भोपाल। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में गोलगप्पे खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। इसके बाद प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जिले में ठेलों पर फुलकी की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है।
बता दें कि मंडला जिले के चिरईडोंगरी क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में गोलगप्पे खाने से शनिवार की शाम को कई लोग बीमार पड़ गए थे। उन्हें रविवार को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई लोगों की संख्या 100 से ऊपर हो गई थी, इनमें बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं। ऐसे में प्रशासन ने चाट और गोलगप्पे की बिक्री के खिलाफ सख्त फैसला लिया है। अपर कलेक्टर मीना मसराम की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है, त्योहारों के अवसर पर हाट बाजारों में चाट गोलगप्पे के ठेलों में खाद्य सामग्री पर साफ-सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता, जिससे इसका सेवन करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें