बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

भाकियू ने लागू किया ड्रेस कोड


मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के अनुसार कार्यकर्ता और पदाधिकारी हरा गमछा, हरी-सफेद टोपी और संगठन का बिल्ला लगाएंगे। किसी भी कार्यक्रम अथवा धरना-प्रदर्शन में इसी ड्रेस के साथ कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि केन्द्रीय कार्यालय की ओर से यूनियन की राष्ट्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार भारतीय किसान यूनियन की सभी इकाइयों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी आन्दोलन या किसान दिवस में सभी सम्बन्धित पदाधिकारी व कार्यकर्ता संगठन का हरा गमछा, हरी-सफेद टोपी, बिल्ला के बिना अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ किसी भी स्तर पर होने वाली मीटिंग या वार्ता में पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन तीनों पहचान के बिना शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि यह फैसला मुजफ्फरनगर में किसान दिवस के दौरान भाकियू अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक और भाकियू के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के बीच गरमागरमी हो गई थी। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं में विवाद बढ़ा तो डीएम व अन्य अफसर वहां से चले गए थे। इस तनातनी में भाकियू के दोनों गुटों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसी को लेकर अब भाकियू में नई व्यवस्था लागू की है। राकेश टिकैत ने बताया सभी पर यह नियम लागू रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि सहारनपुर की जिला ईकाई की भंग की सूचना पूर्णतः गलत है। सहारनपुर की कोई भी कार्यकारिणी भंग नहीं है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्नान करते हुए कहा कि सभी अपने पद पर कार्य करते हुए किसानों के हित में अपने दायित्व का निर्वहन करें और सदस्यता अभियान चलाकर संगठन के कार्य को सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें।

तूफ़ानी हवाओं के साथ बारिश


नई दिल्ली। चक्रवात ‘सितरंग’ के कारण बांग्लादेश में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है। बंगाल की खाड़ी में बने ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘सितरंग’ के बांग्लादेश के तट की ओर बढ़ने से पहले अधिकारियों को सोमवार को हजारों लोगों को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाना पड़ा। चक्रवात के प्रभाव के चलते देश भर में लगभग पूरे दिन भारी बारिश हुई, जिससे दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों के कई इलाकों में जलभराव हो गया।

चौकीदार का हत्यारोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । बहन पर बुरी नजर रखने वाले चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी रविवार रात चौकीदार के सिर में गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल व कारतूस बरामद किए है। पूछताछ के बाद हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा निवासी अंकित शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर और लकड़संधा के बीच ईंट भट्ठे पर चौकीदार था। सोमवार सुबह भट्ठे पर अंकित का गोली लगा शव मिला। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने सोमवार दोपहर हत्यारोपी रामकुमार उर्फ रामू निवासी लकड़संघा को घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकित के साथ ईंट भट्ठे पर ही काम करता था। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अंकित का उसके घर आना जाना था। वह उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। इसी कारण वह उससे रंजिश रखता था। प्लानिंग करते हुए उसने रविवार रात अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी थी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पिस्टल व कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने हत्यारोपी का चालान कर दिया है।

कलेक्टर का अजब आदेश


भोपाल। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में गोलगप्पे खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। इसके बाद प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जिले में ठेलों पर फुलकी की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है।

बता दें कि मंडला जिले के चिरईडोंगरी क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में गोलगप्पे  खाने से शनिवार की शाम को कई लोग बीमार पड़ गए थे। उन्हें रविवार को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई लोगों की संख्या 100 से ऊपर हो गई थी, इनमें बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं। ऐसे में प्रशासन ने चाट और गोलगप्पे  की बिक्री के खिलाफ सख्त फैसला लिया है। अपर कलेक्टर मीना मसराम की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है, त्योहारों के अवसर पर हाट बाजारों में चाट गोलगप्पे के ठेलों में खाद्य सामग्री पर साफ-सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता, जिससे इसका सेवन करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

