शर्मा, राहुल शर्मा,यश गर्ग, अंकित बंसल,आयुष गोयल आदि ने भरपूर योगदान कर अपनी सेवाएं प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...