श्रमजीवी एक्सप्रेस में गनर पर हमला


सुल्तानपुर। श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे मऊ विधायक के सरकारी गनर की पिटाई कर बदमाशों ने कार्बाइन लूट ली और ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही उतरकर फरार हो गए। वारदात सुल्तानपुर  स्टेशन पहुंचने से पहले दक्षिणी केबिन पर हुई। लहूलुहान सिपाही को जीआरपी ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। 

मऊ सीट से  माफिया  मुख्तार अंसारी लगातार चार बार विधायक रहा है। इस बार  उसने  अपने भतीजे मन्नू अंसारी को मऊ की मोहम्दाबाद  सीट से लड़ाया था। सुहेब मन्नू अंसारी वर्तमान में मोहम्दाबाद सीट से विधायक हैं। 

उनका गनर राकेश मंगलवार की शाम श्रमजीवी एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहा था। सुल्तानपुर जंक्शन पहुंचने से पहले ट्रेन में पहले से मौजूद बदमाशों ने सिपाही की पिटाई कर उसकी कार्बाइन लूट ली और चेन पुलिंग कर फरार हो गए। 

घायल सिपाही को जीआरपी ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को काफी देर तक सुल्तानपुर जंक्शन पर रोका गया और अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए छानबीन भी की गई। सूचना पाकर एसपी सोमेन वर्मा भी स्टेशन पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं।

ईरान के आमू हाजी की अजब दास्तान


नई दिल्ली। ईरान का एक शख्स  पूरे 67 सालों से नहीं नहाया था। जब उसने पहली बार नहाने का मन बनाया तो उसके लिए स्थिति जानलेवा हो गई और अब वो इस दुनिया में नहीं है। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के रहने वाले आमू हाजी पूरी दुनिया में सबसे गंदे व्यक्ति के तौर पर फेमस थे।   वो 94 साल के थे.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 67 सालों से नहीं नहाए थे। यानी आमू ने आधी सदी से भी ज्यादा वक्त तक अपनी सफाई नहीं की थी।

आपको बता दें कि करीब 7 दशक तक ना नहाने के पीछे शख्स का विचित्र खौफ था। उनको पानी से डर लगता था और उन्हें ऐसे मेहसूस होता था कि अगर वो कभी गलती से नहा लिए तो बीमार पड़ जाएंगे। अब समझ आता है कि शायद वो सही सोच रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिणी प्रांत फार्स के डेगाह गांव में उनकी मौत बीते रविवार को हो गई है. मौत का कारण नहाना ही है।

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

गाँधी कॉलोनी में बालिका को मारी कार ने टक्कर, देखे विडियो




 मुजफ्फरनगर । थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी के पचेंडा रोड पर एक अनियंत्रित कार के द्वारा दुकान के बाहर सामान ले रही एक बालिका को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गई गनीमत यह रही कि कोई भी बड़ा हादसा नहीं हो पाया है आपको बता दें कि मंगलवार को गांधी कॉलोनी के पचेंडा रोड पर एक अनियंत्रित कार के द्वारा एक बालिका को जोरदार टक्कर मार दी जो की घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया क्षेत्र के लोगों के द्वारा पूरी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही

You tube channel ko subscribe करे 

संभाल कर रखें ये सेहत के देशी फार्मूले बहुत आएंगे काम

 


इन 50 घरेलु नुस्खों को जीवन में याद रखेगें तो कभी डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा। 

साधारण छोटे-छोटे प्रयोग जिनको आप अवश्य अपनाए कुछ प्रयोग नीचे दिए गए है जो आपके घर में ही उपलब्ध है अजमाए और लाभ ले:-


(1) *अजवायन का साप्ताहिक प्रयोग:-*

सुबह खाली पेट सप्ताह में एक बार एक चाय का चम्मच अजवायन मुँह में रखें और पानी से निगल लें। चबाएँ नहीं। यह सर्दी,खाँसी,जुकाम, बदनदर्द,कमर-दर्द, पेट दर्द, कब्जियत और घुटनों के दर्द से दूर रखेगा। 10 साल से नीचे के बच्चों को आधा चम्मच 2 ग्राम और 10 से ऊपर सभी को एक चम्मच यानी 5 ग्राम लेना चाहिए !


(2) *मौसमी खाँसी के लिये सेंधा नमक :-*

सेंधा नमक की लगभग 5 ग्राम डली को चिमटे से पकड़कर आग पर, गैस पर या तवे पर अच्छी तरह गर्म कर लें। जब लाल होने लगे तब गर्म डली को तुरंत आधा कप पानी में डुबो कर निकाल लें और नमकीन गर्म पानी को एक ही बार में पी जाएँ। ऐसा नमकीन पानी सोते समय लगातार दो-तीन दिन पीने से खाँसी, विशेषकर बलगमी खाँसी से आराम मिलता है। नमक की डली को सुखाकर रख लें एक ही डली का बार बार प्रयोग किया जा सकता है।


(3) *बैठे हुए गले के लिये मुलेठी का चूर्ण:-*

मुलेठी के चूर्ण को पान के पत्ते में रखकर खाने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है या सोते समय एक ग्राम मुलेठी के चूर्ण को मुख में रख कर कुछ देर चबाते रहे। फिर वैसे ही मुँह में रख कर जाएँ। प्रातः काल तक गला साफ हो जायेगा। गले के दर्द और सूजन में भी आराम आ जाता है।


(4) *मुँह और गले के कष्टों के लिये सौंफ और मिश्री:-*

भोजन के बाद दोनों समय आधा चम्मच सौंफ चबाने से मुख की अनेक बीमारियाँ और सूखी खाँसी दूर होती है, बैठी हुई आवाज़ खुल जाती है,गले की खुश्की ठीक होती है और आवाज मधुर हो जाती है।


(5) *खराश या सूखी खाँसी के लिये अदरक और गुड़:-*

गले में खराश या सूखी खाँसी होने पर पिसी हुई अदरक में गुड़ और घी मिलाकर खाएँ। गुड़ और घी के स्थान पर शहद का प्रयोग भी किया जा सकता है। आराम मिलेगा।


(6) *पेट में कीड़ों के लिये अजवायन और नमक:-*

आधा ग्राम अजवायन चूर्ण में स्वादानुसार काला नमक मिलाकर रात्रि के समय रोजाना गर्म जल से देने से बच्चों के पेट के कीडे नष्ट होते हैं। बडों के लिये- चार भाग अजवायन के चूर्ण में एक भाग काला नमक मिलाना चाहिये और दो ग्राम की मात्रा में सोने से पहले गर्म पानी के साथ लेना चाहिये।


(7) *अरुचि के लिये मुनक्का हरड़ और चीनी:-*

भूख न लगती हो तो बराबर मात्रा में मुनक्का (बीज निकाल दें), हरड़ और चीनी को पीसकर चटनी बना लें। इसे पाँच छह ग्राम की मात्रा में (एक छोटा चम्मच), थोड़ा शहद मिला कर खाने से पहले दिन में दो बार चाटें।


(8) *बदन के दर्द में कपूर और सरसों का तेल:-*

10 ग्राम कपूर, 200 ग्राम सरसों का तेल- दोनों को शीशी में भरकर मजबूत ठक्कन लगा दें तथा शीशी धूप में रख दें। जब दोनों वस्तुएँ मिलकर एक रस होकर घुल जाए तब इस तेल की मालिश से नसों का दर्द, पीठ और कमर का दर्द और, माँसपेशियों के दर्द शीघ्र ही ठीक हो जाते हैं।


(9) *जोड़ों के दर्द के लिये बथुए का रस:-*

बथुआ के ताजा पत्तों का रस पन्द्रह ग्राम प्रतिदिन पीने से गठिया दूर होता है। इस रस में नमक-चीनी आदि कुछ न मिलाएँ। नित्य प्रातः खाली पेट लें या फिर शाम चार बजे। इसके लेने के आगे पीछे दो-दो घंटे कुछ न लें। दो तीन माह तक लें।


(10) *पेट में वायु-गैस के लिये मट्ठा और अजवायन:-*

पेट में वायु बनने की अवस्था में भोजन के बाद 125 ग्राम दही के मट्ठे में दो ग्राम अजवायन और आधा ग्राम काला नमक मिलाकर खाने से वायु-गैस मिटती है। एक से दो सप्ताह तक आवश्यकतानुसार दिन के भोजन के पश्चात लें।


(11) *फटे हाथ पैरों के लिये सरसों या जैतून का तेल:-*

नाभि में प्रतिदिन सरसों का तेल लगाने से होंठ नहीं फटते और फटे हुए होंठ मुलायम और सुन्दर हो जाते है। साथ ही नेत्रों की खुजली और खुश्की दूर हो जाती है।


(12) *सर्दी बुखार और साँस के पुराने रोगों के लिये तुलसी:-*

तुलसी की 21 पत्तियाँ स्वच्छ खरल या सिल बट्टे (जिस पर मसाला न पीसा गया हो) पर चटनी की भाँति पीस लें और 10 से 30 ग्राम मीठे दही में मिलाकर नित्य प्रातः खाली पेट तीन मास तक खाएँ। दही खट्टा न हो। यदि दही माफिक न आये तो एक-दो चम्मच शहद मिलाकर लें। छोटे बच्चों को आधा ग्राम तुलसी की चटनी शहद में मिलाकर दें। दूध के साथ भूलकर भी न दें। औषधि प्रातः खाली पेट लें। आधा एक घंटे पश्चात नाश्ता ले सकते हैं।


(13) *अधिक क्रोध के लिये आँवले का मुरब्बा और गुलकंद:-*

बहुत क्रोध आता हो तो सुबह आँवले का मुरब्बा एक नग प्रतिदिन खाएँ और शाम को गुलकंद एक चम्मच खाकर ऊपर से दूध पी लें। क्रोध आना शांत हो जाएगा।


(14) *घुटनों में दर्द के लिये अखरोट:-*

सवेरे खाली पेट तीन या चार अखरोट की गिरियाँ खाने से घुटनों का दर्द मैं आराम हो जाता है।


(15) *काले धब्बों के लिये नीबू और नारियल का तेल:-*

चेहरे व कोहनी पर काले धब्बे दूर करने के लिये आधा चम्मच नारियल के तेल में आधे नीबू का रस निचोड़ें और त्वचा पर रगड़ें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।


(16) *कोलेस्ट्राल पर नियंत्रण सुपारी से:-*

भोजन के बाद कच्ची सुपारी 20 से 40 मिनट तक चबाएँ फिर मुँह साफ़ कर लें। सुपारी का रस लार के साथ मिलकर रक्त को पतला करने जैसा काम करता है। जिससे कोलेस्ट्राल में गिरावट आती है और रक्तचाप भी कम हो जाता है।


(17) *मसूढ़ों की सूजन के लिये अजवायन:-*

मसूढ़ों में सूजन होने पर अजवाइन के तेल की कुछ बूँदें पानी में मिला कर कुल्ला करने से सूजन में आराम आ जाता है।


(18) *हृदय रोग में आँवले का मुरब्बा:-*

आँवले का मुरब्बा दिन में तीन बार सेवन करने से यह दिल की कम जोरी, धड़कन का असामान्य होना तथा दिल के रोग में अत्यंत लाभ होता है, साथ ही पित्त,ज्वर,उल्टी, जलन आदि में भी आराम मिलता है।


(19) *शारीरिक दुर्बलता के लिये दूध और दालचीनी:-*

दो ग्राम दालचीनी का चूर्ण सुबह शाम दूध के साथ लेने से शारीरिक दुर्बलता दूर होती है और शरीर स्वस्थ हो जाता है। दो ग्राम दाल चीनी के स्थान पर एक ग्राम जायफल का चूर्ण भी लिया जा सकता है।


(20) *हकलाना या तुतलाना दूर करने के लिये दूध और काली मिर्च:-*

हकलाना या तुतलाना दूर करने के लिये 10 ग्राम दूध में 250 ग्राम काली-मिर्च का चूर्ण मिला कर रख लें। 2-2 ग्राम चूर्ण दिन में दो बार मक्खन के साथ मिला कर खाएँ।


(21) *श्वास रोगों के लिये दूध और पीपल :-*

एक पाव दूध में 5 पीपल डालकर गर्म करें, इसमें चीनी डाल कर सुबह और ‘शाम पीने से साँस की नली के रोग जैसे खाँसी, जुकाम, दमा, फेफड़े की कमजोरी तथा वीर्य की कमी आदि रोग दूर होते हैं।


(22) *अच्छी नींद के लिये मलाई और गुड़:-*

रात में नींद न आती हो तो मलाई में गुड़ मिला कर खाएँ और पानी पी लें। थोड़ी देर में नींद आ जाएगी।


(23) *कमजोरी को दूर करने का सरल उपाय:-*

एक-एक चम्मच अदरक व आंवले के रस को दो कप पानी में उबाल कर छान लें। इसे दिन में तीन बार पियें। स्वाद के लिये काला नमक या शहद मिलाएँ।


(24) *घमौरियों के लिये मुल्तानी मिट्टी:-*

घमौरियों पर मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर लगाने से रात भर में आराम आ जाता है।


(25) *पेट के रोग दूर करने के लिये मट्ठा:-*

मट्ठे में काला नमक और भुना जीरा मिलाएँ और हींग का तड़का लगा दें। ऐसा मट्ठा पीने से हर प्रकार के पेट के रोग में लाभ मिलता है। यह बासी या खट्टा नहीं होना चाहिये।


(26) *खुजली की घरेलू दवा:-*

फटकरी के पानी से खुजली की जगह धोकर साफ करें, उस पर कपूर को नारियल के तेल मिलाकर लगाएँ लाभ होगा।


(27) *मुहाँसों के लिये संतरे के छिलके:-*

संतरे के छिलके को पीसकर मुहाँसों पर लगाने से वे जल्दी ठीक हो जाते हैं। नियमित रूप से ५ मिनट तक रोज संतरों के छिलके का पिसा हुआ मिश्रण चेहरे पर लगाने से मुहाँसों के धब्बे दूर होकर रंग में निखार आ जाता है।


(28) *बंद नाक खोलने के लिये अजवायन की भाप:-*

एक चम्मच अजवायन पीस कर गरम पानी के साथ उबालें और उसकी भाप में साँस लें। कुछ ही मिनटों में आराम मालूम होगा।


(29) *चर्मरोग के लिये टेसू और नीबू :-*

टेसू के फूल को सुखा कर चूर्ण बना लें। इसे नीबू के रस में मिलाकर लगाने से हर प्रकार के चर्मरोग में लाभ होता है।


(30) *माइग्रेन के लिये काली मिर्च, हल्दी और दूध:-*

एक बड़ा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण एक चुटकी हल्दी के साथ एक प्याले दूध में उबालें। दो तीन दिन तक लगातार रहें। माइग्रेन के दर्द में आराम मिलेगा।


(31) *गले में खराश के लिये जीरा:-*

एक गिलास उबलते पानी में एक चम्मच जीरा और एक टुकड़ा अदरक डालें ५ मिनट तक उबलने दें। इसे ठंडा होने दें। हल्का गुनगुना दिन में दो बार पियें। गले की खराश और सर्दी दोनों में लाभ होगा।


(32) *सर्दी जुकाम के लिये दालचीनी और शहद:-*

एक ग्राम पिसी दाल चीनी में एक चाय का चम्मच शहद मिलाकर खाने से सर्दी जुकाम में आराम मिलता है।


(33) *टांसिल्स के लिये हल्दी और दूध:-*

एक प्याला (200 मिली ली।) दूध में आधा छोटा चम्मच (2 ग्राम) पिसी हल्दी मिलाकर उबालें। छानकर चीनी मिलाकर पीने को दें। विशेषरूप से सोते समय पीने पर तीन चार दिन में आराम मिल जाता है। रात में इसे पीने के बात मुँह साफ करना चाहिये लेकिन कुछ खाना पीना नहीं चाहिये।


(34) *ल्यूकोरिया से मुक्ति:-*

ल्यूकोरिया नामक रोग कमजोरी,चिडचिडापन, के साथ चेहरे की चमक उड़ा ले जाता हैं। इससे बचने का एक आसान सा उपाय- एक-एक पका केला सुबह और शाम को पूरे एक छोटे चम्मच देशी घी के साथ खा जाएँ 11-12 दिनों में आराम दिखाई देगा। इस प्रयोग को 21 दिनों तक जारी रखना चाहिए।


(35) *मधुमेह के लिये आँवला और करेला:-*

एक प्याला करेले के रस में एक बड़ा चम्मच आँवले का रस मिला कर रोज पीने से दो महीने में मधुमेह के कष्टों से आराम मिल जाता है।


(36) *मधुमेह के लिये काली चाय:-*

मधुमेह में सुबह खाली पेट एक प्याला काली चाय स्वास्थ्यवर्धक होती है। चाय में चीनी दूध या नीबू नहीं मिलाना चाहिये। यह गुर्दे की कार्यप्रणाली को लाभ पहुँचाती है जिससे मधुमेह में भी लाभ पहुँचता है।


(37) *उच्च रक्तचाप के लिये मेथी:-*

सुबह उठकर खाली पेट आठ-दस मेथी के दाने निगल लेने से उच्चरक्त चाप को नियंत्रित करने में सफलता मिलती है।


(38) *माइग्रेन और सिरदर्द के लिये सेब:-*

सिरदर्द और माइग्रेन से परेशान हों तो सुबह खाली पेट एक सेब नमक लगाकर खाएँ इससे आराम आ जाएगा।


(39) *अपच के लिये चटनी:-*

खट्टी डकारें, गैस बनना, पेट फूलना, भूक न लगना इनमें से किसी चीज से परेशान हैं तो सिरके में प्याज और अदरक पीस कर चटनी बनाएँ इस चटनी में काला नमक डालें। एक सप्ताह तक प्रतिदिन भोजन के साथ लें, आराम आ जाएगा।


(40) *मुहाँसों से मुक्ति:-*

जायफल, काली मिर्च और लाल चन्दन तीनो का पावडर बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें। रोज सोने से पहले 2-3 चुटकी भर के पावडर हथेली पर लेकर उसमें इतना पानी मिलाए कि उबटन जैसा बन जाए खूब मिलाएँ और फिर उसे चेहरे पर लगा लें और सो जाएँ, सुबह उठकर सादे पानी से चेहरा धो लें। 15 दिन तक यह काम करें। इसी के साथ प्रतिदिन 250 ग्राम मूली खाएँ ताकि रक्त शुद्ध हो जाए और अन्दर से त्वचा को स्वस्थ पोषण मिले। 15-20 दिन में मुहाँसों से मुक्त होकर त्वचा निखर जाएगी।


(41) *जलन की चिकित्सा चावल से:-*

कच्चे चावल के 8-10 दाने सुबह खाली पेट पानी से निगल लें। 21 दिन तक नियमित ऐसा करने से पेट और सीन की जलन में आराम आएगा। तीन माह में यह पूरी तरह ठीक हो जाएगी।


(42) *दाँतों के कष्ट में तिल का उपयोग:-*

तिल को पानी में 4 घंटे भिगो दें फिर छान कर उसी पानी से मुँह को भरें और 10 मिनट बाद उगल दें। चार पाँच बार इसी तरह कुल्ला करे, मुँह के घाव, दाँत में सड़न के कारण होने वाले संक्रमण और पायरिया से मुक्ति मिलती है।


(43) *विष से मुक्ति:-*

10-10 ग्राम हल्दी, सेंधा नमक और शहद तथा 5 ग्राम देसी घी अच्छी तरह मिला लें। इसे खाने से कुत्ते, साँप, बिच्छु, मेढक, गिरगिट, आदि जहरीले जानवरों का विष उतर जाता है।


(44) *खाँसी में प्याज:-*

अगर बच्चों या बुजुर्गों को खांसी के साथ कफ ज्यादा गिर रहा हो तो एक चम्मच प्याज के रस को चीनी या गुड मिलाकर चटा दें, दिन में तीन चार बार ऐसा करने पर खाँसी से तुरंत आराम मिलता है।


(45) *स्वस्थ त्वचा का घरेलू नुस्खा:-*

नमक, हल्दी और मेथी तीनों को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें, नहाने से पाँच मिनट पहले पानी मिलाकर इनका उबटन बना लें। इसे साबुन की तरह पूरे शरीर में लगाएँ और 5 मिनट बाद नहा लें। सप्ताह में एक बार प्रयोग करने से घमौरियों, फुंसियों तथा त्वचा की सभी बीमारियों से मुक्ति मिलती है। साथ ही त्वचा मुलायम और चमकदार भी हो जाती है।


(46) *पेट साफ रखे अमरूद:-*

कब्ज से परेशान हों तो शाम को चार बजे कम से कम 200 ग्राम अमरुद नमक लगाकर खा जाएँ, फायदा अगली सुबह से ही नज़र आने लगेगा। 10 दिन लगातार खाने से पुराने कब्ज में लाभ होगा। बाद में जब आवश्यकता महसूस हो तब खाएँ।


(47) *पपीते के बीज के स्वास्थ्य हमारा:-*

पके पपीते के बीजों को खूब चबा-चबा कर खाने से आँखों की रोशनी बढ़ती है। इन बीजों को सुखा कर पावडर बना कर भी रखा जा सकता है। सप्ताह में एक बार एक चम्मच पावडर पानी से फाँक लेन पर अनेक प्रकार के रोगाणुओं से रक्षा होती है।


(48) *मुलेठी पेप्टिक अलसर के लिये:-*

मुलेठी के बारे में तो सभी जानते हैं। यह आसानी से बाजार में भी मिल जाती है। पेप्टिक अल्सर में मुलेठी का चूर्ण अमृत की तरह काम करता है। बस सुबह शाम आधा चाय का चम्मच पानी से निगल जाएँ। यह मुलेठी का चूर्ण आँखों की शक्ति भी बढ़ाता है। आँखों के लिये इसे सुबह आधे चम्मच से थोड़ा सा अधिक पानी के साथ लेना चाहिये।


(49) *सरसों का तेल केवल पाँच दिन:-*

रात में सोते समय दोनों नाक में दो दो बूँद सरसों का तेल पाँच दिनों तक लगातार डालें तो खाँसी -सर्दी और साँस की बीमारियाँ दूर हो जाएँगी। सर्दियों में नाक बंद हो जाने के दुख से मुक्ति मिलेगी और शरीर में हल्कापन मालूम होगा।


(50) *भोजन से पहले अदरक:-*

भोजन करने से दस मिनट पहले अदरक के छोटे से टुकडे को सेंधा नमक में लपेट कर [थोड़ा ज्यादा मात्रा में ] अच्छी तरह से चबा लें। दिन में दो बार इसे अपने भोजन का आवश्यक अंग बना लें, इससे हृदय मजबूत और स्वस्थ बना रहेगा, दिल से सम्बंधित कोई बीमारी नहीं होगी और निराशा व अवसाद से भी मुक्ति मिल जाएगी

नोट- जिन श्रावकों का जमीकंद खाने का त्याग है वो कोई दूसरा उपचार कर सकते हैं।

भारत में दिखने लगा सूर्य ग्रहण


नई दिल्ली। साल का दूसरा  खंड सूर्यग्रहण यानी आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देने लगा है। लखनऊ, पटना और दिल्ली समेत कई शहरों में अब ग्रहण दिखने लगा है। कुछ ही देर में लोग अपने इलाकों में सूर्यग्रहण को लाइव देख सकेंगे। 25 अक्टूबर 202, दिन मंगलवार को सुबह 11.28 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू हुआ तो शाम 5.24 बजे तक चलेगा। ग्रहण का मध्यकाल साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रहेगा। ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है। इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। लोग शुभ फल के लिए सिर्फ राम नाम का जप करते हैं। ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए खास सावधानियां बरतने की बातें कही जाती हैं। कि जिससे कि गर्भ में पल रहे शिशु पर कोई नाकारात्मक प्रभाव न हो। 

साढे नौ लाख नकद समेत शातिर वाहन पार्ट्स चोर पकडा


मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 01 शातिर वांछित अन्तर्राज्यीय मोटर वाहन स्पेयर पार्टस चोर को गिरफ्तार कर चोरी के 04 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए उसके कब्जे से 9 लाख 40 हजार रुपये नकद व वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर  अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में आज थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान 01 शातिर/वाँछित अन्तर्राज्यीय मोटर वाहन स्पेयर पार्ट्स चोर अभियुक्त को पचेण्डा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चोरी के 04 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 9 लाख 40 हजार रुपये नकद तथा मोटर वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बरेली में कार डैटिंग का कार्य करता था, जिससे उसके घर का खर्चा नही चल पता था। इसलिए इधर उधर से गाड़ी के स्पेयर पार्टस चोरी कर, ऐजेन्ट बनकर कम दामों मे स्पेयर पार्ट्स की दुकानो पर बेच कर अवैध लाभ अर्जित करता था । अभियुक्त द्वारा राधा गोविन्द ऑटो मोबाइल बाईपास यार्ड में खडी गाड़ियों से माह जुलाई वर्ष 2021 में करीब 2 लाख का सामान, माह नवम्बर 2021 में करीब 05 लाख रुपये का सामान तथा माह जुलाई 2022 में करीब 03 लाख रुपये का सामान चोरी किया गया था। उपरोक्त घटनाओं से सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा अक्टुबर 2022 में महिन्द्रा शोरूम रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से दराज तोड़कर 06 लाख रुपये चोरी किये गए थे जिसके सम्बन्ध में थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । इसके अतिरिक्त पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा जनपद पीलीभीत से मारूती शोरूम से स्पेयर पार्ट्स का सामान चोरी, जनपद एटा से महिन्द्रा कम्पनी के शोरूम से स्पेयर पार्ट्स का सामान चोरी,  जनपद काशीपुर से शोरूम से स्पेयर पार्ट्स व जनपद सहारनपुर से कार स्पेयर पार्ट्स के सामान चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में अभी विस्तृत जानकारी की जा रही है। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर प्रवृत्ति का अपराधी है। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम इकराम उर्फ गुड्डू पुत्र स्वा0 राज खान निवासी सनऊवा रोड विधोलिया थाना सीवीगंज जिला बरेली हाल पता जगतपुर थाना बारादरी आकाश पुरम के पीछे जनपद बरेली बताया गया है।

उनके पास से 02 बैरिंग रियर व्हील,  01 बैरिंग फ्रान्ट व्हील,  01 जी. फ्लोर पैड सैल  01 एस. फ्लोर प्लग ग्लो व नगद 9 लाख 40 हजार रुपये (चोरी के विभिन्न अभियोगो से सम्बन्धित) बरामद किए हैं।

Featured Post

23 महीने के बाद जेल से रिहा हुए आजम खान

 सीतापुर। समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान 23 महीने के बाद जेल से रिहा हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से उनकी रिहाई हुई है. आज...